महुआ शराब पीने से एक युवक की मौत, ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ से की शिकायत,शराब माफिया के विरुद्ध कार्रवाई क़ी मांग
सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के जुगीपाड़ा गांव में देशी महुआ शराब पीने से कृष्ण दास (28 )वर्षीय युवक की मौत होने की बात बतायी जा रही है.
घटना दोपहर की उसी गांव की निवासी देशी महुआ शराब ब्रिकेता सुधीर कुम्हार के दुकान में देशी शराब पीने से मौत हो गया ।दास को तड़पते हुए मरते देखते हुए ,सुधीर कुम्हार अपना दुकान को ताला लगाकर नीमडीह थाना पहुंचे और सूचना दिया । मृतक के माता इच्छा दास ओर ग्रामीण संयुक्त रूप में रघुनाथपुर वन विश्राम घर ,ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आभार यात्रा के दौरान पहुंचे रांची सासंद संजय सेठ से जाकर मिले और पूरी घटना की जानकारी दी.
संसद संजय सेठ ने कहा जल्द अवैध देशी शराब चुलाई ओर बिक्री को लेकर डीआईजी और एसपी से बाते करेंगे ओर कारवाई भी होगी, नीमडीह पुलिस द्वारा पांच घंटो बाद मृतक दास की बॉडी को आपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के लिए। सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया,और आगे की कागजी कारवाई करने में जुटी
मृतक कृष्ण दास की हाल ही में शादी हुए थे। पत्नी कुछ ही दिन पूर्व आपने मायके गई है और परिजन छोटे भाई घर में है मां तड़पते बिखलते हुए मृतक को आगोस में लेकर फूट फूट रोया.
.
ग्रामीणों द्वारा मन बना लिया गया कि राज्य के राजपाल और डीआईजी को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपने की बाते कही और शराब चुलाई और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आंदोलन करेगा ।
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत , हुहरू, बाड़ेदा, जुंगीलांग, पुड़ियारा, गांव में दर्जनों देशी महुआ शराब की भाटी से चुलाई धड़ल्ले से चल रहा है । इन गांव के शराब माफिया द्वारा विभिन्न पंचायत में सफलाईं किया जाता है ।जिला मद उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना की मिली भगत से इन शराब माफिया की कारोबार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है.आज इन देशी महुआ शराब माफिया शराब पीने से आज कृष्ण दास की मौत हुआ कल और किसी और की बारी है ।उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है
Jun 16 2024, 11:05