सभी तंत्रों को स्वस्थ रखता है प्राणायामों का नियमित अभ्यास आहार को भी सदैव रखें संतुलित: योग गुरु आचार्य अजय पाठक गुरमा

सोनभद्र। स्थानीय कारागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के तत्वाधान में बुधवार को योग गुरु आचार्य अजय पाठक एवं संस्थान की उत्तर प्रदेश प्रभारी लाजो एवं सह ट्रस्त्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा ने सयुक्त रुप से योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अनिल मोर्या जेलर जेपी दुबे ने सयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने संबोधन करते हुए बताया कि धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरू आचार्य अजय पाठक ने अपनी संस्थान के माध्यम से योग साधना संसार के परम वैभव की ओर ले जाने का सर्वोपरि माध्यम है । जिसके बगैर इस जीवन की कल्पना कर पाना मुश्किल है स्वस्थ रहने की कुंजी एकमात्र योग ही है जिससे हम और पूरा समाज स्वस्थ और सुखमय जीवन व्यतीत कर सकता है इसलिए जीवन के सुख-दुख और स्वास्थ के बीच सेतु रूपी योग ब्रह्मास्त्र के रूप में काम कर रहा है। योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने कहां कि आदि से अनादि काल तक योग की क्रियाओ से ही इंद्रियों को जागृत कर जटिल से जटिल रोगों को भी खत्म किया जा सकता है। सुबह की दिनचर्या में शामिल चाय को जहर बताते हुए छोड़ने का लोगों को संकल्प कराया गया और खाना खाने के तुरंत बाद पानी नही पीने पर बल दिया। उच्च रक्तचाप और शुगर को नियंत्रित करने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास जरूरी है। वर्तमान में योग जीवन चक्र का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और नियमित योग करने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है। पुराना कार में वैश्विक महामारी जैसी आपदा के समय निरंतर योग करा कर हजारों हजारों लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान की टीम ने किया। संस्थान की उत्तर प्रदेश प्रभारी लाजो कुमारी एवम प्रतिमा ने बताया कि योग मन, मस्तिष्क की शुद्धता के साथ आंतरिक शुद्धता बेजोड़ स्तंभ है। रोगों से बचाव का मूल है योग साधना। योगाचार्य अजय ने बंदियों को विभिन्न योग जिसमे सूर्य नमस्कार, कपालभाती, अनुलोम विलोम प्राणायाम, सिंहासन कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेलर जे.पी.दुबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य संस्थान के जिला प्रभारी रोहित मौर्य , विकाश अग्रहरि , अजीत सिंह , बहादुर , समाजसेवी प्रशांत सिंह ।

सड़क हादसे में मिर्ज़ापुर नगर पालिका कर्मी आयुष की हुई मौत ,दो की हालत गंभीर, लखनऊ से लौटते समय हुआ हादसा

मीरजापुर। लखनऊ से वापस लौटते समय वैगनार सवार नगर पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारी, सहायक जेई पद पर तैनात आयुष जायसवाल की असामयिक मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है की कार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण पलट गई, जिसमें मौके पर ही आयुष की मृत्यु हो गई और उनके साथ सवार दो लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृत्यु की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, सभासद राम यादव, जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, जेई जटा शंकर पटेल सहित पालिका के सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।

"करो योग रहो निरोग" जीवन में स्वस्थ्य रहना है तो योग को अपनाएं सुखी जीवन पाने के लिए योगासन को अपनी दिनचर्या बनाएं : एसडीएम

मीरजापुर। लालगंज तहसील परिसर में मंगलवार को एसडीएम गुलाब चंद्र द्वारा 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व तहसील परिसर में कर्मचारियों एवं ग्रामीणों संग योग अभ्यास कर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर एसडीएम ने विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि योग निरोग जीवन को विश्वास दे रहा है। हर घर-घर में योग का प्रसार होना चाहिए।

उन्होंने बताया इस समय लोगों को योग के बारे में जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने जीवन में स्वस्थ रहने के लिए रोज योगाभ्यास जरूर करे योग हमें अनुशासन में बांधकर निरोगता और शारीरिक व मानसिक विकास की ओर ले जाता है। योग हम सभी को एक छोटी सी व्यवस्था से एक बड़े आयाम की ओर ले जाने का कार्य करता है। हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता इसमें अपने आप को निरोगित रहने के लिए लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और नियमत: प्रत्येक दिन योगासन करना चाहिए।

विंध्याचल गंगा घाट पर धूमधाम से मनाया गया माॅ गंगा का जन्मोत्सव ,शामिल हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

विंध्याचल, मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित गंगा दशहरा पर्व पर मां गंगा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मां गंगा की महाआरती, देवी जागरण व दीपदान प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रियंका निरंजन जिलाधिकारी ने किया। इस अवसर पर घाट को काशी के तर्ज पर सजाया गया था।

जिसमें सर्व प्रथम मुख्य अतिथि नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र व अध्यक्ष, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को संकल्प कराकर माॅ गंगा का विशेष पुजन कराकर महाआरती प्रारम्भ किया गया। जहां घाट पर आरती की थाली लेकर माताऐं बहने भी माता गंगा की आरती उतारी। आरती पश्चात मुख्य अतिथि पं रत्नाकर मिश्र व अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को अंगवस्त्र पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात पुरी गंगा आरती टीम को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विधायक रत्नाकर मिश्र बोले की माॅ गंगा को हम सब लोगों को साफ व स्वच्छ रखना चाहिए व सभी को माॅ गंगा की स्वच्छता व वृक्षारोपण करने के लिए संकल्प दिलाया। बोले गंगा आरती स्थल को और भव्य स्वरूप दिया जाएगा। जिससे यहां पर आने वाले यात्री को भव्य आरती का दर्शन हो सके। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि हम लोग माॅ गंगा के आरती में यह प्रण करें की हम लोग न गंगा मैया में गंदगी करेंगे न किसी को करने देंगे। कहा गंगा मैया की आरती में आके मन को बहुत सुकुन मिलता है।

जिलाधिकारी ने आरती करने वाले रामानन्द तिवारी व उनकी टीम को साधुवाद व बधाई दिया। पुरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उसके बाद देवी जागरण का दौर देर रात तक चलता रहा। जिसमें झांकी में हनुमान जी ने बजाये जा रे प्यारे हनुमान चुटकी पर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया व शंकर पार्वती कृष्ण राधा सुदामा की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। हिन्दी कलाकार जय चौरसिया ने मानो तो मै गंगा माॅ हुं न मानो तो बहता पानी पर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया उसके बाद तुने जो कमाया है दुसरा ही खायेगा भोजपुरी कलाकार राजा तिवारी ने भी मेरी इक बुढ़ी मां है व माता का पचरा देवी गीत की झड़ी लगा दी।

टी सिरीज़ कलाकार कृति जी ने गंगा अवतरण पर सुंदर भजन गाया उसके बाद आधा दर्जन गायकों ने अपनी हाजिरी लगाई इस मौके पर घाटो पर हजारों के संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल रहे इस मौके पर मुख्य रूप से सचिव, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी गोवा लाल नायब तहसीलदार लाल चंद मंदिर प्रभारी राजेश मिश्रा थाना अध्यक्ष दयाशंकर ओझा धाम चौकी प्रभारी राज कुमार पाण्डेय व पुलिस प्रशासन के लोग शामिल रहे गंगा आरती टीम में प्रमुख रामानन्द तिवारी जितेंद्र मिश्रा प्रशांत उपाध्याय धीरज तिवारी, साजन तिवारी आनन्द तिवारी गगन माली बलवंत सिंह रितिक मोदनवाल हिमांशु मिश्रा विश्वनाथ साहु राम जी रमेश शिवचरण शिवम व हजारों के संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।

दबंगों ने किसान के खेत से हरे पेड़ों को काट पर्यावरण संरक्षण को दी चुनौती

मीरजापुर। एक तरफ सरकार जहां पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण पर जोर दे रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दबंग क़िस्म के लोगों द्वारा हरे पेड़ों को मनमाने ढंग से बिना किसी खौफ के काट कर धराशाई किया जा रहा है। हद की बात है कि विरोध करने पर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी जा रही है।

मड़िहान तहसील क्षेत्र के राजगढ़ में दबंगों द्वारा गरीब किसान के खेत में लगे हुए हरे पेड़ों को काट गिराया गया है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार ग्राम पंचायत में प्यारेलाल गरीब किसान का परिवार रहता है। बगल के काश्तकार राधेश्याम पटेल निवासी नदीहार से उनका जमीनी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि बीती रात विपक्षी ने 40 से 50 की संख्या में मजदूर लेकर रात के अंधेरे में जबरदस्ती खेत में लगे हुए दो दर्जन से अधिक हरे पेड़ों को जबरदस्ती काटकर उठा ले गए।

जब किसान रामप्यारी ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर चोटिल कर दिया गया। जिसमें बीच बचाव करने के लिए आगे आई महिलाएं भी घायल हो गई। सोमवार को सुबह पीड़ित किसान रामप्यारे ने थाना राजगढ़ पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते परिवार की सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है।

अपना दल नेता व पूर्व सांसद पकौड़ी कोल की बढ़ेगी मुश्किलें, दल ने जारी किया नोटिस

मीरजापुर। अपना दल एस ने दल के नेता व सोनभद्र से निवर्तमान सांसद पकौड़ी कोल के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इससे अपना दल एस में मानों हड़कंप मच गया है। पकौड़ी कोल पर पार्टी प्रत्याशी रिंकी कोल के खिलाफ सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया गया है।

अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव ने नोटिस जारी कर पकौड़ी कोल से पार्टी विरोधी गतिविधियों पर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। बताते चलें कि रिंकी कोल मीरजापुर की छानबे विधानसभा क्षेत्र से अपना दल एस की विधायक हैं। जिन्हें भाजपा-अपना दल गठबंधन की ओर से सोनभद्र की राबर्ट्सगंज सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था।

शिवम शर्मा के हत्या की कब सुलझेगी गुत्थी , विंध्याचल पुलिस की भूमिका को लेकर उठने लगे हैं सवाल

मीरजापुर। विंध्याचल के चर्चित शिवम शर्मा हत्याकांड की गुत्थी उलझकर अबूझ पहेली बन चुकी है। जिस पर पड़ा पर्दा कब उठेगा, इसको लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। बताते चलें कि पिछले महीने विंध्याचल के कंतित मोहल्ला निवासी शिवम शर्मा 20 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दूर गंगा किनारे मिली थी। शिवम शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा पिछले महीने 23 मई को शाम को अपने घर कंतित विंध्याचल से निकलता था। जिसकी दूसरे दिन लाश गंगा किनारे मिली थी।

लाश को देख प्रथम दृष्टया लोगों ने हत्या की आशंका जताई थी।

परिजनों के मुताबिक शिवम घर से पैंट, शर्ट पहन कर निकला हुआ था, लेकिन जब गंगा किनारे उसकी मृत अवस्था में लाश मिलती है तो उसके बदन पर अंडरवियर और बनियान ही मात्र मिले थे। जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई थी कि आखिरकार उसके अन्य कपड़े कहां गए? जन-मानस में सवाल इस बात को लेकर होते रहे हैं कि जब शिवम घर से पैंट शर्ट पहनकर निकला था तो उसकी लाश अंडरवियर और बनियान में कैसे अर्ध नग्नवस्था में मिलती है। शेष कपड़ा कहां गये, शिवम कैसे गंगा के किनारे पहुंचा यह जहां जांच का विषय रहा है वहीं पुलिस को निष्पक्ष होकर जांच करने व इसमें संलिप्त दोषियों को सजा दिलाएं जाने की लोगों ने उम्मीद जताई थी।

उधर 24 घंटे से लापता पुत्र की तलाश में पिता कृष्ण कुमार शर्मा इधर-उधर अपने स्तर पर ढूंढते रहे पर कहीं कोई पता नहीं चल पाया था। दूसरे दिन गंगा किनारे कंतित मोहल्ला के बगल में शिवम का शव मिलता है। दौड़े दौड़े उसके पिता और परिजन गंगा घाट जाते हैं तो बेटे शिवम के रूप में उसकी पहचान होती है। बेटे की लाश को देख बदहवास पिता विंध्याचल कोतवाली के दरोगा जी से न्याय की गुहार लगाता है, बेटे की लाश को देखने की मिन्नतें करता है। लेकिन पुलिस तो मामले को रखा दफा में लगी हुई थी, सो उसे एक पिता की पीड़ा से भला क्या सरोकार हो सकता था। आनन-फानन में पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है।

परिजनों का कहना है कि गुमशुदी की तहरीर ली जाती है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मुकदमा के लिए पिता और परिजन थाना विंध्याचल का कई दिनों तक चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस कायदे कानून में लगने वाले समय की पीड़ित पिता को घुटी पिलाती रही है। हद की बात है कि तकरीबन 20 दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस ने ना पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिया और ना ही पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। परिजन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र से न्याय की गुहार लगाते हैं विधायक द्वारा तत्काल इस संबंध में पुलिस की उच्च अधिकारियों से बात की जाती है कि इसमें क्या कार्रवाई हुई। तब जाकर विधायक और अधिकारियों के तल्ख तेवर पर विंध्याचल पुलिस पोस्टमार्टम की कॉपी परिजनों को देती है और बदले में एक तहरीर लेती है, लेकिन तहरीर के आधार पर अभी तक मुकदमा कायम नहीं किया गया है।विंध्याचल पुलिस द्वारा पिछले 20 दिनों से इस मामले में किसी से पूछताछ भी नहीं की गई है जैसा कि पीड़ित परिवार का आरोप है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरी लेने के बाद कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ की खानापूर्ति की, लेकिन मृतक के पिता कृष्ण कुमार शर्मा को और परिजनों को न्याय पाने की अभी भी आस निराश बनी हुई है। आमतौर पर देखा जाए तो हर मामले में पुलिस की दिलचस्पी बढ़ जाती है, लेकिन आश्चर्य का बात है कि लगभग 25 दिन हो गया विंध्याचल पुलिस ने शिवम शर्मा के मामले में अभी भी चुप्पी साधे हुए बैठी हैं। आश्चर्य कि बात है भाजपा नगर विधायक और पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद भी अभी तक शिवम शर्मा हत्याकांड में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। शायद विंध्याचल कोतवाली पुलिस को अपने को शासन सत्ता और अधिकारियों से उपर उठ अपनी समानांतर सत्ता चलाने की सनक हो, वरना ऐसी क्या मजबूरी है जो लाश मिलने के तकरीबन 25 दिनों बाद भी विंध्याचल कोतवाली पुलिस मुकदमा पंजीकृत करने के मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक से लगाय अपने अधिकारियों के निर्देश को भी नजरंदाज करती आ रही है।

गंगा जीवनदायिनी हैं, धरती पर न आती तो देश मरुस्थल हो जाता : अभिनव पांडेय

मिजार्पुर। नगर के बरिया घाट स्थित सिटी लॉन में आध्यात्मिक और वैचारिक संस्था त्रिवेणी द्वारा 'हिमालय से निकलती है गंगा की पावन यात्रा' विषयक गोष्ठी रविवार को आयोजित की गई।

गोष्ठी में मुख्य वक्ता हरियाणा के करनाल जिले में स्थित केंद्रीय सैनिक स्कूल (कुंजपुरा) के शिक्षक एवं एवम आॅल इंडिया सैनिक स्कूल्स एकेडमिक स्टॉफ एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष अभिनव पांडेय द्वारा विषय के लौकिक वैज्ञानिक और साहित्यिक पक्ष पर गंभीरता से विचार रखा गया। श्री पांडेय ने कहा कि यदि हिमालय से जीवनदायिनी नदियों का उद्भव और विकास नहीं होता तो भारत एक मरुस्थल होता और साइबेरिया की शुष्क और ठंडी हवाएं भारत में जीवन के प्रति खतरा उत्पन्न करती और पारिस्थितिकी के लिए व्यक्ति को कठिन संघर्ष करना पड़ता ।

गाय, गंगा, गीता, गुरु और गायत्री मंत्र न केवल सनातनी संस्कार है वरन यह मनुष्य की जीवन पद्धति का अभिन्न अंग है जो व्यक्ति के जीवन में वैज्ञानिक और वैचारिक संस्कार विकसित करता है । वैश्विक स्तर पर शोध की विषय वस्तु रही गंगा कि शुचिता और शुद्धता पर अगर हम जागरूक नहीं हुए तो निश्चय ही मानव पीढ़ी के एक युग का अंत होगा। श्री पांडेय ने गङ्गा दशहरा की महत्ता पर भी प्रकाश डाला और कहा कि इस पर्व से यही प्रेरणा मिलती कि पूर्वजों के यश-कीर्ति को अभिशप्त न होने दिया जाए तथा ऐसे सकारात्मक कार्य किए जाएं ताकि कुल-खानदान का यश बढ़ता रहे। इससे आने वाली पीढ़ी भी रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए के बी कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश नाथ त्रिपाठी ने संस्था की भूमिका की सराहना की। आभार संस्था के अध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडेय ने व्यक्त किया जबकि मुख्य वक्ता का परिचय एवं गोष्ठी का संचालन सलिल पांडेय ने किया। इस अवसर पर भगवती चौधरी, आशुतोष अग्रवाल, अनिल यादव, अरविंद अवस्थी, लालब्रत सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, अच्युतानन्द शुक्ल, रामेश्वर मिश्र, नरेश शर्मा केदारनाथ सविता, मनोज शुक्ल, श्रीश श्रीवास्तव, ध्रुव पांडेय, एवं सन्तोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

मंडलीय अस्पताल में टला बड़ा हादसा, वर्षो पुराना नीम का पेड़ गिरने से बाल बाल बचे लोग

मीरजापुर। मंडलीय अस्पताल में रविवार को एक बड़ा हादसा होते होते टला है। दरअसल, रविवार को दोपहर में अचानक मंडलीय अस्पताल का वर्षो पुराना नीम के पेड़ का एक भाग टूट कर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आने से लोग बाल बाल बचे हैं। बताते चलें कि अस्पताल पुलिस चौंकी और जन औषधि केंद्र के बीच कई वर्षो पुराना नीम का पेड़ स्थित है।

रविवार को दोपहर अचानक देखते ही देखते पेड़ का एक हिस्सा टूट कर गिर पड़ा संयोग अच्छा था कि रविवार की छुट्टी के कारण उक्त स्थान खाली पड़ा हुआ था। पेट गिरने से प्रधानमंत्री जन औषधीय केंद्र को नुकसान होना बताया जा रहा है। संयोग अच्छा था कि जन औषधीय केंद्र के कुछ कर्मचारी बाहर ही खड़े थे जो बाल-बाल बचे हैं।

सोनभद्र: पानी की किल्लत से जूझते ग्रामीणों का टूटा धैर्य गांव में 'हर घर नल जल' योजना शुरू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

विकास कुमार अग्रहरि ,सोनभद्र। पानी की गंभीर हो चली समस्या से जूझते हुए आ रहे जिले के बिल्ली-मारकुंडी टोला के खैरटिया ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में प्रधानमंत्री हर घर नल जल योजना को गांव में लागू करने के लिए ग्रामीणों द्वारा रविवार को उग्र प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने उपेक्षा का आरोप लगाया कहा उनकी समस्याओं से मानों किसी को सरोकार ही नहीं है। शिवदत्त दुबे ने बताया कि आजादी के 77 वर्षों के बाद भी बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत का एक बड़ा हिस्सा खैरटिया गांव शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहा है।

ग्राम सभा बिल्ली मारकुंडी के सबसे बड़े टोला खैरटिया, बाड़ी, बगमनवा एवं बिल्ली आंशिक जैसे टोला पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। खैरटिया की आबादी करीब 15000 के पास है लेकिन अभी यहां के लोग भूमिगत जल या टैंकर जल पर निर्भर है। रेणुका नदी के किनारे बसे होने के कारण खैरटीया में बोरिंग भी सफल नहीं है। यहां के भूमिगत जल में फ्लोराइड और आर्सेनिक की अधिक मात्रा होने के कारण भूमिगत जल अत्यंत खतरनाक है। महेश अग्रहरी ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत 2024 तक हर ग्रामीण के घर में नल से पानी की सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा जरूर गया है, लेकिन इस योजना में खैरटिया सहित अन्य टोलों को नहीं जोड़ा गया। ग्रामीणों ने मांग किया है कि तत्काल सर्वे करा कर चालू वर्ष में खैरटीया सहित सभी टोला में हर घर नल योजना का लाभ दिया जाए।

चेतावनी दी है कि हर घर नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल न मिलने तक ग्रामीण शांत नहीं बैठेंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से महेश अग्रहरी, शिवनाथ जायसवाल, फूलचंद, धर्मजीत, मनीष, शेरू चेरो, संगीता भारती, संत कुमार ,विकास भारती ,उमेश शुक्ला ,सतीश तिवारी, संतोष गुप्ता, मंगरु गुप्ता, किरण देवी ,सत्यम जायसवाल , अखिलेश जायसवाल, इंद्रदेव जायसवाल, फूलचंद जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहे। बताते चलें कि जिले में विस्थापना, प्रदूषण, बेबसी, बेरोजगारी के बीच पानी की समस्या भी गंभीर रूप धारण करती जा रही है। दु:खुद है कि देश की आजादी के बाद भी यहां के लोगों को आज भी पानी की समस्या से जूझते हुए देखा जा सकता है। की टोले, मजरे हैं जहां के लोगों को आज भी पानी की बूंद बूंद को इकट्ठा कर प्यास बुझानी पड़ती है।