भीमसेनी एकादशी पर्व पर श्रद्धालुओं ने की पूजा उपासना

खजनी गोरखपुर।ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी पर्व के अवसर पर सोमवार को निर्जल व्रत रहने वाले क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक निर्जल व्रत रह कर श्री हरि भगवान विष्णु की पूजा उपासना की, इससे पूर्व सोमवार को प्रात: बड़ी संख्या में लोगों ने अयोध्या, बडहलगंज और गोला स्थित सरयू तट पर स्नान दान के पश्चात् व्रत प्रारंभ किया।

क्षेत्र के पंडित प्रेमचंद ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पांच पांडवों में महाबली भीमसेन से अपनी भूख बर्दाश्त नहीं होती थी।

भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय तथा उनके अनुग्रह एवं कृपापात्र भीमसेन के निवेदन पर उन्हें ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी का निर्जल व्रत रहने और तप करने पर वर्ष भर की सभी 24 एकादशियों का पुण्य फल लाभ मिल पाने का उपाय बताया था, तभी से इस एकादशी का नाम भीमसेनी एकादशी पड़ा और इसका विशेष महत्व है एवं अन्य सभी व्रतों से श्रेष्ठ बताया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रात: सभी व्रतियों द्वारा श्रद्धापूर्वक अपने पुरोहितों, गुरु अथवा पूज्यनीय विद्वान ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर व्रत का समापन किया जाएगा। व्रत के दौरान पेयजल, बाँस के बने पंखे, फल, वस्त्रादि दान विशेष पुण्य फल प्राप्त होने का विधान बताया गया है। इस अवसर पर क्षेत्र में कई स्थानों पर अखंड मानसपाठ एवं महामंत्र संकीर्तन का आयोजन किया गया।

नाबालिग बेटी को फुसलाकर भगा ले जाने की थाने में शिकायत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी नाबालिग किशोरी बीते दिनों अपनी मौसी के घर पिपराइच थाना क्षेत्र के पतरा बाजार गई थी। किशोरी लौट कर अपने घर आ गई थी। मंगलवार 11 जून को दिन में 12 बजे किशोरी घर का कुछ सामान लेने के लिए पास के बाजार गई थी, लेकिन वह लौट कर वापस घर नहीं आई। परिवारजनों ने सगे संबंधियों के पास बेटी की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

इस बीच उन्हें जानकारी हुई कि घटना के दिन पतरा गांव का एक युवक बाजार में आया था। किशोरी की मां ने खजनी थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह पता लगाते हुए उस युवक के घर पतरा बाजार गई थी किन्तु युवक और उसके परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी वहां मौजूद नहीं है। वहीं किशोरी की मां ने दावा किया है कि बेटी घर में मौजूद थी उसको बहला फुसलाकर अपहरण किया गया है।

खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 255/2024 की धारा 366 के तहत उक्त युवक विवेक चौरसिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि जांच चल रही है आरोपित युवक को थाने पर बुलाया गया है।

पारंपरिक रूप से मनाया गया बकरीद का त्योहार, मुस्तैद रहा प्रशासन

खजनी गोरखपुर।इलाके में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार पारंपरिक रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|मुस्लिमों ने सबेरे मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अता की और समुदाय के समृद्ध लोगों ने मस्जिदों के मुल्ला,मौलाना और कारी की मौजूदगी में अपने घरों में कुर्बानी दी तथा भेंट के रूप में संबंधियों को कुर्बानी का गोश्त तकसीम किया।

गले मिलकर एकदूसरे को ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही पूरे दिन सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए बधाईयां देने का सिलसिला चलता रहा, स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी से कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। शांति सुरक्षा के दृष्टिगत खजनी थाने और उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में पीएसी की टुकड़ियां तैनात की गई थी। इससे पूर्व आज सबेरे जामा मस्जिद उनवल, रूद्रपुर खजनी सहित भैंसा बाजार,हरनहीं, खजुरी बाजार, डोहरियां, सतुआभार, आशापार आदि में स्थित सभी मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अता की गई, मस्जिदों पर मेले लगे तथा नमाज के बाद नए वस्त्रों में सजे लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।

दो देशों के सम्बंध कैसे हो अच्छे, इस विषय पर हुई चर्चा : राजदूत डॉ परविंदर सिंह

गोरखपुर । युनाइटेड नेशन के राजदूत डॉ परविंदर सिंह थाईलैंड से अपने दो दिवसीय दौरे पर आज पूर्वांचल की पावन धरती गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर के रेडिएशन ब्लू होटल में विश्राम करने के पश्चात 11:45 बजे गुरु गोरखनाथ बाबा के दर्शन के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर दर्शन के पश्चात उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के मठाधीश द्वारिका तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात किया । दो देशों के आपसी संबंधों व धर्म विशेष पर चर्चा किए। उसके बाद डॉ परविंदर सिंह कुशीनगर बुद्ध मंदिर के लिए प्रस्थान किए।

राजदूत डॉ परविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया इस दौरान मंदिर के मठाधीश द्वारिका तिवारी से हमने कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया। जैसे रोजगार, शिक्षा, हेल्थ इसमें उन्होंने कहा कि हमारे यहां 500 लोग है जिनके लिए अच्छे स्वेटर, मोटे वस्त्र मिल जाते तो अच्छा रहता। उसको हम लोग अगस्त तक भिजवा देंगे। इस दौरान एक बुद्ध की मूर्ति बनाने पर भी चर्चा हुई जिसमें दो देशों के आपसी संबंध अच्छे हो । इन सभी योजनाओं पर काम किया जाएगा ।

बकरीद त्योहार शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक और गश्त
खजनी गोरखपुर।बकरीद त्योहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर आज तहसील क्षेत्र के सर्वाधिक हिंदू मुस्लिम घनी आबादी वाले कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के उनवल पुलिस चौकी में पीस कमेटी की बैठक की गई। लोगों से त्योहार में नमाज और कुर्बानी के दौरान शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

इस दौरान खजनी पुलिस टीम ने नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की और सभी से शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए ईद की नमाज मस्जिदों के भीतर अता करने की अपील की गई।इस दौरान थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया चौकी इंचार्ज उनवल सोनेंद्र सिंह नगर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
सड़कों की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता: ई सरवन निषाद

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र गोबरौड, भैसंही सहित विभिन्न जगहों पर बन रहे हैं सड़को का निरीक्षण किया  और निर्देश दिया की सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो यह सुनिश्चित किया जाए और मानक का ध्यान रखा जाए। विधायक ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में अगर कहीं भी लापरवाही बरती  जाएगी तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाए।

विधायक ने  नई बाजार में नाली निर्माण को लेकर भी बैठक किया और जल्द निर्माण का  का आश्वासन दिया और तहसील मुख्यालय के पीछे जल निकासी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया ईओ को दिया और कहा कि चौरी चौरा विधानसभा में समस्याओं को निस्तारण करने के लिए लगातार भ्रमणशील हूं किसी भी हाल में अगर कहीं लापरवाही की जाएगी तो उनके खिलाफ शासन से कार्यवाही कराऊंगा।

चौरी चौरा विधानसभा  को मॉडल विधानसभा बनाना है। यह अटल लक्ष्य है। चौरी चौरा के जनता की समस्याओं का निदान कराना ही प्राथमिकता है और इससे कहीं भी समझौता नहीं होगा। मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एई रंजन सिंह, जेई वात्सल्य श्रीवास्तव, जेई आर एस यादव , जेई विद्या सागर मिश्रा , विधायक प्रतिनिधि राम दयागर निषाद, अनूप जायसवाल,राजकुमार गुप्ता, राघवेंद्र यादव, अभय साहू , सुनील कुमार सहित तमाम अन्य लोग और विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं: रवि किशन


गोरखपुर। कुवैत में एक बहुमंजिला भवन में आग लगने से करीब चार दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। इनमें गोरखपुर के सदर तहसील क्षेत्र के जटेपुर उत्तरी निवासी अंगद गुप्ता और कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के भम्मौर निवासी जयराम गुप्ता भी शामिल थे। इन परिवार के दुख की घड़ी में रविवार को सांसद रविकिशन शुक्ला ने मिले और उनको ढांढस बधाया।



इस दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि दोनों परिवार गोरखपुर के रहने वाले थे, इन परिवार पर आज सबसे बड़ी आपदा आई है, इन दोनों परिवार के साथ मैं हमेशा खड़ा हूं। सांसद रवि किशन शुक्ला सबसे पहले जटेपुर निवासी स्व. अंगद गुप्ता और उसके बाद मलंगस्थान भगवानपुर व वर्तमान पता भम्भौर टोला गड़हिया निवासी जयराम गुप्ता के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि इस दोनों परिवार को मैं अब बेटा हूं।


इस परिवार के साथ हमेशा मैं खड़ा रहूंगा। गोरखपुर की जनता को अब दुनिया में कहीं भी किसी तरह की परेशानी होती है तो सबसे अधिक दुख मुझे होता है। ऐसे दुख की घड़ी में इस परिवार के साथ खड़ा होकर मुझे इस परिवार को बेटा होने का अभास हो रहा है। इस दौरान उन्होंने दोनों परिवारों से कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं।

इस मौके पर पार्षद पवन सिंह विशेन, वार्ड अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद त्रिपाठी, बूथ अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, शक्तिकेन्द्र सयोजक गौतम श्रीवास्तव, शक्तिकेन्द्र सयोजक छेदी लाल, मण्डल उपाध्यक्ष प्रशान्त विश्वकर्मा, विनय गुप्ता, धर्मदेव बाल्मिकी, संजीव कुमार, गणेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 350 लोगों की समस्याएं,सबको दिया भरोसा, हर व्यक्ति की पीड़ा को दूर करने के लिए संकल्पित है सरकार
गोरखपुर, 16 जून। लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता प्रभावी रहने के चलते मार्च माह से स्थगित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनोपयोगी जनता दर्शन कार्यक्रम एक बार फिर प्रारंभ हो गया है। इसकी शुरुआत गत दिनों लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से हुई। शनिवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद रविवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। गोरखपुर में पिछला जनता दर्शन लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व 9 मार्च को हुआ था।

रविवार सुबह जनता दर्शन में काफी संख्या ऐसे लोगों को थी जो गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार इलाज में भरपूर मदद करने के लिए तत्पर है। हर जरूरतमंद को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के मेडिकल इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कर शासन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। साथ ही जिन पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में सीएम योगी ने करीब 350 लोगों की समस्याएं सुनीं और समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और बड़े इत्मीनान से उनकी बात सुनने के बाद उनके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि सबकी पीड़ा दूर की जाएगी। जनता दर्शन में पहुंची एक महिला ने मुख्यमंत्री से इलाज में मदद की गुहार लगाई। इस पर सीएम योगी ने उससे आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा। महिला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में जो भी खर्च आना है, अस्पताल से इस्टीमेट बनाकर शासन को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को उक्त महिला का आयुष्मान कार्ड बनवाने का भी निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जो भी जरूरतमंद आयुष्मान हेल्थ कार्ड से वंचित रह गए हैं, उनके कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाएं।

जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी

जनता दर्शन में पुलिस व राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिले स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने दो टूक हिदायत देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी। हर व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है और इसमें किसी ने भी लापरवाही की तो उसे दंड का भागी बनना पड़ेगा। इसलिए अधिकारी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याओं को सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। जनता दर्शन के दौरान कुछ महिलाओं संग पहुंचे उनके बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार और आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट दिया।

*मंदिर की गोशाला में सीएम योगी ने की गोसेवा*

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह मंदिर की गोशाला में गोसेवा की। उन्होंने गोवंश का हाल जाना और उन्हें अपने हाथों से गुड़-रोटी खिलाया। गोशाला का भ्रमण कर सीएम योगी ने गोवंश को उनके विभिन्न नामों से पुकारा। सीएम योगी की आवाज सुनते ही गोवंश उनके पास आ गए। सीएम योगी ने उन्हें दुलारकर अपने हाथों से उन्हें गुड़-रोटी खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी ली।
पीड़ितों की वेदना में सीएम योगी में लगाया आर्थिक मदद व संवेदना का मरहम

गोरखपुर, 16 जून। दुख और विपदा की घड़ी में हर व्यक्ति के साथ एक अभिभावक जैसे खड़े रहना, उसकी वेदना में संवेदना के साथ भरपूर मदद करना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की विशिष्ट पहचान है। पीड़ितों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और आत्मीयता का सजीव दर्शन रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में एक बार फिर देखने को मिला। बीते दिनों कुवैत में हुए एक अग्नि हादसे में जान गवाने वाले गोरखपुर के दो कामगारों के परिजनों और जम्मू के शिवखोड़ी में आतंकी हमले में घायल श्रद्धालुओं से मिलकर सीएम योगी ने न केवल उनकी पीड़ा पर संवेदना का मरहम लगाया बल्कि आर्थिक सहायता देकर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

गत दिनों कुवैत में एक बहुमंजिला भवन में आग लगने से करीब चार दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। इनमें गोरखपुर के सदर तहसील क्षेत्र के जटेपुर उत्तरी निवासी अंगद गुप्ता और कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के भम्मौर निवासी जयराम गुप्ता भी शामिल थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश मंत्रालय और कुवैत में भारतीय दूतावास से संपर्क कर उनके शव को सम्मानपूर्वक उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई। शनिवार को दोनों मृतकों के शव घर आए और ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाते हुए उन्हें आत्मीय संबल प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने अंगद गुप्ता की पत्नी रीता देवी और जयराम गुप्ता की पत्नी सुनीता को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने दोनों परिवारों से कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं।

सीएम योगी ने जम्मू के शिवखोड़ी में पिछले दिनों आतंकी हमले में घायल गोरखपुर के पुर्दिलपुरनिवासी राजेश, रिकसोना, भैरोपुर निवासी गायत्री और सोनी को भी एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया। रिकसोना की आर्थिक सहायता का चेक उनके पति राजेश ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन सभी घायलों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली और कहा कि सरकार इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी। उल्लेखनीय है कि शिवखोड़ी में हुए आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की टीम को घायलों के इलाज और वहां फंसे श्रद्धालुओं को सकुशल उनके घर वापस लाने के लिए लगाया था।
कांस्टेबल को चौकी के अंदर बीयर पीना पड़ा महंगा हुआ निलंबित

गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के नोसड़ चौकी पर कांस्टेबल को एक व्यक्ति को बियर पिलाना महगा पड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उक्त कांस्टेबल को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन का हवा दिखाए थाना गीडा के चौकी नौसढ़ पर नियुक्त कां चन्द्रभान सिंह चौकी के अंदर एक आदमी के साथ बैठकर बीयर पी रहे थे उसका वीडियो किसी के द्वारा बना लिया गया जो वायरल होने लगा वायरल वीडियो होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने मानले को संज्ञान में  लेते हुए तत्काल प्रभाव से चंद्रभान सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय जांच करने का आदेश दिये।