जनसमस्याओं के निदान के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश
अयोध्या।जन समस्याओं के समयबद्व, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं, शासकीय सुविधाओं की डिलीवरी, विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासम्भव एक ही स्थान पर सुगमता से उपलब्ध कराये जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने हेतु माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को जिले की प्रत्येक तहसील में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कल दिनांक 15 जून 2024 को तहसील सोहावल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है।
तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील बीकापुर में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील मिल्कीपुर में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व व तहसील रूदौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।
Jun 14 2024, 19:31