गंगा दशहरा पर्व पर कन्नौज में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

देवि!सुरेश्वारि!भगवति! गंगे त्रिभुवनतारिणी तरलतरंगे ! शंकरमौलि विहारिणी विमले मम मतिरास्तां तव पदकमले !!

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। गंगा दशहरा का महत्व सभी लोकपर्वों में अलग और अधुनातन है। आज भी प्रासंगिक इस पर्व का स्वरूप जैसे यह समझाता है कि, जैसे कठोर परिश्रम से पर्वतों को काटकर भागीरथ ने गंगा को समतल भूमि पर प्रवाहित होने के लिये मार्ग बनाया और अपने पूर्वजों को जीवन दान दिया, ठीक वही प्रेरणा आज मानव के लिये भी है।

यानी कठिन परिश्रम से हम सभी कुछ पा सकते हैं। 10 हजार पुत्र का अर्थ राजा सगर की प्रजा है। इनको जब गंग का जल मिला, तो सूखी धरती पर खेत लहलहा उठे, हजारों हजार प्राणियों में नवजीवन का संचार सा हो गया। यही उनका पुनर्जीवन है।ऐसे गंगा पर्व की प्रेरणा देता है गंगा दशहरा का यह पावन पर्व ।

रविवार को गंगा दशहरा का पर्व होने के चलते कन्नौज में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।बड़ी संख्या में पड़ोसी जनपदों से हजारों की संख्या में लोग शनिवार की देर रात से ही यहां पहुंचने लगे।सुबह चार बजते ही कन्नौज के गंगा घाट पुल पर मानों आस्था का जनसैलाब उमड़ता दिखाई देने लगा। जैसे जैसे सूरज की किरणें आसमान में चढ़ी वैसे वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती चली जा रही थी। हालत यह हुई कि गंगा घाट मार्ग पर जाम के हालात पैदा हो गये।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगाया गया पुलिस, पीएसीबल से लेकर ट्रैफिक पुलिस के भी यातायात को संभालने में पसीने छूट गये। आखिर जिले के एसपी अमित कुमार आनंद ने फोर्स के साथ खुद मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।

बताते चलें कि गंगा दशहरा पर्व पर कन्नौज सहित आसपास के जिलों से भी श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ा। कन्नौज के मेंहदीघाट, जलेसर घाट पर दोपहर तक भीड़ गंगा के जल में पूजा अर्चना के साथ डुबकी लगाती और सुख संवृद्धि की कामना करती नजर आई। घाटों पर मानों उत्सव जैसा नजारा नजर आ रहा था। हर हर गंगे के उद्घघोष के साथ मानों घाटों का चप्पा चप्पा गुंजायमान सा हो रहा था। बच्चे क्या बूढ़े क्या हर कोई गंगा मैया में डुबकी लगाकर जैसे खुद को कृतार्थ करना चाहता था। पूजा अर्चना के साथ लोगों की आस्था का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।वहीं इस दौरान सुबह उमरीगंज जिला के थाना उमरी से अपने परिवार के साथ आये एक युवक वेदपाल सिंह के बहनोई गंगा स्नान के दौरान लापता हो गये। पुलिस की मदद के बाद भी लापता ग्रामीण का पता नहीं चल सका था।

शादी के 16 माह बाद ही उजड़ गईं नवविवाहिता की खुशियां

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।एक दर्दनाक हादसे में ग्रामीण युवक की मौत हो गई। घटना के बाद उसकी 16 माह पूर्व ही ब्याह कर आई पत्नी और तीन माह की मासूम बच्ची पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

बताते चलें कि बीते गुरुवार को दोपहर ठठिया थाना क्षेत्र के महसैयां गांव का निवासी विनय बेरिया 38 वर्ष पुत्र मुन्नू अपने घर से आम तोड़कर घर लाने की बात कहकर घर से निकला था। विनय घर से कुछ ही दूरी पर जब गांव के ही मतोले सविता के खेत पर खड़े एक आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने का प्रयास कर रहा था, तभी पेड़ के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन 11 हजार लाइन वोल्टेज करेंट की चपेट में आ गया,और नीचे जमीन पर आ गिरा।

आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब विनय को जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में विनय के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद घटना स्थल की ओर परिवार के सदस्य दौड़ पड़े। विनय को गंभीर हालत में देख रोना चिल्लाना शुरू हो गया। हालत चिंताजनक देख विनय को उपचार के लिये कानपुर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

विनय की मौत पर परिजनों सहित उसकी हाल ही में व्याह कर लाई गई पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

बता दें कि, मृतक विनय की 7 साल पहले पहली शादी हुई थी। पत्नी की मौत के बाद विनय ने दूसरी शादी चंपा देवी से हाल ही में करीब 16 माह पूर्व ही की थी। शादी के बाद वर्तमान में विनय की एक तीन माह की बच्ची भी है। घटना के बाद बेसहारा हुई पत्नी का हाल बेहाल था। वहीं मासूम बच्ची के भविष्य को लेकर भी परिवार को अब चिंता सताने लगी है।

चंपा का जैसे सुहाग उजड़ने के बाद सपने चकनाचूर से हो गये हैं। गांव में विनय का शव आने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही, वहीं परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।

घटना की सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद विनय के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। बताते चलें कि जिस आम के पेड़ पर यह घटना घटी है, यहां इससे पहले भी दो अन्य घटनायें घटित हो चुकी हैं, जिसमें हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गांव के दो लोग घायल भी हो चुके हैं। अक्सर सीजन में पेड़ पर आम आने के बाद गांव की बच्चे और युवक यहां पहुंच जाते हैं।

जिससे हर बार हादसे के डर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि या तो हाईटेंशन लाइन को विभाग द्वारा दूर करवा दिया जाय, या फिर पेड़ को ही कटवा दिया जाय।

गौवंश की समस्याओं को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

पंकज कुमार श्रीवास्तव,जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में गौवंश भूसा क्रय तथा जले हुए ग्रामों के अभिलेख तैयार किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में राजस्थानी बनजारों द्वारा गौवंशों को चराने के बहाने रात को इक्ठठा कर एक्सप्रेस वे से माध्यम से बाहर राज्यों में ले जाया जा रहा है।

यह लोग पिछले वर्ष सौरिख में पकडे गये थे इस बार छिबरामऊ क्षेत्र में पकडे गये है। खण्ड विकास अधिकाारियों को सख्त निर्देश देते हुए केयरटेकर की जिम्मेदारी तय करें यदि गौशालओं में गौवंश कम होते है तो उनके उपर कार्यवाही की जाये। इस हेतु सभी को सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

बैठक मे गौवंश की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 149 अ0गौ0आ0स्थ0 में 7239 संरक्षित गोवंश, 03 वृहद गौसंरक्षण केंद्र में 768 संरक्षित गोवंश, 01 कांजी हाउस में 14 संरक्षित गोवंश एवं नगरी क्षेत्र में 06 अ0गौ0आ0स्थ0 में 307 संरक्षित गोवंश, 02 कान्हा उपवन में 775 संरक्षित गोवंश और 04 पंजीकृत गौशाला में 430 संरक्षित गोवंश, 01 अपंजीकृत गौशाला में 54 संरक्षित गोवंश हैं।

कुल 163 गौशालाओं में 9587 संरक्षित गोवंश हैं। तापमान बढ़ गया है आगे आने वाले समय में और बढ़ने की संभावना है, को दृष्टिगत रखते हुए सभी गौशालाओं में पेयजल और छाया की व्यवस्था पूर्ण रूप से होना चाहिए। प्रत्येक खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी संयुक्त रूप से अपने विकास के अंतर्गत गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण प्रतिदिन करें तथा जो भी कमियां पाईं जाए उनके समुचित निदान हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भूसा क्रय किए जाने का लक्ष्य 129816 कुंतल है। लक्ष्य के सापेक्ष लगभग पूर्ति मात्रा 48569 कुंतल है, अवशेष लक्ष्य की मात्रा 81247 कुंतल है। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए की अभी भूसा क्रय करने का समय सही है, समय रहते भूसा क्रय कर लिया जाए। भूसा स्टॉक पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नैपियर घास की बुवाई जुलाई माह में की जाती है। नैपियर घास की रोपाई अधिक से अधिक की जाए। जिससे लंबे समय तक हरे चारे की उपलब्धता बनी रहे।

तदोपरान्त जिलाधिकारी ने जले हुए ग्रामों के अभिलेख तैयार किये जाने की समीक्षा करते हुए कहा कि अकबरपुर, बरूआ सबलपुर, सरदामई, हाथिन, उस्मानपुर, गढ़ियापाह, मे सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। जहां पर चकों का मौके के अनुसार भूचित्र पर चक्र निर्माण किया जा रहा है उसे यथाशीघ्र पूर्ण किया जाये। उस्मानपुर में जो सत्यापन अभिलेख में आपत्तियां आयी है, उनका निस्तारण कर अग्रिम कार्यवाही समय से पूर्ण की जाये।

आगे उन्होंने कहा कि जहां पर नक्शा बन चुका है। खतौनी सत्यापन कार्य को भी जल्द पूर्ण किया जाये। किसी कार्य को बोझा न समझे, निष्ठापूर्ण ढंग से कार्य को सम्पन्न करें। कहा कि यह समय सही है अभी खेत खाली है, जितने पैमाइश के मैटर है उनका निस्तारण कर फील्ड की एक्टविटी को मैनेज करे। पूरी टीम के साथ कार्य करें। लगन के साथ कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है और बड़े से बडा कार्य कम समय में हो जाता है। छुट्टी के दिनों में कब्जा परिवर्तन के लिये जो लोग प्रयास करते है, ऐसे लोगों के लिये तहसील में शनिवार, रविवार, त्यौहार आदि छुट्टी के दिनों में रोस्टरवाइज टास्क फोर्स टीम तैयार की जाए। चकबंदी संबंधित मुकदमों और अबैध कब्जा परिवर्तन केसो का निस्तारण समय से किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, डीसीएनआरएलएम, डीसी मनरेगा, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Kannauj : काली नदी किनारे मिला बुजुर्ग का शव , हत्या की जताई आशंका , पुलिस जांच में जुटी

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। सुबह होने पर आज गांव के लोग नदी किनारे गए। काली नदी के किनारे बुजुर्ग का शव देखे जाने से हड़कंप मच गया । मृतक की पहचान होने पर घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची । घर के लोगों ने हत्या कर फेक जाने का आरोप लगाया ।

काली नदी किनारे शब देखे जाने से मचा हड़कंप

ग्रामीण का शव तहसीपुर गांव के पुल के निकट काली नदी में तैरता हुआ मिलने की घटना से हड़कंप मच गया।परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया।बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस के पहुंचने के बाद नदी से शव निकाले जाने के बाद काफी समय तक हड़कंप मचा रहा।

मृतक की पहचान होने पर मचा कोहराम

सदर कोतवाली कन्नौज के गांव तहसीपुर के निवासी 60 वर्षीय शिवप्रकाश पुत्र बाबूराम बीती सायं मवेशी चराने की लिये तहसीपुर पुल के निकट काली नदी की तलहटी की ओर गए थे।रात तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो ग्रामीण की खोजबीन की गई।लेकिन कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार की देर रात और शुक्रवार की सुबह ग्रामीण युवक की खोजबीन में लगे ग्रामीणों को इसी दौरान एक शव काली नदी में उतराता हुआ दिखाई दिया।जिसके बाद ग्रामीणों ने लापता ग्रामीण के परिजन और पुलिस को मामले की सूचना दी।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और परिजनों के अलावा ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

हे राम ? मंदिर में भी अश्लीलता करते पकड़ा गया  मुस्लिम युवक, कन्नौज जिले के सफदरगंज मोहल्ले में एक मंदिर का मामला

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज । अश्लीलता की चरम सीमायें पार करने में अब लोगों की आस्था का प्रतीक माने जाने वाले मंदिरों को भी नहीं बख्सा जा रहा है। अभी तक कुछ अराजक और बेशर्म तत्व सार्वजनिक स्थानों पर अपनी बेशर्मी की हदें पार करते नजर आते थे, वही अब तो यह सिलसिला लोगों की आस्था का प्रतीक माने जाने वाले मंदिरों में भी अपनी गंदगी फैलाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला कन्नौज के एक मंदिर में आमने आया है। जहां तीन हिंदू युवतियों के अलावा एक मुस्लिम युवक को भीड़ ने पकड़ा है। युवक के पास से अश्लील सामग्री भी बरामद की गई है।

बताते चलें कि कन्नौज शहर स्थित सफदरगंज मोहल्ले में स्थित बाबा जोड़ीनाथ मंदिर में अक्सर लोगो का आना जाना रहता है। गत दिन यहां शोर शराबे से लोगों की भीड़ जुटने लगी। मजरा पता किया गया तो पता चला कि मंदिर परिसर से एक मुस्लिम युवक को पकड़ा गया है। हंगामे के दौरान बाइक से भाग निकलने की फिराक में इस मुस्लिम युवक को जब भीड़ ने दबोचा और उसकी तलाशी ली, तो पहले उसने इसका विरोध किया, लेकिन भीड़ की जबरदस्ती के कारण उसकी नहीं चली।

तलाशी के दौरान उसके पास से अश्लील सामग्री अनवांटेड किट, मेनफोर्स कंडोम का पैकेट बरामद हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर में तीन युवतियां भी मौजूद मिलीं।भीड़ द्वारा पकड़े गये युवक का नाम पूंछा गया तो वह काफी समय तक लोगों को गुमराह करता रहा, वहीं सख्ती से पूंछने और पिटाई पर भी उसने पहले अपना नाम रामू बताकर लोगों को गुमराह किया, लेकिन तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद आधार कार्ड मिलने पर उसमें नाम कैफ मिला।

इस दौरान भीड़ में एक शख्स द्वारा स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना भी दी गई , लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद काफी इंतजार के बाद पकड़ा गया युवक किसी प्रकार भीड़ के चुंगल से निकल कर गायब हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंदिर में मौजूद युवतियों से पकड़ा गया मुस्लिम युवक अश्लीलता करते पकड़ा गया था।

पति के साथ बाजार जा रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत से मचा परिजनों में कोहराम

पंकज कुमार श्रीवास्तव,रविवार को एक सड़क दुर्घटना में साइकिल से बाजार करने जा रहे साइकल सवार दंपती को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रुप से घायल हों गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं ट्रेक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में लोगों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कन्नौज कोतवाली के भगतगाढ़ा गांव निवासी 50 वर्षीय सोनी देवी अपने पति के साथ बाजार करने के लिये साइकिल से कन्नौज शहर की ओर आ रही थी। जैसे ही साइकिल सवार दंपती गोवर्धनी तिराहे के करीब पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर के चालक ने साइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सोनी देवी और उनका पति गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना होते देख आसपास मौजूद लोगों की भारी भीड़ मौके पर लग गई। वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद दुर्घटना में घायल दोनों घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। यहां उपचार के दौरान सोनी देवी की मौत हो गई। जबकि उसके पति का उपचार जारी था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि फरार चालक का पता कर सके। पुलिस का कहना है कि उनको एक्सीडेंट की सूचना मिली थी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और चालक की तलाश के लिए जांच पड़ताल की जा रही है ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

कन्नौज में लाखों की चोरी की घटना से मचा हड़कंप, पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूरी पर चोरों ने ताले काटकर दिया घटना को अंजाम

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज तिर्वा मार्ग पर बीती रात शातिर चोरों ने एक मकान के ताले काटने के बाद एक लाख रुपए की नकदी सहित करीब 15 लाख रूपये की ज्वैलरी सहित अन्य तमाम समान पार कर दिया।सुबह घटना की जानकारी छुट्टी पर गांव गये परिजनों को वापस लौटने पर हुई तो हड़कंप मच गया।जिस स्थान पर शातिर चोरों ने घटना को अंजाम दिया वहां से स्थानीय पुलिस चौकी महज एक किलोमीटर की दूरी पर है।फिलहाल सीसीटीवी कैमरों से घटना का सुराग ढूंढने में जुटी पुलिस को दो चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने का पता चला है। कोतवाली के अंतर्गत तिर्वा कन्नौज मार्ग पर पाल चौराहा नसरापुर स्थित एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

बताते चलें कि भाजपा नेता अचल अवस्थी के चाचा आशीष अवस्थी ने पाल चौराहा नसरापुर स्थित अपने मकान में रहते हैं। यहां उनकी पत्नी प्रिया अवस्थी जो अध्यापक भी हैं, अपने बेटे आर्यन अवस्थी के साथ छुट्टी के कारण अपने गांव गये हुये थे। शनिवार की देर रात मौका पाकर शातिर चोरों ने उपरोक्त मकान पर निशाना साधा और मकान के मेन गेट के ताले काटने के बाद अंदर पहुंचे। यहां भी चोरों ने अलमारी, रैक आदि के ताले काटने के बाद घर में मौजूद करीब एक लाख रुपए की नकदी सहित करीब 14 लाख रुपए की ज्वैलरी एवम अन्य सामान पार कर दिया। चोरों ने घर में मौजूद जरूरी कागजात चेक बुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित तमाम जरूरी कागजात भी अपने साथ ले गये। घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ चोर फरार होने में भी सफल हो गये।

रविवार की सुबह साढ़े 10 बजे गांव से पाल चौराहा स्थित अपने आवास वापस लौटे अवस्थी परिवार को जब घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।आसपास के लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर लग गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई तो सीसीटीवी कैमरों में दो चोर घटना को अंजाम देने से पहले घर में घुसते नजर आये।फिलहाल पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुये चोरी की तलाश को खोजबीन शुरू कर दी है।

*कन्नौज मे सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला हुआ गिरफ्तार, एसपी ने दी जिलेवासियों को किया आगाह*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- सोशल मीडिया पर इस कुछ अराजक तत्व कुछ ना कुछ ऐसा वीडियो पोस्ट कर रहे है जिससे लोगों की भावनायें ही आहत नहीं होती बल्कि सांप्रदायिक माहौल भी खराब होने का माहौल सा बन जाता है। पुलिस के सख्ती के बाद भी आए दिन कोई ना कोई ऐसी पोस्ट सामने आ जाती है । ऐसे ही एक मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ठोस कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है। कन्नौज पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद के निर्देशन में साइबर सेल और सर्विलांस टीमें इस प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट पर कड़ी निगाहें लगाये हुये है। बीते दोनों में इन मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा जा चुका हैए लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताते चलें कि ताजा मामला जिले के गुरसहायगंज थाने के सराय दारा का है। यहां के एक आरोपी जिसका नाम अयान बताया गया है भड़काऊ पोस्ट के मामले में एसपी अमित के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है। युवक पर आरोप है कि उसने अपने मोबाइल से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट कीथी। पोस्ट में युवक ने फर्जी नाम और फोटो लगाकर वैश्य समाज का सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी थी। बीजेपी के लोगों ने इस भड़काऊ पोस्ट को लेकर आक्रोश जताते हुए कोतवाली का घेराव भी किया था और आरोपी की गिरफ्तारी और कार्यवाही की मांग की थी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

शनिवार को पुलिस की साइबर टीम ने सोशल मीडिया कंपनी की मदद से माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वाले आरोपी का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने अयान नामक इस युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि युवक दो मोबाइल का प्रयोग अलग अलग तरह से करता था। लेकिन उसकी होशियारी के बाद भी उसको पकड़ लिया गया और जेल भेजागया। एसपी का कहना था कि लोग किसी भी प्रकार की भड़काऊ और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट किसी भी हाल में ना करें। अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

एक ही व्यक्ति दो अलग. अलग फेक आईडी बनाकर करता था पोस्ट

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना गुरसहायगंज में एक शिकायत प्राप्त हुईथी। जिसमें कहा गया था कि एक दो इंस्टाग्राम आईडी है। faishl001जिसका फैसल खां नाम लिखा हुआ है, जो इंस्टाग्राम फेक आईडी है। दूसरा आईडी mkhan 9444 जो आई एम खान के नाम से इंस्टाग्राम आई डी चल रही थी। इस पर आपत्तिजनकपोस्ट किये गये थेए स्टोरियां लगाए गये थे जो सामाजिक सद्भाव काबिगाड़ने के उद्देश्य से थेए इसमें तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना पुलिसगुरसहायगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसमें साइबर थाना टीम को भी लगाया गया।साइबर थाना टीम द्वारा इंस्टाग्राम कंपनी से पत्राचार किया गया और एक आईडी के पीछे जो डिटेल्स है उनकी जानकारी प्राप्त कीे गई इसमें जो फोन नम्बर प्राप्त हुआ। इस फोन नम्बर के आधार पर एक अभियुक्त अयान खान थाना गुरसहायगंज समधनका रहने वाला है इसको गिरफ्तार किया गया जिसके पास से वह मोबाइल भी बरामद किया गया है। जिसमें यह आईडी चल रही थी। जिसके माध्यम से यह पोस्ट किए गये थे।

पुलिस ने लिया टेक्निकल एविडेंस का सहारा

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि इसने पूछताछ में स्वीकार भी किया है कि उसके द्वारा इस प्रकार की जो पोस्ट है की गई थी। थाना गुरसहायगंज टीम द्वारा इसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा रहा है। यहजो अयान खां हैए दोनों आईडी इसी के फोन से चल रही थी। इसके अलावा जब उसके फोन को चेक किया गया तो और भी विभिन्न आईडीज है। जो यह प्रयोग कर रहा थाए आज उसकी गिरफ्तारी की गई है और इसे जेल भेजा जा रहा है। इसमें पूछताछ में यही निकल कर आया कि इसने दूसरे लोगों के नाम से आईडी बनाई थी और फोटोज भी दूसरे का लगा रखा था ताकि इसकी पहचान न हो सके। चूंकि हम लोगों ने इसमें टेक्निकल एविडेंस का सहारा लिया। दूसरा इंस्टाग्राम कंपनी से इसकी डिटेल्स ली।

एसपी ने किया लोगों को सचेत

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि इन आइडीज की डिटेल्स में जो फोन नम्बर प्राप्त हुए जिसके आधार पर इसका चिन्हांकन हुआ। जिसकी गिरफ्तारी हुई।साथ ही मै सभी जनपद वासियों से कहना चाहूंगा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का सोशल मीडिया पर पोस्ट न करे, जो धार्मिक व सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम करे। कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रकार का कार्य करता है तो उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

*पानी की विकराल समस्या को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों का पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज - जिले में बिजली और पानी की समसाया दिनो दिन बढ़ती जा रही है। लगातार इस चिलचिलाती धूप में बिजली और पानी की समस्या बनी हुई है। जिससे देखा जा रहा है कि जिले में कहीं बिजली के कारण प्रदर्शन जारी है तो कही पानी की बिकराल समस्या ने नगर और ग्रामीण अंचलों में बिकराल समस्या पैदा कर दी है। भीषण गर्मी में उपरोक्त समस्याओं के लेकर जहां ग्रामीण अंचलों में किसानों की फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी हैं वहीं जनमानस से लेकर जानवरों तक को पानी पीने तक के लाले हैं।  सरकारी तंत्र के जिम्मेदार नुमाइंदों की लापरवाही का खामियाजा जिले की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

शनिवार को इसी पानी की समस्या को लेकर आखिर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का सब्र टूट गया। पानी की टंकी पर चढ़कर ग्रामीणों ने जलनिगम, गांव के प्रधान और सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये जोरदार प्रदर्शन किया। शाशन से उपरोक्त जिम्मेदार नुमाइंदों के खिलाफ कार्यवाही, और समस्या के त्वरित निदान की मांग की गई है। अन्यथा की स्थित में ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी है।

पानी की टंकी पर चढ़कर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

कन्नौज जिले के तिर्वा ब्लॉक क्षेत्र के हंसेरन की ग्राम पंचायत कलशान के गांव लेलेपुर में स्थिति सरकारी पानी की टंकी पर ग्रामीणों के प्रदर्शन और नारेबाजी का मामला सामने आया है। पानी की बिकराल समस्या पैदा होने के कारण आसपास के करीब 20 गांव के ग्रामीण शनिवार को जलनिगम, ग्रामप्रधान और सचिव के खिलाफ आक्रोशित नजर आये। जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये ग्रामीण जिले के डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ल और शासन से कार्यवाही की मांग कर रहे थे। ग्रामीण राजेश कुमार, आवेंद्र सिंह, तिलक सिंह, धर्मवीर, व्रजराज,रामसुमरन, गजेंद्र सिंह, बिपिन कुमार, ब्रजेश कुमार आदि का कहना था कि, गांव में करोड़ों रुपए की लागत से स्थापित की गई पानी की टंकी केबल सफेद हांथी बनी साबित हो रही है।

किसानों को हो रही है सबसे ज्यादा पानी की किल्लत

नदी, नालों,नलों में पानी की समस्या से किसान जूझ रहे हैं, कई बार ग्राम प्रधान गणवेश यादव से लेकर ग्राम सचिव और वीडियो से भी समस्या का रोना रोया गया, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हो सका। जिसके कारण ग्रामीण पानी के लिये परेशान हैं। ग्रामीणों ने दोषियों पर शासन से कार्यवाही की मांग भी की है। समस्या का त्वरित निदान ना होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। उपरोक्त संधर्व में वीडीओ का कहना था कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। जल्द जी समस्या का समाधान कराया जायेगा। इसके अलावा गैर जिम्मेदार सचिव के खिलाफ कार्यवाही भी की गई है। इनका बेतन भी रोका गया है।

*नहर में नहाने गया छात्र गहरे पानी में डूबा, मौत से मचा कोहराम*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले में नहर में नहाने छात्र गहरे पानी में डूब गया, छात्र के डूबने की सूचना से ग्रामीणों ने हड़कंप मच गया। आनन – फानन मौके पर गोताख़ोरों को बुलाकर छात्र की खोजबीज की गयी, जिसके बाद गोताख़ोरों की मदद से छात्र को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया । छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया ।

जानकारी के मुताबिक जिले की कोतवाली छिबरामऊ के गांव मिघौली निवासी शिब्बू उम्र 10 वर्ष गर्मी के कारण गांवों के निकट ही मिनी नहर में नहाने गया था। सिब्बू के साथ गांवों के अन्य साथी बच्चे भी थे। नहाते नहाते अचानक जब सिब्बू नहर की पानी में डूबते लगा तो उसके साथ गए अन्य साथियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में गांव के बच्चो ने सिब्बू के परिजनों को घटना की सूचना दी, तो हड़कंप मच गया। गांवों के ग्रामीण और परिजन नहर की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचने के बाद परिजनों ने गोताखोरों की मदद ली। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे शिब्बू को बाहर निकाला जा सका। पानी से बाहर निकलते ही छात्र को तुरंत उपचार के लिये स्थानीय सौ शय्या अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। आवश्यक कार्यवाही की गई है।

हादसे की जानकारी देते हुए ग्रामीण राम किशन ने बताया कि इन दिनो गर्मी काफी पड़ रही है। इस गर्मी से बचने के लिए बच्चे नहर में नहाने के लिए चले जाते है, सिबबू भी नहाने के लिए नहर मे गया था, लेकिन ऐसा नहीं मालूम था कि इतनी बड़ी घटना घाट जाएगी। सिब्बू की मौत से हर ग्रामीण दुखी है और परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।