Aurangabad

Jun 17 2024, 21:09

हीट वेव की चपेट में आने से चार लोगों की मौत,चार की हालत गंभीर

औरंगाबाद बिहार : जिले में इन दिनों भीषण गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। लगातार बढ़ती तापमान और लू के चलते प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सोमवार को हीट वेव की चपेट में आने से मदनपुर स्वास्थ्य केंद्र चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान

1.मदनपुर थाना क्षेत्र के वार पिपरछाँव निवासी जीतन प्रजापति

2.  सलैया थाना क्षेत्र के खजूवतिया निवासी शीतलवसिया देवी (60 वर्ष)

3.गुरुआ थाना क्षेत्र के सरईटांड निवासी बालकृष्ण रिकियासन (72 वर्ष)

4. पाठक बिगहा निवासी राजदेव भुइयां (70 वर्ष)

गंभीर रूप से घायल

1. भोला मिस्त्री (50 वर्ष) निवासी काजीचक 2. युगेश प्रसाद (58 वर्ष) निवासी सलैया 3. ब्रम्हदेव यादव (62 वर्ष) निवासी शिवनाथ बिगहा 4. अनिष्का कुमारी (दो दिन)निवासी पडरिया के रूप में हुई है।

इन चारों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती किया गया है। इसके अलावा, पतेया निवासी सुदमिया देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और उनकी हालत ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर कुमार जय ने जानकारी दी कि ये सभी लोग हीट वेव की चपेट में आ चुके थे। उनमें से चार की मौत इलाज के दौरान हो गई है और चार गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर जय ने बताया कि पीड़ितों को तेज बुखार की शिकायत थी और वे पिछले दो-तीन दिनों से हीट वेव का शिकार हो रहे थे। मृतक जीतन प्रजापत के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है।

औरंगाबाद जिले में तेज गर्मी और लू से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे आवश्यकतानुसार बाहर निकलें, धूप से बचें और पर्याप्त पानी पियें।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्थिति पर निगरानी रखने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

भीषण गर्मी और लू के कारण हो रही मौतें और मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को इस दिशा में तत्काल और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Aurangabad

Jun 17 2024, 19:01

औरंगाबाद 1 से 8वीं कक्षा तक का क्लास 19 जून तक रहेगा बंद, प्रचंड गर्मी को लेकर DM ने जारी किया आदेश

औरंगाबाद:- बिहार के औरंगाबाद में इन दिनों भीषण प्रचंड गर्मी पड़ रही है। पारा 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है औरंगाबाद जिला प्रशासन ने भी भीषण गर्मी को देखते हुए 1 से 8वीं कक्षा तक क्लास को 19 जून तक बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत कुमार शास्त्री ने दिया है। 

आदेश में, जिले के सभी कोचिंग संस्थानों को भी लू के बढ़ते प्रभाव को लेकर बंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 18 और 19 जून को हीट वेव और लू को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के क्लास 1 से 8वीं तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। 

साथ ही जिलाधिकारी ने औरंगाबाद जिले वासियों से अपील किया है कि आपदा विभाग द्वारा हिट वेव को लेकर जारी किए गए एडवाइजरी को पूरी तरह से पालन करें और जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकले, अन्यथा घर पर ही रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

Aurangabad

Jun 17 2024, 17:54

जदयू नेता के निधन पर जिलाध्यक्ष ने जताया शोक

औरंगाबाद : सड़क दुर्घटना में जदयू जिला सचिव टिंकू का निधन हो गया। टिंकू जदयू के औरंगाबाद के जिला सचिव थे। वे मदनपुर प्रखंड के पिपरौला गांव के रहने वाले थे जो तत्काल अपना मकान बनाकर शहर के कर्मा मोड़ के बगल के रहने वाले थे। 

बताया गया कि टिंकू अपने दो दोस्त के साथ किसी काम से नेतरहाट जा रहे थे कि डाल्टेनगंज और नेतरहाट बिशुनपुर गांव के पास अचानक उनकी कार अनियन्त्रित होकर पेड़ में टकरा गया। जिसमें टिंकू सिंह को मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार कर्मा रोड निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह जो कर्मा के समीप फर्निचर दुकान चलाते थे एवं मदनपुर थाना के महुआवा ग्राम निवासी प्रवीण सिंह का भी हालत गंभीर बताई जा रही है। जो गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उन्हें भेजा डाल्टेनगंज सदर अस्पताल भेजा गया था जहां उनका इलाज किया जा रहा था। 

टिंकू सिंह के निधन पर सोमवार को जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि टिंकू मेरे बेहद करीबी मित्र थे। टिंकू की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। श्री सिंह ने कहा कि भाई आप इस तरह से हमलोगों को छोड़कर जाइएगा हमने कभी सोचा भी नहीं था। जिला अध्यक्ष ने कहा कि टिंकू सिंह के जाने से जदयू परिवार में पूरा शोक की लहर है। 

इस मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा बाबू ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 17 2024, 17:52

श्रेया हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद सुशील सिंह ने एसपी से की बात, कहा-शीघ्र मामले का सफल उद्भेदन कर आरोपियों पर करें कड़ी कार्रवाई

औरंगाबाद : पूर्व सांसद व भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह ने श्रेया हत्याकांड को लेकर औरंगाबाद के एस.पी और वरीय पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर घटना के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया एवं कहा कि श्रेया हत्याकांड में पुलिस प्रसाशन के रवैया से जनता में भारी असंतोष है और इतना दिन बीत जाने के बाद भी कारवाई में देरी होने से काफी आक्रोश है।निर्मम तरीके और बेरहमी से हत्या किया गया है इसे दबाया नही जा सकता। पुलिस शीघ्र से शीघ्र इस कांड का सफल उद्भेदन करें और स्पीडी ट्रायल करके दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने का काम करे।

कहाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से परिजन और सर्व समाज के लोग सहमत नही है।परिजन लोग इसे आत्महत्या नही बल्कि हत्या बता रहे है।प्रशासन इसकी गंभीरता से जाँच करें।मृतक के विसरा को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में जाँच के लिए तुरंत भेजा जाए और उच्च स्तरीय पदाधिकारी के देख रेख में उसका जाँच हो जिससे मौत के कारण का स्पष्ठ खुलासा हो सके और विसरा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई उच्च स्तरीय पदाधिकारी के देख रेख में सख्ती से हो।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्रेया का वास्तविक उम्र से बढ़ाकर उम्र दर्शाया गया है जो गम्भीर जाँच का विषय है।

इस घटना को लेकर समाज के हर वर्ग के लोगो में आक्रोश है।जगह जगह छात्र एवं छात्राये एवं आम जन लोग कैंडिल जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।सभी लोग अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता में है आखिर कैसे बच्चे लोग को पढ़ाये जब समाज में इस तरह के दरिंदे लोग ऐसा जघन्य अपराध कर रहे है।प्रशासन निष्पक्षता से कारवाई करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।ताकि समाज में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नही हो सके।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 17 2024, 17:51

निर्भया हत्या कांड की याद दिला गया नबीनगर की छात्रा का हत्याकांड,छात्र को न्याय नहीं मिला तो लोजपा करेगी संघर्ष : प्रमोद सिंह*

औरंगाबाद : नबीनगर में छात्रा की हत्या मामले में भले ही पुलिस ने एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन यह मामला जिले से लेकर राज्यस्तर तक चर्चे में हैं और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रतिदिन धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 

छात्रा की हत्या को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने भी इस मामले में जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कार्रवाई की मांग की है और प्रशासनिक पदाधिकारियों को यह चेतावनी भी दी है कि यदि मामले की सच्चाई और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे जिले में लोजपा के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

श्री सिंह ने सोमवार को नबीनगर से छात्रा के परिजनों से मिलकर औरंगाबाद लौटने पर एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि इस घटना ने निर्भया कांड की यादें ताजा कर दी। जिस निर्ममतापूर्ण तरीके से उस बेटी की हत्या की गई उसे किसी भी कीमत में बर्दास्त नही किया जा सकता। विदिशा(काल्पनिक नाम) सिर्फ नबीनगर की बेटी ही नहीं बल्कि वह पूरे समाज की बेटी है। ऐसे जघन्य हत्या करने वालों को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए। 

श्री सिंह ने बताया कि एक बेटी की हत्या के बाद परिवार के सदस्यों को किस मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है वह समझा जा सकता है। मगर इस मामले में पुलिस प्रशासन की अपरिपक्व जांच और बयानबाजी औरंगाबाद के जनमानस को आक्रोशित कर रही है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़ा किया और मृतका के बेसरा की जांच फोरेंसिक लेबोरेटरी में शीघ्र करवाने की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि लोजपा पुलिस प्रशासन को इस कांड के उद्भेदन और दोषियों को सामने लाने के लिए एक सप्ताह का समय देती है। यदि एक सप्ताह के अंदर मामले की गुत्थी नही सुलझी तो पूरे जिले में लोजपा चक्का जाम कर देगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 16 2024, 20:54

शकूराबाद थाना क्षेत्र के मोरहर नदी से किया जा रहा अबैध बालू उठाव का हुआ विडियो वायरल।

जहानाबाद - बालू माफिया को आजकल शकूराबाद थाना क्षेत्र में चा॑दी कट रही है।अबैध रुप से बालू का उठाव दिन हों रात बेरोक ठोक जारी है।

वही मोरहर नदी से बालू खनन की अनुमति नहीं है, फिर भी बेधड़क प्रतिदिन बालू का उठाव किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा रहा है

कि मोरहर नदी से बालू की उठाव बेधड़क जारी है,और दिन के उजाले में बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा है। मानों वैसा प्रतित हो रहा है कि चालान पर बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा है।

वैसे में जब की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थानों को दिन हो या रात गस्ती में तेजी लाने को है।फिर भी कैसे बालू माफिया दिन के उजाले में बेधड़क बालू का उठाव कर रहा है।और पुलिस मौन है।

Aurangabad

Jun 16 2024, 20:10

नबीनगर में हुई छात्रा की हत्या के बाद परिजनों से मिलने औरंगाबाद पहुंचे मंत्री नीरज कुमार बबलू, कहा-दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर में हुई नाबालिग छात्रा श्रेया हत्याकांड का मामला तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद जहां जिले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं मृतका के परिजनों से राजनीतिक दलों के नेताओं के मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है। 

इस कड़ी में आज बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू आज औरंगाबाद पहुंचे। वहां जाने के क्रम में औरंगाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस घटना को नृशंस घटना करार दिया और कहा कि मामले में दोषी कोई भी हो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी क्यों न हो। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में औरंगाबाद पुलिस को कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं और पुलिस अपना काम भी कर रही है। मंत्री श्री बबलू ने बात ही बात में इस कांड में शामिल अपराधियों के लिए फांसी की मांग कर दी। 

वहीं विपक्ष के अपराध के मुद्दे पर प्रश्न उठाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष 17 माह के शासन काल के अपराध के आंकड़े को देखे और लालू राबड़ी के शासन काल को भी याद करे। जहां अपहरण के फिरौती की राशि सीएम आवास में एक करोड़ से लेकर पांच करोड़ में तय किए जाते थे। उस वक्त अपराधी खुलेआम घूमते थे और सीएम आवास में बैठकर आगे की अपराधिक घटनाओं पर विचार विमर्श किया करते थे। परंतु आज रामराज्य की स्थिति बन गई है जहां अपराधी कही भी छुपे हो पकड़े जा रहे हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 16 2024, 17:42

औरंगाबाद श्रेया हत्याकांड : पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करने का किया दावा, जदयू की टीम परिजनों से करेगी मुलाकात

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर में कोचिंग के लिए निकली 16 वर्षीय छात्रा 11 जून को लापता हो गई थी। जिसका शव इंद्रपुरी बराज से 13 जून को मिला था। मौत का कारण खुलासा अब तक नहीं हुआ है। शहर में दो दिन लगातार प्रदर्शन भी हो चुका है। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई का दावा किया है।

वहीं, आज जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मृतका के परिजनों से एक-दो दिन में जनता दल यू के पूरी टीम के साथ परिजनों से मिलेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएम से समय मांगे हैं। हम इन बातों को रखेंगे। एसआईटी का गठन हो चुका है। न्याय दिलाने की कोशिश होगी। 

उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार से कहना चाहूंगा कि मामला तनाव में परिवर्तित नहीं हो, इसका ध्यान रखना होगा। कोई उदासीनता बरती गई या हल्के में लिया गया तो दोषी पर कार्रवाई होगी। 

वहीं, जदयू नेत्री डॉ निशा सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन से आग्रह की जल्द से जल्द दोषी को पकड़े नहीं तो हम सभी महिलाओं आंदोलन करेंगे। इस तरह के घटना से हमलोगों ने भी शर्मिंदा महशुस कर रहे हैं एवं औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक से कहना चाहूंगी कि जल्द से जल्द हर बिन्दु पर जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई हो इस मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू समेत अन्य जदयू नेताओं ने दुख व्यक्त किया। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 16 2024, 17:39

औरंगाबाद श्रेया हत्याकांड : पुलिस ने मामले में तीन को किया गिरफ्तार, अभीतक नहीं निकला है कुछ ठोस निष्कर्ष

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर की एक नाबालिग छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और न्यायालय में समर्पित करने की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने एक प्रेसवार्ता कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी है। 

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इस मामले में छात्रा के प्रेमी, छात्रा की सहेली एवं उसके सहेली की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

एसडीपीओ ने बताया कि 12 जून को छात्रा के गायब होने के बाद उसके शव को 14 जून को इंद्रपुरी बराज से बरामद किया गया था। इस संबंध में छात्रा की मां के द्वारा तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर छात्रा की गुमशुदगी और उसके मौत में संलिप्तता देखते हुए उन्हें पकड़ा गया है। क्योंकि छात्रा की सहेली और उसकी मां छात्रा के प्रेमी से मिलाने का काम करते थे। 

उन्होंने बताया कि छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्य और परिजनों के आरोप मेल नहीं खा रहे है और परिजन तथा स्थानीय लोग उस रिपोर्ट से सहमत भी नहीं है। जिसको लेकर विधि व्यवस्था की समस्या भी आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के बेसरा को सुरक्षित रख लिया गया है और उसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा और वहां से आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। फिर भी पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान में जुटी हुई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 16 2024, 13:47

औरंगाबाद के चर्चित छात्रा श्रेया हत्याकांड में मामले पुलिस के अबतक खाली हाथ, लोगो में भारी आक्रोश

औरंगाबाद : नबीनगर की छात्रा श्रेया हत्याकांड में पुलिस के द्वारा अब तक कोई आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से नबीनगर के अलावा पूरे औरंगाबाद जिले में आक्रोश का माहौल है। शनिवार को शाम में यह आक्रोश जिला मुख्यालय में देखने को भी मिला। जहां सैकड़ों की संख्या में जनता सड़क पर आ गई और रमेश चौक को जाम कर दिया।

इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही शिवहर की सांसद लवली आनंद अपने पति पूर्व सांसद आनंद मोहन, बेटे शिवहर के विधायक चेतन आनंद और बेटी डॉ आयुषी के साथ शनिवार की रात्रि ही नबीनगर पहुंची। यहां उन्होंने मृतका के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद करने तथा उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद लवली आनंद ने कहा है कि मृत छात्रा का पोस्टमार्टम एक अज्ञात शव के रूप में लापरवाही से किया गया है जबकि इस तरह के मामले में डॉक्टरों की टीम गठित करने के बाद पोस्टमार्टम किया जाता है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को हल्के में ले रही है जबकि यह दिल्ली की निर्भया कांड की तरह दूसरा मामला है। उन्होंने औरंगाबाद एसपी से बात की और जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलकर उन्हें इस घटना के बारे में अवगत कराया जाएगा और मृत छात्रा के परिजनों को उचित न्याय दिलाने की मांग की जाएगी।

वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मैंने सासाराम डीएम से बात की और कहा कि पोस्टमार्टम वाले जगह का सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर दिखाया जाए क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अच्छे से कार्रवाई होगी। कहा कि अगर पुलिस चाहेगी तो इस घटना का सच सामने आएगा अन्यथा नहीं आएगा। उन्होंने संदेश व्यक्त किया है कि तीन-चार लड़कों का ग्रुप मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है क्योंकि मृत छात्र का शव जिस स्थिति में पाया गया है वह कहीं से भी आत्महत्या नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में पुलिस त्वरित कार्रवाई करें ताकि कोई दूसरा श्रेया कांड औरंगाबाद जिले में नहीं हो। अन्यथा यह मामला कहीं विस्फोटक का काम न करे और पुलिस के कंट्रोल से यह बाहर हो जाए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र