जबरन घर,टीनशेड ढहाने तथा मारपीट के 5 आरोपितों पर केस
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के पिपरा बनवारी गांव के निवासी रामदरश ने गांव के निवासी 5 लोगों के खिलाफ अपना घर और टिनशेड ढहाने तथा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में खजनी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित रामदरश की खजनी कस्बे में दुकान है बीते दिनों उनके बेटों के दुकान पर चले जाने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर में अकेले थे। इस बीच पुराने विवाद को लेकर गांव के निवासी 5 नामजद आरोपितों ने उनके घर पहुंच कर हमला बोल दिया। आरोपितों ने घर की दीवार और टिनशेड ढहाते हुए मना करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
घटना की सूचना खजनी थाने पर पुलिस को दी गई, मामले में पीड़ित रामदरश की तहरीर पर थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर घटना के नामजद आरोपितों अभिषेक, निकलेश, विन्द्रेश,मानती देवी और श्यामकरन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 254/2024 की धाराओं 147, 148, 352, 427, 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।













खजनी गोरखपुर।बकरीद त्योहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर आज तहसील क्षेत्र के सर्वाधिक हिंदू मुस्लिम घनी आबादी वाले कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के उनवल पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक की गई। लोगों से त्योहार में नमाज और कुर्बानी के दौरान शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
Jun 18 2024, 14:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.9k