BollywoodCorner

Jun 16 2024, 18:23

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में नया खुलासा, मुंबई पुलिस ने बूंदी से दबोचा 1 और आरोपी

डेस्क: सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में नया अपडेट सामने आया है। इन नए मामले में मुंबई पुलिस ने एक नया केस दर्ज किया है। पुलिस ने आपराधिक धमकी के आरोप में राजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बिना देर किए मुंबई पुलिस की एक टीम इन्वेस्टिगेशन के लिए राजस्थान पहुंची थी। वहां से उनकी टीम ने 25 साल के इस शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम बनवारीलाल लटूरलाल गूजर बताया जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार मुंबई पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के लिए उसे मुंबई लेकर आई है।

सलमान खान को मारने की दी धमकी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी बनवारीलाल लटूरलाल गूजर को राजस्थान के बूंदी जिले से पकड़ा है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी बनवारीलाल लटूरलाल गूजर जो 25 साल का है उसने यूट्यूब के एक चैनल 'अरे छोड़ो यार' पर बिश्नोई गैंग द्वारा सुपरस्टार भाईजान की हत्या के खतरनाक प्लान की जानकारी शेयर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।

मुंबई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई साइबर सेल ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 (2), 504, 34 और IT act 66 (d) के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की एक टीम राजस्थान गई थी और राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडौली इलाके से आरोपी बनवारीलाल लटूरलाल गूजर को गिरफ्तार किया। 

सलमान खान फायरिंग मामला

क्राइम ब्रांच आज आरोपी को राजस्थान से लाकर मुंबई के किला कोर्ट में पेश करेगी। वहीं इससे पहले भी सलमान खान को राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल गैंग से धमकी मिली थी। बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। इस घटना के बाद से मुंबई पुलिस आए दिन अपडेट शेयर कर रही है।

BollywoodCorner

Jun 14 2024, 13:53

हमारे बारह' फिल्म को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, मामले के निपटारे तक नहीं रिलीज होगी फिल्म*

डेस्क: अन्नू कपूर स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' लगातार विवादों में घिरी हुई है। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हमारे बारह का ट्रेलर भी हटाया जा चुका है। फिल्म पर धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है और इसकी रिलीज को रोके जाने की मांग हो रही है। इस बीच जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच से अन्नू कपूर की फिल्म'हमारे बारह' को राहत नहीं मिली है। ये फिल्म कल ही रिलीज होने वाली थी। मामले के निपटारे तक रिलीज पर रोक सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के द्वारा मामले के निपटारे तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी। साथ ही हाई कोर्ट से अनुरोध करते हुए कहा है कि याचिका को तेजी से निपटाया जाए। याचिकाकर्ता का कहना था कि बाम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका मे CBFC खुद पक्षकार है और उसकी ही कमेटी फिल्म की स्क्रीनिंग कैसे कर सकती है? याचिकाकर्ता का कहना था कि CBFC इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक कमेटी बनाई थी। CBFC की कमेटी ने स्क्रीनिंग के बाद उस फिल्म के टीजर और उससे जुड़े कुछ हिस्सों को हटाने का सुझाव दिया था। जिसको हटा लिया गया था और उसके बाद हाईकोर्ट में इस फिल्म की रिलीज की अनुमति दी थी। बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती याचिकाकर्ता द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल की गई याचिका मे कहा गया था कि यह फिल्म इस्लामी आस्था के खिलाफ और भारत में विवाहित मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने वाला है। फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर भी आपत्ति जताई गई है।

BollywoodCorner

Jun 12 2024, 13:52

23 जून को शादी करेंगी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, 19 जून से ही शुरू हो जाएगा जश्न, जान लीजिए, ये एक्टर बनेगा दूल्हा

बॉलीवुड में शहनाई बजने जा रही है। शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। इस शादी में कपल के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। इसके अलावा सोनाक्षी की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट भी इस शादी पर इनवाइट की जाएगी। बॉलीवुड के नए-नवेले कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों अपनी शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। सोनाक्षी और जहीर आए दिन सोशल मीडिया पर क्यूट पोस्ट शेयर करते हैं।

यह सेलिब्रेशन मुंबई के फेमस रेस्त्रां बेस्टियन में हो सकता है। मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित इस रेस्त्रां की मालकिन शिल्पा शेट्‌टी हैं। इस रेस्त्रां में जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, सोनम कपूर और करण जौहर जैसे ए लिस्टर सेलेब्स अक्सर विजिट करते हैं। यहां की फिश और लॉब्स्टर रोल बहुत फेमस हैं। बता दें कि जहीर इकबाल पेशे से एक्टर हैं। उनका जन्म 10 दिसंबर 1988 में हुआ था। वहीं उनका पूरा नाम जहीर इकबाल रतानसी है। उन्होंने मुबई स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। जहां उनके सीनियर रणबीर कपूर हैं। 

शादी से पांच दिन पहले होगी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की संगीत सेरेमनी होगी। 19 जून से ही शादी का जश्न शुरू हो जाएगा, 23 जून को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। फिर दोनों ने 'डबल एक्सएल' फिल्म में साथ काम किया है, जो 2022 में रिलीज हुई थी। जहीर एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता नाम इकबाल रतनसी हैं, जो वह एक ज्वेलरी बिजनेसमैन हैं। जहीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2019 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

BollywoodCorner

Jun 10 2024, 18:17

कौन है जहीर इकबाल, जिनके साथ सात फेरे लेंगी सोनाक्षी! शादी की खबरों ने पकड़ा जोर

#who_is_zaheer_iqbal_whom_sonakshi_sinha_will_marry_this_month 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में कपल के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। इसके अलावा सोनाक्षी की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट भी इस शादी पर इनवाइट की जाएगी।हालांकि, इस खबर पर अब तक दोनों की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है।

सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं, लेकिन ऑफिशियली दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कंफर्म नहीं किया। हालांकि, अक्सर दोनों साथ में नजर आते हैं। जहीर ने सोनाक्षी के बर्थडे पर प्यार का इजहार-ए-बयां करते हुए गर्लफ्रेंड की फोटोज भी शेयर की थीं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरामंडी एक्ट्रेस 23 जून 2024 को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं, जिसकी वेन्यू से लेकर वेडिंग कार्ड की डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी का इन्विटेशन कार्ड किसी मैगजीन के कवर की तरह बनाया गया है और उसमें लिखा है - 'अफवाहें सच हैं।' ये भी बताया जा रहा है कि मेहमानों को फॉर्मल कपड़े पहनकर आने को कहा गया है और शादी का जश्न मुंबई के बैस्टियन में मनाया जाएगा।

बता दें कि जहीर इकबाल पेशे से एक्टर हैं। उनका पूरा नाम जहीर इकबाल रतानसी है। उन्होंने मुबई स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। फैमिली की बात करें तो जहीर ज्वैलर्स के परिवार से आते हैं उनके पिता इकबाल रतानसी हैं, जो ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं। इतना ही नहीं वह सलमान खान के दोस्त हैं। जबकि जहीर की मां हाउसवाइफ हैं। बहन सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं और उनके छोटे भाई कंप्यूटर इंजीनियर हैं।

जहीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2019 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। जबकि उनके अपोजिट लेजेंडरी एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनुतन बहल नजर आई थीं।इसके बाद वो 2022 में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरेशी स्टारर ‘डबल XL’ में नजर आए थे। 6 साल के करियर में जहीर ने इन दोनों ही फिल्में में काम किया है जो फ्लॉप रहीं।

BollywoodCorner

Jun 10 2024, 14:31

फिल्म 'हमारे बारह' से हट सकता है बैन, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 डायलॉग्स ड‍िलीट कर र‍िलीज करने को कहा

डेस्क: एक्टर अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' लगातार चर्चा में है। इसका जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। विवादों में ये मूवी छाई हुई है। जहां यह फिल्म 7 जून को रिलीज होने वाली थी। वहीं, उसके पहले 5 जून को बॉम्बे हाई कोर्ट ने 14 जून तक इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। हालांकि, 7 जून को हाई कोर्ट ने मेकर्स से उन आपत्तिजनक डायलॉग्स को हटाने का आदेश दिया है, जो याचिकाकर्ता ने माने हैं। इसके बाद मूवी को रिलीज किया जा सकता है।

'बॉलीवुड हंगामा' ने सोर्स के हवाले से बताया है कि कि सीबीएफसी से पास होने के बावजूद 'हमारे बारह' को कोर्ट ने इसमें और कट्स लगाने के लिए कहा है। आमतौर पर, जब कोई भी फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कोर्ट जाता है, तो आमतौर पर याचिका पर विचार नहीं किया जाता है, यह कहते हुए कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

इन तीन डायलॉग्स पर चलेगी कैंची

बॉलीवुड हंगामा को 7 जून को उन कट्स की लिस्ट मिली, जिन्हें CBFC ने अप्रूव कर दिया था। इसमें फिल्म में तीन कट्स का जिक्र है। फिल्म की शुरुआत में 'अल्लाह हू अकबर' का नारा दबा दिया गया था। सेंसर किए गए दूसरे डायलॉग्स थे 'शौहर मजाज़-ए-खुदा होता है और मजाज़-ए-खुदा के खिलाफ़ जाना कुफरा है', 'कुफ्र की सहा मौत है ' और 'औरत सलवार के नाडे की तरह होनी चाहिए, जब तक अंदर रहेगी, बेहतर रहेगी।'

CBFC ने हटाए और बदले थे ये शब्द

अजहर बाशा तंबोली की तरफ से दायर याचिका में दावा किया गया है कि यह फिल्म सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 के प्रावधानों का पूरी तरह से उल्लंघन करती है। इसमें आगे कहा गया है कि फिल्म में दिखाया गया है कि मुस्लिम महिलाओं को समाज में कोई स्वतंत्र अधिकार नहीं हैं। याचिकाकर्ता के अनुसार, निर्माताओं ने कुरान की आयत की गलत व्याख्या की है। इसके अलावा, CBFC ने 'बाजारू औरत' शब्दों को बदलने और 'इस्लाम' को 'मजहब' के साथ बदलने को कहा था। फिल्म में एक मौलाना द्वारा बोला गया डायलॉग, 'अपनी खेती करो...ज्यादा से ज्यादा मुसलमान पैदा करो' , हटा दिया गया।

BollywoodCorner

May 02 2024, 15:45

फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगी Mirzapur 3, देखने को मिलेंगे पहले से भी ज्यादा बोल्ड सीन

 अपराध, ड्रामा और रोमांच से भरपूर वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' के तीसरे सीज़न (Mirzapur 3) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं दर्शक। पहले दो सीज़न की शानदार सफलता के बाद, मिर्ज़ापुर 3 दर्शकों को और भी ज्यादा रोमांचित करने के लिए तैयार है।

सूत्रों की मानें तो मिर्ज़ापुर 3 में पहले से भी ज़्यादा बोल्ड सीन्स देखने को मिलेंगे। यह खबर सुनकर फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। नई कहानी, बेहतरीन निर्देशन और नए कलाकारों के साथ मिर्ज़ापुर 3 दर्शकों को निश्चित रूप से मंत्रमुग्ध कर देगा।

अभिनेत्री रसिका दुग्गल एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या कलाकारों ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 'मिर्ज़ापुर 3' इसी साल 2024 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने की उम्मीद है। यह सीज़न दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आएगा, यह जानने के लिए इंतज़ार करना होगा।

BollywoodCorner

Apr 29 2024, 15:57

धर्म की रक्षा के लिए खूंखार ख‍िलजी से भ‍िड़ गए थे 51 गांव वाले, अब हिंदी में आएगी 'कसूंबो', ट्रेलर रिलीज

डेस्क: गुजराती सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ऐतिहासिक महाकाव्‍य फिल्‍म 'कसूंबो' हिंदी में रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्‍म का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया है। कहानी अलाउद्दीन ख‍िलजी से भ‍िड़ने वाले उन 51 गांव वालों की है, जिन्‍होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया।

इतिहास के पन्‍नों को खंगालती गुजराती फिल्‍म 'कसूंबो' अब हिंदी में रिलीज होने वाली है। फरवरी महीने में रिलीज हुई इस फिल्‍म ने गुजराती सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई है। ऐसे में अब तैयारी हिंदी के दर्शकों के दिलों पर राज करने की है। मेकर्स ने इसका हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 'कसूंबो' एक ऐतिहासिक महाकाव्‍य है, जो 13वीं शताब्‍दी की कहानी सुनाती है। कहानी खूंखार अलाउद्दीन ख‍िलजी से टक्‍कर लेने वाले गुजरात के उन 51 जाबांज गांव वालों की है, जिन्‍होंने अपने सम्‍मान और धर्म की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी थी।

पेन स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म अगले महीने 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विजयगिरी बावा के डायरेक्‍शन में बनी 'कसूंबो' उस दौर की बानगी है, जब अलाउद्दीन खिलजी की महत्वाकांक्षा चरम पर थी। वह पूरे भारत को जीतने की लालसा लेकर आगे बढ़ रहा था। उसके अत्याचार के सामने वीरता की यह एक ऐसी कहानी है, जो युगों-युगों तक गूंजती रहेगी।

'कसूंबो' आदिपुर के नेता दादू बारोट और उनका साथ देने वाले 51 ग्रामीणों की सच्ची कहानी है, जो अपने गांव के मंदिरों को बचाने और सनातन संस्कृति की महिमा को बनाए रखने के लिए खिलजी की सेना से भ‍िड़ गए थे। पेन स्‍टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गाडा कहते हैं, 'हम देशभर के दर्शकों के लिए ‘कसूंबो’ को रिलीज करने को लेकर रोमांचिक हैं। यह फिल्‍म सिर्फ मनोरंजन नहीं है, यह हमारे पूर्वजों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि है।'

डायरेक्‍टर विजयगिरी बावा कहते हैं, 'इस फिल्‍म के जरिए हमारा मकसद गुजरात के बहादुर सनातनी योद्धाओं की विरासत और उत्पीड़न के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक लड़ाई का सम्मान करना है।' इस फिल्‍म में रौनक कामदार, धर्मेंद्र गोहिल, दर्शन पांड्या, श्रद्धा डांगर, मोनिका गज्‍जर और फिरोज ईरानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

BollywoodCorner

Sep 27 2023, 13:33

KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया बॉलीवुड के इस हीरो का फैन


डेस्क: अमिताभ बच्चन का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 को काफी पसंद किया जा रहा है। शो का लेटेस्ट एपिसोड बिग बी के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने से शुरू होता है और हरियाणा की पिंकी को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है। उन्होंने खुद को एक गृहिणी के रूप में पेश किया और बिग बी ने अकेले ही हर चीज का ख्याल रखने के लिए सभी गृहिणियों की सराहना की। पिंकी ने बहुत आत्मविश्वास से गेम खेला और सही निर्णय लेकर और सही जवाब देकर वह 12,50,000 के सवाल तक पहुंच गईं। इसी बीच एक सवाल ऐसा पूछा गया कि इस दौरान बिग बी ने खुद को बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग यानी दिलीप कुमार का फैन बताया।

दिलीप कुमार को लेकर बिग बी ने कही ये बात

केबीसी 15 में गेम के दौरान पिंकी के पास कोई लाइफलाइन नहीं बची है और वह 12,50,000 के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार थी। उनसे सवाल पूछा गया कि दिलीप कुमार नाम अपनाने से पहले यूसुफ खान को उनके स्क्रीन नाम के रूप में इनमें से कौन सा नाम सुझाए गए विकल्पों में से एक था? पिंकी जवाब को लेकर कन्फर्म नहीं थी। काफी विचार करने के बाद पिंकी ने गेम छोड़ दिया और अपने साथ 6.40 लाख रुपए लेकर चली गईं। फिर बिग बी बताया कि सही जवाब जहांगीर था। इसी बीच बिग बी ने दिलीप कुमार को याद करते हुए खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताया। उन्होंने कहा- "हमसे बड़ा शायद ही कोई फैन होगा दिलीप कुमार का दुनियाभर में, लेकिन ये हमको भी नहीं मालूम है।"

अमिताभ बच्चन ने शेयर की दिलीप कुमार को लेकर खास बात

अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान बताया कि जब दिलीप कुमार को एक फिल्म के लिए लिया गया, तो उन्हें अपने लिए एक स्क्रीन नाम चुनने की सलाह दी गई। देविका रानी और भगवती चरण वर्मा ने उन्हें तीन नाम सुझाए जो थे वासुदेव, दिलीप कुमार और जहांगीर। उन्होंने जहांगीर नाम नहीं चुना लेकिन सालों बाद उन्होंने फिल्म मुगल-ए-आजम में जहांगीर की भूमिका निभाई। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं । मुझे हमेशा लगता था कि जब भी कोई भारत का फिल्म इतिहास लिखेगा, तो वह दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद होगा। वह एक अविश्वसनीय इंसान और कलाकार थे।" इसी बीच पिंकी उन्हें टोकते हुए कहती हैं कि इसे अमिताभ बच्चन के पहले और अमिताभ बच्चन के बाद के नाम से भी जाना जाएगा।

BollywoodCorner

Sep 24 2023, 12:51

'गदर 2' की सक्सेस पर भावुक हुए धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'

डेस्क: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र इन दिनों बेटे सनी देओल के साथ यूएस में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बाप-बेटे की यह जोड़ी यूएस में बिताए गए पलों की कुछ तस्वीरें शेयर कर चुकी है। यूएस निकलने से पहले सनी देओल ने फैंस को 'गदर 2' को पॉजिटिव रिस्पांस देने के लिए शुक्रिया किया था। अब उनके पिता ने भी लोगों का धन्यवाद किया है। साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है।

'किस्मत वाला होता है बाप वो...'

धर्मेंद्र ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी फोटो शेयर करते हुए 'गदर 2' को ढेर सारा प्यार देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया किया। इसके साथ ही उन्होंने स्क्रीनप्ले की भी तारीफ की। धर्मेंद्न ने कहा, ''दोस्तों, किस्मत वाला होता है बाप वो...जिसका बेटा कभी बाप बन कर बच्चों से लड़ जाता है। सनी मुझे गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय करने के लिए यूएस लेकर आया...दोस्तों आप सबकी गुड विशेज का शुक्रगुजार हूं कि आपने गदर 2 को ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाया।''

इसके साथ ही उन्होंने सनी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दोस्तों, आप सब के जवाब...कि बलूच से लेकर सरबजीत सिंह तक पढ़े...आप सब...अब मेरे अपने हो चुके हैं...आप सब को जी जान से प्यार और दुआएं।''

जानें कितना हुआ 'गदर 2' का कलेक्शन

फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। शनिवार को फिल्म ने वीकडेज के मुकाबले ज्यादा कमाई की। 'गदर 2' की टोटल कमाई 522.84 करोड़ हो गई है। वहीं, अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म का आंकड़ा 700 करोड़ को छूने के करीब पहुंच गया है। फिल्म ने पूरी दुनिया में 681.5 करोड़ कमा डाले हैं। वहीं इंडिया ग्रॉस 616 करोड़ का बिजनेस किया है।

BollywoodCorner

Sep 23 2023, 12:36

आदि शंकराचार्य का ऐतिहासिक बायोपिक बना रहे 'लगान' के डायरेक्टर! सनातनियों के इतिहास को बताएगी ये फिल्म

डेस्क: जाने-माने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर 'शंकर' नामक एक ऐतिहासिक बायोपिक बनाने की योजना बना रहे हैं। यह वैदिक विद्वान और गुरु आदि शंकराचार्य के जीवन पर आधारित होगी। उनका यह बयान ओंकारेश्वर में विशाल 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' के अनावरण के बीच आया है।

'स्टैच्यू ऑफ वननेस' महान विद्वान, दार्शनिक और शिक्षक को श्रद्धांजलि देने वाली 108 फुट की विशाल प्रतिमा है। फिल्म की घोषणा आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास ने की, जिन्होंने इसे आदि शंकराचार्य के जीवन और ज्ञान को बड़े पर्दे पर लाने के लिए आशुतोष गोवारिकर के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास बताया।

आशुतोष गोवारिकर ने कही ये बात

परियोजना का उल्लेख करते हुए निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने कहा, "आदि शंकराचार्य भारतीय इतिहास में एक उल्लेखनीय व्यक्ति थे, और उनकी शिक्षाएं दुनिया भर के लोगों के साथ गूंजती रहती हैं। मैं उनके जीवन और ज्ञान को उजागर करने का अवसर पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

आशुतोष के बारे में सीएम शिवराज ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'लगान' निर्देशक की फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ''आदि शंकराचार्य की शिक्षाओं, उनकी बौद्धिक शक्ति और विविध पहलुओं को एकजुट करने के उनके अथक प्रयासों के गहन प्रभाव का पता लगाने का यह बिल्कुल सही समय है और मुझे बेहद खुशी है कि हम इसके लिए फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के साथ सहयोग कर रहे हैं।"

महान विद्वान, शिक्षक, दार्शनिक और आध्यात्मिक मार्गदर्शक के जीवन पर आशुतोष गोवारिकर की सिनेमाई प्रस्तुति का लक्ष्य एक स्तर की सटीकता के लिए श्रमसाध्य, सावधानीपूर्वक और विस्तृत शोध में गहराई से उतरना है, जिसका उद्देश्य दर्शकों का मनोरंजन करना और उन्हें शिक्षित करना है, साथ ही उन्हें प्रेरित करने का भी प्रयास करना है।

जानिए कौन थे आदि शंकराचार्य ?

आदि शंकराचार्य को वैदिक दर्शन, विशेष रूप से अद्वैत वेदांत से संबंधित विषयों के संबंध में भारतीय बौद्धिक विचारों के लिए मार्ग प्रशस्त करने में एक क्रांतिकारी माना जाता है, जहां उन्होंने मानक सैद्धांतिक रूप से अमूर्त शिक्षाओं की बजाए कई पवित्र ग्रंथों की पारंपरिक शिक्षाओं को अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण के साथ पेश किया।