Hazaribagh

Jun 15 2024, 17:36

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में बिजली कटौती, और अन्य समस्याओं को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने अधिकारियों संग की बैठक

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में प्रचण्ड गर्मी के बावजूद व्याप्त बिजली की आंख- मिचौली और अव्यवस्था को लेकर हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल ने जनहित में पहल करते हुए शनिवार को लोकसभा क्षेत्र के हजारीबाग और रामगढ़ बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ अपने हजारीबाग स्थित सांसद सेवा कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की,क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या और बिजली से संबंधित अव्यवस्था के त्वरित समाधान का दिशा- निर्देश दिया ।

मनीष जायसवाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती, शहरी क्षेत्र में लॉ- वोल्टेज, विद्युत व्यवस्था के सुधार हेतु अतिरिक्त ग्रीड निर्माण की दिशा में पहल करने, विभिन्न क्षेत्र में जले हुए ट्रांसफार्मर को अविलंब बदले जाने, नए बस्तियों में तत्काल विद्युतीकरण कराने, आवश्यकता अथवा उपभोक्ता की की व्यवस्था के अनुसार क्षेत्र में ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने जैसी समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे गंभीरता से लेकर पहल करने का दिशा- निर्देश दिया। 

मनीष जायसवाल ने बताया की बिजली कटौती और लॉ वोल्टेज के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसे लेकर रामगढ़ और हजारीबाग जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर जनहित में कई सुझाव दिए गए हैं अगर जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आगे की रणनीति बनाकर कार्य करेंगे ।

Hazaribagh

Jun 14 2024, 19:20

गहरे जलाशयों,झील,झरनों आदि स्थलों पर युवाओं के डूबने की घटना पर उपायुक्त ने चिंता व्यक्त किया है।

गहरे जलाशयों,झील,झरनों,तालाबों में प्रतिदिन युवाओं के डूबने की घटना पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने चिंता व्यक्त किया है। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि झरनों आदि पर नहाने के क्रम में हो रही घटना चिंताजनक है। कई युवा अपनी जान की परवाह किए बगैर हादसे के शिकार हो रहे है।

उन्होंने कहा कि बंद पड़े खदानों के जलजमाव, बड़े जलाशयों आदि असुरक्षित जगहों पर जाने और गहरे पानी में नहाने से परहेज करें।

स्थानीय लोग अक्सर गर्मी से निजात पाने के लिए ऐसे खतरनाक जलाशयों में गैरजिम्मेवारी पूर्वक गहरे पानी में चले जाते है और हादसे के शिकार को जाते है। उन्होंने पुनः अभिवावकों, ग्रामीणों से अपने घरों के किशोर/किशोरियों/युवाओं को ऐसे जगहों पर जाने से रोकने के लिए कहा है।

Hazaribagh

Jun 14 2024, 19:17

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की हुई बैठक


डीएमएफटी द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमति प्रेरणा दीक्षित माैजूद रही। आज 14 जून को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक में डीएमएफटी मद से स्वीकृत योजनाओं के विरूद्ध कार्यकारी एजेन्सियों को दी गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति की जानकारी ली गई।

 उपायुक्त ने सभी स्वीकृत किए गए योजनाओं के अद्यतन स्थिति व टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया।

हजारीबाग जिलान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित रोशनी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु हाई मास्ट लाईट के अधिष्ठापन पर विचार-विमर्श करते हुए मॉडल प्राक्कलन 9,78,100/- रूपये की स्वीकृती प्रदान की गई।

15वीं वित्त आयोग तथा पी०एम० अभीम से नव निर्मित/निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाहरदिवारी (कैटल ट्रैप गेट सहित) के निर्माण कार्य पर चर्चा करने के उपरांत चरणबद्ध और ज्यादा संख्या में आने वाले मरीजों वाले केंद्रों में कार्य शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई। 

डी०एम०एफ०टी० मद अन्तर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों/चिकित्सा पदाधिकारियों/दन्त चिकित्सकों/स्वास्थ्य प्रबंधकों तथा पारा मेडिकल कर्मियों का ड्यूटि अटेडेन्स डी०एम०एफ०टी० पी०एम०यू० के द्वारा निगरानी हेतु एक अटेंडेन्स ऐपलीकेशन के क्रय पर विचार-विमर्श किया गया। डी० एम०एफ०टी० मद अन्तर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों/चिकित्सा पदाधिकारियों/दन्त चिकित्सकों/स्वास्थ्य प्रबंधकों तथा पारा मेडिकल कर्मियों जिनकी कार्य अवधि एक वर्ष से अधिक हो गई है उन सभी का अवधि विस्तार तथा वेतन पुनरीक्षण एवं नवनियुक्त पारा कर्मियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन करने का निर्देश दिया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बरकट्ट्ठा, बरही, ईचाक, तथा विष्णुगढ़ में डेन्टल क्लीनिक तथा डेन्डल उपस्करों के अधिष्ठापन पर उपकरणों का आकलन कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग के अत्यधिक भीड़ वाले यूनिट पर डी०एम०एफ०टी० मद से सिक्यूरीटी गार्ड उपलब्ध कराने को लेकर कहा।

उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से नव नियुक्त पारा चिकित्सक कर्मीयों के रिक्त रह गये पदों को प्रतीक्षा सूची से भरने पर विचार-विमर्श कर स्वीकृति प्रदान की।

प्रमंडलीय पुस्तकालय (रुक्मणी भवन) हजारीबाग में 15 लाख 52 हजार 800 रु की राशि से ए.सी लगाने पर स्वीकृति प्रदान की गई एवं बिजली विभाग से कोऑर्डिनेटर कर बिजली की पर्याप्त क्षमता की व्यवस्था करने को कहा।

उपायुक्त ने 2022-23 और 23-24 का ऑडिट कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर कार्यों में एजेंसी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे तथा अपनी जिम्मेवारी सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता को नियमित रूप से निर्माण कार्य स्थल का भ्रमण का मॉनेटरिंग करने का निर्देश दिया गया।

Hazaribagh

Jun 14 2024, 17:29

हजारीबाग सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति ने कराई झाड़ियों की सफाई


पंचायत समिति द्वारा सराहनीय पहल करते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में झाड़ियों की सफाई का अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य कार्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाना था। 

झाड़ियों के कारण परिसर में गंदगी फैल रही थी और आने-जाने में भी दिक्कत हो रही थी। सफाई अभियान के दौरान सभी लोगों ने मिलकर झाड़ियों को साफ किया और कचरा भी हटाया। इस अभियान में पंचायत समिति प्रमुख प्रतिनिधि गणेश मेहता, पूर्व उप प्रमुख रविकांत सिंह, पूर्व प्रमुख बृजेश सिंह, प्रतिनिधि मास्टर साहब, मुकेश कुमार और दिनेश यादव सहित कई गणमान्य लोग और स्थानीय जनता उपस्थित थी।

Hazaribagh

Jun 14 2024, 17:26

दामोदर घाटी निगम कोनार डैम में रक्तदान शिविर का आयोजन, 33 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।


विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर हजारीबाग के दामोदर घाटी निगम कोनार डैम में आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में 33 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। दामोदर घाटी निगम के उच्च अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान मानवता का सबसे बड़ा परिचय देता है और लोगों को रक्तदान करना चाहिए।अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है और हर किसी को मानवता के प्रति अपना योगदान देना चाहिए। रक्तदान करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

शिविर में डॉ.एस.के.सिंह, मोहम्मद नदीम (ब्लड बैंक प्रभारी), ओम प्रकाश सिंह तकनीशियन, मुन्ना वर्मा तकनीशियन, पंकज कुमार तकनीशियन, किरण कुमारी काउंसलर, राजकुमार ऑफिस बॉय सहित कई लोग मौजूद थे।

Hazaribagh

Jun 13 2024, 15:12

चरही घाटी में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर, महिला गंभीर

चरही घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार एक महिला को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ स्कूटी पर जा रही थी जब सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चरही पुलिस ने घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, उनके तीनों बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

Hazaribagh

Jun 12 2024, 21:45

लंबित मयूटेशन को लेकर सीएम ने जारी किये निर्देश, कहा सभी लंबित मामले का हो जल्द निष्पादन


हज़ारीबाग़ : म्यूटेशन तय समय सीमा के अंदर हो, इसे सुनिश्चित करें । म्युटेशन के मामले बिना किसी वजह से लंबित नहीं रहने चाहिए।

अंचल ऑफिस में म्यूटेशन के कई मामले बिना किसी ऑब्जेक्शन के काफी समय तक लंबित रहता है। म्यूटेशन केसेज का ना तो निष्पादन होता है और ना ही रिजेक्ट किया जाता है। इसकी जांच हो।

हजारीबाग, रांची , गिरिडीह और पलामू के कई अंचलों में म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया काफी खराब है। ऐसे में इन जिलों के खराब परफॉर्म करने वाले अंचलों को चिन्हित कर वहां के अंचल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजें।

सभी डीसी अपने जिले के अंतर्गत आने वाले उन अंचलों को चिन्हित करें, जहां बिना किसी वजह के म्यूटेशन के मामले 90 दिनों से ज्यादा समय से लंबित हैं, उन्हें शो कॉज जारी करें और कार्रवाई का प्रस्ताव भेजे। 

राज्य के कई इलाकों में जमीन की गलत तरीके से खरीद- बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं । इसपर हर हाल में रोक लगे । इसमें जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

सभी डीसी अपने जिलों के अंतर्गत आनेवाले अंचलों का नियमित निरीक्षण करें और वहां म्युटेशन के मामलों की समीक्षा करें। जमीन से संबंधित दस्तावेजों का भी वेरिफिकेशन करें ।

Hazaribagh

Jun 12 2024, 18:24

हजारीबाग:सेवा सहयोग समिति के द्वारा पहले चरण में कटकमदाग प्रखंड में स्वास्थ्य शिविर का हुआ शुभारंभ।


हजारीबाग:- सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग स्थित शिव मंदिर पुराना प्रखंड में सेवा सहयोग समिति के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया पहले चरण में कटकमदाग के विभिन्न पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह आयोजन 12 जून से प्रारंभ होकर 30 जून तक निरंतर कटकमदाग के विभिन्न पंचायत में लगाया जाएगा दूसरे चरण,तीसरे चरण एवं चौथे चरण में सदर विधानसभा क्षेत्र के अन्य प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष व युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने विधिवत रूप से किया शिविर के माध्यम से कई ग्रामीणों ने इसका लाभ लिया शिविर में मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध चिकित्सक जनरल फिजिशियन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे शिविर के दौरान मरीज को निशुल्क दवाई उपलब्धि कराई गई, साथ ही ब्लड बीपी शुगर,पल्स एवं वजन निशुल्क जांच किया गया।

शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर करीब 3:00 बजे तक निरंतर रूप से चलते रहा। इस शिविर में करीब 600 से भी अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर जांच करवाया, शिविर के उद्घाटन समारोह में पंचायत के प्रमुख गण मौजूद रहे सभी को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।

सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा का लक्ष्य है समाज में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार से संपूर्ण विकास करना। स्वास्थ्य शिविर हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से लगाया गया था। 

शिविर के दौरान युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा ग्रामीण बच्चों एवं शिविर में पहुंचे सभी लोगों के बीच बिस्कुट का वितरण किया।

मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी सुविधा काफी सराहनीय है हम लोगों को काफी मदद मिल रही है मुफ्त में दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई हम विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं यह शिविर लगाने वाले हर्ष अजमेरा एवं उनकी पूरी टीम को जिनके बदौलत आज हम अपना स्वास्थ्य जांच कर सके हैं नहीं तो अपने घर से शहर जाने में ही करीब 50 रू का खर्चा हो जायेगा और जांच करने में अलग पैसा लगेगा यहां पर लोगों को निशुल्क जांच भी हुआ और दवाइयां भी मिली।

Hazaribagh

Jun 12 2024, 18:22

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज परिसर से सभी वाहनों का पार्किंग शुल्क हटा दिया जाएगा - नगर आयुक्त

हजारीबाग:- भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल से मुलाकात कर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज परिसर में लगने वाले पार्किंग शुल्क को लेकर ज्ञापन सौंपा।

नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि संबंधित एजेंसी से तत्काल जांच के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज परिसर से सभी वाहनों का पार्किंग शुल्क हटा दिया जाएगा।

Hazaribagh

Jun 12 2024, 11:34

हजारीबाग:अज्ञात युवक का शव हज़ारीबाग रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर मिला, हत्या की आशंका


हजारीबाग:-हज़ारीबाग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली। पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गई है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को सुबह 4 बजे के आसपास शव मिला था। 

शव प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 के बीच ट्रैक पर पड़ा था। मृतक की उम्र करीब 25 साल है और वह नीले रंग की शर्ट और काले रंग की जींस पहने हुए था। उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। 

आरपीएफ ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की पहचान और घटना के कारणों की जांच कर रही है। 

मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस को हत्या का संदेह है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।