भारतीय गोरखा परिसंघ ने भीषण गर्मी, तपिश के बीच बुझाई हजारों राहगीरों की प्यास
गोरखपुर। भारतीय गोरखा परिसंघ जिला समिति गोरखपुर द्वारा भीषण गर्मी और तपिश के बीच लू के अलर्ट पर हजारों की संख्या में राहगीरों में निःशुल्क प्याऊ का वितरण किया गया।
यह वितरण कार्यक्रम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के गेट नंबर 2 पर आयोजित किया गया. जिसमें भारतीय गोरखा परिसंघ जिला समिति गोरखपुर द्वारा दर्जनों की संख्या में मौजूद परिसंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दूर दराज से आ रहे राहगिरो, स्थानीय लोगों व एम्स में इलाज कराने आए मरीजों में निशुल्क प्याऊ का वितरण किया।
इस निशुल्क प्याऊ कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय गोरखा परिषद जिला शाखा गोरखपुर के अध्यक्ष श्री राम सिंह प्रधान के नेतृत्व में किया गया. इस निशुल्क प्यार में शरबत और शुद्ध पेयजल लगभग 2 हजार से अधिक में वितरण किया गया. परिसंघ की महिलाएं एवं पुरुष बड़े-बड़े बर्तनों में शरबत घोलकर राहगिरो और एम्स आने वाले लोगों में वितरण करने के साथ ही भीषण गर्मी, तपिश व लू से बचने के लिए जागरूक भी किया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष धन बहादुर थापा, प्रतिमा क्षेत्री, प्रतिभा थापा, सू बहादुर, कल्पना, ज्योति, गंगा बहादुर, तोपेन्द्र, मनोज कुमार, मालती, रुक्कु, शालिनी, पूनम सिंह, कोपिला देवी, मधु सिंह, निर्मला, मनीष प्रधान, राजन सिंह, शेरू, मोनू, उत्तम छेत्री आदि ने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया।
Jun 18 2024, 19:06