हजारीबाग:भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद गुप्ता ने सूचना आयोग और लोकायुक्त के रिक्त पदों को भरने की मांग।
हजारीबाग:- भारतीय नागरिक अधिकार रक्षामंच के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को झारखंड में सूचना आयोग और लोकायुक्त के रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की।
गुप्ता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजे गए एक पत्र में कहा कि सूचना आयुक्त के पद 5 साल से खाली पड़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्हें अभी तक पदभार नहीं सौंपा गया है।
रक्षामंच ने राज्य में सूचना अधिकार अधिनियम के बेहतर कार्यान्वयन के लिए भी मांग की है। उन्होंने मांग की है कि राज्य भर में जन सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों के पदोन्नति में सेवा सत्यापन के लिए अनिवार्य जांच की जाए और स्कूलों में सूचना अधिकार अधिनियम को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
गुप्ता ने हजारीबाग जिले में भूमि निबंधन प्रक्रिया में alleged discrepancies ( कथित विसंगतियों) को भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि हजारीबाग में भूमि संबंधी रिपोर्ट जारी करने के लिए अंचल अधिकारी कथित रूप से अनावश्यक शपथ पत्र की मांग कर रहे हैं। रक्षामंच ने इस प्रक्रिया को खत्म करने की मांग की है।
Jun 19 2024, 19:37