हीट वेव की चपेट में आने से चार लोगों की मौत,चार की हालत गंभीर
औरंगाबाद बिहार : जिले में इन दिनों भीषण गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। लगातार बढ़ती तापमान और लू के चलते प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सोमवार को हीट वेव की चपेट में आने से मदनपुर स्वास्थ्य केंद्र चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान
1.मदनपुर थाना क्षेत्र के वार पिपरछाँव निवासी जीतन प्रजापति
2. सलैया थाना क्षेत्र के खजूवतिया निवासी शीतलवसिया देवी (60 वर्ष)
3.गुरुआ थाना क्षेत्र के सरईटांड निवासी बालकृष्ण रिकियासन (72 वर्ष)
4. पाठक बिगहा निवासी राजदेव भुइयां (70 वर्ष)
गंभीर रूप से घायल
1. भोला मिस्त्री (50 वर्ष) निवासी काजीचक 2. युगेश प्रसाद (58 वर्ष) निवासी सलैया 3. ब्रम्हदेव यादव (62 वर्ष) निवासी शिवनाथ बिगहा 4. अनिष्का कुमारी (दो दिन)निवासी पडरिया के रूप में हुई है।
इन चारों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती किया गया है। इसके अलावा, पतेया निवासी सुदमिया देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और उनकी हालत ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर कुमार जय ने जानकारी दी कि ये सभी लोग हीट वेव की चपेट में आ चुके थे। उनमें से चार की मौत इलाज के दौरान हो गई है और चार गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर जय ने बताया कि पीड़ितों को तेज बुखार की शिकायत थी और वे पिछले दो-तीन दिनों से हीट वेव का शिकार हो रहे थे। मृतक जीतन प्रजापत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है।
औरंगाबाद जिले में तेज गर्मी और लू से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे आवश्यकतानुसार बाहर निकलें, धूप से बचें और पर्याप्त पानी पियें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्थिति पर निगरानी रखने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
भीषण गर्मी और लू के कारण हो रही मौतें और मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को इस दिशा में तत्काल और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Jun 19 2024, 16:16