उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की हुई बैठक
डीएमएफटी द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमति प्रेरणा दीक्षित माैजूद रही। आज 14 जून को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक में डीएमएफटी मद से स्वीकृत योजनाओं के विरूद्ध कार्यकारी एजेन्सियों को दी गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति की जानकारी ली गई।
उपायुक्त ने सभी स्वीकृत किए गए योजनाओं के अद्यतन स्थिति व टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया।
हजारीबाग जिलान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित रोशनी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु हाई मास्ट लाईट के अधिष्ठापन पर विचार-विमर्श करते हुए मॉडल प्राक्कलन 9,78,100/- रूपये की स्वीकृती प्रदान की गई।
15वीं वित्त आयोग तथा पी०एम० अभीम से नव निर्मित/निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाहरदिवारी (कैटल ट्रैप गेट सहित) के निर्माण कार्य पर चर्चा करने के उपरांत चरणबद्ध और ज्यादा संख्या में आने वाले मरीजों वाले केंद्रों में कार्य शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
डी०एम०एफ०टी० मद अन्तर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों/चिकित्सा पदाधिकारियों/दन्त चिकित्सकों/स्वास्थ्य प्रबंधकों तथा पारा मेडिकल कर्मियों का ड्यूटि अटेडेन्स डी०एम०एफ०टी० पी०एम०यू० के द्वारा निगरानी हेतु एक अटेंडेन्स ऐपलीकेशन के क्रय पर विचार-विमर्श किया गया। डी० एम०एफ०टी० मद अन्तर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों/चिकित्सा पदाधिकारियों/दन्त चिकित्सकों/स्वास्थ्य प्रबंधकों तथा पारा मेडिकल कर्मियों जिनकी कार्य अवधि एक वर्ष से अधिक हो गई है उन सभी का अवधि विस्तार तथा वेतन पुनरीक्षण एवं नवनियुक्त पारा कर्मियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन करने का निर्देश दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बरकट्ट्ठा, बरही, ईचाक, तथा विष्णुगढ़ में डेन्टल क्लीनिक तथा डेन्डल उपस्करों के अधिष्ठापन पर उपकरणों का आकलन कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग के अत्यधिक भीड़ वाले यूनिट पर डी०एम०एफ०टी० मद से सिक्यूरीटी गार्ड उपलब्ध कराने को लेकर कहा।
उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से नव नियुक्त पारा चिकित्सक कर्मीयों के रिक्त रह गये पदों को प्रतीक्षा सूची से भरने पर विचार-विमर्श कर स्वीकृति प्रदान की।
प्रमंडलीय पुस्तकालय (रुक्मणी भवन) हजारीबाग में 15 लाख 52 हजार 800 रु की राशि से ए.सी लगाने पर स्वीकृति प्रदान की गई एवं बिजली विभाग से कोऑर्डिनेटर कर बिजली की पर्याप्त क्षमता की व्यवस्था करने को कहा।
उपायुक्त ने 2022-23 और 23-24 का ऑडिट कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर कार्यों में एजेंसी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे तथा अपनी जिम्मेवारी सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता को नियमित रूप से निर्माण कार्य स्थल का भ्रमण का मॉनेटरिंग करने का निर्देश दिया गया।
Jun 17 2024, 19:36