21जून को सिकरीगंज में रोडवेज के संविदा बस चालकों की खुली भर्ती
खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) द्वारा युवा बस चालकों को संविदा आधारित चालक पद पर भर्ती के लिए राप्ती नगर डीपो द्वारा चालकों की सीधी भर्ती के लिए आगामी 21 जून 2024 को सिकरीगंज में खुली भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।
सिकरीगंज में 21जून को सबेरे 11 बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोडवेज में संविदा चालक के पद पर भर्ती होने के सभी इच्छुक चालक अपने हैवी व्हिकल (भारी वाहन) लाइसेंस, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और फोटो आदि प्रपत्रों के साथ उपस्थित रह कर चालक पद पर चयनित हो सकते हैं। इस दौरान चालकों से टेस्ट ड्राइविंग भी कराई जाएगी।
उक्त जानकारी रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह के द्वारा दी गई है।
चालक भर्ती से संबंधित जानकारी 9451805544,82995 34617, और 87260 05164 मोबाइल नंबरों पर प्राप्त की जा सकती है।















खजनी गोरखपुर।बकरीद त्योहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर आज तहसील क्षेत्र के सर्वाधिक हिंदू मुस्लिम घनी आबादी वाले कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के उनवल पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक की गई। लोगों से त्योहार में नमाज और कुर्बानी के दौरान शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
Jun 18 2024, 17:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k