दो देशों के सम्बंध कैसे हो अच्छे, इस विषय पर हुई चर्चा : राजदूत डॉ परविंदर सिंह
गोरखपुर । युनाइटेड नेशन के राजदूत डॉ परविंदर सिंह थाईलैंड से अपने दो दिवसीय दौरे पर आज पूर्वांचल की पावन धरती गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर के रेडिएशन ब्लू होटल में विश्राम करने के पश्चात 11:45 बजे गुरु गोरखनाथ बाबा के दर्शन के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर दर्शन के पश्चात उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के मठाधीश द्वारिका तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात किया । दो देशों के आपसी संबंधों व धर्म विशेष पर चर्चा किए। उसके बाद डॉ परविंदर सिंह कुशीनगर बुद्ध मंदिर के लिए प्रस्थान किए।
राजदूत डॉ परविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया इस दौरान मंदिर के मठाधीश द्वारिका तिवारी से हमने कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया। जैसे रोजगार, शिक्षा, हेल्थ इसमें उन्होंने कहा कि हमारे यहां 500 लोग है जिनके लिए अच्छे स्वेटर, मोटे वस्त्र मिल जाते तो अच्छा रहता। उसको हम लोग अगस्त तक भिजवा देंगे। इस दौरान एक बुद्ध की मूर्ति बनाने पर भी चर्चा हुई जिसमें दो देशों के आपसी संबंध अच्छे हो । इन सभी योजनाओं पर काम किया जाएगा ।
Jun 17 2024, 17:34