पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना कर फरियादी कक्ष का किया शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर स्थानीय कोतवाली परिसर में नवनिर्मित फरियादी कक्ष का शुभारंभ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने फरियादियों के लिए लगाए गए आरओ वाटर कूलर का भी शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक का इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि, आप लोग एक सजग नागरिक हैं यदि आप को कोई भी छोटा बड़ा अपराध होता हुआ कहीं दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें, उन्होंने इस मौके पर सदरपुर एटीएम कांड का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के सजग नागरिकों की वजह से एटीएम चोर नहीं ले जा सके परंतु लहरपुर में चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया जिसका शीघ्र ही अनावरण कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी व सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे। इसके उपरांत जेष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को केसरीगंज तिराहा स्थित पुलिस चौकी पर आयोजित भंडारे का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना कर किया और उपस्थित लोगों को प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, अपराध निरीक्षक राम मणि यादव, शीलू शुक्ला,हरीश रस्तोगी, विशाल कपूर, रमेश जैन, रवि शाक्य,अभिनव त्रिवेदी, विपिन अवस्थी, पोनू शुक्ला, हसीन खान पूर्व अध्यक्ष पालिका परिषद, वीरेंद्रपुरी, अवनीश मिश्रा, फुरकान अली, मनीष शुक्ला, निर्मल पांडे, दिनेश पटेल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Jun 17 2024, 13:33