केंद्रीय मंत्री मांझी और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जहानाबाद टेबुल कैलेंडर का किया विमोचन
जहानाबाद : राष्ट्रीय सहारा परिवार के द्वारा हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी हिन्दी नव वर्ष बिक्रम संवत्सर पर प्रकाशित होने वाला जहानाबाद टेबुल कैलेंडर का विमोचन बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री वर्तमान में भारत सरकार के कैबिनेट सुक्ष्म ,लधु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी तथा बिहार सरकार के मंत्री सूचना प्राविधिकी, जल संसाधन एवम आपदा प्रबंधन तथा हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन , हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा वीरेन्द्र कुमार सिंह, समाज सेवी सत्येंद्र सिंह , पूर्व मुख्यमंत्री के बचपन के मित्र मिश्री लाल तथा जहानाबाद के पूर्व अंचल अधिकारी संजय कुमार अम्बष्ठ के कर कमलों सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन एंव संचालन हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय सहारा के जहानाबाद ब्यूरो प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने किया।
हस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय सहारा को बिहार का सम्पूर्ण अखबार बताया तथा कहा कि खबरों के सच्चाई के लिए जाना जाता। बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में भी राष्ट्रीय सहारा बिहार मे अपनी विशेष खबरों के लिए जाना जाता है। जहानाबाद के ब्यूरो प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने जहानाबाद टेबुल कैलेंडर के सभी विज्ञापन दाता को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कहा कि हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय सहारा को सकारात्मक सहयोग प्रदान करते रहे ।
जिन संस्थानों ने अपना सहयोग दिया हो उनमें 1) द विंग्स फाउंडेशन एकेडमी (2) पीपीएम स्कूल ,जहानाबाद (3) लजीज फैमिली स्टूडेन्ट जहानाबाद तथा लखीबाग मदनपुर गया ।(4)साई सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल पंडुई, सुलतानी जहानाबाद (5) मानस विद्यालय ठाकुरवाडी रोड ,वभना जहानाबाद (6) मानस इंटरनेशनल दक्षिण ,हूलासगंज, मखदुमपुर तथा जहानाबाद (7)बिलियेन्ट एजुकेशनल ग्रुप जहानाबाद (8) कुर्मा संस्कृति स्कूल जहानाबाद (9) मां कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ ,कशियामां ,हुलासगंज ,जहानाबाद 10) प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल प्रतिभा नगर एरोड्रम,जहानाबाद (11) रामकृष्ण परमहंस विद्यालय वभना कटियार जहानाबाद( 12)बिलियेन्ट एजुकेशनल ग्रुप जहानाबाद बिहार तथा एन आर पब्लिक स्कूल हाजीपुर काको रोड जहानाबाद शामिल है।
जहानाबाद बरूण कुमार
Jun 18 2024, 16:48