जीत के बाद रविकिशन ने गोरखपुर के लोगों को दिया पहला तोहफा, निःशुल्क मिलेगी ‘हॉस्पिटल ऑन व्हील्स’ की सुविधा
![]()
गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर में दूसरी बार जीतकर सांसद बनने के बाद रविकिशन ने गोरखपुर के लोगों को पहला तोहफा ‘हॉस्पिटल ऑन व्हील्स’ के रूप में दिया. ये एक-एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार एक चलता फिरता अस्पताल है. इसमें चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ के साथ पूरी टीम मौजूद रहेगी. आपात स्थिति में गंभीर मरीजों को चिकित्सीय सुविधा के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए ये चलता-फिरता अस्पताल है. इसमें 10 तरह की जांच और दवाइयां भी निःशुल्क हो रहेगी.
गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने बताया कि वो गोरखपुर के लोगों को दूसरी बार चुनाव में आशीर्वाद मिलने के बाद पहला तोहफा देने जा रहे हैं. स्माइल फाउंडेशन की ओर से 1-1 करोड़ रुपए की लागत से तैयार ‘हॉस्पिटल ऑन व्हील्स’ का शुभारंभ कर झंडी दिखाकर रवाना किया . उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल ऑन व्हील्स को चलाने में प्रति माह चार लाख रुपए का खर्च आएगा. लेकिन ये लोगों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी. इसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों, कैम्पियरगंज, पिपराइच, ग्रामीण विधानसभा सहित गोरखपुर सदर लोकसभा के पांच विधानसभाओं के लोग इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगे.
सांसद रविकिशन ने बताया कि स्माइल फाउंडेशन की MSD समर्थित 'हॉस्पिटल ऑन व्हील्स' मोबाइल चिकित्सा परियोजना के सौजन्य से यह सुविधा जनपद वासियों को मिल रही है. मुझे गोरखपुर की जनता ने दोबारा चुनकर अपने बीच में सेवा का अवसर दिया है. इसमें 10 जांच की भी सुविधा है. मोबाइल वैन में एक MBBS डॉक्टर, एक ANM, एक हेल्थ ऑफिसर रहेंगे. रोज लगभग 50 से ज्यादा मरीजों की जांच हो सकेगी. इसमें आपरेशन और डाइलिसिस की सुविधा के अलावा सभी सुविधाएं हैं.
इस कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद रविकिशन, MSD फार्मा के फाइनेंस डायरेक्टर चांद बेरी, स्माइल फाउंडेशन के executive डायरेक्टर पुनीत बाली आदि भी उपस्थित रहें.

						











खजनी गोरखपुर।एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के द्वारा थाने के इंचार्ज रहे गौरव आर कन्नौजिया का स्थानांतरण पुलिस लाइन गोरखपुर में कर दिया गया। वहीं पूर्व में थाने पर दारोगा रहे शैलेन्द्र कुमार शुक्ला को खजनी कोतवाली का थानेदार नियुक्त किया गया है।
  
खजनी गोरखपुर।बीते एक हफ्ते से ब्लॉक क्षेत्र के घईसरा गांव के संपर्क मार्ग के समीप से मझौवां गांव के सीवान तक जाने वाले नाले की खुदाई का काम मनरेगा मजदूरों के द्वारा किया जा रहा है। 
  




Jun 19 2024, 15:24
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
5.9k