मोदी व योगी को गाली देने पर रोका तो दबंगों ने युवक को पीटा, तमंचा दिखाकर जान से मारने की दी धमकी, पुलिस मौन


अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव अमैयापुर पूर्वी में श्रीमद् भागवत कथा का 4 जून को आयोजन किया गया था। जिसमें भारी संख्या में श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए लोग आते थे वही 10 जून को रात्रि में हो रही कथा में अमैयापुर निवासी नरसिंह राठौर का पुत्र शोभित भी कथा सुनने के लिए गया था। वही गैहलार निवासी राहुल पुत्र मोरपाल यादव अपने तीन अन्य व्यक्तियों के साथ सुनने आया था। राहुल लगातार चुनावी रंजिश शोभित से मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वी उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को गाली दे रहा था।

जिसकी जानकारी शोभित द्वारा पहले तो कथा का आयोजन कर रहे ओमपाल चक को दी। और जिसपर ओमपाल चक ने  रात्रि 12 बजे को डायल 112  पुलिस बुलाई और लोगों को शांत किया। इसके बाद राहुल और अन्य साथी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली देने लगे जिसका विरोध करने पर शोभित को राहुल यादव और तीन अन्य व्यक्तियों ने मारपीट की और तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इसके बाद फिर डायल 112 पुलिस आई और शोभित से थाने आने को कहा।

शोभित जब 11 जून को सुबह थाने गया और थाने में लिखित एप्लीकेशन दी। लेकिन एप्लीकेशन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसी को लेकर पीड़ित युवक ने तहसील दिवस पर पहुंच कर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।

भाजपा को वोट देने का यही नतीजा है। जिस पर लोग हावी होते जा रहे हैं।और भाजपा के प्रतिनिधि बिल्कुल इस पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि प्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी भी है। कि मेरे समर्थक दबंग व्यक्तियों से मार खा  रहे है। लेकिन सांसद विधायक के मुख से अपने वोटरो के लिए मदद के नाम पर ऊ तक नही निकलती है।
इसी से यूपी में भाजपा को कम सीटों का मुंह देखना पड़ा। ऐसे ही अगर विधायक और सांसद अपनी मनमानी से चलते रहे हैं आने वाले 2027 में नतीजों में फेरबदल हो सकता है।
हाई टेंशन लाइन की चिंगारी गिरने से दो घरों की गृहस्थी जलकर राख, ग्रामीणों ने की कड़ी मशक्कत

अमृतपुर फरुर्खाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम बेंचेपट्टी मे 11 हजार की लाइन की गिरी चिंगारी से आग लगने से दो घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। बताते चले कि क्षेत्र के ग्राम बेंचेपट्टी मे बस्ती के ऊपर से निकली 11 हजार की विद्युत लाइन के तारों मे हुई स्पार्किंग से गिरी चिंगारी से कमल प्रकाश के घर मे आग लग गई। देखते देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।

आग ने पड़ोसी कृष्ण मुरारी के घर को भी चपेट मे ले लिया। आग की लपटें देखकर ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। पंपिंग सेट चलाकर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक कमल प्रकाश का परचून का खोखा, खोखे मे रखी नगदी, समान ,गृहस्थी का सामान, गेहूं, धान, सरसों आदि जलकर राख हो गया। कमल प्रकाश के घर पर बंधी भैंस भी झुलस गई। खोखे से नगदी निकालने के प्रयास मे बेटी शिवांगी बेटा शिवम भी झुलस गए।

कमल प्रकाश के पड़ोसी कृष्ण मुरारी की भी गृहस्थी भी आग के चपेट मे आने से जलकर राख हो गई।सूचना पर उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, एसओ अमृतपुर मिनेश पचौरी घटना स्थल पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया क्षति का आंकलन कराकर पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीणों ने एसडीएम से बस्ती के अंदर से गुजरी 11 हजार की विद्युत लाइन हटवाने की मांग की।

तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार दंपति के मारी टक्कर,गंभीर रूप से घायल

फरुर्खाबाद l तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दम्पति को मारी टक्कर मार दी ह्ण कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए l घटना थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरीकपुर के निकट कोल्ड स्टोरेज के पास हुई l

सूचना के बाद भी घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंची l एंबुलेंस के न पहुंचने पर करीब आधा घंटा रोड के किनारे धूप में जमीन पर घायल दंपति तड़पते रहे lराहगीरो ने घायल दंपति को अंगोछा डालकर धूप से बचायासूचना के काफी देर के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है l

शराबी कर चालक ने तीन होमगार्ड को कुचला एक की हालत गंभीर

रवि नंदन मिश्रा, फर्रुखाबाद l शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चालक ने सेल्फी प्वाइंट परी चौक पर टक्कर मारी फिर पिकअप ड्यूटी कर रहे । होमगार्डों के ऊपर कार चढ़ा दी l जिससे एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दो ने कूद कर अपनी जान बचाई ।

कोतवाली टाइमिंग क्षेत्र के कायमगंज क्षेत्र के पुलिया पुल गालिब के पास शराब के नशे में ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से नगर पालिका के बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को तोड़ते हुए होमगार्ड के ऊपर कार को चढ़ दिया फिर भी होम गार्ड ने ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया l तो वह होमगार्ड के साथ हाथापाई करने लगा l सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है l

गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी,घाटों पर गंगा नहाने वालों की रही खासी भीड़, गंगा नहाते जीजा साले डूबे जीजा की मौत
फर्रुखाबाद l पांचाल घाट पर रविवार को गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ी रही , श्रद्धालुओं ने गंगा जी में श्रद्धा भाव से डुबकी लगाई, बताते चले कि आज गंगा दशहरा और दोनों तरफ से रोड खुदा होने के कारण काफी लंबा जाम लगा,जाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को  कड़ी मेहनत करनी पड़ी

वहीं श्रद्धालुओं को लंबे जाम से निकल कर गंगा के घाट पर पहुंचे और गंगा स्नान किया l गंगा स्नान करके  पूजा अर्चना की  और वहीं पर गंगा के घाट पर गंगा पुत्रों कन्याओ और पूजा अर्चना के बाद दान भी किया l पांचाल घाट के गंगा पुत्रों का कहना है कि गंगा दशहरा गंगा जयंती के रूप में भी मनाया जाता है इस दिन गंगा जी का गोमुख से भगवान भोलेनाथ की जटाओं से मुक्ति होकर पृथ्वी पर आई थी l
गंगा नहाते जीजा साले डूब गए, जीजा की मौत साला बचा
फर्रुखाबाद l गंगा दशहरा पर स्न्नान करनें आये जीजा-साले अचानक डूब गये | साले को पहले ही बचा लिया गया l बहनोई को लगभग आधा घंटे बाद निकाला गया l  परिजन लोहिया अस्पताल लेकर आये जहाँ उसे चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया |

जनपद आगरा के फतेहाबाद ताजगंज तोरा निवासी 35 वर्षीय यतेन्द्र प्रताप राजपूत पुत्र सत्यवीर अपनी पत्नी रुमा ,साले राम सेवक आदि के साथ पांचाल घाट पुरानी घटिया पर गंगा नहाने आये था| अचानक यतेन्द्र व उसका साला राम सेवक डूब गये| रामसेवक को गोताखोरों ने बचा लिया गया जबकि यतेन्द्र को गोताखोर आधा घंटे बाद निकाल पाए l परिजनों ने बहनोई को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डा. नीरज वर्मा नें मृत घोषित कर दिया l

रूट डायवर्जेन नहीं आया काम नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम

अमृतपुर फर्रुखाबाद । महाभारत काल मे पाण्डवो की तप स्थली रहे पांचाल घाट गंगा तट पर गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम से ही शुरू हो गया था। आसपास के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु निजी वाहनों व पब्लिक ट्रांसपोर्ट से फर्रुखाबाद पहुंचने लगे थे।सुबह तड़के से ही गंगा स्नान कर पूजा अर्चना का क्रम शुरू हो गया।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु तडके सुवह तक स्नान कर चुके थे। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते रूट डायवर्जेंन भी कारगर साबित नहीं हुआ। इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।थाना कादरी गेट क्षेत्र स्थित पांचाल घाट गंगा तट पर रविवार को गंगा दशहरा पर भागीरथी में स्नान हेतु भारी संख्या में भक्त सुबह से उमड़ने लगे।सुबह चार बजे से ही पांचाल घाट गंगा तट हर-हर गंगे उद्घोष से गूंजने लगा।

भक्तों ने मां गंगा के पावन जल में डुबकी लगाकर, पूजन कर आरती की। पुरोहितों से सत्यनारायण की कथा, हवन पूजन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने कराया।पांचाल घाट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम से लेकर पुल तक गंगा तट पर भारी भीड़ रही।घाटों पर गहरे पानी से लोगों को बचाने के लिए बांस-बल्ली से की गई बैरीकेडिंग सुबह ही टूट गई। प्रशासन के गहरे पानी में स्नान न करने के हिदायत के बाद लोग चेतावनी झंडी को पार कर मझधार में स्नान करते दिखे।सुबह चार बजे से ही पांचाल घाट गंगा तट पर हर-हर गंगे, जय मां गंगे का उद्घोष गूंजने लगे। भक्तों ने भागीरथी में डुबकी लगाई और पूजन कर आरती की।

पुरोहितों से सत्यनारायण की कथा, हवन पूजन कराया।पांचाल घाट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम से लेकर पुल तक गंगा तट पर भारी भीड़ रही। गंगा पुत्र प्रदीप नारायण ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन हस्त नक्षत्र में गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थी। गंगा दशहरा पर दान और स्नान का अधिक महत्व बताया गया है। इस साल गंगा दशहरा 16 जून यानी आज मनाया जा रहा है। सनातन धर्म के अनुसार गंगा स्नान हजारों पाप कर्मों से मुक्ति प्रदान करता है।इस दिन विष्णुपदी, पुण्यसलिला मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ।यह दिन 'गंगा दशहरा' या जेठ का दशहरा के नाम से भी प्रचलित है। गंगा दशहरा पर गंगाजल के स्पर्श से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। हर सनातनी को गंगा दशहरा पर अवश्य मां गंगा के पावन तट पर स्नान करना चाहिए।

भीषण सड़क हादसा: कामाख्या के महंत मनोज भारती बब्बा गुरु सहित दो की मौत
फर्रुखाबाद l सड़क हादसे में कामाख्या के माहंत मनोज भारती बब्बा गुरु सहित दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है lथाना राजपुर क्षेत्र के गांधी गांव के सामने बब्बा गुरु फर्रुखाबाद से अपने शिष्यों के साथ कार से कामाख्या जा रहे थे l

तेज रफ्तार पिकअप ने कार में जोरदार टक्कर मार दी lपिकअप कार की भिड़ंत में बब्बा गुरु व कार ड्राइवर की घटना स्थल पर मौत हो गई l शिष्य गंभीर रूप से घायल हुआ lजोरदार भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए l तीनों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है l डॉक्टर ने बब्बा गुरु व ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया है l ड्राइवर पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया है l बब्बा गुरु की मौत की सूचना पर जिला अस्पताल में उनके अनुयायियों की बड़ी तादाद में भीड़ एकत्र हो गई है l
*एफएसडीए ने बिना खाद्य लाइसेन्स के 7 कोल्ड स्टोरेज को भेजा नोटिस, 6 नमूने फेल होने पर मुकदमे की तैयारी*

फर्रुखाबाद- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में लाइसेन्स एवं पंजीकरण की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्वि का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आशुतोष राय के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अरूण कुमार मिश्र द्वारा बिना खाद्य लाइसेन्स प्राप्त किये खाद्य कारोबार करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तहत कोल्ड स्टोरेज को नोटिस निर्गत किये गये हैं।

मेसर्स स्वामी आत्मानन्द सरस्वती कोल्ड स्टोरेज, बिरिया नगला, जहानगंज।

मेसर्स पी0डी0 कोल्ड स्टोरेज प्रा0लि0, महमदपुर अमलैया।

मेसर्स जे0के0 कोल्ड स्टोरेज, पतौजा।

मेसर्स जितेन्द्र कोल्ड प्रा0लि0, गैसिंहपुर।

मेसर्स सागर सिंह सोमवती कोल्ड स्टोरेज, नहरैया, मोहम्मदाबाद।

मेसर्स शैलेश कोल्ड स्टोरेज (इण्डिया) लिमिटेड, मुरहास कन्हैया।

मेसर्स आर0के0 कोल्ड, मानिकपुर।

एफएसडीए के लिए 6 नमूने जांच में फेल, मुकदमे की तैय्यारी

जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा जाँच के लिए संग्रहित एवं प्रेषित नमूनों की माह-मई में प्राप्त जाँच रिपोर्टों में से फेल रिपोर्ट का विवरण है। 16 फरवरी 2024 को फतेहपुर, जहानगंज स्थित हरिओम पुत्र लज्जाराम के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dietary Food Supplement (Vitamin B complex with Lysis Syrup) का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है। 22 मार्च 2024 को मीरा दरवाजा, शमसाबाद स्थित मोहम्मद हसीन पुत्र मोहम्मद नईम के खाद्य प्रतिष्ठान एक्सपेलर से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। 18 मार्च 2024 को बेवर रोड, मोहम्मदाबाद स्थित अवधेश कुमार पुत्र दयाराम के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ रंगीन कचरी का नमूना जाँच में असुरक्षित पाया गया है।

दिनांक 22.03.2024 को मीरा दरवाजा, शमसाबाद स्थित कमलेश कुमार पुत्र जगराम शर्मा के खाद्य प्रतिष्ठान एक्सपेलर से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। 20 फरवरी 2024 को गंगा रोड, मो0 गोदाम, शमसाबाद स्थित आफताब अली पुत्र नूर अली के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स अपना मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dietary Supplement (Brand-Nano D-2, protein, protein powder) pkd का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है। 20 फरवरी 2024 को कायमगंज रोड, फैजबाग स्थित अंकित कुमार पुत्र इन्द्रेश कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स प्रतीक्षा मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Syrofer XT (Ferrous Ascorbate, Folic Acid and Zinc Syrup) 200ml packed का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है। रिपोर्टों के आधार पर-

सम्बन्धित खाद्य कारोबार कर्ताओ को नोटिस प्रेषित की जा चुकी है।

असुरक्षित नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति के लिए पत्रावली आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सेवा में वाद स्वीकृति के लिए प्रेषित किए गए हैं। सक्षम न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (प्रथम) की कोर्ट में दायर किया जायेगा।

* अधोमानक अथवा विनियमों का उल्लंघन नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति अधोहस्ताक्षरी द्वारा दी जायेगी l खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सक्षम न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की कोर्ट में दायर किये जायेगें।असुरक्षित मामलों में कारावास व अर्थदण्ड का प्राविधान है।

*राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण तहसील दिवस पर लगा जमावड़ा, 76 शिकायत में 3 का मौके पर निस्तारण*

फर्रुखाबाद- तहसील सभागार में 3 माह बाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। जिसमें जिला अधिकारी डॉ बीके सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय, सीडोओ अरविंद मिश्रा, यूपी जिला अधिकारी रविंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी, राजेपुर थाना अध्यक्ष रण विजय, बीएसए गौतम सिंह, एडीओ पंचायत अजीत पाठक मौजूद रहे।

इस दौरान 76 शिकायतें आई। जिसमें तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में मौजूद जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने मौजूद अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 8 दिन के अंदर समस्त शिकायतों का निस्तान करें वरना कार्रवाई की जाएगी