दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत, गोताखोर तलाश में जुटे
आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। खतौली के गंग नहर पर अपने साथियों के साथ नहर पर नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। देर शाम तक उसकी तलाश में गोताखोर पुलिस के निर्देशन में जुटे रहे, लेकिन उसकी बरामदगी नहीं हो सकी।

दरअसल जिला मेरठ के बहसूमा निवासी एहसान पुत्र नवाब खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी में अपने नाना के घर आया हुआ था। बुधवार को एहसान अपने साथियों के साथ खतौली नहर पर भीषण गर्मी से परेशान होकर नहाने के लिए आया था। नहाने के दौरान एहसान अपना संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गया। शोर मचाने पर गंग नहर के पुल पर भीड़ एकत्रित हो गई। तत्काल पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस के निर्देशन में गोताखोर घंटे तक डूबे गए युवक एहसान की तलाश में जुटे रहे, लेकिन उसकी बरामदगी नहीं हो सकी।

खतौली के सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि डूबे गए युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी बरामदगी नहीं हो सकी है।
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में लिंग परिवर्तन पर परिजनों का हंगामा, भाकियू ने दिया धरना
आशीष कुमार


मुज़फ्फरनगर। दो वर्ष तक कुकर्म करने के बाद युवक को मेडिकल में भर्ती कराकर उसका लिंग परिवर्तन कराने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने युवक के परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज पर धरना देकर हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन ने आरोपी सहित डॉक्टर पर भी आरोप लगाते हुए मांग की कि तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी के साथ साथ डॉक्टर भी गिरफ्तार किया जाए और आरोपी को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।

बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।आरोप है कि ग्राम सांझक निवासी करीब 20 वर्षीय मुजाहिद पुत्र यामीन मुजफ्फरनगर के बिंदल पेपर मिल में काम करता था।इसी पेपर मिल में ओमप्रकाश पुत्र संग्राम निवासी शोरम थाना शाहपुर भी बिजली फौरमैन के पद पर कार्यरत था।करीब 2 वर्ष पहले वहीं पर दोनों की दोस्ती हो गई।इसी दोस्ती के बीच तभी से ही ओमप्रकाश मुजाहिद के साथ कुकर्म करता आ रहा था।ओम प्रकाश तभी से ही मुजाहिद को अपने कमरे आदर्श कॉलोनी मुजफ्फरनगर पर अपने साथ रखता था।

बेगराजपुर मेडिकल में ओमप्रकाश ने एक डॉक्टर से लिंग परिवर्तन करने की बात की तो डॉक्टर ने हां कर दी।और गत पांच जून को ओमप्रकाश ने मुजाहिद को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराकर ऑपरेशन द्वारा उसका लिंग परिवर्तन करा दिया।ऑपरेशन होने के चार दिन बाद 9 जून को मुजाहिद को होश आने पर उसने अपने गांव के किसी पड़ोसी को फोन किया और अपनी मां से बात कराने को कहा।पड़ोसी ने उसकी मां से बात कराई तब उसने पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बताया।लिंग परिवर्तन की बात सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।और वह कई दिनों तक इस मामले को लेकर इधर-उधर भागते फिरते रहे।

बुधवार को पीड़ित के परिजनों को साथ लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता नीरज पहलवान के नेतृत्व में मैडिकल कोलेज के गेट पर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी।घंटों तक नारेबाजी चलती रही।भारतीय किसान यूनियन द्वारा मांग रखी गई की जब तक आरोपी तथा डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती,साथ ही पीड़ित को 50 लाख रुपए का मुआवजा नहीं मिल जाता,तब तक धरना प्रदर्शन चालू रहेगा।खबर लिखे जाने तक मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन चालू था।धरने पर मुख्य रूप से रणधोल राठी,श्यामलाल चेयरमैन,अहसान त्यागी,कपिल सोम,अंकित राठी,कपिल राठी,बलराम,विनोद बालियान, अंकुश आदि मौजूद रहे।
सिविल लाईन पुलिस ने फर्जी कागजात गिरोह का किया खुलासा, तीन किए अरेस्ट
आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा फर्जी कागजात बनाकर मा० न्यायालय में नाम पता बदलकर जेल में बंद अभियुक्तो की फर्जी जमानत लेने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन लोगो को  गिरफ्तार किया।


प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेडा मुनगर द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना नई मंडी मुनगर के अ0स0 359/2023 चारा 379/411/420 भावदि व अ0स0 437/23 धारा 2/3 गैंग अधिनियम ने अभि० फिरोज पुत्र नासिर खाँ निए) तल्हेड़ी चुंगी करबा व थाना देवबंद जिला सहारनपुर की फर्जी कागजात तैयार करके मा० न्यायालय के समक्ष फर्जी जमानती पेश करके जमानत कराने के सम्बन्ध में मु०अ०स० 89/24 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना सिविल लाईन मु०नगर पर पंजीकृत कराया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में एवं पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में बुधवार को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी जमानत कराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए फर्जी कागज तैयार करने वाले अधिवक्ता मशरुर अहमद पुत्र मरगुब अहमद निवासी म0न0 747 मिमलाना रोड रामलीला टौला थाना कोतवाली नगर मुनगर एवं फर्जी जमानत लेने वाले सुनील पत्र जयपाल निवासी गाजावाली कच्ची सडक थाना सिविल लाईन मुनगर व पुनीत पुत्र रामावतार नि० ग्राम बेहता अस्सा थाना सिखेडा जनपद मु०नगर हाल निवासी किराये का मकान अंकित विहार पर्वण्डा रोड थाना नई मण्डी मु०नगर को गिरफ्तार किया गया।

अभि० सुनील उपरोक्त द्वारा  न्यायालय के समक्ष अपना नाम गय्यूर पुत्र अल्ला रख्खा नि० अम्बेटा शेर देवबन्द सहारनपुर व पुनीत उपरोक्त द्वारा अपना नाम बीजा पुत्र हरचन्द नि० निरधना थाना चरथावल मुनगर बताया था जबकि बीजा की कई साल पूर्व मृत्यु हो चुकी है। इनके द्वारा अपने फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर अ०स० 359/2023 थारा 379/411/420 भादवि व मु०अ०स० 437/23 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना नई मण्डी में अभिः फिरोज पुत्र नासिर खाँ निए तल्हेड़ी चुंगी कस्बा व थाना देवबंद जिला सहारनपुर की जमानत करावी गयी है। इनके अन्य साथी फरार है जिनकी पुलिस द्वारा गहनता से तलाश की जा रही है।
21 को मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
आशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस- 21 जून 2024 के दृष्टिगत रखतें हुए भारतीय योग संस्थान पंजीकृत नई दिल्ली की जनपद मुजफ्फरनगर  की शाखा जानसठ व अन्य योग संस्था के पदाधिकारी एसडीएम जानसठ से मिले।हर वर्ष की भांति डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर वार्ता की I

भारतीय योग संस्थान पंजीकृत नई दिल्ली की शाखा जानसठ व अन्य योग संस्था के पदाधिकारी आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-21 जून 2024 के दृष्टिगत योग प्रशिक्षिक उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार से मिले तथा हर वर्ष की भांति डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर वार्ता की गई । इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने  योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते बताया गया कि योग  बेहतर जीवन जीने में हमारी काफी सहायता करता है।

योग वह क्रिया है, जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, योग ना केवल मानसिक एवं शारीरिक लाभ भी प्रदान करता है। उन्होंने सभी साधक व साधिकाओं से डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान मे 21 जून को शासन के नर्देशानुसार  मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस दौरान मुख्य रूप से राजीव गुप्ता, धन प्रकाश, नेत्रपाल कश्यप,मास्टर राजेश कुमार, नरेश पाल, पारुल, वरुण, आदि मौजूद रहे।
एसएसपी ने कई सीओ और थानेदार के कार्यक्षेत्र बदले, 30 चौकी प्रभारियों में फेरबदल

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जनपद में कई क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। वहीं चार थाना प्रभारियों को बदलते हुए कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने महावीर चौहान को खालापार थाना प्रभारी, अक्षय शर्मा को थानाध्यक्ष नगर कोतवाली, तेज कुमार सिंह को रतनपुरी थाना प्रभारी और लक्ष्मण वर्मा को जानसठ थाना प्रभारी बनाया है। उन्होंने थाना प्रभारियों को क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी तरह कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई क्षेत्राधिकारियों के सर्किल में बदलाव किया गया है।

एसएसपी ने राम आशीष यादव को क्षेत्राधिकारी खतौली, यतेंद्र सिंह नगर क्षेत्राधिकारी को जानसठ, रवि शंकर मिश्रा को क्षेत्रधिकारी भोपा और संत प्रसाद क्षेत्रधिकारी फुगाना सर्किल का चार्ज दिया है। इसके अलावा एसएसपी ने 30 सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें 18 चौकी प्रभारियों को बदला है। वहीं 10 चौकी इंचार्ज को थाना भेजा गया है। वहीं 11 रिजर्व दरोगाओं को चौकी का चार्ज दिया गया है। जबकि बुढ़ाना थाना में धर्मवीर सिंह को अपराध निरीक्षक और अखिल चौधरी को नारकोटिक सेल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नौकरी के बजाय अपना रोजगार करने पर ध्यान दें युवा, मालिक बनें नौकर नहीं: स्वामी यतींद्रानंद महाराज

आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। सभी माता-पिता से अनुरोध है कि बच्चों को जबरदस्ती डिग्री दिलाकर 10-15 हजार की नौकरी करने के बजाय उन्हें अपना कोई कारोबार कर मालिक बनाने का प्रयास करें। इससे बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी और दूसरों को भी रोजगार दिया जा सकेगा। उक्त विचार जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद महाराज ने व्यक्त किये। ऋषभ देव शर्मा व रजत तायल के नये प्रतिष्ठान सुदर्शन इंडस्ट्रीज का फीता काटकर शुभारम्भ करने के बाद स्वामी यतीन्द्रानंद महाराज ने अपने आर्शीवचन में कहा कि आजकल एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें किसी का बच्चा चाहें पढ़ने में होशियार भी न हो, लेकिन उसे जबरदस्ती मोटा पैसा लगाकर डिग्री दिलवाई जा रही है और फिर 10-15 हजार की नौकरी करने पर मजबूर किया जा रहा है।

लोगों को इस भेड़चाल से बचना चाहिए, क्योंकि जो बच्चा पढ़ने में होशियार होगा, तो वह अपनी प्रतिभा के बल पर बड़ा अफसर बनेगा और यदि बच्चे का मन पढाई में ज्यादा नहीं है, तो उसे अपना कोई रोजगार कराना चाहिए, ताकि वह पूरे जीवन नौकर न बनकर मालिक के रूप में अपनी जिंदगी गुजारे, जिससे बेरोजगारी की समस्या भी समाप्त होगी और दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध होगा। इस अवसर पर श्री श्री 108 स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज ने कहा कि बच्चों को संस्कारी बनाना बेहद जरूरी है और यह संस्कार बचपन से ही माता-पिता को बच्चे में डालने चाहिए, ताकि आगे चलकर वह देश का अच्छा नागरिक बन सके। उन्होंने ऋषभ देव शर्मा व रजत तायल को उज्जवल भविष्य के लिये अपना आशीर्वाद दिया। दोनों महान संतों ने फीता काटकर नये प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व पंड़ित रामचन्द्र मिश्रा ने हवन पूजन सम्पन्न कराया। स्वामी श्री भगवान आश्रम महाराज व राजकुमार तायल ने दोनों संतों का माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जयभगवान शर्मा, अनिल ऐरटी, बालेन्द्र वर्मा, पंड़ित उमादत्त शर्मा, मास्टर सोहनवीर सिंह,  नरेन्द्र उपाध्याय, दिनेश गिरी, उमेश कौशिक, सुभाष शर्मा, राजेन्द्र कौशिक, सेठपाल सेठी उपाध्याय, संजय मिश्रा, कुलदीप गोयल, यशवीर सिंह, रमेश ठाकुर, उषा शर्मा समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
शहीद बचन सिंह की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई

आशीष कुमार , कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए लांस नायक बचन सिंह की 25वीं पुण्यतिथि पर नमन किया गया। स्वजन और गणमान्य लोगों ने हवन-यज्ञ में आहुति देकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मुजफ्फरनगर के शहर सैनिक बोर्ड के निकट पचेंडा कलां मार्ग स्थित शहीद बचन सिंह स्मारक पर गुरुवार सुबह हवन-यज्ञ हुआ। शहीद की पत्नी कमलेश बाला, बेटे मेजर हेमंत कुमार ने लांस नायक शहीद बचन सिंह की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर नमन किया। हवन-यज्ञ संपन्न कराया गया।

जनपद मुजफ्फरनगर के पचेंडा कला गांव निवासी महावीर सिंह के बेटे बचन सिंह की वर्ष 1988 में सेना में लांस नायक के पद पर नियुक्ति हुई थी। वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध में 12 जून की रात्रि में तोलोलिंग व टाइगर हिल की चोटियों पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। 13 जून को प्रत्येक वर्ष बचन सिंह शहीद स्मारक पर शहीद लांस नायक की पुण्यतिथि मनाई जाती है। गुरुवार को भी 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई, लेकिन कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि शहीद की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने नहीं आया। शाहिद के बेटे और सेवा में मेजर हेमंत ने कहा कि उनके पिता ने देश के लिए बलिदान दिया था। देश की खातिर दिया गया बलिदान भुलाया नहीं जा सकता।

पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी सुशील उर्फ़ मूछ की साढ़े 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क

आशीष कुमार , उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर शासन से चिन्हित पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है।

दरअसल रतनपुरी थाना क्षेत्र के मथेड़ी गांव में स्थित कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ की लगभग 65 बीघा खेत की जमीन और एक अन्य प्लॉट को आज न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने कुर्क किया है।इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ढोल बजवाकर मुनियादी कराते हुए कुर्क की गई जमीन पर सरकारी नोटिस बोर्ड लगवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ नई मंडी कोतवाली से एक हत्या और गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा है। जिसके चलते कोर्ट से इस शातिर बदमाश के गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं लेकिन कोर्ट में सरेंडर न करने के उपरांत न्यायालय ने इसकी संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किए थे। जिसके चलते जिला प्रशासन के द्वारा आज यह कार्रवाई की गई है बताया जा रहा है कि आज कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग साढ़े 4 करोड़ है। आपको बता दे कि इससे पहले भी पुलिस इस शातिर बदमाश सुशील मूंछ और इसके एक अन्य साथी की लगभग 92 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर चुकी है।

आज की इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि ग्राम मथेड़ी में जो कुख्यात एवं शासन से चिन्हित माफिया है उसकी यहां पर प्रॉपर्टी थी, यहां पर लगभग 65 बीघा का खेत है एवं इसके अलावा एक प्लॉट है और आप सभी लोग जानते हैं कि सुशील मूंछ एक कुख्यात अपराधी है और यह नई मंडी के एक 302 मर्डर के मुकदमे में लगातार वांछित चल रहा है और एक गैंगस्टर के मुकदमे में भी इसके खिलाफ कोर्ट से स्थाई वारंट भी जारी हुआ था, माननीय न्यायालय ने इस अभियुक्त को कोर्ट में सरेंडर नहीं करने के उपरांत इसमे जो इसकी अचल संपत्ति है उसकी कुर्की का आदेश दिया था तो आज प्रशासन और पुलिस द्वारा यहां मौके पर पहुंच कर इसके खेत की कुर्की की कार्रवाई की गई है, जो सर्कल रेट है।

उसके अनुसार इस खेत की लगभग ढाई करोड़ की कीमत है लेकिन जो मार्केट रेट है उसके अनुसार यहां इसकी साढ़े 4 करोड़ के आसपास इसकी मार्केट रेट है जो टोटल इस खेत की संपत्ति की इतनी वैल्यू है, इससे पहले भी जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले वर्ष सुशील मूंछ एवं जो इसके अन्य साथी हैं उनकी लगभग 90 से 92 करोड़ के आसपास की संपत्ति को पहले भी कुर्क किया गया था तो जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देशन में और प्रशासन की मंशा के अनुरूप जो भी माफिया हैं उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और अपराध से इनके द्वारा जो संपत्ति अर्जित की गई है उसको लगातार कर्क करके उसको फिर प्रशासन शासन के फेवर में इसको तब्दील करवाएगा।

जम्मू की घटना को लेकर जताया विरोध, फूंका पुतला


आशीष कुमार,मुजफ्फरनगर ।विश्व हिंदू परिषद -बजरंग दल ने पुतला फूंक जताया विरोध, गत दिनों जम्मू -कटरा में हिंदू श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने किया था हमला, 10 श्रद्धालुओं की हो गई थी मौत जबकि 35 से अधिक लोग अभी भी घायल अवस्था में करा रहे हैं उपचार , राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से मांग है कि आतंकवादियों के खिलाफ हाे कड़ी कार्यवाही, पंकजदीप जिला संयोजक विश्व हिंदू बजरंग दल । गति दिनों जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला हो गया था जिसमें 10 श्रद्धालुओं की जहां मौत हो गई थी तो वहीं 35 से अधिक श्रद्धालु गंभीर घायल अवस्था में अभी भी उपचार कर रहे हैं ।मामले के बाद भारत भर में इस पूरे मामले का कड़ाई से विरोध हो रहा है तो वहीं समूचे उत्तर प्रदेश में हिंदू संघटन से जुड़े लोग लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं आज इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद -बजरंग दल कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने पहले शहर के टाउन हॉल में एकत्रित होकर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ा तो वहीं उसके साथ नारे बाजी करते हुए शहर के ह्र्दयस्थल शिव चौक पहुंचकर पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला आग के हवाले किया और जमकर नारेबाजी भी की है। यहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं जिसके बाद एक ज्ञापन महा महीम् राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारी को सौपा है। मुजफ्फरनगर शहर के हृदय स्थल शिव चौक का है जहां आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने जमकर नारेबाजी की तो वही पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला भी आग के हवाले किया है यहां पहुंचे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक पवनदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि देखिए गत दिनों जम्मू कश्मीर में माता वैष्णों देवी कटरा से शिवखोडी के रास्ते में हिन्दू श्रद्धालुओं से भरी बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला किया था जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए तो वहीं 35 से अधिक श्रद्धालु घायल है यह संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में भी है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है, हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। जिसके चलते देश की नई सरकार के शपथ के समय भी इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। उन्होंने कहा की विश्व हिन्दू बजरंग दल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा इस कायराना कृत्य पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए, जिलाधिकारी के माद्यम से देश की रास्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए यह निवेदन करता है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह है। प्रदर्शन एंव पुतला दहन करने वालों में। ललित महेश्वरी प्रान्त गौ रक्षाप्रमुख, मोहित बंसल जि. उपाध्यक्ष, सतीश कौशिक जि. सार्मचार्य तमुल,अमित कुमार,ललित कुमार, पंकज दीप जिला संयोजक,प्रतीक शर्मा जिला सह-संयोजक, तरुण कुमार नगर सयोजक सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे ने मनाया जश्न

आशीष कुमार , मुज़फ्फरनगर। नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद रविवार को शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा बड़े धूमधाम के साथ जश्न मनाया गया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम के नेतृव में ढोल नगाड़ों के बाद आतिशबाजी कर लड्डू बांटे। भोपा रोड स्थित जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम के कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा तीसरी बार शपथ ग्रहण के दौरान भारी उत्साह के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृव में ढोल नगाड़ों आतिशबाजी कर लड्डू बाटकर ओर एक दूसरे का मुह मीठा कराकर जश्न मनाया गया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने कहा कि विकसित भारत सिर्फ भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी के नेतृव में ही सम्भव है।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री रोहित जैन, अम्बर जैदी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक आशीष तोमर, राकेश जैन, देविंदर कश्यप, अर्पन शर्मा, अजय धीमान, विशु नारंग,अमर संस्, मो मनसाद जिला मंत्री, समसाद खान, रिजवान अंसारी, सरताज अंसारी,महताब,दानिश पुंडीर, नबाब अली, सोनू, जावेद, आमिर बबलू सहित जिला मीडिया प्रभारी सलीम सलमानी आदि मौजूद रहे।