Listen to Gurudev @SriSri Ravi Shankar ji reveal the reason as per Ayurveda
Did you know that drinking water right after eating food creates toxins/poison in the body

Did you know that drinking water right after eating food creates toxins/poison in the body

प्रधानमंत्री मोदी का कश्मीर दौरा आज, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, युवाओं से करेंगे संवाद*
#pm_modi_will_visit_jammu_and_kashmir_today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 20 जून की शाम 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर पहुंचेंगे। जहां वे इंपावरिंग यूथ ट्रांसफॉर्मिंग जेएंडके कार्यक्रम में भाग लेंगे और युवाओं से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह करीब 6.30 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वह कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) भी लॉन्च करेंगे। लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद केंद्र शासित प्रदेश का ये उनका पहला दौरा होगा। इससे पहले वो मार्च में गए थे। दो दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के युवाओं से रूबरू होंगे। साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को कई सौगात देंगे। पीएम युवाओं को सशक्त बनाने और जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम अपने दौरे के पहले दिन यानी कि 20 जून की शाम 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर पहुंचेंगे। यहां वो युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर को बदलना कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कृषि व अन्य क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 1,500 करोड़ से अधिक की 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिनैनी-पत्नीटाप-नाशरी खंड के सुधार, औद्योगिक संपदाओं के विकास और छह डिग्री कालेजों के निर्माण जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री 1,800 करोड़ वाली कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार (जेकेसीआइपी) परियोजना का शुभारंभ करेंगे। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लाकों में क्रियान्वित की जाएगी। 15 लाख लाभार्थियों पर आधारित लगभग तीन लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री सरकारी सेवा में नियुक्त दो हजार से अधिक व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे। पीएम मोद 21 जून को सुबह करीब 6:30 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे और उसके बाद योग सत्र में भाग लेंगे। इस वर्ष का योग दिवस कार्यक्रम युवा मन और शरीर पर योग के गहन प्रभाव को रेखांकित करता है। इस समारोह का उद्देश्य योग के अभ्यास में हजारों लोगों को एकजुट करना और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर सभी महत्वपूर्ण सड़कों और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त नाके स्थापित कर दिए हैं।
मक्का में भीषण गर्मी का कहर, 600 से ज्यादा हाजियों की मौत, मरने वालों में 68 भारतीय भी शामिल

#indian_hajj_pilgrims_die_among_600_people_in_saudi_arabia 

हज पर जाना हर उस मुस्लिम के लिए जरूरी है जो समर्थ है। इस साल भी हज के लिए सऊदी अरब के मक्का में लाखों की संख्या में लोग पहुंचें हैं। लेकिन, मक्का में भीषण गर्मी के बाद कोहराम मचा हुआ है। सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या 600 से अधिक हो गई, जिसमें 68 भारतीय भी शामिल हैं।इससे सऊदी सरकार दुनिया भर में गिर गई है।सऊदी अरब ने हज के दौरान गर्मी के कारण मरने वालों की संख्या के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है, न ही मौतों की वजह बताई है।

भारत से इस साल 1 लाख 75 हजार यात्री हज के लिए गए थे। बुधवार को यात्रा से जुड़े एक डिप्लोमेट ने बताया कि मरने वाले लोगों में 68 भारतीय भी शामिल हैं।ये मौतें पिछले एक हफ्ते के दौरान हुई हैं और हज के आखिरी दिन 6 भारतीय की मौत हुई है। डिप्लोमेट के मुताबिक, कई मौतें प्राकृतिक कारणों और बुजुर्गों की हुई है, जबकि कुछ मौतों की वजह भीषण गर्मी है।भारतीय नागरिकों की मौत पर अभी तक भारत सरकार की और से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

सऊदी अरब में राजनयिक ने कहा, "हमने लगभग 68 मरने वाले लोगों की पुष्टि की है। कुछ प्राकृतिक कारणों से मारे गए। यहां आने वाले कई जायरीन बुजुर्ग थे। कुछ लोगों की मौत बदलते मौसम के कारण हो गई।" हज के दौरान मरने वालों में 323 मिस्र के और जॉर्डन के 60 लोग शामिल हैं। इनके अलावा इंडोनेशिया, ईरान, सेनेगल, ट्यूनीशिया और ईराक के द्वारा भी मौतों की पुष्टि की गई है। हालांकि, कई मामलों में अधिकारियों ने मौतों के कारणों का खुलासा नहीं किया। पिछले साल 200 जायरिनों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर इंडोनेशिया के थे।

दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन का असर देखने मिल रहा है। खाड़ी देश इसका ज्यादा शिकार हो रहे है, ओमान, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में गर्मी के साथ साथ बारिश भी बड़ी समस्या है। सऊदी अरब का तापमान आमतौर पर 45 डिग्री के दरमियान ही रहता है लेकिन इस साल ये तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है।

मक्का में भीषण गर्मी का कहर, 600 से ज्यादा हाजियों की मौत, मरने वालों में 68 भारतीय भी शामिल
#indian_hajj_pilgrims_die_among_600_people_in_saudi_arabia
हज पर जाना हर उस मुस्लिम के लिए जरूरी है जो समर्थ है। इस साल भी हज के लिए सऊदी अरब के मक्का में लाखों की संख्या में लोग पहुंचें हैं। लेकिन, मक्का में भीषण गर्मी के बाद कोहराम मचा हुआ है। सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या 600 से अधिक हो गई, जिसमें 68 भारतीय भी शामिल हैं।इससे सऊदी सरकार दुनिया भर में गिर गई है।सऊदी अरब ने हज के दौरान गर्मी के कारण मरने वालों की संख्या के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है, न ही मौतों की वजह बताई है। भारत से इस साल 1 लाख 75 हजार यात्री हज के लिए गए थे। बुधवार को यात्रा से जुड़े एक डिप्लोमेट ने बताया कि मरने वाले लोगों में 68 भारतीय भी शामिल हैं।ये मौतें पिछले एक हफ्ते के दौरान हुई हैं और हज के आखिरी दिन 6 भारतीय की मौत हुई है। डिप्लोमेट के मुताबिक, कई मौतें प्राकृतिक कारणों और बुजुर्गों की हुई है, जबकि कुछ मौतों की वजह भीषण गर्मी है।भारतीय नागरिकों की मौत पर अभी तक भारत सरकार की और से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सऊदी अरब में राजनयिक ने कहा, "हमने लगभग 68 मरने वाले लोगों की पुष्टि की है। कुछ प्राकृतिक कारणों से मारे गए। यहां आने वाले कई जायरीन बुजुर्ग थे। कुछ लोगों की मौत बदलते मौसम के कारण हो गई।" हज के दौरान मरने वालों में 323 मिस्र के और जॉर्डन के 60 लोग शामिल हैं। इनके अलावा इंडोनेशिया, ईरान, सेनेगल, ट्यूनीशिया और ईराक के द्वारा भी मौतों की पुष्टि की गई है। हालांकि, कई मामलों में अधिकारियों ने मौतों के कारणों का खुलासा नहीं किया। पिछले साल 200 जायरिनों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर इंडोनेशिया के थे। दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन का असर देखने मिल रहा है। खाड़ी देश इसका ज्यादा शिकार हो रहे है, ओमान, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में गर्मी के साथ साथ बारिश भी बड़ी समस्या है। सऊदी अरब का तापमान आमतौर पर 45 डिग्री के दरमियान ही रहता है लेकिन इस साल ये तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है।
उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, बादलों ने डाला डेरा, छिटपुट बारिश के बाद राहत के आसार*
#weather_update देश के कई राज्यों में इस समय बेतहाशा गर्मी पड़ रही है।अब तक के सबसे रिकॉर्ड तापमान में झुलस रहे उत्तर भारत को राहत मिलने वाली है। लगातार एक महीने से अधिक समय से प्रचंड गर्मी और लू से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों को बुधवार की रात थोड़ी राहत मिली। बुधवार रात से मौसम अचानक बदल गया और धूल भरी आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है। हालांकि, विभाग ने कहा कि गुरुवार, 20 जून से धीरे-धीरे स्थिति में सुधार होगा, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहा है।विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है, जिससे दो दिनों तक राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों में बिहार और बंगाल के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा व महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी मानसून पहुंच जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर इसके बढ़ने की उम्मीद है। एक निजी मौसम वेबसाइट ने 26 जून के बाद दिल्ली के तापमान में तेज गिरावट का अनुमान जताया है। स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे में असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिण ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तराखंड, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश, गरज और धूल भरी आंधी संभव है।
यूजीसी नेट परीक्षा रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद केंद्र का बड़ा फैसला, सरकार ने माना शुचिता से हुआ समझौता*
#ugc_net_exam_2024_cancelled
मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा रिजल्ट का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है। नीट पर देशभर में चल रहे बवाल के बीच यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर दी गई है। शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही इसकी जांच सीबीआई को भी सौंपी है।शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के तहत काम करने वाली स्वायत्त एजेंसी एनटीए ने मंगलवार को हुई यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। 19 जून 2024 को यूजीसी को परीक्षा के संबंध में होम मिनिस्ट्री के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट प्राप्त हुए। इन इनपुट से संकेत मिले कि परीक्षा को सही तरीके से कंडक्‍ट करवाने में समझौता किया गया है। गड़बड़ी की आशंका होने के बाद केंद्र ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया। शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार, 19 जून को ट्वीट करके बताया कि 'गृह मंत्रालय मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा मिली शुरुआती जानकारी के मद्देनजर 18 जून को हुई यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा रद्द की जा रही है। अब ये परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट एग्जाम की नई डेट से संबंधित जानकारी अलग से ugcnet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी।' नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा आयोजित कराई गई यूजीसे नेट को गड़बड़ी के चलते रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 जून को हुई थी, जिसके लिए 11 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा दो पालियों में करवाई गई थी। हालांकि, परीक्षा संपन्‍न होने के साथ ही इसमें गड़बड़ी और धांधली के आरोप लगने लगे थे। नीट को लेकर हुए विवाद से सीख लेते हुए सरकार ने तत्‍काल इसे रद्द करने का फैसला ले लिया। साथ ही मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। अब यह परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए अभी तक नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है। नेट की परीक्षा रद्द होने के बाद एक बार फिर एनटीए की शुचिता पर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले नीट को लेकर देश भर में बवाल चल ही रहा है, यह परीक्षा भी एनटीए ने ही कराई थी। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 4 जून को नीट का रिजल्ट आने के बाद से नीट में धांधली का आरोप लगाकर देश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। अलग-अलग राज्यों के हाईकोर्टों में वाद दायर किए गए हैं। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई भी कर चुका है और परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया है। हालांकि इस मामले में 8 जुलाई को सुनवाई होनी है, जिसमें परीक्षा रद्द करने के साथ इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की याचिकाओं पर सुनवाई होगी।
'आग की लपटों में पुस्तकें भले ही जल जाएं, लेकिन ज्ञान को कोई नहीं और कभी नहीं मिटा सकतीं', नालंदा विश्वविद्यालय में बोले PM मोदी




पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन कर दिया है। इस के चलते उन्होंने कहा कि मुझे तीसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण करने के पश्चात् पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का अवसर प्राप्त हुआ है। ये मेरा सौभाग्य तो है ही, साथ ही मैं इसे भारत की विकास यात्रा के एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं। नालंदा एक नाम नहीं है बल्कि पहचान और गौरव है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नालंदा उद्घोष है इस सत्य का कि आग की लपटों में पुस्तकें भलें जल जाएं, लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं। अपने प्राचीन अवशेषों के समीप नालंदा का नवजागरण हुआ है। ये नया कैंपस विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय देगा। नालंदा बताएगा कि जो राष्ट्र, मजबूत मानवीय मूल्यों पर खड़े होते हैं वो राष्ट्र इतिहास को पुनर्जीवित करके बेहतर भविष्य की नींव रखना जानते हैं। नालंदा केवल भारत के ही अतीत का पुनर्जागरण नहीं है, इसमें विश्व के, एशिया के कितने ही देशों की विरासत जुड़ी हुई है। नालंदा यूनिवर्सिटी के पुनर्निर्माण में हमारे साथी देशों की भागीदारी भी रही है। मैं इस अवसर पर भारत के सभी मित्र देशों का अभिनंदन करता हूं।


उन्होंने कहा कि प्राचीन नालंदा में बच्चों का दाखिला उनकी पहचान, उनकी नागरिकता को देखकर नहीं होता था। हर देश, हर वर्ग के युवा यहां आते थे। नालंदा यूनिवर्सिटी के इस नए कैंपस में हमें उसी प्राचीन व्यवस्था को फिर से मजबूती देनी है। विश्व के कई देशों से यहां छात्र आने लगे हैं। आने वाले वक़्त में नालंदा विश्वविद्यालय, फिर एक बार हमारे सांस्कृतिक अदला-बदली का प्रमुख सेंटर बनेगी। पीएम मोदी ने कहा कि 21 जून को इंटरनेशनल योग डे है। आज भारत में योग की सैकड़ों विधाएं मौजूद हैं। हमारे ऋषियों ने कितना गहन शोध इसके लिए किया होगा, किन्तु किसी ने योग पर एकाधिकार नहीं बनाया। आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है, योग दिवस एक वैश्विक उत्सव बन गया है। भारत ने सदियों तक स्थिरता को एक मॉडल के रूप में जीकर दिखाया है। हम प्रगति एवं पर्यावरण को एक साथ लेकर चले हैं। अपने उन्हीं अनुभवों के आधार पर भारत ने विश्व को मिशन LiFE जैसा मानवीय विजन दिया है।

उन्होंने कहा कि मेरा मिशन है कि भारत दुनिया के लिए शिक्षा एवं ज्ञान का केंद्र बने। भारत की पहचान फिर से दुनिया के सबसे प्रमुख ज्ञान केंद्र के रूप में हो। आज पूरी दुनिया की दृष्टि भारत पर है। भारत के युवाओं पर है। दुनिया बुद्ध के इस देश के साथ, मदर ऑफ डेमोक्रेसी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती है। उन्होंने कहा कि नालंदा की ये धरती विश्व बंधुत्व की भावना को नया आयाम दे सकती है इसलिए नालंदा के छात्रों का दायित्व और अधिक बड़ा है। छात्र भारत और पूरे विश्व का भविष्य हैं। अमृतकाल के ये 25 वर्ष भारत के युवाओं के लिए बहुत अहम हैं। ये 25 वर्ष नालंदा यूनिवर्सिटी के प्रत्येक छात्र के लिए भी उतने ही अहम हैं। यहां से निकलकर छात्र जिस भी क्षेत्र में जाएं, उन पर अपनी यूनिवर्सिटी के मानवीय मूल्यों की मुहर नजर आनी चाहिए।
'बदमाश छोटा हो या बड़ा किसी को देवभूमि का माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी', बोले उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी




उत्तराखंड के देहरादून के डोभाल चौक पर हुए प्रॉपर्टी कारोबारी के क़त्ल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक कहा है. उन्होंने कहा, बदमाश छोटा हो या बड़ा किसी को देवभूमि का माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी. सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. ऐसे में आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के पहले ही निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी और कारोबार पर रिपोर्ट मांगी गई है.

दरअसल, रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक के पास रविवार को प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला का बदमाशों ने गोली मार कर क़त्ल कर दिया था. जबकि रवि के दो साथी चोटिल हो गए थे. घटना संज्ञान में आते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुख्य अपराधी को मुठभेड़ के पश्चात् गिरफ्तार कर लिया. वहीं, वारदात में कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है. पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार एवं बदमाशों से तालुकात रखने वालों की जांच की जा रही है. नगर निगम, एमडीडीए से प्रॉपर्टी की रिपोर्ट मांगी गई है.


कानून अपना काम कर रहा है. सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़ी है. इसके अतिरिक्त चोटिल व्यक्तियों को उचित उपचार किया जाएगा. सीएम धामी ने बदमाश प्रवृत्ति रखने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह देवभूमि छोड़ दें. अन्यथा सरकार को सख्त कार्रवाई को बाध्य होना पड़ेगा. इस मामले से जुड़ी तलाश में लगी देहरादून पुलिस की विशेष टीम की हरिद्वार रूड़की हाई वे पर पीछा करने एवं रोकने पर आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. हाईवे और आसपास के क्षेत्र में देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने घेराबंदी की है. मुठभेड़ में देहरादून पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. रवि बडोल, डोभाल चौक हत्याकांड का मुख्य अपराधी सोनू भारद्वाज पकड़ा गया है.

सोनू भारद्वाज ने ही जबरन रवि बडोला की गाड़ी कब्ज़ा रखी थी तथा कम दाम में रवि पर बेचने के लिए दबाव बना रहा था. 16 जून को रात 10:30 बजे जब रवि सोनू से अपनी गाड़ी लेने गया तो पहले उसे भाग दिया, जब साथी सुभाष एवं मनीष के साथ गया तो उन्हें शक हुआ की रवि उनपर हमला न कर दे. रवि जैसे ही सोनू के घर पहुंचा तो सोनू के साथी गोलू, मोनू, रामवीर, अंकुश एवं 2 अन्यों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. रवि चोटिल हो कर नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई. फिर मंगलवार को लोगों ने चक्का जाम किया तथा मुख्यमंत्री धामी से गुहार लगाई. लोगों ने बताया कि ब्याज पर पैसा देने वाले बदमाश बाहर से गैंगस्टर बुलाते हैं एवं देहरादून में पनाह लेते हैं.
लिव-इन-रिलेशनशिप में रही थी लड़की, नया बॉयफ्रेंड बनते ही दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम


, यूपी के आगरा से सामने आई चौंकाने वाली घटना यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लड़की ने बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। इस वारदात को लड़की ने अपने मौजूदा प्रेमी एवं दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया। घटना के बारे में खबर प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तहकीकात आरम्भ कर दी है। प्राप्त खबर के मुताबिक, बलवीर नाम के युवक के साथ लड़की वर्ष 2009 से 2017 तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रही। वर्ष 2017 में उसने बलबीर को छोड़ दिया तथा सुरेंद्र चाहर नाम के युवक के साथ रहने लगी। यह बात बलवीर को नागवार गुजरी एवं उसने सुरेंद्र के कपड़े के शोरूम में आग लगा दी, जिससे सुरेंद्र का पूरा शोरूम खाक हो गया। इस मामले में सुरेंद्र ने FIR दर्ज कराई थी। वहीं बलवीर निरंतर लड़की से मिलने की कोशिश करता रहा। इस पर बलवीर से पीछा छुड़ाने के लिए लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड सुरेंद्र चाहर, अतुल रोहित एवं सोनू नाम के युवकों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। षड्यंत्र के तहत रोहता नहर के पास बलवीर को बुलाया तथा बेसबॉल बैट और बीयर की बोतल से बलवीर का क़त्ल कर दिया तथा शव वहीं छोड़कर फरार हो गए। लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। खबर प्राप्त होते ही थाना मलपुरा पुलिस रोहता नहर पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात आरम्भ की। पुलिस ने बलवीर के शव की तलाशी ली। इस के चलते एक मोबाइल और कुछ कागजात मिले। बलवीर के मोबाइल से पुलिस ने उसके परिजनों को हत्या की खबर दी। खबर प्राप्त होते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बलवीर से कोई संबंध नहीं है। सारे रिश्ते उन्होंने खत्म कर लिए हैं। घर का कोई भी सदस्य बलवीर का शव लेने नहीं आया। पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात आरम्भ की। पुलिस ने इलाके के CCTV खंगालने ने शुरू किए एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। इसी बीच पुलिस को खबर प्राप्त हुई कि हत्या में सम्मिलित लड़की सेठिया स्टेट कॉलोनी में रह रही है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लड़की से पूछताछ की गई तथा उसकी निशानदेही पर जसोदा पुल के पास से हत्या में सम्मिलित चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने बेसबॉल का बैट और एक लकड़ी का डंडा भी बरामद किया है, जिससे हत्या की गई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई आरम्भ कर दी है।
टैक्‍स से जुड़े इन 8 नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, ITR भरने से पहले जान लें वरना बाद में होगा पछतावा



वित्त वर्ष 2024 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न (Income Tax Return) भरने का सीजन चल रहा है, जिसकी अंतिम दिनांक 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है. इस बीच, टैक्‍स संबंधी नियमों में कई परिवर्तन हुए हैं, जो एक टैक्‍सपेयर्स को जान लेना चाहिए. यदि आप भी ITR भरने जा रहे हैं तो बदले हुए टैक्‍स नियमों के बारे में जान लेना आवश्यक है, वरना आपका टैक्‍स रिफंड रुक सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑल इंडिया ITR के डायरेक्‍टर विकास दहिया का कहना है कि नियमों में परिवर्तन की अनदेखी करने पर आपके इनकम टैक्‍स रिफंड पर असर पड़ सकता है. उन्‍होंने कई अहम परिवर्तन के बारे में भी बताया, जो आपके RTI को प्रभावित कर सकते हैं. टैक्स स्लैब और दरों में बदलाव 2024 में, सरकार ने वैकल्पिक नई कर व्यवस्था के तहत नए टैक्स स्लैब पेश किए, जिसमें बिना किसी छूट और कटौती के कम कर दरें पेश की गईं। यदि आप पुरानी कर व्यवस्था चुनते हैं, तो आप विभिन्न कटौती और छूट का दावा कर सकते हैं। नई कर व्यवस्था प्रक्रिया को सरल बनाती है लेकिन अधिकांश कटौती को समाप्त कर देती है। आप अपनी गणना के आधार पर यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा विकल्प अधिक फायदेमंद है। पेंशनर्स के लिए स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन पेंशनर्स के लिए 50,000 रुपये की स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन AARMBH की गई है. यह पेंशन आय पर लागू होती है, जो सैलरी वाले लोगों के लिए उपलब्ध राहत के समान है. पेंशनर्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी टैक्‍स योग्य आय को कम करने के लिए इस कटौती का दावा किया जाए. धारा 80C और 80D की लिमिट में बदलाव PPF, NSC एवं जीवन बीमा प्रीमियम में निवेश करके धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं. हालांकि हेल्‍थ सेक्‍टर में डिजिटल भुगतान एवं बचत को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए गए हैं, जो मेडिकल बीमा के लिए धारा 80D के तहत बढ़ी हुई सीमा में लागू होता है. टैक्‍सपेयर्स अब अपने परिवार एवं वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए हाई टैक्‍स डिडक्‍शन का दावा कर सकते हैं. होम लोन के ब्याज पर ज्‍यादा छूट पहली बार घर खरीदने वाले लोग अब होम लोन पर चुकाए गए ब्याज पर धारा 80EEA के तहत ₹1.5 लाख की बढ़ी हुई अतिरिक्त कटौती का लाभ उठा सकते हैं। इसका उद्देश्य नए गृह ऋण वाले करदाताओं को महत्वपूर्ण राहत प्रदान करना है। अपडेट किए गए टीडीएस और टीसीएस सोर्स पर टैक्‍स डिडक्‍शन (TDS) और सोर्स पर टैक्‍स कलेक्‍शन (TDS) का दायरा बढ़ाया गया है. नए परिवर्तन में नॉन-सैलरीड पर्सन एवं स्वयं के कारोबार के लिए नई टीडीएस रेट और ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए अतिरिक्त अनुपालन आवश्यकताएं सम्मिलित हैं. टैक्‍सपेयर्स को अपने TDS सर्टिफिकेट्स की समीक्षा करनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके ITR में उचित क्रेडिट का दावा किया गया है. फेसलेस असेसमेंट और अपील सरकार ने ह्यूमन इंटरफेस को कम करने एवं ट्रांसपैरेंसी में सुधार करने के लिए फेसलेस असेसमेंट और अपील मेकनिज्‍म का विस्तार किया है. टैक्‍सपेयर्स को प्रॉसेस से परिचित होना चाहिए एवं यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी नोटिस के जवाब तय समय सीमा के अंदर ऑनलाइन हो जाएं. आईटीआर फॉर्म में बदलाव आईटीआर फॉर्म में अतिरिक्त खुलासे शामिल करने के लिए संशोधन किया गया है, विशेष रूप से विदेशी संपत्ति, आय और महत्वपूर्ण लेनदेन के संबंध में। विदेशी निवेश या प्रमुख वित्तीय गतिविधियों वाले करदाताओं को दंड से बचने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जिनकी केवल पेंशन और ब्याज आय है, उन्हें आईटीआर दाखिल करने से छूट दी गई है, बशर्ते बैंक आवश्यक कर काट ले। इससे सीधे आय स्रोतों वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनुपालन का बोझ कम हो जाता है।