पोखरी पाटी और हरे पेड़ काट कर बना लिया खेत, एसडीएम ने दिया जांच का आदेश
खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के भलुआन गांव में सरकारी पोखरी पाट कर और किनारे पर मौजूद हरे आम के पेड़ों को काट कर उसे खेत बना लिया गया। गांव के निवासी धीरजलाल श्रीवास्तव की शिकायत पर एसडीएम खजनी शिवम सिंह ने राजस्व निरीक्षक और थानाध्यक्ष खजनी को मामले की जांच का आदेश दिया है।
गांव के निवासी धीरजलाल श्रीवास्तव ने एसडीएम को दिए गए शिकायती प्रार्थनापत्र में बताया है कि गांव के संपर्क मार्ग के किनारे स्थित गांव की वर्षों पुरानी सरकारी पोखरी आराजी संख्या-228 ग और उसके किनारे मौजूद 4 हरे आम के पेड़ों को काट कर आराजी संख्या-224 शामिल कर लिया गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पोखरी की पुन: खुदाई कराने की मांग की है।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है।
बता दें कि शासन द्वारा भू-जल संवर्धन के लिए प्राकृतिक जलाशयों को संरक्षित किया जा रहा है और पौध रोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है किन्तु असामाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम बेखौफ प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट किया जा रहा है।
Jun 18 2024, 19:08