अतरौलिया पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल,
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने पर पीड़िता कमलावती पत्नी राम बूझ राजभर ग्राम सिंहोरा द्वारा तहरीर दी गई कि विपक्षीगण द्वारा जादू टोने के विवाद को लेकर भद्दी गालियां दी गई, जान से मारने की नियत से घर में घुसकर लोहे की पाइप व राड से बुरी तरह मारने पीटने लगे। इलाज के दौरान ससुर राम सरन की मृत्यु हो गई।जिसके संबंध में अतरौलिया पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 213/24 धारा 307,323,504,452,34 भादवि बनाम लक्ष्मण पुत्र राम नारायण विवेक पुत्र राम नारायण रिंकी पुत्री राम नारायण, कंचन पुत्री राम नारायण छवि पत्नी राम नारायण, नारायण पुत्र भूडोल, निवासी गण सिहोरा थाना अतरौलिया पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान 304 धारा की बढ़ोतरी की गई। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बूढ़नपुर चौराहे से दो आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी लोगों का नाम राम नारायण राजभर पुत्र भूडोल, उम्र 56 वर्ष, लक्ष्मण पुत्र राम नारायण उम्र 32 वर्ष निवासी सिहोरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक रमेश सिंह मय हमराह, हेड कांस्टेबल निखिल कुमार, कांस्टेबल राम सावर, कांस्टेबल अनिमेष पाल रहे।
Jun 19 2024, 17:12