Ayodhya

Jun 14 2024, 19:33

अग्नि वीर भर्ती के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई

अयोध्या।अयोध्या में अग्निबीर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के पहले जिलाधिकारी नितीश कुमार की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन हुआ । इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सेना के अधिकारियो की मौजूदगी में अग्निवीर की भर्ती होने के तैयारियो का जायजा लिया और इस बाबत विस्तृत चर्चा किया ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:31

बरसात के पहले साफ होंगे नाले, बेहतर प्लान के साथ जलभराव दूर करने पर होगा कार्य

अयोध्या।बरसात के पहले नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी नालों की सफाई करने के साथ जलभराव वाले स्थान चिन्हित करके उसके लिए प्रभावी व्यवस्थाएं लागू की जाएगी।

नगर निगम की बैठक में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने अधिकारियों व पार्षदों के साथ इस विषय पर गहन चर्चा किया। जिसमें नालों की तत्काल सफाई व इस दौरान निकलने वाली सिल्ट को तुरंत हटाने का निर्देश महापौर ने दिया । महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या नगर निगम को हमें अपनी मेहनत से जमीनी स्तर पर कार्य करना है।

इसके लिए एक बेहतर प्लान पर सबको कार्य करना होगा। प्लान केवल कार्यालय में चर्चा तक सीमित न रहे। इसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन भी होना चाहिए। अयोध्या नगर निगम क्षेत्र स्वच्छ, सुन्दर बनाने के साथ जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी नगर निगम के प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी व सभी पार्षदों की है । उन्होंने कहा कि शहर के सभी नालों की सफाई तत्काल शुरु करा दी जाय। नालों से निकलने वाली सिल्ट को तुरंत मौके से हटाया जाय।

जिससे जनता व अगल-बगल के रहने वालों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जलभराव वाले स्थान चिन्हित किया जाए। इससे निजात पाने के प्लान में आने वाले सुझावों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाय। जनशिकायतों का गुणवक्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।

उन्होंने उपस्थित पार्षद गणों से कहा कि निर्माण विभाग व निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वर्षा के पूर्व नालों की सफाई पूर्ण करवा लें। मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, मुख्य अभियन्ता जलकल, विभागीय अधिकारी तथा पार्षदगण मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:30

जनसमस्याओं के निदान के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जन समस्याओं के समयबद्व, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं, शासकीय सुविधाओं की डिलीवरी, विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासम्भव एक ही स्थान पर सुगमता से उपलब्ध कराये जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने हेतु माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को जिले की प्रत्येक तहसील में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है।

जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कल दिनांक 15 जून 2024 को तहसील सोहावल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है।

तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील बीकापुर में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील मिल्कीपुर में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व व तहसील रूदौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:29

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया जानकारी

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन/पंजीकरण हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आनलाइन पोर्टल http://divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया गया है। जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हे कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों (ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, नेत्रहीन छड़ी) की आवश्यकता हो, वे पोर्टल http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर आनलाइन करते हुए आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन, कक्ष संख्या-08 में जमा करें।

आनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित अभिलेखों/प्रपत्र जिसमें दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार को फोटो, जन्म तिथि/आयु प्रमाण पत्र (वोटर आई0डी0/हाईस्कूल मार्कशीट/आधार कार्ड), पहचान प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र 56460/-वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र 46080/-वार्षिक), मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यू0डी0आई0डी0 कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या ने दी है ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:28

अवध विवि की 21 जून की सम सेमेस्टर परीक्षा अब 23 को होगी

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 21 जून दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय की होने वाली परीक्षाओं को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर तिथि परिवर्तित करके अब यह परीक्षा 23 जून को अपने निर्धारित केन्द्रों पर कराई जायेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने परिवर्तित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि 21 जून को विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर के समस्त प्रश्न-पत्र की परीक्षा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की वजह से अब यह परीक्षा 23 जून रविवार को निर्धारित केन्द्रों पर होगी। इस आशय से समस्त को सूचित किया जा चुका है। विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज की लाॅगिन पर भी अपलोड कर दिया गया है ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:27

सभी की एकजुटता से अवध विवि शीर्ष स्थान पर होगाः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को पूर्वांह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए योग की शपथ लिए जाने हेतु अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, निदेशकों, समन्वयकों एवं प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

कुलपति ने समस्त से समीक्षा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के महाविद्यालयों से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। काफी संख्या में विद्यार्थियों एवं लोगों ने आॅनलाइन योग शपथ लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। अवध विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके। लोगों को आॅनलाइन योग शपथ के लिए प्रेरित करें। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने विभागाध्यक्षों से कहा कि विश्वविद्यालय को 18 जून तक साढ़े पांच लाख का लक्ष्य मिला है। सभी की एकजुटता से ही विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकता है।

इसके लिए युद्ध स्तर पर विद्यार्थियों व लोगों से संवाद स्थापित करना होगा। बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों के पासआउट विद्यार्थियों से भी सम्पर्क कर आॅनलाइन शपथ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए जागरूक करें जिससे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए आॅनलाइन योग की शपथ से उत्तर प्रदेश गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हो सके । बैठक में योग नोडल समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि आॅनलाइन योग शपथ में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए। सम्बद्ध महाविद्यालयों से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।

काफी संख्या में लोगों ने योग आॅनलाइन शपथ लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है, फिर भी अन्य विश्वविद्यालय से अभी पीछे है। लक्ष्य के दृष्टिगत लोगों से संवाद स्थापित कर शपथ के लिए प्रेरित करें। बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 गंगाराम मिश्र, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, उपकुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 महेन्द्र पाल, अभियंता आरके सिंह, रवि प्रकाश मालवीय, संजय सिंह, राजीव तिवारी, डाॅ0 राजेश सिंह, राजेश पाण्डेय, आशीष मौर्य, विष्णु यादव, गिरीश चन्द्र पंत, आशीष मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:24

पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया अयोध्या में दर्शन

अयोध्या। पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का अयोध्या आगमन हुआ । उन्होंने महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में भाग लिया । इस अवसर पर अयोध्या पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने धमकी दिया है यह मोदी और योगी का युग है लश्करे तौबा हो या जैश ए मोहम्मद या हो इनके अब्बा नहीं चलने वाला धमकी से काम । उन्होने कहा कि यहां आतंकवादी आएंगे तो बिरयानी खाकर नहीं जाएंगे, यहीं पर सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार होकर जाते हैं जहन्नुम में । उन्होने कहा कि जिसने भी दी है राम मंदिर को उड़ाने की धमकी वह जहन्नुम में जाने के लिए तैयार हो जाए ।

ओवैसी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ओवैसी को नहीं है पता,पूरे दुनिया में भारत यह कैसा देश है जहां पर सम्मान से मुसलमान है जीवित । उन्होने कहा कि हिंदुओं से कभी भी कोई जाति और धर्म को नहीं हो सकता खतरा, हिंदू कभी आतंकवादी नहीं होता और आतंकवादी कभी हिंदू नहीं हो सकता, ओवैसी को आरोप लगाकर हिंदुओं के धर्म ग्रंथ को चाहिए पढ़ना, आरएसएस के इतिहास को जानना चाहिए । उन्होने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है भारत की आत्मा, आत्मा राष्ट्र का चाहती है निर्माण विध्वंस नहीं,राष्ट्र के विध्वंस की भावना ओवैसी जैसे लोगों की हो सकती है आरएसएस के मानसिकता के लोगों की नहीं, यहां पर पशु पक्षी और प्राणी तक के रक्षा की भावना का व्रत लेता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक, जीव हत्या उसके किसी शब्दकोश में है नही ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:23

सभी की एकजुटता से अवध विवि शीर्ष स्थान पर होगाः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को पूर्वांह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए योग की शपथ लिए जाने हेतु अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, निदेशकों, समन्वयकों एवं प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

कुलपति ने समस्त से समीक्षा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के महाविद्यालयों से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। काफी संख्या में विद्यार्थियों एवं लोगों ने आॅनलाइन योग शपथ लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। अवध विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके। लोगों को आॅनलाइन योग शपथ के लिए प्रेरित करें। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने विभागाध्यक्षों से कहा कि विश्वविद्यालय को 18 जून तक साढ़े पांच लाख का लक्ष्य मिला है। सभी की एकजुटता से ही विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकता है।

इसके लिए युद्ध स्तर पर विद्यार्थियों व लोगों से संवाद स्थापित करना होगा। बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों के पासआउट विद्यार्थियों से भी सम्पर्क कर आॅनलाइन शपथ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए जागरूक करें जिससे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए आॅनलाइन योग की शपथ से उत्तर प्रदेश गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हो सके । बैठक में योग नोडल समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि आॅनलाइन योग शपथ में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए। सम्बद्ध महाविद्यालयों से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।

काफी संख्या में लोगों ने योग आॅनलाइन शपथ लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है, फिर भी अन्य विश्वविद्यालय से अभी पीछे है। लक्ष्य के दृष्टिगत लोगों से संवाद स्थापित कर शपथ के लिए प्रेरित करें। बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 गंगाराम मिश्र, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, उपकुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 महेन्द्र पाल, अभियंता आरके सिंह, रवि प्रकाश मालवीय, संजय सिंह, राजीव तिवारी, डाॅ0 राजेश सिंह, राजेश पाण्डेय, आशीष मौर्य, विष्णु यादव, गिरीश चन्द्र पंत, आशीष मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:22

अयोध्या में आतंकी इनपुट पर प्रशासन हाई अलर्ट

अयोध्या।आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद अयोध्या अलर्ट मोड पर हो गई है । इस अवसर पर राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई गई ।

प्रशासन ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ाई गई, एसएसपी राज करण नैय्यर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, हालांकि आतंकी संगठन के धमकी दिए जाने पर कुछ भी बोलने से किया इनकार लेकिन अयोध्या की सुरक्षा को लेकर बोले एसएसपी राज करण नैय्यर कहा अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न एरिया में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी की नेतृत्व में टीमों का किया गया है गठन, विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी तैनात, जिला पुलिस के अलावा पीएसी के भी कई कंपनियां हुई है प्राप्त, पीएसी को लगाकर की जा रही है सुरक्षा, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान की भी सुरक्षा, पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जाता है।

जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं उसको लेकर जो लोग ग्राउंड पर लगे हुए हैं उन्हें तत्काल कंट्रोल रूम से सूचित किया जाता है, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:21

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दानू यादव के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण

सोहावल अयोध्या। चिर्रा मोहमदपुर मजरे भवानी का पुरवा में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्गा प्रसाद यादव आशीष यादव नीरज यादव राम लाल यादव अबू खैर खान गुफरान खान डाक्टर जफर हाशमी जुनैद अंसारी कादिर खान राजन पासवान राम प्रताप कोरी चंद्रेश रावत अर्जुन कुमार बजरंगी निषाद अंकित कुमार अभिषेक यादव भल्लू संजेश यादव राहुल यादव अखिलेश यादव शानू यादव पवन यादव विक्की यादव गोलू यादव लक्ष्मण यादव सहदेव यादव निखिल यादव अभी यादव आमर्ष यादव राजेश यादव आकर्ष सिंह उदय यादव विजय यादव आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मौजूद लोगो ने इस दौरान अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का भी संकल्प लिया ।