रायबरेली से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय में रायबरेली से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह समेत कई नेता गण और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने मिलकर राहुल गांधी का जन्म दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। 

कार्यक्रम के पश्चात मुन्ना सिंह अपने समर्थकों के साथ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों के बीच फल और बिस्किट का वितरण किया और उनका हाल-चाल जाना।

हजारीबाग:भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद गुप्ता ने सूचना आयोग और लोकायुक्त के रिक्त पदों को भरने की मांग।


हजारीबाग:- भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को झारखंड में सूचना आयोग और लोकायुक्त के रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की। 

गुप्ता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजे गए एक पत्र में कहा कि सूचना आयुक्त के पद 5 साल से खाली पड़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्हें अभी तक पदभार नहीं सौंपा गया है। 

रक्षामंच ने राज्य में सूचना अधिकार अधिनियम के बेहतर कार्यान्वयन के लिए भी मांग की है। उन्होंने मांग की है कि राज्य भर में जन सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के पदोन्नति में सेवा सत्यापन के लिए अनिवार्य जांच की जाए और स्कूलों में सूचना अधिकार अधिनियम को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।

गुप्ता ने हजारीबाग जिले में भूमि निबंधन प्रक्रिया में alleged discrepancies ( कथित विसंगतियों) को भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि हजारीबाग में भूमि संबंधी रिपोर्ट जारी करने के लिए अंचल अधिकारी कथित रूप से अनावश्यक शपथ पत्र की मांग कर रहे हैं। रक्षामंच ने इस प्रक्रिया को खत्म करने की मांग की है।

उपायुक्त की अध्यक्षता में एनएचएआई (NHAI) की बैठक।


हज़ारीबाग़ : उपायुक्त नैंसी ने परियोजना निदेशक को अधिग्रहित भूमि के भू स्वामियों को ससमय मुआवजा की राशि हस्तानांतरित करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा जमीन अधिग्रहण के दौरान भूधारकों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाए। उन्होंने विवाद रहित भूमि को ही एंक्रोच करने तथा मुआवजा भुगतान के बाद ही जमीन अधिग्रहण की कारवाई करने को कहा। 

उन्होंने बताया कि एनएच का नक्शा और भू अर्जन के नक्शे में विभिन्नता की शिकायत पर अनुमंडल व अंचल स्तर पर जांच के आदेश दिए गए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुआवजा भुगतान के बाद ही अतिक्रमण हटाया जाए।

सीएसआर मद से किए जा रहे कार्यों में गति लाने का निर्देश


हज़ारीबाग़ : उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सी०एस०आर० समिति की बैठक की गई। इस बैठक में संबंधित कम्पनियों को जनोपयोगी योजनाओं को प्रशासन को सूचना देकर करने का निदेश दिया गया। ताकि योजना की डुप्लीकेसी न हो। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर चालू योजनाओं को समय से पूर्ण करने का निदेश दिया।

 उन्होंने पिछले पाँच वर्षों में जिला में संचालित कम्पनीयों के द्वारा किये गये कार्यों की विवरणी तथा एनुअल एक्शन प्लान के तहत् कार्य योजना से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उपायुक्त ने चिकित्सा, शिक्षा एवं पोषण से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सीएसआर मद से कई अच्छे कार्य किए जा रहे है इसलिए उन कार्यों को कंपनियां जारी रखे।

झील परिसर में स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

हजारीबाग के झील परिसर में स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और बच्चों का हौसला-अफ़ज़ाई किया।

आउटडोर एस्केप एकेडमी, हजारीबाग द्वारा आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता में मुन्ना सिंह का स्वागत, एकेडमी के आयोजक, कोच और पूरी टीम ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। मुन्ना सिंह ने सभी विजेताओं और उपविजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनको खेल के क्षेत्र में मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर मुन्ना ने कहा कि आज के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

हजारीबाग:केरेडारी के सलगा पंचायत में जल संकट, ग्रामीण परेशान।


हजारीबाग:- केरेडारी प्रखंड के सलगा पंचायत में विकट पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भीषण गर्मी में जहां पानी की किल्लत आम समस्या है।

वहीं गांव का जल मीनार बेकार पड़ा है। और चापानल का जलस्तर इतना नीचे चला गया है कि ग्रामीणों को एक-दूसरे के कुओं से पानी लेना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। 

ग्रामीणों का कहना है कि जल संकट के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है।

वसुधा कल्याण संस्था ने हुरहुरु लांबा तालाब में सफाई अभियान चलाया


हज़ारीबाग़ : प्रदीप प्रसाद ने वसुधा कल्याण संस्था के साथ मिलकर हजारीबाग के हुरहुरु स्थित लांबा तालाब में सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि जल प्रदूषण एक गंभीर समस्या है और हमें भावी पीढ़ी के लिए जल संरक्षण करना होगा।

उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग कम करने और जल बचाने का आग्रह किया। वसुधा कल्याण संस्था की अंजलि नीरज ने कहा कि जल संकट एक गंभीर मुद्दा है और हमें इसे नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम करना होगा। सैकड़ों लोगों ने सफाई अभियान में भाग लिया। प्रदीप प्रसाद ने 1 लाख पौधारोपण अभियान का भी उल्लेख किया।

 उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में जल संकट और भी विकराल हो सकता है। उन्होंने लोगों से जल संरक्षण के लिए सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया।

हजारीबाग सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है


बकरीद के त्योहार को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु हजारीबाग सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। आदेश के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पांच या उससे अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगाई गई है। 

जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदेश के दौरान किसी भी तरह के हथियारों को ले जाना वर्जित है। इसके अलावा अफवाह फैलाने या अशांति पैदा करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में बिजली कटौती, और अन्य समस्याओं को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने अधिकारियों संग की बैठक

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में प्रचण्ड गर्मी के बावजूद व्याप्त बिजली की आंख- मिचौली और अव्यवस्था को लेकर हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल ने जनहित में पहल करते हुए शनिवार को लोकसभा क्षेत्र के हजारीबाग और रामगढ़ बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ अपने हजारीबाग स्थित सांसद सेवा कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की,क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या और बिजली से संबंधित अव्यवस्था के त्वरित समाधान का दिशा- निर्देश दिया ।

मनीष जायसवाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती, शहरी क्षेत्र में लॉ- वोल्टेज, विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु अतिरिक्त ग्रीड निर्माण की दिशा में पहल करने, विभिन्न क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफार्मर को अविलंब बदले जाने, नए बस्तियों में तत्काल विद्युतीकरण कराने, आवश्यकता अथवा उपभोक्ता की की व्यवस्था के अनुसार क्षेत्र में ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने जैसी समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे गंभीरता से लेकर पहल करने का दिशा- निर्देश दिया। 

मनीष जायसवाल ने बताया की बिजली कटौती और लॉ वोल्टेज के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसे लेकर रामगढ़ और हजारीबाग जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर जनहित में कई सुझाव दिए गए हैं अगर जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आगे की रणनीति बनाकर कार्य करेंगे ।

गहरे जलाशयों,झील,झरनों आदि स्थलों पर युवाओं के डूबने की घटना पर उपायुक्त ने चिंता व्यक्त किया है।

गहरे जलाशयों,झील,झरनों,तालाबों में प्रतिदिन युवाओं के डूबने की घटना पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने चिंता व्यक्त किया है। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि झरनों आदि पर नहाने के क्रम में हो रही घटना चिंताजनक है। कई युवा अपनी जान की परवाह किए बगैर हादसे के शिकार हो रहे है।

उन्होंने कहा कि बंद पड़े खदानों के जलजमाव, बड़े जलाशयों आदि असुरक्षित जगहों पर जाने और गहरे पानी में नहाने से परहेज करें।

स्थानीय लोग अक्सर गर्मी से निजात पाने के लिए ऐसे खतरनाक जलाशयों में गैरजिम्मेवारी पूर्वक गहरे पानी में चले जाते है और हादसे के शिकार को जाते है। उन्होंने पुनः अभिवावकों, ग्रामीणों से अपने घरों के किशोर/किशोरियों/युवाओं को ऐसे जगहों पर जाने से रोकने के लिए कहा है।