kamlesh

Jun 17 2024, 13:33

ईद अल-अजहा बकरीद का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक संपन्न
लहरपुर सीतापुर... हमेशा की भांति इस वर्ष भी ईद उल अजहा का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, मुस्लिम संप्रदाय के लोगों द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न मस्जिदों में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अदा की गई।  नगर की प्रमुख ईदगाह में ईद उल जुहा की नमाज मुफ्ती अब्दुल रहमान के द्वारा अदा कराई गई जिसमें नगर  सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया। बकरीद के पर्व को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा, ईदगाह स्थल पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल खण्ड विकास अधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा सहित समस्त प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। ईद उल अजहा बकरीद पर्व को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में साफ सफाई का बेहतर प्रबंधन किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों में  भी सोमवार को ईद उलअजहा बकरीद का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।   ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज में  उपस्थित लोगों ने मुल्क में अमन की दुआ मांगी। नमाज की उपरांत लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से ग्रामीण नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा। ईदगाह स्थल पर नमाज के उपरांत मुस्लिम धर्मावलंबियों ने परंपरा के अनुसार कुर्बानी दी।

kamlesh

Jun 17 2024, 10:05

अज्ञात कारणों के चलते मालगाड़ी के एक डिब्बे में लगी आग भारी नुकसान की आशंका
लहरपुर सीतापुर कोतवाली तालगांव क्षेत्र के परसेंडी रेलवे स्टेशन के निकट चलती मालगाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, एक डिब्बे में रखा सामान जलकर हुआ राख। प्राप्त जानकारी बीती देर रात परसेंडी रेलवे स्टेशन के निकट बुढ़वल की तरफ जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक धुआ दिखाई देने पर स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई, जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को रुकवा कर, आग लगने की सूचना उच्च अधिकारियों व अग्निशमन विभाग को दी, मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन इस अग्निकांड में डिब्बे में भरे मोबिल, ग्रीस, टायर, खिलौने आदि जो सामान भरा था जलकर राख हो गया। समाचार लिखे जाने तक नुकसान कितने का हुआ है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मालगाड़ी के अन्य डिब्बों को खोलकर अलग किया गया, जिसके बाद मालगाड़ी रवाना हो सकी।

kamlesh

Jun 16 2024, 13:43

विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी ने सदन में शारदा नहर पटरी पर किनारे किनारे क्रैश बैरियर लगाने का उठाया मुद्दा
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर मार्ग पर आए दिन होने वाली दर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए, सपा विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी ने नहर रेगुलेटर पुल से सूरजकुंड तीर्थ स्थल तक नहर पटरी का चौड़ीकरण व नहर पटरी के किनारे किनारे डब्लू मेटल क्रैश बैरियर लगाने का प्रस्ताव सदन में रखा था। ज्ञातव्य है कि विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी ने सदन में नियम 111 के अंतर्गत विगत 30 नवंबर 2023 को प्रस्ताव रख कर उक्त मार्ग पर किनारे किनारे फेंसिंग लगाए जाने की मांग की थी क्योंकि इस मार्ग पर नहर में गिरने से कई दुर्घटनाएं एवं जन हानि भी हो चुकी हैं ।जासमीर अंसारी ने उक्त प्रकरण पर सरकार से व्यक्तव्य दिए जाने की मांग की थी, इस संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड ने विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी को पत्र भेज कर अवगत कराया है कि, शारदा सहायक नहर किलोमीटर 41,800 नहर रेगुलेटर से 46,100 सूर्यकुंड मंदिर पुल तक नहर पटरी के किनारे किनारे डब्लू मेटल क्रैश बैरियर लगाने के कार्य की परियोजना की तकनीकी, वित्तीय स्वीकृत प्राप्त होने एवं धन आवंटन के पश्चात कार्य होना प्रस्तावित है। ज्ञातव्य है कि नहर मार्ग पर, नहर के किनारे किनारे क्रैश बैरियर लग जाने से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगा, उक्त परियोजना के स्वीकृत होने पर स्थानीय लोगों ने भारी हर्ष व्यक्त किया, हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से हाशिम अंसारी, हसीन अंसारी, उमेश मल्होत्रा, अखिलेंद्र यादव, ताहिरअंसारी, वसीम अंसारी, हारूनअंसारी आदि प्रमुख थे। सूत्रों के अनुसार उक्त परियोजना की लागत लगभग एक करोड़ 79 लाख 17 हजार बताई गई है।

kamlesh

Jun 15 2024, 14:26

रासलीला में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का किया गया मंचन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने रासलीला के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर मोहक मंचन किया। इस मौके पर कलाकारों के द्वारा सजाई गई भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य और सुंदर झांकियों को देख कर उपस्थित श्रद्धालु भाव बिभोर हो उठे। रात्रि बेला में रासलीला के समापन अवसर पर कलाकारों ने नृत्य और संगीत पर आधारित भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न मनमोहक लीलाओं का सजीव मंचन किया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे। वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने इस मौके पर मयूर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों के द्वारा भगवान की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, काग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी, ब्लॉक प्रमुख हरगांव कमलेश वर्मा, आसाराम शुक्ला, उमेश दीक्षित, अंकित दीक्षित, राधा मोहन अवस्थी, सूर नायक बाजपेई, संदीप पांडे, शिवराम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

kamlesh

Jun 14 2024, 14:41

पाइप डालने के नाम पर खोदी गई सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग
लहरपुर सीतापुर स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर में हर घर जल योजना के तहत पाइप डालने के नाम पर सड़कों को खोद डाला गया और 6 माह बीत जाने के बाद भी नहीं डाला गया पाइप, ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी, जिलाधिकारी से की गई शिकायत। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मोईन खान पुत्र अब्दुल खालिक निवासी ग्राम मोहम्मदीपुर ने जिला अधिकारी को शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गांव में पाइप लाइन डालने के लिए आरसीसी व इंटरलॉकिंग तथा संपर्क मार्ग को खोदा गया था वह लगभग 6 माह से वैसे ही पड़े हुए हैं जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ठेकेदार से कई बार रास्ता सही करने को बोला गया परंतु अभी तक रास्तों की मरम्मत नहीं कराई गई है बल्कि कई जगहों पर पाइपलाइन डालने के लिए सड़क खोदकर डाल दी गई है और उसमें पाइपलाइन अभी भी नहीं डाली गई है जिससे लोगों को समस्या उत्पन्न हो रही है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि संपर्क मार्ग जोकि ग्राम मोहम्मदीपुर से शाहाबाद को जोड़ता है उसके खड़ंजे की जो ईंटें खोद कर निकाली गई थी उन ईंटों को ठेकेदार के द्वारा ट्राली में भरकर अपने घर ले जाते समय जब उसे रोका गया तो ठेकेदार के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। मोइन खान ने जिलाधिकारी से गांव के मार्गो को दुरुस्त कराने एवं जिन स्थानों पर पाइप लाइन नहीं डाली गई है उसमें पाइप डलवा कर ठीक कराने की मांग की है।

kamlesh

Jun 13 2024, 11:05

अवैध अस्पतालों के संचालन पर रोक लगाने की मांग
लहरपुर सीतापुर, क्षेत्र के ग्राम नेवादा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नुशरत अली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों एंव पैथोलॉजी सेंटरों की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता नुशरत अली ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि, क्षेत्र में एक सैकड़ा से अधिक अवैध एंव मानक विहीन अस्पताल संचालित है। जिसमे आधा सैकड़ा अस्पताल विगत 6 माह में ही लहरपुर में संचालित हुए हैं जिनके पास संचालन अनुमति पत्र भी नही है एवं स्वयं संचालकों के पास डॉक्टर की डिग्री भी नही है। नुशरत अली ने पत्र में आरोप लगाया है कि, अस्पताल के अधीक्षक के संरक्षण में अस्पताल व पैथोलॉजी संचालकों ने एक मकड़जाल बना रखा है, क्षेत्र की आशा बहुएं लालच वश गर्भवती महिला मरीजों को इन अवैध अस्पतालों में भर्ती कराकर अवैध रूप से संचालित फर्जी अप्रशिक्षित डॉक्टरों से प्रसव कराकर धन उगाही करती हैं, उन्होंने आरोप लगाया है कि, अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के संचालको के द्वारा लखनऊ के डॉक्टरों के नाम पर बड़े बड़े फर्जी पोस्टर बैनर लगा रखे हैं जो कभी भी लहरपुर नही आते। सामाजिक कार्यकर्ता नुशरत अली ने अवैध रूप से संचालित मानक विहीन अस्पतालों व पैथालॉजी सेंटरों को प्रतिबंधित कर जांच की मांग की है।

kamlesh

Jun 12 2024, 14:38

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन के साथ दी चेतावनी
लहरपुर सीतापुर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को दिया गया, ज्ञापन में मांग की गई है कि क्षेत्र की सभी माइनर नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए जिससे किसान अपनी गन्ना व धान की फसल को सींच सके, ग्राम पंचायत जगमालपुर के मजरा अकबापुर के सरकारी ट्यूबवेल में नाली ना होने से किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, तत्काल प्रभाव से बनवाया जाए, क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की भरमार है जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है उन्हें संरक्षित किया जाए। पुलिस द्वारा आए दिन ग्रामीण किसान मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा है तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, क्षेत्र में बिजली समस्या के कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं विद्युत व्यवस्था ठीक कराई जाए, विकासखंड परसेंडी के ग्राम उदनापुर कलां में दबंगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है उसे मुक्त कराया जाए। अंत में ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि आगामी 22 जून तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आगामी 25 जून से, अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से अजीत वर्मा, रोहित कुमार, राम प्रकाश, महेंद्र कुमार, अंकित वर्मा व नुरुल हक उपस्थित थे।

kamlesh

Jun 11 2024, 15:00

पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना कर फरियादी कक्ष का किया शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर स्थानीय कोतवाली परिसर में नवनिर्मित फरियादी कक्ष का शुभारंभ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने फरियादियों के लिए लगाए गए आरओ वाटर कूलर का भी शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक का इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि, आप लोग एक सजग नागरिक हैं यदि आप को कोई भी छोटा बड़ा अपराध होता हुआ कहीं दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें, उन्होंने इस मौके पर सदरपुर एटीएम कांड का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के सजग नागरिकों की वजह से एटीएम चोर नहीं ले जा सके परंतु लहरपुर में चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया जिसका शीघ्र ही अनावरण कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी व सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे। इसके उपरांत जेष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को केसरीगंज तिराहा स्थित पुलिस चौकी पर आयोजित भंडारे का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना कर किया और उपस्थित लोगों को प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, अपराध निरीक्षक राम मणि यादव, शीलू शुक्ला,हरीश रस्तोगी, विशाल कपूर, रमेश जैन, रवि शाक्य,अभिनव त्रिवेदी, विपिन अवस्थी, पोनू शुक्ला, हसीन खान पूर्व अध्यक्ष पालिका परिषद, वीरेंद्रपुरी, अवनीश मिश्रा, फुरकान अली, मनीष शुक्ला, निर्मल पांडे, दिनेश पटेल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

kamlesh

Jun 10 2024, 13:32

मिलजुल कर मनाएं बकरीद का पर्व
लहरपुर सीतापुर आगामी बकरीद पर्व को लेकर कोतवाली परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक। उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार व कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने सभी से मिलजुल कर बकरीद का पर्व मनाने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने सार्वजनिक स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी न करने के निर्देश देते हुए कहा कि, त्यौहार में छोटे छोटे बच्चों से गोश्त ना बंटवाये और खून को नालियों में न बहाएं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने कहा कि, पालिका की गाड़ियां नगर में भ्रमण करती रहेगी जो भी कूड़ा कचरा गंदगी है वह गाड़ियों में ही डालें, जहां कोई परेशानी हो मुझे फोन कर तुरंत सूचना दे, उन्होंने कहा कि सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएंगी आप लोग भी नगर को स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करें। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने सभी से अनुरोध किया कि, जो भी बातें अधिकारियों द्वारा बताई गई हैं उनका पालन करें, जिससे शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से बनी रहे उन्होंने कहा कि, माहौल को बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, त्योहार शांति पूर्वक मिलजुल कर मनाएं और कुर्बानी का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करें।इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल रहमान मरकज मस्जिद, मुफ्ती हिलाल, मौलाना वकील, हाफिज जाकिर, मास्टर फुरकान अली, हाफिज इमरान, सहित ग्राम प्रधान, सभासद एवं भारी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।

kamlesh

Jun 09 2024, 13:15

श्रीमद् भागवत कथा इस कलिकाल में परम मोक्षदायनी है
लहरपुर सीतापुर  क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में चल रही श्री शतचंडी महायज्ञ, विराट संत सम्मेलन व रासलीला में रविवार को भागवत मर्मज्ञ मुनेंद्र पांडेय नैमिष धाम ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदायनी है जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और वह मोक्ष को प्राप्त होता है। कथा व्यास मुनेंद्र पांडे ने कहा कि, इस कलिकाल में भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसके श्रवण करने से मन को शांति मिलती है और  अहंकार का नाश होता है व मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है। इस अवसर पर रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर मंचन किया जिसे देख कर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे,  कलाकारों ने  मयूर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  श्री शतचंडी महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित राधा मोहन अवस्थी ने, यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना कर आहुतियां डालीं उन्होंने कहा कि सभी को यज्ञ अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। कार्यक्रम संरक्षक व भागवत कथा व्यास अखिलेश अवस्थी ने कहा कि, भगवान की कथा सुनने और प्रभु का सुमिरन करने से मनुष्य मोह माया से मुक्त होकर प्रभु की कृपा का पात्र हो जाता है, सभी को प्रभु का नाम सच्चे हृदय से अवश्य सुमिरन करना चाहिए।  इस मौके पर यजमान आसाराम शुक्ला,उमेश दीक्षित, सूर्य प्रसाद ,शैलेंद्र , अंकित दीक्षित सहित भारी संख्या में माताएं बहने बड़े बुजुर्ग व श्रद्धालु उपस्थित थे ।