Azamgarh

Jun 15 2024, 19:59

*आजमगढ़: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत*

मीना यादव

आजमगढ- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पवई थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 197•9 पर रैदा गांव के पास शनिवार को हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक वीर बहादुर निवासी ग्राम वीरभद्रपुर थाना मेहनगर,आजमगढ शनिवार को बाइक से आजमगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रहा था।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 197.9 माइल स्टोन पर पीली पट्टी के भीतर खड़ी ट्रक से भिड़ गया। मौके पर यूपीडा की गश्ती दल पहुंच गई और पीएनसी के एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Azamgarh

Jun 15 2024, 19:58

*एसपी ने उठाया कठोर कदम, माहुल चौकी प्रभारी को किया निलंबित, 24 घंटे के अंदर लगातार दूसरी कार्रवाई से हड़कंप*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कठोर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी माहुल शिवसागर यादव को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्रवाई पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर कारवाई की गई है। माहुल चौकी प्रभारी शिव सागर यादव के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

24 घंटे के अंदर लगातार दूसरी निलंबन की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार उनि शिव सागर यादव चौकी प्रभारी माहुल थाना अहरौला द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में 10 माह का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी अपहृता की बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास न करके मुकदमें को अनावश्यक रुप से लम्बित रखने तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दौरान एनबीडब्लू की गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाहियां, प्रकाश में आये गो-तस्करी के अभियुक्तों का सत्यापन और निरोधात्मक कार्यवाही एवं हिस्ट्रीशीटरों की नियमित रुप से निगरानी न करने हेतु पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप है। उपरोक्त आरोपों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 14 जून को चौकी प्रभारी माहुल शिव सागर यादव को निलम्बित करते हुये विभागीय जांच का आदेश दिया गया ।

Azamgarh

Jun 15 2024, 19:47

*आजमगढ़: श्री गंगा दशहरा 2024 ज्येष्ठ का विशेष महत्व*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: सनातन हिंदू धर्म में दशहरा का विशेष महत्व है। हर वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन पृथ्वी पर मां गंगा का अवतरण हुआ था। इसलिए इस शुभ अवसर पर मां गंगा की पूजा और पवित्र समय नदी में स्नान करने का विधान है धार्मिक मान्यता है कि गंगा दशहरा पर अन्न, भोजन और जल समेत आदि चीजों का दान करता है तो उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की वैदिक पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि का आरंभ 15 जून को देर रात 01 बजकर 03 मिनट पर हो रहा है। वहीं इसका समापन 16 जून को रात 02 बजकर 54 मिनट पर होगा। उदयातिथि को आधार मानते हुए गंगा दशहरा 16 जून 2024 दिन रविवार हस्त नक्षत्र वरीयान योग में मनाया जाएगा।

गंगा दशहरा पूजा विधि

गंगा दशहरा के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं। वहीं अगर गंगा स्नान नहीं कर पाएं तो घर पर ही गंगाजल बाल्टी में डालकर स्नान कर लें। वहीं इसके बाद अब तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें गंगाजल, अक्षत और फूल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। साथ ही गंगा आरती करें

मां गंगा मंत्र

गंगां वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतं । त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु मां ।।

गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिन्धु कावेरी जले अस्मिन् सन्निधिम् कुरु।।

ॐ पितृगणाय विद्महे जगत धारिणी धीमहि तन्नो पितृो प्रचोदयात्।।

गंगा दशहरा का महत्व

इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं इस दिन गरीबों और जरूरतमदों को फल, जूता, चप्पल, छाता, घड़ा और वस्त्र दान करने का विधान है। वहीं इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन गंगा स्नान करने से सभी तरह के पाप, रोग, दोष और विपत्तियों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Azamgarh

Jun 15 2024, 19:46

*आजमगढ़: चोरी के माल के साथ दो गिरफ्तार*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- तहबरपुर ने चोरी के हैण्ड पम्प के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। तहबरपुर थाने के मधसिया गांव निवासी शशि प्रकाश गोंड पुत्र स्व0 चन्द्रमनी ने थाना तहबरपुर पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 13 जून को रात करीब 09 बजे बजे नहर के पास बने नये मकान से वह खाना खाने घर गया। खाना खाकर जब नहर पर नये बने मकान पर गया तो उसी बीच मकान के सामने लगी हैंडपम्प को अजीत कुमार पुत्र रामकेश व अर्जून पुत्र अवधराज ग्राम मधेशिया थाना तहबरपुर द्वारा खोलकर चुरा ले गये । पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।

विवेचना कर रहे उ0 नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त को मधसिया अंडरपास के पास से चोरी के हैंडपंप के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

Azamgarh

Jun 15 2024, 19:45

*आजमगढ़: अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- सरायमीर पुलिस ने अपहरण के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के रहने वाले वादी ने 2 जून को सरायमीर थाने पर प्रा 0पत्र दिया गया कि उसकी पु 16 वर्षीय पुत्री को 25 मई को प्रातः 8 बजे से गायब है । उसके द्वारा काफी खोजबीन किया गया । जिसका काफी पता लगाने के बाद पता चला कि उसकी पुत्री को सुरज राजभर ग्राम रफीपुर पारा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर से फोन से बातचीत करती थी तथा सुरज ही लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आवेदक के दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-301/2024 धारा 363,366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

सरायमीर थाने के उ0 नि0 बासुदेव साहनी हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त का वांछित अभियुक्त 19 वर्षीय जतन राजभर उर्फ सूरज राजभर पुत्र रामसिंह राजभर निवासी ग्राम रफीपुर पारा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को नोनारी चौहान बस्ती से हिरासत में लेकर चालान कर दिया।

Azamgarh

Jun 15 2024, 16:44

*आजमगढ़: फूलपुर तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन, 59 में 5 मामलों का निस्तारण*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- जिले के फूलपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 59 प्रकरण आए जिसमें सिर्फ 5 मामलों का निस्तारण तत्काल हो सका। तहसील समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास आदि से सम्बंधित मामले आये।

कुल 59 मामलों में से 5 मामलों का तत्काल निस्तारण उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार के देखरेख में किया गया। उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर समयावधि के शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया।

इस अवसर पर बीडीओ फूलपुर बिमला चौध विद्युत विभाग जेई मनीष कुमार, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, राजेश पांडेय, कानूनगो अशोक सिंह, नगर अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र बिक्रम कुमार, इन्द्रेश कुमार यादव, नागेंद्र तिवारी समेत अन्य लोग रहे।

Azamgarh

Jun 14 2024, 18:38

आजमगढ़:-रिटायर्ड शिक्षिका के खेत पर पड़ोसी का कब्जा, एसडीएम कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के अधिकरियों की कार्यशैली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक सेवानिवृत्त शिक्षिका को अपने खेत पर कब्जा लेने के लिए 4 साल से अधिकरियों का चक्कर लगाने को मजबूर है।

सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रेम कुमार पत्नी रामआसरे निवासी उफरी ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रेम कुमारी का कहना है कि उनके पति की तबीयत खराब रहती है। बच्चे रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। जिसका फायदा उठाकर जयप्रकाश पुत्र हरिलाल 4 साल से उनके खेत को अपने कब्जे में ले लिया है।

लगातार खेत की जोताई बुआई कर रहा है। जबकि एसडीएम द्वारा 28 नवंबर 2023 को फाट पुष्टिकरण आदेश भी दिया जा चुका है। सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रेम कुमारी ने बताया कि उसका पड़ोसी लगातार विधायक और सरकार में पकड़ का रुतबा दिखाकर उन्हें खेत मे नहीं जाने देता है। अधिकारी कुछ सुनने का तैयार नहीं हैं। महिला हूँ अकेली कहां कहां जाऊ कुछ समझ मे नहीं आ रहा है।

Azamgarh

Jun 14 2024, 18:37

आजमगढ़::बकरीद कुर्बानी के पहले विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। बकरीद के चंद रोज पहले शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद् गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित एक पत्रक सौंपकर गोरक्षा संवधर्न एवं संरक्षण के लिए जिला प्रशासन को आगाह किया है और चेतावनी दिया है कि कुर्बानी के नाम पर बेसहारा गौवंश व दुधारू जानवर का वध कर माहौल बिगाड़ा जाए उससे पहले इन्हें संरक्षित किया जाएं।

बावजूद इसके अगर इस तरह की घटना घटित हुई तो जिला प्रशासन दोषी होगा और गोरक्षा विभाग चुप नहीं बैठेगा।

डीएम को सौंपे गए पत्रक में विहिप प्रांत सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहाकि संगठन को जानकारी प्राप्त हुई है कि जनपद के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बकरीद के मौके पर भारी संख्या में बेसहारा गौवंश तथा दुधारू जानवर एवं प्रकृति का सहयोग करने वाले जीव जंतुओं की सामूहिक सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी के नाम पर हत्या कर सामाजिक समरसता एवं सौहार्द को बिगाड़ने का षड्यंत्र कुछ अराजक तत्वों द्वारा किया जा सकता है।

ऐसे में समय रहते जनपद के सभी एसडीएम व थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाए कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग हो और असामाजिक तत्वों एवं गौ-तस्करों को चिन्हित करके विधि संगत कठोर कार्यवाही किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो विश्व हिन्दू परिषद् की गोरक्षा विभाग अपने स्तर से गोरक्षा संवधर्न एवं संरक्षण को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी आपकी की होगी।

विहिप गोरक्षा प्रांत संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने कहाकि पशुपालन, वन एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा बेसहारा गौवंश को सार्वजनिक स्थानों से पकड़कर गौआश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए तथा साथ ही साथ गौ-आश्रय स्थलों की लचर व्यवस्था को भी सही कराया जाए। ऐसी परिस्थिति में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध विधि संगत कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिए जाने की मांग की।

उन्होंने कहाकि जिला प्रशासन इन बिन्दुओं को लेकर गंभीर रहे अन्यथा सामाजिक समरसता एवं सौहार्द बनाने के लिए गोरक्षा विभाग स्वयं कदम उठाने को बाध्य होगा।

प्रतिनिधिमंडल में आरपी राय सोनू प्रांत अध्यक्ष, दीनानाथ जी प्रांत उपाध्यक्ष, पवन जी लोकदायित्व, मनोज सिंह जिलाध्यक्ष, शशांक तिवारी जिलामंत्री, दिनेश सिंह, अरविन्द मोदनवाल नगर अध्यक्ष, शिशिर अस्थाना, सूरज पांडेय, उत्कर्ष सिंह, हरेन्द्र मौर्य भाजपा, किशन मोदनवाल, सूरज निषाद, अमन मोदी, हिमांशु राज, अंकुर गुप्ता, अनूप पांडेय, मकरध्वज यादव, गौरव गुप्ता, सोनू विश्वकर्मा, राजा बाबू प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Azamgarh

Jun 14 2024, 17:32

आजमगढ़:-लाहीडीह पुलिया से दुष्कर्म का अश्लील वीडियों प्रसारित करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली के लाहीडीह पुलिया से दुष्कर्म का अश्लील वीडियों प्रसारित करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को फूलपुर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।

12 जून को वादिनी ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अरूण कुमार भारती पुत्र नागेन्द्र उर्फ नगीना ग्राम ढढनी, थाना तहबरपुर जनपद वादिनी की लड़की से फोन से बात करके बहला फुसलाकर अपनी बहन के घर ग्राम गहनी खुर्द थाना फूलपुर ले जाकर शारीरीक सम्बन्ध बनाकर अश्लील वीडियों बनाया तथा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । पीड़िता की मां तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

अभियुक्त अरूण कुमार भारती पुत्र नागेन्द्र उर्फ नगीना ग्राम ढढनी थाना तहबरपुर को फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशीचन्द चौधरी ने लाहीडीह पुलिया से गिरफ्तार कर लिया ।

फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

Azamgarh

Jun 14 2024, 17:30

आजमगढ़:- जिला खनन अधिकारी ने फूलपुर में किसी भी अनुमति से किया इंकार, रातभर क्षेत्र में चल रहे जेसीबी और लोडर

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र मिट्टी के अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है ।पर प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है । जबकि मिट्टी खनन का कोई अनुमति नही है। बिना अनुमति के अवैध मिट्टी खनन फल फूल रहा है ।

फूलपुर तहसील के अंबारी , माहुल ,खंजहापुर ,बिलारमऊ ,पल्थी ,हब्बी गंज ,पवई ,मिल्कीपुर मित्तूपुर फुलवरिया ,सदरपुर बरौली , खोरासो आदि क्षेत्रों में जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है । वही कुँवर नदी ,मझुई ,तमसा आदि नदियों और ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध खनन देखा जा सकता है । खासकर अधिकारियों की मिली भगत से अवैध खनन होता है । वही अधिकारी कोरम पूरा करने के नाम पर एक दो जगहों पर कार्यवाही करके इति श्री कर लेते हैं । तहसील से जब मिट्टी खनन के अनुमति के बारे में पूछा जाता है ,तो मिट्टी खनन की कोई रिपोर्ट नही रहती है। हालात ऐसे हैं कि खनन माफियाओं द्वारा रात में लोगों के खेतों और ग्राम समाज की जमीन से मिट्टी उठा ली जाती है।

उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का कहना है कि मानक और नियम के तहत मिट्टी खनन होता है ,तो कोई कोई कार्यवाही नही बनती है । अगर मानक के विपरीत खनन नियम विरूध्द मिट्टी खनन की शिकायत मिलती है ,तो कार्यवाही की जाती है । अब तक फूलपुर कोतवाली और पवई थाना में अवैध मिट्टी खनन के मामले में दो अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

जिला खनन अधिकारी राजकुमार का कहना है कि इस महीने मिट्टी खनन के लिए कोई अनुमति नही हुई है । तहसील से दबाब बनता है तो लोग मिट्टी खनन के लिए अनुमति लेते हैं । अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होती है ।