औरंगाबाद श्रेया हत्याकांड : पुलिस ने मामले में तीन को किया गिरफ्तार, अभीतक नहीं निकला है कुछ ठोस निष्कर्ष
औरंगाबाद : जिले के नबीनगर की एक नाबालिग छात्रा की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और न्यायालय में समर्पित करने की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने एक प्रेसवार्ता कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी है।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि इस मामले में छात्रा के प्रेमी, छात्रा की सहेली एवं उसके सहेली की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि 12 जून को छात्रा के गायब होने के बाद उसके शव को 14 जून को इंद्रपुरी बराज से बरामद किया गया था। इस संबंध में छात्रा की मां के द्वारा तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर छात्रा की गुमशुदगी और उसके मौत में संलिप्तता देखते हुए उन्हें पकड़ा गया है। क्योंकि छात्रा की सहेली और उसकी मां छात्रा के प्रेमी से मिलाने का काम करते थे।
उन्होंने बताया कि छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्य और परिजनों के आरोप मेल नहीं खा रहे है और परिजन तथा स्थानीय लोग उस रिपोर्ट से सहमत भी नहीं है। जिसको लेकर विधि व्यवस्था की समस्या भी आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के बेसरा को सुरक्षित रख लिया गया है और उसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा और वहां से आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। फिर भी पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान में जुटी हुई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 16 2024, 17:42