दबंगों ने किसान के खेत से हरे पेड़ों को काट पर्यावरण संरक्षण को दी चुनौती
मीरजापुर। एक तरफ सरकार जहां पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण पर जोर दे रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दबंग क़िस्म के लोगों द्वारा हरे पेड़ों को मनमाने ढंग से बिना किसी खौफ के काट कर धराशाई किया जा रहा है। हद की बात है कि विरोध करने पर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी जा रही है।
मड़िहान तहसील क्षेत्र के राजगढ़ में दबंगों द्वारा गरीब किसान के खेत में लगे हुए हरे पेड़ों को काट गिराया गया है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार ग्राम पंचायत में प्यारेलाल गरीब किसान का परिवार रहता है। बगल के काश्तकार राधेश्याम पटेल निवासी नदीहार से उनका जमीनी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि बीती रात विपक्षी ने 40 से 50 की संख्या में मजदूर लेकर रात के अंधेरे में जबरदस्ती खेत में लगे हुए दो दर्जन से अधिक हरे पेड़ों को जबरदस्ती काटकर उठा ले गए।
जब किसान रामप्यारी ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर चोटिल कर दिया गया। जिसमें बीच बचाव करने के लिए आगे आई महिलाएं भी घायल हो गई। सोमवार को सुबह पीड़ित किसान रामप्यारे ने थाना राजगढ़ पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते परिवार की सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है।
Jun 17 2024, 19:35