Ayodhya

Jun 14 2024, 19:22

अयोध्या में आतंकी इनपुट पर प्रशासन हाई अलर्ट

अयोध्या।आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद अयोध्या अलर्ट मोड पर हो गई है । इस अवसर पर राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई गई ।

प्रशासन ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ाई गई, एसएसपी राज करण नैय्यर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, हालांकि आतंकी संगठन के धमकी दिए जाने पर कुछ भी बोलने से किया इनकार लेकिन अयोध्या की सुरक्षा को लेकर बोले एसएसपी राज करण नैय्यर कहा अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न एरिया में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी की नेतृत्व में टीमों का किया गया है गठन, विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी तैनात, जिला पुलिस के अलावा पीएसी के भी कई कंपनियां हुई है प्राप्त, पीएसी को लगाकर की जा रही है सुरक्षा, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान की भी सुरक्षा, पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जाता है।

जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं उसको लेकर जो लोग ग्राउंड पर लगे हुए हैं उन्हें तत्काल कंट्रोल रूम से सूचित किया जाता है, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:21

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दानू यादव के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण

सोहावल अयोध्या। चिर्रा मोहमदपुर मजरे भवानी का पुरवा में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्गा प्रसाद यादव आशीष यादव नीरज यादव राम लाल यादव अबू खैर खान गुफरान खान डाक्टर जफर हाशमी जुनैद अंसारी कादिर खान राजन पासवान राम प्रताप कोरी चंद्रेश रावत अर्जुन कुमार बजरंगी निषाद अंकित कुमार अभिषेक यादव भल्लू संजेश यादव राहुल यादव अखिलेश यादव शानू यादव पवन यादव विक्की यादव गोलू यादव लक्ष्मण यादव सहदेव यादव निखिल यादव अभी यादव आमर्ष यादव राजेश यादव आकर्ष सिंह उदय यादव विजय यादव आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मौजूद लोगो ने इस दौरान अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का भी संकल्प लिया ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:19

व्यापारी नेता कृष्ण कुमार गुप्ता बाबा के निधन पर जताया शोक

सोहावल अयोध्या । व्यापार मंडल अध्यक्ष सुचित्तागंज सोहावल निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ''बाबा'' का निधन,करीब 58 वर्षीय बाबा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया । इस घटना से सोहावल बाजार के सभी व्यापारियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:16

प्रचंड गर्मी में पानी नही अमृत बाट रही मां शांति सेवा फाउंडेशन - प्रो. मिर्जा शाह

अयोध्या धाम। मां शांति सेवा फाउंडेशन के कार्य कतार्ओं द्वारा अंगूरी बाग रामपथ रोड बस स्टॉप पर प्रचंड गर्मी को देखते हुए ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर लगभग 5000 राहगीरों को ठंडा शरबत एवं बिस्किट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिर्जा शहाब शाह वाणिज्य संकायाध्यक्ष, साकेत महाविद्यालय अयोध्या ने शरबत वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रोफेसर शाह को संस्था संरक्षक बसंत राम, अध्यक्ष नेहा कुमारी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रज्ञा श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सदस्य विनय प्रकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं पट्टिका भेंटकर सम्मान किया। प्

ा्रोफेसर शाह ने कहा कि समाज सेवा हर व्यक्ति को करना कोई जरूरी नहीं कि केवल समाज सेवी ही सेवा करे हर व्यक्ति को सेवा में भाग लेना चाहिए पानी अमृत के सामान है प्रचंड गर्मी में शरबत या पानी वितरण करना सबसे बड़ा पुण्य है यकीनन यह कार्य सराहनीय है मैं संस्था टीम को सराहनीय योगदान के लिए शुभकामना देता हूं। संरक्षक बसंतराम ने बताया कि संस्था प्रत्येक वर्ष बड़ा मंगल के पखवाड़े में सेवा कार्य करती है। करीब 5000 राहगीरो ने शरबत पिया और इस गर्मी में अपनी प्यास बुझाई संस्था आगे भी सेवा कार्य में तत्पर रहेगा।

कार्यक्रम में मनोरमा साहू अर्चना गोस्वामी रोली श्रीवास्तव एकता रस्तोगी रामकिशन सुबोध श्रीवास्तव सुषमा गौतम सूरज चौधरी शारदा सिन्हा राज सिंहा अमरेश श्रीवास्तव शाश्वत सिन्हा शिखा श्रीवास्तव, पियूष रंजन, शोभित मिश्रा,ज्योति कुमारी, संजय, श्रीवास्तव राजेश चौबे आकाश गुप्ता अमरेश चंद्र मिश्र , विकास श्रीवास्तव, शिव शंकर भारती , बुशरा अंजुम, काजल प्रजापति , सूरज चौधरी राम शंकर , एकता रस्तोगी , शाश्वत सिंह, अमरेश सिन्हा , सीमा श्रीवास्तव आदि ने इस अवसर पर प्रतिभाग किया ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:15

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं - दुर्गेश कुमार पांडेय

अयोध्या । भगवान राम की नगरी अयोध्या में श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा लगातार राम भक्तों की सेवा में तत्पर रहता है ह्ण तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष का सख्त निर्देश रहता है कि अयोध्या आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोई समस्या न हो इसके लिए ट्रस्ट हमेशा तत्पर रहता है ।

श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा 22 जून को गंगा दशहरा पर भव्य सरजू आरती करेगा एवं जेठ मास के चौथे मंगलवार को बृहद प्रसाद वितरण एवं जल प्याऊ की व्यवस्था श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में किया जाएगा । दुर्गेश कुमार पांडेय ने कहा कि मानव धरा पर आने के बाद समाज सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है यही ईश्वर के द्वारा दिया हुआ संपत्ति समय सभी समाज सेवा के लिए समर्पित है ह्ण जब तक ईश्वर ने इस शरीर में प्राण रखेगा तब तक मानवता के प्रति समर्पित रहूगा ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:14

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता व भाषण का हुआ आयोजन

अयोध्या। नशा मुक्त भारत एवं जन जागरूकता कार्यक्रम एवं 12 जून से 24 जून तक जागरूकता पखवारा के अन्तर्गत एसएनटी कम्प्यूटर इंग्लिश स्पोकन इन्स्टिट्यूट पूरे काजी रुदौली मे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में जितेन्द्र ने प्रथम स्थान, रागिनी ने द्वितीय स्थान,लक्ष्मी गुप्ता ने तृतीय स्थान ,देवेन्द्र ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुलदीप यादव,द्वितीय स्थान स्वीटी शर्मा,तृतीय स्थान रिचा सिंह, चौथा स्थान शुभम ने प्राप्त किया। जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित बच्चों को नशा न करने कि शपथ दिलाई । छात्र -छात्राओं को शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी के चेयरमैन रमेश कुमार यादव ने कहा नशा नाश का दूजा नाम, धन समाज घर से हो जाता बेकाम,और नशे के दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इन्स्टिट्यूट के डायरेक्ट संदीप कुमार राजपूत जीत बहादुर लोधी, अमर बहादुर, अशीष मिश्र महेश साहू इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jun 14 2024, 19:13

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दानू यादव के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण

सोहावल अयोध्या। चिर्रा मोहमदपुर मजरे भवानी का पुरवा में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्गा प्रसाद यादव आशीष यादव नीरज यादव राम लाल यादव अबू खैर खान गुफरान खान डाक्टर जफर हाशमी जुनैद अंसारी कादिर खान राजन पासवान राम प्रताप कोरी चंद्रेश रावत अर्जुन कुमार बजरंगी निषाद अंकित कुमार अभिषेक यादव भल्लू संजेश यादव राहुल यादव अखिलेश यादव शानू यादव पवन यादव विक्की यादव गोलू यादव लक्ष्मण यादव सहदेव यादव निखिल यादव अभी यादव आमर्ष यादव राजेश यादव आकर्ष सिंह उदय यादव विजय यादव आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मौजूद लोगो ने इस दौरान अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का भी संकल्प लिया ।

Ayodhya

Jun 13 2024, 20:15

उत्तर प्रदेश एक नया कीर्तिमान बनाने की तरफ अग्रसरः कुलपति

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य क्रीड़ा परिसर में ऑनलाइन योग शपथ ग्रहण का विश्व कीर्तिमान बनाने को लेकर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसके बाद मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशन में विश्व के पटल पर एक नया कीर्तिमान बनाने के लक्ष्य से सभी को अवगत कराया।

कुलपति ने विवि के शिक्षकों वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। सभी ने एक स्वर में दोहराया “मैं अपने और अपने परिवार के साथ नियमित रूप से अभ्यास करके योग को जीवनशैली के रूप में अपनाने की प्रतिज्ञा करता हूं”। कुलपति ने कहा कि अपना उत्तर प्रदेश विश्व के पटल पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में अवश्य सफल होगा।

कुलपति ने विद्यार्थी, शिक्षक, पुरातन छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभावकों से बढ़-चढ़कर ऑनलाइन योग की शपथ लेने की अपील की। इस लक्ष्य को सफल बनाने में सभी को एक साथ मिलकर आगे आना होगा जिससे अपना उत्तर प्रदेश एक नया कीर्तिमान बनाने में सफल हो सके। उन्होंने सभी से अपील किया कि अपने मित्रों, परिजनों एवं आस-पास के लोगों को भी ऑनलाइन योग शपथ ग्रहण के लिए प्रेरित करें और इसका हिस्सा बनाएं।

कुलपति ने समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने- अपने क्षेत्र से लगभग दो हजार किसानों एवं उनके परिवार के लोगों को ऑनलाइन शपथ से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान से विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों को भी जोड़ा जाएगा और ऑनलाइन योग की शपथ दिलाई जाएगी । योग समन्वयक डा. देवनारायण पटेल ने बताया कि ऑनलाइन योग शपथ को सफल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग की ऑनलाइन शपथ के लिए लिंक पर जाकर इस अभियान से जुड़ सकते हैं जो राजभवन व विश्वविद्यालय के पोर्टल पर योगा प्लेज डाट इन पर उपलब्ध है। योग सप्ताह दिवस 15 से 21 जून तक मनाया जाएगा।

Ayodhya

Jun 13 2024, 20:09

सोहावल तहसील में अंगद की तरह पांव जमाए है प्राइवेट कर्मचारी

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील में कई पटल पर कार्य कर रहे लगभग एक दर्जन प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने के लिए बार के अधिवक्ताओं ने कई बार तहसील के उच्च अधिकारियों के सामने आवाज उठाई लेकिन अधिकारियों के लिए दुधारू गाय साबित रहे प्राइवेट कर्मचारी अंगद की तरह पांव जमाऐ हुए है इसी को लेकर फैला आपसी मतभेद पूरी तरह से बढ़ चुका है। अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच फैले मतभेद के चलते अधिवक्ताओं की महीनो से हड़ताल निरंतर जारी है। जिसके चलते तहसील में आने वाले वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बार के अधिवक्ताओं ने बताया जनता की समस्याओं का सही समय पर निस्तारण ना होना जनता को न्याय न मिलने, शासन के आदेश के बावजूद तहसील में कार्यरत अनाधिकृत प्राइवेट कर्मियों को न हटाये जाने के साथ अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रयागदत्त तिवारी के सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण के मामले में तहसील

के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराजगी बढ़ती गई।जिसके चलते अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव देकर हड़ताल शुरू कर दिया।

बार बेंच के बीच बढ़ा मतभेद अधिकारियों की उदासीनता के चलते दूर नही हो सका।वहीं महीने भर से अधिक समय तक लगातार तहसील के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहने की वजह से वादकारियों को बैरंग तारीखे लेकर वापस घर लौटना पड़ रहा है। सोहावल तहसील बार अध्यक्ष लखणधर त्रिपाठी महामंत्री अनूप कुमार पांडे मुन्ना पूर्व बार अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा प्रथम उपाध्यक्ष अरुण दूबे ने बताया कि तहसील में कोई कार्य नियमानुसार समयबद्ध तरीके से नही हो रहा है।इन प्राइवेट कर्मचारियों को बिना सुविधा शुल्क के कार्य कराने में वादकारियों के पसीने छूट जाते है।जब तक अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होगा।तब तक अधिवक्ता न्याययिक कार्य से विरत रहेंगे।

Ayodhya

Jun 13 2024, 20:05

महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

मिल्कीपुर अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस को दोषी ठहराते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया है कि वह 10 जून को मंदिर दर्शन करने गई थी। इसी पर कुमारगंज थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के एक गांववासी से रिश्तेदार मिले। रिश्तदार ने बातचीत करने के बाद घर छोड़ने के मकसद से अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया और खण्डासा क्षेत्र के टिकटी जंगल स्थित पूरन दास कुटी के पास ले गया और दुर्व्यवहार किया ।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस चौकी प्रभारी खण्डासा सुंदर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।