देवघर में चुनाव परिणाम समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट पर, झामुमो की इंट्री, कहा बैठक से पहले भाजपा करे पुलिस को सूचित
बीजेपी ने कहा झामुमो अपनी चिंता करे, हमारी चिंता करने की जरूरत नहीं
रांची : लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा का अंदरूनी कलह बाहर निकल कर सामने आया है तो झामुमो ने कहा कि जिस तरह देवघर और दुमका में समीक्षा बैठक के दौरान भाजपायों ने आपस में उलझा इससे उनकी अंदरूनी कलह सामने निकलकर आई।
दरअसल लोकसभा चुनाव होने के बाद भाजपा की ओर चुनाव परिणाम की समीक्षा की जा रही थी। इसके तहत सोमवार को पार्टी के महामंत्री और राज्यसभा सासंद आदित्य साहू और उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय देवघर पहुंचे थे।
देवघर के एक निजी होटल में बैठक के दौरान वह रण क्षेत्र में तब्दील हो गया और मारपीट होने लगी। बस क्या था इन्हीं सारी मुद्दों को लेकर झमुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा में अंदरूनी सहमति नहीं है लोग एक दूसरे से ही उलझ जाते हैं। अब तो भाजपा को कभी समीक्षा बैठक करना हो तो पहले पुलिस को सूचना अवश्य दे दे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के इस सवाल को लेकर जब हमने भाजपा से बात की तो भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन मेहता ने कहा कि झामुमो को हमारी चिंता करने की जरूरत नहीं है वह पहले अपने पार्टी को देख ले। झामुमो के लोग ही अपने विधायक के ऊपर मुकदमे दर्ज करते हैं । इनको भी समीक्षा बैठक में पहले गोली चलने तक की नौबत आई थी।
वही घर की बहु पार्टी पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़कर बाहर निकल गई।
बरहाल यह राजनीतिक है यहां आरोप प्रत्यारोप के दौर जारी रहेंगे लेकिन इसी बीच इन माननीय को यह ख्याल रखना चाहिए कि हमें जनता की सेवा किस तरह करना चाहिए। देश को सही दिशा और दशा की ओर ले जाना चाहिए।
काफी देर तक पूरा होटल रण क्षेत्र बना रहा. मामले में देवघर विधायक नारायण दास का आरोप है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के समर्थकों ने देवघर के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है.
Jun 19 2024, 09:28