रामगढ़ शहर की समस्या नगर परिषद में विलय होने बाद दूर होगी : मनीष
रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में आज नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार का चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया.
साथ ही भविष्य में रामगढ़ शहर के सभी वार्ड के नगर परिषद में विलय होने की प्रक्रिया के संबंध में शहर के व्यापारियों एवं आम जनों की शंका को दूर करने के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा रामगढ़ शहर की समस्याओं से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को अवगत कराया गया.
जिस पर मनीष कुमार ने अपने संबोधन में यह कहा कि रामगढ़ शहरी क्षेत्र का नगर परिषद क्षेत्र में विलय होने के पश्चात यहां की मूलभूत समस्याओं एवं रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने रामगढ़ शहर के प्रतिबंधित क्षेत्र के बारे में स्पष्ट रूप से कहा कि इस समस्या का निदान भी नगर परिषद द्वारा शीघ्र किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि नगर परिषद को सरकार के द्वारा किसी भी तरह का कोई आवंटन नहीं मिलता है नगर परिषद का मासिक खर्च लगभग 25 लख रुपए का है जो उन्हें अपने स्रोतों से ही पूरा करना होता है. उनका उद्देश्य है रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को यहां की हर सुविधा उपलब्ध कराना हैं. उन्होंने बताया कि रामगढ़ शहर पर नगर परिषद क्षेत्र के लगभग 46000 घरों में पानी की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है जो 2025 तक पूरा होने की संभावना है उन्होंने यही बताया कि एस टी पी के तहत दामोदर नदी के पानी को भी शुद्धिकरण करने की योजना बनाई गई है.
उन्होंने आगे बताया कि शहर के कचरा यार्ड को भी आधुनिक तरीके से विकसित किया जा रहा है जहां लगभग 276 मेट्रिक टन कचरा जो 7 एकड़ जमीन में फैला हुआ है उसके साफ करने की प्रक्रिया भी चल रही है जिससे लगभग 30% भूमि खाली हो गई है उन्होंने आगे बताया कि नाला जो समस्या शहर में उसे पर भी उनकी योजनाएं बन रही है.
शहर में बनी ऊंची मंजिलों के बारे में उन्होंने बताया कि इसका शीघ्र ही प्रावधानों के तहत नियमित करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र का छावनी नगर परिषद में विलय होने के पश्चात यहां बच्चों के खेलकूद के लिए मैदान,पार्क, शादी विवाह के लिए मैरिज हॉल, तालाब का सुंदरीकरण आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमारे द्वारा योजना बनाई जा रही है.
इसमें शहर के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग की आवश्यकता रहेगी उन्होंने यह भी बताया कि मेरा कार्यालय रामगढ़ नगर परिषद के प्रत्येक नागरिक के लिए खुला हुआ है,होल्डिंग टैक्स के बाबत उन्होंने स्थिति स्पष्ट की की सर्कल टैक्स के अनुसार ही होल्डिंग टैक्स का निर्धारण किया जाएगा एवं जिस तरह से समस्या आएंगे उनका तुरंत निवारण किया जाएगा.
अंत में रामगढ़ चैंबर द्वारा उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल अधिवक्ता द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी द्वारा किया गया इस अवसर पर चेंबर केमानद सचिव मानु चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इन्दर पाल सिंह सैनी पुर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार, पंकज तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य अमरेश गणक, अमित साहु, दिलीप कुमार दत्ता, रामगढ़ चैम्बर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष मोo फिरोज, रामगढ़ चैम्बर सेवा ट्रस्ट के पुर्व अध्यक्ष श्री बालकिशन जालान,रामगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपसमिति के कई सभापति और भुरकुंडा एवं गिद्दी से आए कई व्यवसायीगण सम्मिलित हुए.
Jun 18 2024, 20:53