जदयू नेता के निधन पर जिलाध्यक्ष ने जताया शोक
औरंगाबाद : सड़क दुर्घटना में जदयू जिला सचिव टिंकू का निधन हो गया। टिंकू जदयू के औरंगाबाद के जिला सचिव थे। वे मदनपुर प्रखंड के पिपरौला गांव के रहने वाले थे जो तत्काल अपना मकान बनाकर शहर के कर्मा मोड़ के बगल के रहने वाले थे।
बताया गया कि टिंकू अपने दो दोस्त के साथ किसी काम से नेतरहाट जा रहे थे कि डाल्टेनगंज और नेतरहाट बिशुनपुर गांव के पास अचानक उनकी कार अनियन्त्रित होकर पेड़ में टकरा गया। जिसमें टिंकू सिंह को मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार कर्मा रोड निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह जो कर्मा के समीप फर्निचर दुकान चलाते थे एवं मदनपुर थाना के महुआवा ग्राम निवासी प्रवीण सिंह का भी हालत गंभीर बताई जा रही है। जो गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उन्हें भेजा डाल्टेनगंज सदर अस्पताल भेजा गया था जहां उनका इलाज किया जा रहा था।
टिंकू सिंह के निधन पर सोमवार को जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि टिंकू मेरे बेहद करीबी मित्र थे। टिंकू की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। श्री सिंह ने कहा कि भाई आप इस तरह से हमलोगों को छोड़कर जाइएगा हमने कभी सोचा भी नहीं था। जिला अध्यक्ष ने कहा कि टिंकू सिंह के जाने से जदयू परिवार में पूरा शोक की लहर है।
इस मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा बाबू ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 17 2024, 19:01