जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया जानकारी
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन/पंजीकरण हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आनलाइन पोर्टल http://divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया गया है। जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हे कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों (ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, नेत्रहीन छड़ी) की आवश्यकता हो, वे पोर्टल http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर आनलाइन करते हुए आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन, कक्ष संख्या-08 में जमा करें।
आनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित अभिलेखों/प्रपत्र जिसमें दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार को फोटो, जन्म तिथि/आयु प्रमाण पत्र (वोटर आई0डी0/हाईस्कूल मार्कशीट/आधार कार्ड), पहचान प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र 56460/-वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र 46080/-वार्षिक), मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यू0डी0आई0डी0 कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या ने दी है ।
Jun 14 2024, 19:30