अचानक दिल्ली से पटना पहुंचे जीतन राम मांझी, मंत्रालय को लेकर दे दिया बड़ा बयान
बिहार: केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचने पर जीतन राम मांझी का हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल, नगाड़े और फूल-माला से स्वागत किया. मांझी ने सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने ने कहा कि केन्द्र में मंत्री बनाया जाना उनके लिए भी परीक्षा की घड़ी है. मुझे प्रधानमंत्री के विजन का विभाग मिला हैं. इसमें अच्छा करने का प्रयास करूंगा.

     
      उन्होंने कहा कि बिहार में भी इसके तहत उद्योग और रोजगार देने की कोशिश होगी

  
        विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने  जनता को बरगला कर वोट ले लिया हैं. लालू पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने चरवाहा विद्यालय खोला, क्या विकास किया. पीएम ने मुझे मंत्री बनाया.
उन्हें गाड़ी रोकनी चाहिए थी लेकिन....,रेलवे ने बताई बंगाल ट्रेन हादसे की पूरी कहनी, कवच सिस्टम पर कही ये बात
रेलवे :पश्चिम बंगाल में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में अभी तक 15 लोगों की जान जा चुकी हैं. वही 60 लोग घायल हैं. अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से करीब 30 किमी दूर टक्कर मारी दी. मालगाड़ी ने यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी. हादसे में ट्रेन के दो चालक और गार्ड की भी जान गई हैं. आखिर यह हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी रेलवे ने प्रेस वार्ता में दी.

    
    नहीं लगा था कवच सिस्टम

      रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने जानकारी दी हैं कि दिल्ली और गुवाहाटी रेल लाईन और पश्चिम बंगाल में कवच(ट्रैफिक कोलिजन) अवॉइडेंस सिस्टम) अभी रेल ट्रैक पर नहीं लगा हैं. यह रूट अगले साल के प्लान में शामिल हैं.उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे दश में 1500 किमी ट्रैक पर कवच काम कर रहा हैं. इस साल करीब तीन हजार किमी ट्रैक पर और लग जाएगा. 2025 में भी तीन हजार किमी ट्रैक पर कवच को लगाने का प्लान हैं. उन्होंने ने कहा कि कवच बनाने वालों से उत्पादन में तेजी लाने का आग्रह करेंगें.

 
   सिग्नल की अनदेखी...नहीं रोकी मालगाड़ी

   जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह मानवीय भूल प्रतीत होती हैं. उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी. उनको रूकने का सिग्नल दिया गया था. लेकिन उन्होंने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया. प्रारंभिक आधार पर यही वजह लग रही हैं. उन्होंने ने कहा कि दुर्भाग्यवश मालगाड़ी के चालक की जान भी चली गई हैं. इस वजह से हमारे पास अभी कोई प्रामाणिक तरीका नहीं हैं. अधिक जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी.

    
  इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

   राजधानी एक्सप्रेस(20506) राजधानी एक्सप्रेस(12424), उदयपुर एनजेपी साप्ताहिक ट्रेन(19602) और वंदे भारत एक्सप्रेस(12301) ट्रेन ठाकुरगंज के रास्ते डायवर्ट किया गया हैं. कटिहार रेल मंडल ने यह जानकारी दी हैं.








रोजगार देना पहली प्राथमिकता; कपड़ा मंत्री का पद संभालते ही बोले गिरिराज सिंह
बिहार: बीजेपी के गिरिराज सिंह ने मंगलवार को केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय का पदभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि देश-विदेश के लोगों को रोजगार मुहैया कराना उनका पहला प्राथमिकता हैं. कपड़ा उद्योग केवल कपड़ा और फैशन तक ही सीमित नहीं हैं, यह इन सबसे कहीं अधिक बढ़कर हैं.

     
कपड़ा मंत्री का पदभार संभाले हुए सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. कपड़ा मंत्री का पद हमारे देश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विरासत के लिए बहुत महत्व रखता हैं.क्योंकि कपड़ा उद्योग केवल कपड़ा और फैशन तक ही सीमित नहीं हैं. इसमें देश की समृद्ध विरासत, एक लंबा इतिहास, विविध परंपराएं जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा लाखों कारीगरों, श्रमिकों और व्यवसायों की उद्यमशीलता की भावना भी जुड़ी हुई हैं.

  
   टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेवारी संभालना मेरे लिए बड़ी बात हैं मैं इसे उत्साह के साथ स्वीकारता हूं. टेक्सटाइल मिनिस्ट्री के पद पर रहते हुए मैं एक एसा भविष्य बनूंगा जो आर्थिक रूप से मजबूत और सामाजिक पर्यावरणीय रूप से भी जिम्मेदार होगा. हमारी आगे की यात्रा अवसरों से भरी हुई हैं. मुझे विश्वास हैं कि सामूहिक प्रयास के जरिए हम उल्लेखनीय मील के पत्थर हासिल करेंगें.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां स्पष्ट है भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. जब नीतियां स्पष्ट है और मिशन साफ हैं तो उसमें कोई दिक्कत नहीं हैं. यह कांग्रेस की तरह नहीं हैं. यह मोदी जी की सरकार हैं और देश बढ़ता रहेगा. जहां तक मेरे मंत्रालय का सवाल हैं इसमें काम करने की असीम संभावनाएं हैं.


देश में सबसे अधिक रोजगार कपड़ा मंत्रालय ही देता हैं. कपड़ा मंत्रालय में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं.टेक्सटाइल सेक्टर किसानों से भी सीधे जुड़ा हुआ हैं. एक्सपोर्ट में इस सेक्टर की दुनिया भर में अच्छी भागीदारी हैं
चिराग पासवान, ललन सिंह समेत बिहार के इन सांसदों ने ली मंत्रीपद की शपथ, देखें लिस्ट
बिहार: नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली हैं. उनके साथ कई सांसदों ने भी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री व स्वतंत्र प्रभार मंत्री पद के लिए भी शपथ लिया हैं. नरेन्द्र मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और मनोहर लाल खट्टर भी शपथ ले चुके हैं.

     
बिहार की बात करें तो, भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली हैं. नित्यानंद अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. नित्यानंद राय उजियार से सांसद हैं.

  
  चिराग पासवान ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

     रालोसपा(रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली हैं. चिराग पासवान इस बार हाजीपुर से जीतकर आए हैं.

      बता दें कि इस बार रालोसपा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांचों सीटों पर जीत दर्ज की हैं. चिराग पासवान मोदी के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह खुद को मोदी का हनुमान भी बताते हैं.

   
   मांझी और ललन सिंह और गिरिराज ने ली शपथ

      गया लोकसभा सीट से सांसद चुने गए जीतनराम मांझी ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण किया हैं. मांझी के अलावा, मुंगेर से सांसद चुने गए राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली हैं.

    जदयू से ललन सिंह के अलावा, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को राज्यमंत्री बनाया गया हैं. रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. वह राज्यसभा जदयू के संसदीय दल के नेता भी हैं.

    
बेगूसराय से लोकसभा सांसद चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार मंत्री पद की शपथ लेने वाले चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं.

   
  भाजपा से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली हैं. उन्होंने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया हैं. इसके अलावा, में मुजफ्फरपुर वाले राजभूषण चौधरी निषाद ने राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की हैं
पटना के चिड़ियाघर में जल्द चलेगी टॉय ट्रेन, खर्च होंगे करीब 10 करोड़ रूपये
बिहार: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने संजय गांधी जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी हैं. उद्यान प्रशासन दानापुर रेलमंडल से पटरी बिछाने और टॉय ट्रेन लाने का समझौता कर लिया हैं. अब कार्य जल्द शुरू होगा. टॉय ट्रेन के परिचालन पर 9.88 करोड़ रूपये खर्च होंगे. ट्रेन की पटरी की लंबाई 3.4 किमी लंबी होगी.

 
  यह जानकारी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार ने शनिवार को संजय गांधी जैविक उद्यान के पांच वर्षीय विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन उद्यान में करने के दौरान दी.

  
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि संजय गांधी जैविक उद्यान में जुलाई माह के अंत तक दर्शकों को सात तरह के फाउंटेन देखने को मिलेगा. पटना जू को देश का पहला सर्वश्रेष्ठ जू बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  पहचान बनाने का लक्ष्य रखकर कार्य किया जा रहा हैं. वर्तमान समय में देश में चौथे स्थान पर हैं.

    
   मंत्री चिड़ियाघर का निरीक्षण किए. जिराफ केज में गए और जिराफ को केला और पत्ता खिलाएं. छोटी बिल्ली केज निमर्सध कार्यों को देखने के दौरान कहा कि जून माह के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. मंत्री पक्षी केज में पहुंचे. उन्हें पानी का फव्वारा देकर ठंड का माहौल बनाया जा रहा हैं. प्राकृतिक माहौल देखकर प्रसन्न हो गए. सांप घर में लगे एसी देखें. चिकित्सक डा. समरेन्द्र बहादुर सिंह ने मंत्री को बताया कि किस तरह से लू से बचाव की तैयारी की गई हैं. उद्यान निदेशक सत्यजीत कुमार ने चिड़ियाघर के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

    
  पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार शनिवार की शाम में राजधानी वाटिका के तालाब में शिकारा पर सवार होकर नौकायन किया. नौकायन के दौरान तालाब में हंस देखकर प्रसन्न हो गए

   
  मंत्री ने नौकायन करने के बाद कहा कि इसपर आनंद आ गया. राजधानी वाटिका कि खूबसूरती देखकर काफी प्रसन्न हो गए. मंत्री के साथ पार्क प्रमंडलीय के डीएफओ सुबोध कुमार गुप्ता और पटना वन प्रमंडल के डीएफओ गौरव ओझा मौजूद थे
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू, बिहार सरकार देगी 10 लाख रूपये
बिहार: बिहार सरकार ने उद्योग विभाग के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 की घोषणा कर दी हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई तक होगी. विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरीक ने इस संबंध में जानकारी दी हैं.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के लिए अॉनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2024 से लिए जाएंगें. आवेदन पोर्टल 1 से 31 जुलाई 2024 तक खुला रहेगा. इच्छुक व्यक्ति इस बीच आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले जरूरी कागजात तैयार कर लें.

      
   मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, उद्यमी योजना के तहत दस लाख रूपये तक की राशि मिलती हैं. इसमें पचास अनुदान और पचास फीसदी ब्याज रहित ऋण होता हैं.

  
   मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अब तक करीब 38 हजार युवाओं महिलाओं, अल्पसंख्यकों को उद्यम लगाने के लिए राशि दी जा चुकी हैं. अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रक्रिया जुलाई में ही शुरू कर दी गई हैं. उद्यमी योजना 2023 सितंबर माह से शुरू होकर दिसंबर तक चली थी.

   
    मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदनकर्ता को बिहार का स्थायी निवासी होना अनिवार्य हैं. आवेदक की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. यह राशि कोई उद्यम शुरू करने के लिए दी जाती हैं. आवेदक को राशि मिलने के बाद आसान किस्तों में इसे वापस भी करना होता हैं. जबकि सरकार इसमें 50 फीसदी अनुदान भी दे रही हैं.
शिक्षा विभाग के आदेश से विद्यालयों में नामांकन जारी
गोरोल; वैशाली: शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के आलोक में डोर टू अभियान चलाकर शिक्षकों की टोली नामांकन से छूटे वर्ग 01 से प्लस 2 तक के बच्चों की खोज कर रही हैं. नामांकन से वंचित छात्र मिलते जा रहे हैं. इसलिए भी विद्यालयों में नामांकन जारी हैं. जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग का आदेश भी है कि 30 जून तक नामांकन करने के बाद नामांकन प्रक्रिया बंद करते हुए विद्यालयों के एचएम को यह घोषणा-पत्र देना हैं कि उनके क्षेत्र में कोई छात्र अनामांकित नहीं हैं.

     फलस्वरूप विद्यालय में अब भी नामांकन जारी हैं.
विद्यालयों द्वारा वर्ग 01 से 12 में नामांकन हेतु अनांमकित की खोज की जा रही हैं. इस बीच बिहार विद्यालय परिक्षा समिति ने विज्ञप्ति सं पीआर 198/2024 जारी करते हुए 30 मई से 8 जून तक 11वीं के छात्रों का परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर विद्यालयों को कड़ी चेतावनी दी हैं. 30 मई से परीक्षा आयोजित करने हेतु प्रश्न-पत्र उत्तर-पुस्तिका विद्यालय को दिए हैं.

   समिति के परीक्षा नियंत्रक के आदेश से जारी इस बेतुके फरमान ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. गोरोल के विद्यालयों में असमंजस बताते हुए शिक्षकों ने कहा कि मई माह की यह मासिक परीक्षा होगी फिर भी नामांकन जारी हैं तो बाद में नामांकित छात्र परीक्षा से वंचित होंगें. तब उनके मई माह का प्राप्तांक का समायोजन कैसे होगा? दूसरी ओर इस बेतुके फरमान से छात्रों के अभिभावक में भी खलबली हैं.
कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत हर्ष राज को दी गई श्रद्धांजलि
बिहार: लालगंज स्थित महाराणा प्रताप चौक से तीनपुलवा चौक तक कैंडल निकाल कर पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज को श्रद्धांजलि दिया गया. दरअसल सोमवार को छात्र नेता हर्ष की बड़ी बेरहमी तरीके से पटना विश्वविद्दालय कैंपस में ही हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर छात्रों में काफी आक्रोश नजर आया. हर्ष राज का बढ़ता हुआ कद लोगों को भाया नहीं और इसी कैंपस के जैक्शन होस्टल के छात्र चंदन यादव व उनके समर्थक ने सरिया व ईंट पत्थर से मारकर बड़ी बेरहमी से छात्र नेता की हत्या कर दी.  आज के कार्यक्रम में समस्तीपुर से एनडीए की सांसद पद की उम्मीदवार शांभवी चौधरी व उसके पति शायन कुणाल व भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिंह उपस्थित हुए और तीनों ने संयुक्त रुप से अभियुक्तों को कठोर सजा दिलवाने की बात भी कही इस कार्यक्रम का संचालन लालगंज के मुकुल पांडे हर्ष सिंह व उज्जवल कुमार ने किया इस कार्यक्रम में केशव सिंह सत्यम सिंह रितेश ठाकुर किशन ठाकुर मनीष सिंह रौशन यादव इत्यादि सैकड़ो में लोग उपस्थित थे.
बिहार में अगले पांच दिन पड़ेगी भीषण गर्मी हीटवेव के दौरार तीन घंटे बाहर निकलने से बचे.
बिहार : बिहार में अगले पांच दिन भीषण गर्मी पड़ने वाली हैं. 29 अप्रैल तक प्रचंड पछुआ के प्रवाह और ताप के प्रभाव से हीट वेव की स्थति बनेगी. दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में इसका व्यापक असर रहेगा. पटना सहित अधिकतर जिलों में इसका व्यापक असर रहेगा. पटना सहित अधिकतर शहर लू की चपेट में रहेंगें और इस दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी संभव हैं. वहीं उत्तर बिहार के जिलों में एक दो जगहों पर लू का प्रभाव वना रहेगा. मौसम विभाग ने भीषण हीटवेव की आशंका को देखते हुए बु़धवार को विशेष बुलेटिन जारी कर लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी हैं.


        मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लोगों को घर से बेवजह बाहर नहीं निकलने की सलाह दी हैं. इस दौरान पारा चरम पर होता हैं और हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ सकते हैं. लोगों को पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गई हैं. हीटवेव के दौरान शारीरिक तनाव की स्थिति हो सकती हैं. जिससे जान को खतरा हो सकता हैं. ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी हैं.
लालटेन का तेल खत्म, अब वह भभक रहा, लालू यादव की आरजेडी पर राजनाथ सिंह ने कसा तंज.
बिहार:  केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और राजद ने बिहार को बर्बाद कर दिया हैं. बिहार के सीएम तक कांग्रेस के शासनकाल में जेल में गये. अब जब एनडीए की डबल इंजन की सरकार विज्ञान एवं तकनीकी के युग में बिहार को विकसित राज्य बना रही हैं तो वे लोग फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं. लेकिन अब बिहार की जनता ने ये फैसला लिया है कि वह भाजपा और जदयू वाली एनडीए के साथ खड़ी रहेगी. अब आप जान लें कि बिहार में लालटेन का तेल खत्म हो चुका हैं. अब सिर्फ लालटेन भभक रहा हैं.

       
    राजनाथ सिंह मंगलवार को भागलपुर के कहलगांव शारदा पाठशाला में आयोजित एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में आयोजित जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर कर रहे थे. उन्होनें जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद की सरकारों ने हमेशा से जनता की उम्मीदों को तोड़ा हैं. महात्मा गांधी, ज्योतिबा फूले व बाबा साहब अम्बेडकर के सपनों को अगर कोई पूरा कर रहा हैं तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. वे (राजद और कांग्रेस) बिहार को जाति में बांटकर राजनीति करना चाहते हैं. जबकि मोदी जी का मानना है कि राजनीति देश के लिए होनी चाहिए.

         
       उन्होंने कहा कि विज्ञान के युग में चरवाहा माडल की बात की जा रही हैं. हमने अपने पूरे देश के दौरे में हमने देखा हैं कि वह पूरे देश में कांग्रेस ने तीन में रही हैं और नहीं 13 में. बिहार के युवाओं में प्रतिभा, दक्षता हैं. बिहार के जवानों ने गलवान में अपने पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मनों को नाकों चने चबा दिया था. कांग्रेस व राजद के नेता बिहार को गरीब बनाकर खुद को करोड़पति बनाना चाहते हैं.


         
    राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने जो भी वादे किए थे, वे सब के सब पूरे हुए. चाहे कश्मीर में धारा 370 हो या फिर अयोध्या में भगवान श्री राम का निर्माण करना. हम भारत को साल 2047 तक विकसित देश बनाना चाहतें हैं.