सभी की एकजुटता से अवध विवि शीर्ष स्थान पर होगाः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल
अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को पूर्वांह्न कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए योग की शपथ लिए जाने हेतु अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, निदेशकों, समन्वयकों एवं प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
कुलपति ने समस्त से समीक्षा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के महाविद्यालयों से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। काफी संख्या में विद्यार्थियों एवं लोगों ने आॅनलाइन योग शपथ लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। अवध विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके। लोगों को आॅनलाइन योग शपथ के लिए प्रेरित करें। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने विभागाध्यक्षों से कहा कि विश्वविद्यालय को 18 जून तक साढ़े पांच लाख का लक्ष्य मिला है। सभी की एकजुटता से ही विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकता है।
इसके लिए युद्ध स्तर पर विद्यार्थियों व लोगों से संवाद स्थापित करना होगा। बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों के पासआउट विद्यार्थियों से भी सम्पर्क कर आॅनलाइन शपथ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए जागरूक करें जिससे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए आॅनलाइन योग की शपथ से उत्तर प्रदेश गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हो सके । बैठक में योग नोडल समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि आॅनलाइन योग शपथ में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए। सम्बद्ध महाविद्यालयों से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।
काफी संख्या में लोगों ने योग आॅनलाइन शपथ लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है, फिर भी अन्य विश्वविद्यालय से अभी पीछे है। लक्ष्य के दृष्टिगत लोगों से संवाद स्थापित कर शपथ के लिए प्रेरित करें। बैठक में कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 गंगाराम मिश्र, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, उपकुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 महेन्द्र पाल, अभियंता आरके सिंह, रवि प्रकाश मालवीय, संजय सिंह, राजीव तिवारी, डाॅ0 राजेश सिंह, राजेश पाण्डेय, आशीष मौर्य, विष्णु यादव, गिरीश चन्द्र पंत, आशीष मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।
Jun 14 2024, 19:29