नबीनगर में हुई छात्रा की हत्या के बाद परिजनों से मिलने औरंगाबाद पहुंचे मंत्री नीरज कुमार बबलू, कहा-दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा
औरंगाबाद : जिले के नबीनगर में हुई नाबालिग छात्रा श्रेया हत्याकांड का मामला तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद जहां जिले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं मृतका के परिजनों से राजनीतिक दलों के नेताओं के मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है।
इस कड़ी में आज बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू आज औरंगाबाद पहुंचे। वहां जाने के क्रम में औरंगाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस घटना को नृशंस घटना करार दिया और कहा कि मामले में दोषी कोई भी हो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि इस मामले में औरंगाबाद पुलिस को कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं और पुलिस अपना काम भी कर रही है। मंत्री श्री बबलू ने बात ही बात में इस कांड में शामिल अपराधियों के लिए फांसी की मांग कर दी।
वहीं विपक्ष के अपराध के मुद्दे पर प्रश्न उठाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष 17 माह के शासन काल के अपराध के आंकड़े को देखे और लालू राबड़ी के शासन काल को भी याद करे। जहां अपहरण के फिरौती की राशि सीएम आवास में एक करोड़ से लेकर पांच करोड़ में तय किए जाते थे। उस वक्त अपराधी खुलेआम घूमते थे और सीएम आवास में बैठकर आगे की अपराधिक घटनाओं पर विचार विमर्श किया करते थे। परंतु आज रामराज्य की स्थिति बन गई है जहां अपराधी कही भी छुपे हो पकड़े जा रहे हैं।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 16 2024, 20:54