अतरौलिया पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल,
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने पर विक्रांत जायसवाल पुत्र काशीनाथ जायसवाल कस्बा कोपागंज जनपद मऊ द्वारा तहरीर दी गई कि मेरी बहन टिवंकल की शादी जनवरी 2024 को आकाश जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल निवासी कस्बा अतरौलिया के साथ हुई थी दहेज कम मिलने के कारण सास, पति, ससुर द्वारा हत्या कर दी गई।अतरौलिया पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान आरोपी लोगों का नाम प्रकाश में आया।आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ससुर राजेश जायसवाल पुत्र स्व लाल चंद जायसवाल, मालती जायसवाल पत्नी राजेश जायसवाल को अतरौलिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी लोगों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, मय हमराह कांस्टेबल मुकेश यादव, महिला कांस्टेबल, अभिलाषा द्रिवेदी, थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ रहे।
Jun 16 2024, 19:39