पारंपरिक रूप से मनाया गया बकरीद का त्योहार, मुस्तैद रहा प्रशासन
खजनी गोरखपुर।इलाके में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार पारंपरिक रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|मुस्लिमों ने सबेरे मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अता की और समुदाय के समृद्ध लोगों ने मस्जिदों के मुल्ला,मौलाना और कारी की मौजूदगी में अपने घरों में कुर्बानी दी तथा भेंट के रूप में संबंधियों को कुर्बानी का गोश्त तकसीम किया।
गले मिलकर एकदूसरे को ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही पूरे दिन सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए बधाईयां देने का सिलसिला चलता रहा, स्थानीय प्रशासन की मुस्तैदी से कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। शांति सुरक्षा के दृष्टिगत खजनी थाने और उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में पीएसी की टुकड़ियां तैनात की गई थी। इससे पूर्व आज सबेरे जामा मस्जिद उनवल, रूद्रपुर खजनी सहित भैंसा बाजार,हरनहीं, खजुरी बाजार, डोहरियां, सतुआभार, आशापार आदि में स्थित सभी मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अता की गई, मस्जिदों पर मेले लगे तथा नमाज के बाद नए वस्त्रों में सजे लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
Jun 17 2024, 19:47