Gorakhpur

Jun 19 2024, 13:55

मनेरगा से नाले की खुदाई की जांच में पहुंचे बीडीओ,गांव के निवासी व्यक्ति की शिकायत पर की जांच
खजनी गोरखपुर।बीते एक हफ्ते से ब्लॉक क्षेत्र के घईसरा गांव के संपर्क मार्ग के समीप से मझौवां गांव के सीवान तक जाने वाले नाले की खुदाई का काम मनरेगा मजदूरों के द्वारा किया जा रहा है।

किंतु ग्रामसभा के निवासी शंभू सिंह के द्वारा नाले की खुदाई जेसीबी मशीन से कराने और मनरेगा मजदूरों द्वारा काम न किए जाने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से स्थानीय मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी।


सीडीओ के निर्देश पर आज सबेरे 8 बजे मौके पर जांच के लिए पहुंचे खंड विकास अधिकारी खजनी तकनीकी सहायक ने मौके पर पहुंच कर देखा तो दर्जनों मनरेगा मजदूर नाले की खुदाई का काम करते हुए पाए गए। मजदूरों अनिल रवि, यशवंत, आशा, किरन, करोड़ा देवी, जगवंता, सविता आदि ने जांच अधिकारियों को बताया कि तेज धूप और गर्मी बहुत अधिक हो रही है इसलिए हम लोग सबेरे 5 बजे से 9 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7 बजे तक नाले की खुदाई का काम करने के लिए आते हैं।


बता दें कि लगभग 400 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़े नाले में घांस और मिट्टी भर गई है फसलों की सुरक्षा और सिंचाई के लिए बारिश से पहले नाले की खुदाई का काम मनरेगा मजदूरों के द्वारा किया जा रहा है।

ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने बताया कि मेरिट के आधार पर शिकायत करने वाले गांव के निवासी शंभू सिंह की बेटी की नियुक्ति पंचायत सहायक पद पर नहीं हो पाई थी। जिसकी रंजिश में उनके द्वारा कई बार अधिकारियों से झूठी शिकायत की जा रही है।


इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच की गई मजदूरों को काम करते हुए पाया गया है उनसे नाले की खुदाई के संबंध में तफ्सील से जानकारी ली गई है। शिकायत करने वाले व्यक्ति की शिकायत झूठी पाई गई है, मुख्य विकास अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

Gorakhpur

Jun 18 2024, 19:08

43 डिग्री धूप में शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन के सदस्यों ने जनता को दी राहत

गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा शास्त्री चौराहा निकट बीएसएनल आॅफिस पर नि:शुल्क शीलत जल, शर्बत एवम नींबू पानी पियाऊ का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा आम सम्मानित जनता को 10000 ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।

शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन ने ऐसे कार्यक्रम को लेकर 21 चौराहों को चिन्हित किया है जहां पर समय-समय पर ऐसी तपती धूप में लोगों को शीतल प्याऊ का कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जिससे दूर दराज से आए लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इस मौके पर महिला प्रमुख रिया, आकांक्षा, श्रेया, सुनैना, विमलेश शुक्ला, सुधीर गौड़, राकेश सेठ, बृजेश, संदीप निषाद, सत्यम निषाद, रोहित वर्मा, सौरभ वर्मा, राज जायसवाल, अभिषेक सिंह, रितिक सिंह, अक्षय निषाद, कृष्णा तिवारी, संजय, अमन शर्मा, अमन चौधरी, रचित मिश्रा, रोहित वर्मा, सनी शाह, अजय राजभर, सत्यम, प्रसिद्ध, रामनपंडित, शिवम जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।

Gorakhpur

Jun 18 2024, 19:07

पोखरी पाटी और हरे पेड़ काट कर बना लिया खेत, एसडीएम ने दिया जांच का आदेश

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के भलुआन गांव में सरकारी पोखरी पाट कर और किनारे पर मौजूद हरे आम के पेड़ों को काट कर उसे खेत बना लिया गया। गांव के निवासी धीरजलाल श्रीवास्तव की शिकायत पर एसडीएम खजनी शिवम सिंह ने राजस्व निरीक्षक और थानाध्यक्ष खजनी को मामले की जांच का आदेश दिया है।

गांव के निवासी धीरजलाल श्रीवास्तव ने एसडीएम को दिए गए शिकायती प्रार्थनापत्र में बताया है कि गांव के संपर्क मार्ग के किनारे स्थित गांव की वर्षों पुरानी सरकारी पोखरी आराजी संख्या-228 ग और उसके किनारे मौजूद 4 हरे आम के पेड़ों को काट कर आराजी संख्या-224 शामिल कर लिया गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पोखरी की पुन: खुदाई कराने की मांग की है।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है।

बता दें कि शासन द्वारा भू-जल संवर्धन के लिए प्राकृतिक जलाशयों को संरक्षित किया जा रहा है और पौध रोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है किन्तु असामाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम बेखौफ प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट किया जा रहा है।

Gorakhpur

Jun 18 2024, 19:06

आधुनिक जीवन शैली में महिलाओं के लिए योग का महत्व विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन

गोरखपुर। दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयुर्वेद विभाग के तत्वाधान में मंगलवार को एनेक्सी भवन सभागार में निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं "आधुनिक जीवन शैली में महिलाओं के लिए योग का महत्व" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता मे पीयूष ने प्रथम, तनय ने द्वितीय तथा गरिमा चंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेमिनार में डॉ श्वेता राय ने बताया कि महिलाओं का ब्रेन पुरुषों से अलग होता है जिसके कारण वह ज्यादा भावुक होती हैं उन्होंने बताया कि प्राणायाम द्वारा इसे कैसे नियंत्रित किया जा सकता है। डॉ शशि वर्मा ने बताया आधुनिक जीवन में महिलाओं में पीसीओडी, कमर दर्द आदि रोगो को आसन और प्राणायाम द्वारा किस प्रकार ठीक किया जा सकता है।

मासिक धर्म की अनियमिता हेतु उन्होंने धनुरासन, कटिचक्रासन, बद्ध कोणासन जैसे आसनों का उल्लेख किया। डॉ ममता ने बताया की एनीमिया को प्राणायाम एवं योग क्रियाओं से किस प्रकार ठीक किया जा सकता है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर मीनू सोनी ने थायराइड से संबंधित बीमारियों में योग क्रियाओं का उल्लेख किया। योग प्रशिक्षक राहुल गुप्ता ने आसन और प्राणायाम के साथ विभिन्न बंधो एवं मुद्राओं का उल्लेख किया। डॉ जयंत नाथ ने भी योगिक बंध एवं मुद्राओं के विषय में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। सेमिनार में योग प्रशिक्षिका पूजा कश्यप, पूजा गुप्ता, अजय प्रकाश गौतम, सुधाकर भारद्वाज आदि ने भी योग से संबंधित विषयों पर चर्चा की। अजीत सिंह ने योग और दिनचर्या के माध्यम से स्वस्थ रहने के उपाय बताएं।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अशोक कुमार गौतम ने किया। डॉक्टर पशुपतिनाथ तिवारी ने आगंतुक योग साधकों का आभार व्यक्त किया। सेमिनार में मुख्य रूप से डॉ राजेश गौतम क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी, डॉक्टर अशोक कुमार मौर्य, डॉक्टर धनंजय आनंद, डॉक्टर विनीता सिंह, डॉक्टर अशोक खरवार, संजीव सिंह, संदीप पाठक, वशिष्ठ, संजय आदि के साथ आम जनमानस ने प्रतिभाग किया।

Gorakhpur

Jun 18 2024, 17:30

भारतीय गोरखा परिसंघ ने भीषण गर्मी, तपिश के बीच बुझाई हजारों राहगीरों की प्यास

गोरखपुर। भारतीय गोरखा परिसंघ जिला समिति गोरखपुर द्वारा भीषण गर्मी और तपिश के बीच लू के अलर्ट पर हजारों की संख्या में राहगीरों में निःशुल्क प्याऊ का वितरण किया गया।

यह वितरण कार्यक्रम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के गेट नंबर 2 पर आयोजित किया गया. जिसमें भारतीय गोरखा परिसंघ जिला समिति गोरखपुर द्वारा दर्जनों की संख्या में मौजूद परिसंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दूर दराज से आ रहे राहगिरो, स्थानीय लोगों व एम्स में इलाज कराने आए मरीजों में निशुल्क प्याऊ का वितरण किया।

इस निशुल्क प्याऊ कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय गोरखा परिषद जिला शाखा गोरखपुर के अध्यक्ष श्री राम सिंह प्रधान के नेतृत्व में किया गया. इस निशुल्क प्यार में शरबत और शुद्ध पेयजल लगभग 2 हजार से अधिक में वितरण किया गया. परिसंघ की महिलाएं एवं पुरुष बड़े-बड़े बर्तनों में शरबत घोलकर राहगिरो और एम्स आने वाले लोगों में वितरण करने के साथ ही भीषण गर्मी, तपिश व लू से बचने के लिए जागरूक भी किया।

इस मौके पर उपाध्यक्ष धन बहादुर थापा, प्रतिमा क्षेत्री, प्रतिभा थापा, सू बहादुर, कल्पना, ज्योति, गंगा बहादुर, तोपेन्द्र, मनोज कुमार, मालती, रुक्कु, शालिनी, पूनम सिंह, कोपिला देवी, मधु सिंह, निर्मला, मनीष प्रधान, राजन सिंह, शेरू, मोनू, उत्तम छेत्री आदि ने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया।

Gorakhpur

Jun 18 2024, 17:28

21जून को सिकरीगंज में रोडवेज के संविदा बस चालकों की खुली भर्ती

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) द्वारा युवा बस चालकों को संविदा आधारित चालक पद पर भर्ती के लिए राप्ती नगर डीपो द्वारा चालकों की सीधी भर्ती के लिए आगामी 21 जून 2024 को सिकरीगंज में खुली भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।

सिकरीगंज में 21जून को सबेरे 11 बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोडवेज में संविदा चालक के पद पर भर्ती होने के सभी इच्छुक चालक अपने हैवी व्हिकल (भारी वाहन) लाइसेंस, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और फोटो आदि प्रपत्रों के साथ उपस्थित रह कर चालक पद पर चयनित हो सकते हैं। इस दौरान चालकों से टेस्ट ड्राइविंग भी कराई जाएगी।

उक्त जानकारी रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह के द्वारा दी गई है।

चालक भर्ती से संबंधित जानकारी 9451805544,82995 34617, और 87260 05164 मोबाइल नंबरों पर प्राप्त की जा सकती है।

Gorakhpur

Jun 18 2024, 14:04

मामी का मोबाइल साथ लेकर निकली 11 वर्षीय किशोरी का अपहरण

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी व्यक्ति ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली उनकी बेटी की 11 वर्षीय किशोरी 15 जून को अपने ननिहाल आई थी। रविवार को अपरान्ह लगभग 2.30 बजे किशोरी ने एक मोबाइल नंबर पर बात करने के बाद अपनी मामी का मोबाइल फोन साथ लेकर बिना कुछ बताए लगभग 3 बजे घर से कहीं चली गई। काफी तलाश के बाद भी किशोरी का कोई पता नहीं चला। उसके नाना ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर अनहोनी की आशंका जताई है।

महिला से जुड़े आपराधिक मामले में सक्रियता दिखाते हुए थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 256/2024 की धारा 363 के तहत अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Gorakhpur

Jun 18 2024, 14:03

जबरन घर,टीनशेड ढहाने तथा मारपीट के 5 आरोपितों पर केस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के पिपरा बनवारी गांव के निवासी रामदरश ने गांव के निवासी 5 लोगों के खिलाफ अपना घर और टिनशेड ढहाने तथा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में खजनी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित रामदरश की खजनी कस्बे में दुकान है बीते दिनों उनके बेटों के दुकान पर चले जाने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर में अकेले थे। इस बीच पुराने विवाद को लेकर गांव के निवासी 5 नामजद आरोपितों ने उनके घर पहुंच कर हमला बोल दिया। आरोपितों ने घर की दीवार और टिनशेड ढहाते हुए मना करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

घटना की सूचना खजनी थाने पर पुलिस को दी गई, मामले में पीड़ित रामदरश की तहरीर पर थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर घटना के नामजद आरोपितों अभिषेक, निकलेश, विन्द्रेश,मानती देवी और श्यामकरन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 254/2024 की धाराओं 147, 148, 352, 427, 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Gorakhpur

Jun 17 2024, 19:50

विधायक चौरीचौरा ने सड़क हादसे में घायल युवक को अपने गाड़ी से पंहुचाया अस्पताल, मौजूदगी में प्राथमिक इलाज करा जिला अस्पताल भिजवाया

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद सोमवार को चौरी चौरा विधानसभा के नई बाजार में बैठक कर वापस आ रहे थे। तभी चौरी चौरा थाना क्षेत्र के अदाई महदेवा के पास तीन पहिया वाहन की टक्कर से एक बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरकर तड़प रहा था। घायल युवक को देखकर विधायक ने तत्काल अपने गाड़ी को रुकवाकर और घायल युवक को अपने गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर अपनी मौजूदगी में उसका प्राथमिक इलाज कराया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

विधायक ने कहा कि पहले हम मानव है उसके बाद हमारा कोई पद या प्रतिष्ठा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सेवा के कार्यों में अपने पद को ध्यान में न रखकर सबसे पहले मदद करना चाहिए। जनप्रतिनिधि का मतलब होता है सेवा करने का माध्यम और यह कार्य भी एक सेवा का ही कार्य है।एक युवक की जान बचाना यह बहुत ही पुनीत कार्य है घायल युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के शिवपुर बिंदटोलिया निवासी कृष्णा पुत्र भोला उम्र 28 के रूप में हुई है। विधायक के इस पुनीत कार्य का स्थानीय लोगों नेभूरी भूरी प्रशंसा किया है।

Gorakhpur

Jun 17 2024, 19:48

भीमसेनी एकादशी पर्व पर श्रद्धालुओं ने की पूजा उपासना

खजनी गोरखपुर।ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी पर्व के अवसर पर सोमवार को निर्जल व्रत रहने वाले क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक निर्जल व्रत रह कर श्री हरि भगवान विष्णु की पूजा उपासना की, इससे पूर्व सोमवार को प्रात: बड़ी संख्या में लोगों ने अयोध्या, बडहलगंज और गोला स्थित सरयू तट पर स्नान दान के पश्चात् व्रत प्रारंभ किया।

क्षेत्र के पंडित प्रेमचंद ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पांच पांडवों में महाबली भीमसेन से अपनी भूख बर्दाश्त नहीं होती थी।

भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय तथा उनके अनुग्रह एवं कृपापात्र भीमसेन के निवेदन पर उन्हें ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी का निर्जल व्रत रहने और तप करने पर वर्ष भर की सभी 24 एकादशियों का पुण्य फल लाभ मिल पाने का उपाय बताया था, तभी से इस एकादशी का नाम भीमसेनी एकादशी पड़ा और इसका विशेष महत्व है एवं अन्य सभी व्रतों से श्रेष्ठ बताया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रात: सभी व्रतियों द्वारा श्रद्धापूर्वक अपने पुरोहितों, गुरु अथवा पूज्यनीय विद्वान ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर व्रत का समापन किया जाएगा। व्रत के दौरान पेयजल, बाँस के बने पंखे, फल, वस्त्रादि दान विशेष पुण्य फल प्राप्त होने का विधान बताया गया है। इस अवसर पर क्षेत्र में कई स्थानों पर अखंड मानसपाठ एवं महामंत्र संकीर्तन का आयोजन किया गया।