*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ संपूर्ण तहसील समाधान दिवस*
अयोध्या- सोहावल तहसील सभागार में लोकसभा चुनावी आचार संहिता के सम्पन्न होने के बाद जिलाधिकारी नीतिश कुमार की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी द्वारा समस्याओ के समाधान एवं शिकायत कर्ताओ की सुनवाई होने की ललक में तहसील में दूर दराज के गांव से आए फरियादियो की सुबह से ही लंबी भीड लगी रही। लगभग तीन घंटे के लंबे इंतजार के बाद 12 बजे अधिकारी के आगमन पर शुरु हुई सुनवाई में लगभग दो सौ छः फरियादियो ने अपनी फरियाद सामने रखी।
जिलाधिकारी ने मौके पर ही लगभग 6 शिकायतो का निस्तारण करवाया।शेष 2 सौ शिकायतो को प्राथमिकता के आधार पर मौका मुआयना कर समय बद्ध निस्तारण कराने का उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी को निर्देश दिया।सभासद फरीद अहमद ने नगर पंचायत खिरौनी के बाबू की पुराने भवन मे कब्जा करने की शिकायत की।नगर पंचायत अधिकारी सचिन पटेल के बारे में पूछने पर समाधान दिवस पर गैर हाजिर होने की पोल खुली। डीएम ने भवन खाली कराने तथा एक दिन का वेतन काटने का तथा गैर हाजिर रहने का स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया।
भीषण गर्मी चल रही हीट वेव पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाने वाली तैयारियों का क्षेत्र में पेय जल से संबधित तैयारियो का जल निगम तथा तहसील, ब्लाक अधिकारियो एवं सीएचसी प्रभारी से जानकारी ली।अरथर निवासी तेजबीर सिंह ने घोषित आदर्श तालाब पर अतिक्रमणकारी द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की। जिसे तत्काल प्रभाव से उक्त मामले का मौका मुआयना कर निस्तारण करने का उप जिलाधिकारी सैनी को निर्देश दिया।
इस मौके पर तहसीलदार विनोद चौधरी ,सीओ प्रभारी अरूण सिंह, नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, शेखर शुक्ला, सीएचसी पी सी भारती थाना प्रभारी पंकज सिंह खंड विकास अधिकारी सोहावल सहित राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल मौजूद रहे।
Jun 15 2024, 19:31