*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन उपनिरीक्षकों का किया फेरबदल*

अयोध्या- एसएसपी राज करन नैय्यर ने तीन उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल किया है। इसी कड़ी में उन्होंने पटरंगा थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक शेषनाथ सिंह को सत्ती चौरा चौकी की कमान,पुलिस लाइन में रहे सौरभ को चौकी प्रभारी शाहगंज थाना इनायतनगर,,प्रभारी चौकी हैरिंग्टनगंज थाना इनायतनगर रहे प्रवीण मिश्रा लाइन हाजिर।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन, अधिकारियो को दिए कड़े निर्देश*

अयोध्या- जन समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं, शासकीय सुविधाओं की डिलवरी, विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासंभव एक ही स्थान पर सुगमता से उपलब्ध कराये जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सोहावल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

इस दौरान जिलाधिकारी के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा यथासंभव उनका मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया । जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान राजकुमार प्रधान ग्राम पंचायत अमौना द्वारा ग्राम पंचायत अमौना में पशुचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सोहावल को प्रकरण में परीक्षण करने तथा तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने 2 बजे तक जन समस्याओं को सुनने के बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का अवलोकन किया। जिसमें पैमाइश आदि से सम्बंधित विभिन्न शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर समस्त लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों, कानूनगो को निर्देशित किया कि पैमाइश सम्बंधी प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर पैमाइश कर निराकरण करें और आपसी सहमति से पैमाइश का निराकरण सम्भव न हो पाने की दशा में ही नियमानुसार धारा 24 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए तथा सम्बंधित को धारा-24 की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करा दिया जाये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को कोर्ट पर लम्बित पैमाइश सम्बंधी समस्त वादों का प्राथमिकता पर तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों, कानूनगो, नायब तहसीलदारों आदि को राजस्व विभागों के अद्यतन शासनादेशों की भी अच्छी जानकारी रखने तथा उसके अनुसार जरूरतमंदों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 202 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 06 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सोहावल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*अशफाक उल्ला खां के 166 वीं शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन*

अयोध्या- अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि मौलवी अहमद उल्ला शाह प्रथम स्वतंत्रता संग्रामके महानायक थे। उत्तर भारत के अंग्रेज अधिकारी उनसे खौफ खाते थे। 1857 के संग्राम में उनका योगदान अविस्मरणीय है। शाहजहांपुर स्थित पुआया स्टेट के तत्कालीन राजा जगन्नाथ सिंह द्वारा उन्हें धोखा देकर मारा गया।उनकी गद्दारी का कारण मौलवी पर अंग्रेजों द्वारा पचास हजार रुपए का इनाम था। श्री पाण्डेय संस्थान द्वारा होटल अवंतिका सभागार में आयोजित उनकी 166 वीं शहादत पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल तथा संचालन संस्थान के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मौलवी अहमद उल्ला शाह के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी लड्डू लाल यादव ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मौलवी साहब क्रांतिकारी बदलाव के पक्षधर तथा धर्मनिरपेक्ष थे। उन्होंने फैजाबाद को आजाद करावाकर इस इलाके की बागडोर हिन्दू राजा मानसिंह को सौंपा। माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में इरफानुलहक, अब्दुल्ला,डा, सुएब ख़ान, अंकित पाण्डेय, विकास सोनकर,काजी निहाल अहमद, तौकीर अहमद, जुनैद अहमद राइन,रिजवानुल हक़, मनीष पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे ।

*यूपी में बढ़ रहे ब्राह्मण उत्पीड़न पर चाणक्य परिषद गंभीर, हाथरस हत्याकांड पर लड़ेगी आर पार की लड़ाई*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्या और उनके उत्पीड़न से पूरा प्रदेश भर का ब्राह्मण समाज दुखी और आहत है इसके लिए अब एकजुट होकर आर पार की न्याय की लड़ाई लड़ने के मूड में आ गए हैं। मृतक योगेश उपाध्याय के भाई उमेश उपाध्याय से अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम राम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक एवम अध्यक्ष पंडित कृपानिधान तिवारी ने उपरोक्त ब्राह्मण उत्पीड़न की घटना पर काफी दुखी है और तुरंत मोबाइल से वार्ता करके सम्पूर्ण घटना की जानकारी ली। घटना में चार नामजद अपराधी दो अज्ञात पेशेवर हत्यारे अपराधी हैं। जिसमे से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी फरार चल रहे हैं। श्री तिवारी ने पुलिस अधीक्षक हाथरस से वार्ता कर पूरी जानकारी ली। जिसके अनुसार पूरी पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। अपराधियों की अबिलंब गिरफ्तारी होगी। श्री तिवारी ने उन्हें एक सप्ताह का समय दिया है।

यदि एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश के सभी ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी सदस्य एवं ब्राह्मणहितार्थ सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत सभी ब्राह्मण बंधु बांधवी अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के बैनर तले 24 जून दिन सोमवार को हाथरस पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेगें तथा आवश्यकता पड़ी तो रोड जाम करने हेतु बाध्य होगें।जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक संघर्ष समिति के कार्यकर्ता हाथरस में ही रहेंगे।अनशन भी करना पड़े तो करेंगे।सभी ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों से निवेदन है कि प्रदेश मे लगातार बढ़ती ब्राह्मण हत्याओं हेतु अब एकजुटता के साथ ब्राह्मण समाज की लड़ाई लड़ना आवश्यक हो गया। ।

*अवध विवि विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी में, अयोध्या के महंत सहित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने ली योग की शपथ

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए बढ़चढ़ कर ऑनलाइन योग शपथ में हिस्सा लिया। वहीं दूसरी ओर नाका हनुमानगढी के महंत रामदास ने भी मन्दिर में लोगों को ऑनलाइन योग की शपथ दिलाई। योग शपथ का विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने योग के प्रति संकल्प लेकर काफी संख्या लोगों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट के लिए जागरूक किया।

विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान दिलाने व उत्तर प्रदेश का नाम गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल मार्गदर्शन में ऑनलाइन योग शपथ के लिए विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं लोगों को व्यक्तिगत योग की शपथ दिलाने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अवासीय परिसर के फार्मेसी संस्थान के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र कुमार, बीफार्मा समन्वयक डॉ. अनिल कुमार, डीफार्मा समन्वयक डॉ. सिंधु सिंह व नाका हनुमानगढी में प्रौढ सतत शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र की मौजूदगी में महंत रामदास द्वारा काफी संख्या में लोगों को शपथ दिलाई गई। वहीं परिसर के कर्मचारियों ने भी शपथ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर योग के प्रति संकल्प लिया। सभी को जागरूक करते हुए कहा कि राजभवन के पोर्टल या विश्वविद्यालय की वेबसाइट योगा प्लेज डाॅट इन के लिंक पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन योग शपथ सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

इस मुहिम को शिक्षकों में डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, डॉ. विमल कुमार, कुणाल अगम, विनीत भारती, विष्णु प्रसाद यादव, प्रभा मंजरी और दीपा यादव सहित अन्य संकाय के सदस्यों ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। वहीं कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा एवं नामांकन राजेश पाण्डेय व विभागीय कर्मचारियों में डाॅ0 राजेश सिंह, रवीन्द्र पाण्डेय, कृष्णा, संतराम, हरीश, संजीव श्रीवास्तव, दिलीप, अंशुमान, डाॅ0 आदित्य सिंह, शरीफ, प्रदीप, पंकज, शुभम, शिवानी, राजीव, रामजी, सुरेन्द्र, रामजनक, राजेन्द्र, श्यामजी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने योग का संकल्प लेते हुए शपथ ली।

*अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक का शुभारंभ*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के हाईटेक हाल में पुनरुत्थान विश्वविद्यालय की कुलपति इंदुमति ताई काटदरे व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए इंदुमति ताई काटदरे ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल कमाई और डिग्रियाँ प्राप्त करना नहीं, बल्कि जीवन का समग्र विकास होना चाहिए” । उन्होंने कहा कि शिक्षा में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मनोवैज्ञानिक मुद्दों की समझ व आवश्यकताएं भी शामिल होनी चाहिए। छात्रों का विकास सच्ची शिक्षा के माध्यम से घर एवं स्कूल दोनों जगहों पर हो सकता है और इससे राष्ट्र का विकास संभव है। इंदुमति ताई ने कहा कि बैठक का उद्देश्य देशभर में प्राथमिक विद्यालयों से विश्वविद्यालयों तक लागू होने वाले विभिन्न पहलुओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा कर आगामी योजना बनाना है। शैक्षिक महासंघ को अग्रणी शिक्षक संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त है जो केजी से लेकर पीजी तक शिक्षण समुदाय और शिक्षा प्रणाली में प्रगति और शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर काम कर रहा है।

इस अवसर पर कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने प्रत्येक क्षेत्र में तेजी के साथ प्रगति की है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत 51 मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है साथ ही 52 आईसीटी आधारित कक्षाओं की स्थापना की गई है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने संगठन के विस्तृत कार्य और उपलब्धियों को बताया। वहीं दूसरी तरफ देशभर से आए राज्यों के पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रदेशों में चल रही शैक्षिक महासंघ की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी।

तीन दिनों में कार्यकारिणी सदस्य व्यापक रूप से चर्चा में भाग लेंगे और शैक्षिक महासंघ के उद्देश्यों और कार्यक्रमों को स्कूली स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। बैठक में देशभर से 125 कार्यकारिणी सदस्य और प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं।अपर निदेशक प्रसार डा. आर.आर सिंह के संयोजन एवं आयोजक सचिव वैज्ञानिक डा. आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन व अतिथियों का स्वागत शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय महामंत्री शिवानंद सिंधनकेड़ा जी ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुनील भाई मेहता, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री लक्ष्मण मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ संपूर्ण तहसील समाधान दिवस*

अयोध्या- सोहावल तहसील सभागार में लोकसभा चुनावी आचार संहिता के सम्पन्न होने के बाद जिलाधिकारी नीतिश कुमार की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी द्वारा समस्याओ के समाधान एवं शिकायत कर्ताओ की सुनवाई होने की ललक में तहसील में दूर दराज के गांव से आए फरियादियो की सुबह से ही लंबी भीड लगी रही। लगभग तीन घंटे के लंबे इंतजार के बाद 12 बजे अधिकारी के आगमन पर शुरु हुई सुनवाई में लगभग दो सौ छः फरियादियो ने अपनी फरियाद सामने रखी।

जिलाधिकारी ने मौके पर ही लगभग 6 शिकायतो का निस्तारण करवाया।शेष 2 सौ शिकायतो को प्राथमिकता के आधार पर मौका मुआयना कर समय बद्ध निस्तारण कराने का उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी को निर्देश दिया।सभासद फरीद अहमद ने नगर पंचायत खिरौनी के बाबू की पुराने भवन मे कब्जा करने की शिकायत की।नगर पंचायत अधिकारी सचिन पटेल के बारे में पूछने पर समाधान दिवस पर गैर हाजिर होने की पोल खुली। डीएम ने भवन खाली कराने तथा एक दिन का वेतन काटने का तथा गैर हाजिर रहने का स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया।

भीषण गर्मी चल रही हीट वेव पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाने वाली तैयारियों का क्षेत्र में पेय जल से संबधित तैयारियो का जल निगम तथा तहसील, ब्लाक अधिकारियो एवं सीएचसी प्रभारी से जानकारी ली।अरथर निवासी तेजबीर सिंह ने घोषित आदर्श तालाब पर अतिक्रमणकारी द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की। जिसे तत्काल प्रभाव से उक्त मामले का मौका मुआयना कर निस्तारण करने का उप जिलाधिकारी सैनी को निर्देश दिया।

इस मौके पर तहसीलदार विनोद चौधरी ,सीओ प्रभारी अरूण सिंह, नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, शेखर शुक्ला, सीएचसी पी सी भारती थाना प्रभारी पंकज सिंह खंड विकास अधिकारी सोहावल सहित राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल मौजूद रहे।

पक्षी विहार में अव्यवस्थाओ का जमावड़ा

सोहावल अयोध्या।शासन के निर्देशानुसार सोहावल तहसील क्षेत्र कोला गाव के पास समदाझील पक्षी विहार को प्रयर्टन स्थल अव्यवस्था का शिकार है।सुधार एवं पक्षी सहित जल भराव कर सूखने एवं पक्षियो के पलायन को रोकने के लिए एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सेनी द्वारा लिखे गये पत्र अविप्रा सचिव पर कोई फर्क,पडता दिखाई नही दे रहा।

आवास विकास अयोध्या ने लगभग 9 करोड रूपये खर्च करने के बाद भी 67 एकड मे फैली झील मे पानी नही होने से विदेशी पक्षी पलायन कर चुके है।सुरक्षा व्यवस्था नही होने से शिकारियो की मछलियो का शिकार कर मछली का नामोनिशान मिटा दिया।

आगंतुक प्रयर्टको के पीने के लिए तक पानी की व्यवस्था नही की जा सकी।सौंद्रियकरण के लिए लगाये गये पेड पौधे सिचाई तथा फव्वारे नदारद समर सिबल बंद है।पौधो की, सीच की पाईप लाईन नही होने तथा जलस्तर कम होने बंद हैं।पानी के आभाव मे लगे हजार पेड सूख रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद नही बनाये जाने से शाम होते ही शराबियो की झुंड बैठकर जाम छलकाते दिखाई देते है।दो थाना रौनाही पूराकलंदर के बीच होने के कारण कोई पुलिस कर्मी अंकुश लगाने मे नाकामयाब होने से प्रयर्टको की आना बात दीगर स्थानीय ग्रामीण उधर से गुजरने की बमुश्किल ही जहमत उठाते। बीते दिनो चोरी से मछलियो का शिकार करने वालो पर पकडधड भी हुई लेकिन पूराकलंदर पुलिस ने सभी चार आरोपियो को मारपीट मे चालन करना पुलिस की कार्यशैली दर्शता है।

एसडीएम सोहावल की पहल पर वन विभाग ने चार सुरक्षा सुरक्षा गार्ड तैनात किया।जो कुछ दिनो बाद ही दो पालियो मे दो दो को बाँट दिया गया।जिसके कारण लंबी दूर होने से पक्षियो आदि की सुरक्षा एवं देखरेख कर पाना ही असंभव है। उसके ऊपर दिन मे केवल एक ही गार्ड ड्यूटी करते हैं।हालांकि ठेकेदार सैनी तथा मुंशी ने सूखी झील के जल भराव करने करने की जिम्मेदारी शारदा सहायक नहर विभाग को ठहराते हुए कहा कि झील तक पानी पहुंचाने की जिम्मेवारी शारदा सहायक नहर का है।

माइनर की खुदाई नही किए जाने से झील मे जल भरने से संबंधित दिक्कते आई है।देखरेख के लिए 8 मालियो मे से महज मौके पर चार होने के बारे मे कहा कि सभी की हाजिरी भरी जाती है।जो कर्मी नही आएं है उनपर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।अयोध्या मे बैठकर बयान देना तथा मौके पर पहुंचकर यथास्थिति तक जानने की कोशिश नही करना शासन की मंशा को कागजी खानापूर्ति करना दिखाई देता है।

कृषि विवि में आज से लगेगा शिक्षाविदों का जमावड़ा

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्ववि‌द्यालय में आज से तीन दिनों तक शिक्षाविदों का जमावड़ा रहेगा। इस बैठक में देश भर के 21 राज्यों से शिक्षाविद कृषि विश्ववि‌द्यालय पहुंचेंगे। यह शिक्षाविद अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की 15 से 17 जून तक चलने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक कृषि विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में आयोजित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में इस बैठक को लेकर प्रसार निदेशालय में अधिकारियों ने तैयारी की समीक्षा बैठक की।

कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ आलोक कुमार सिंह, अपने निर्देशक प्रसार डॉ आर आर सिंह एवं वानिकी अधिष्ठाता डॉ संजय पाठक ने अगले तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम से सभी को अवगत कराया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में शिक्षाविद शिक्षा की पद्धतियों एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करेंगे।

इसके साथ साथ शिक्षा जगत में अमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए सरकार और शिक्षकों के बीच आपसी सामंजस्य बनाने पर भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न प्रांतों से अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष और महामंत्री भी शामिल होंगे।

विकसित भारत के निर्माण के लिए सत्यनिष्ठा से कार्य को पूरा करें- असीम अरुण

अयोध्या।हम सब को विकसित भारत के निर्माण में जुटना है. यह तभी संभव है जब हम अपने काम को सत्य निष्ठां और पूर्णता के साथ करेंगे. यह बातें समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक में कही । इस मौके पर जिलों से आये अधिकारियों ने योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया ।

बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई. मंत्री श्री असीम अरुण ने इस मौके पर अधिकारीयों से सुझाव माँगा कि योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया को कैसे सरल और पारदर्शी बनाया जा सकता है. जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की इन योजनाओं का लाभ आसानी से पहुँचाया जा सके।

समाज कल्याण मंत्री ने इसके साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि योजनाओं में पिछले वर्ष जो त्रुटियाँ देखने को मिली हैं उनको इस वर्ष किसी भी हालत में दूर किया जाये. ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटने पाए । बैठक में समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत, संयुक्त निदेशक, निदेशालय श्री एस.के. बिसेन, उप निदेशक समाज कल्याण अयोध्या मंडल राकेश रमण सहित अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी और बाराबंकी के जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे ।

वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

मंत्री श्री असीम अरुण ने शुक्रवार की शाम को अयोध्या स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया. इस मौके पर आश्रम में बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मंत्री ने जाना. उन्होंने वहां रहने वाले बुजुर्गों से जाना कि सरकार द्वारा जो सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं वो आश्रम में रहने वालों तक पहुँच रही है या नहीं. श्री अरुण ने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम की सुविधाओं को और दुरुस्त किया जाये ताकि यहाँ रहने वालों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में वृद्धाश्रम का सञ्चालन किया जा रहा है।