प्रचंड गर्मी में पानी नही अमृत बाट रही मां शांति सेवा फाउंडेशन - प्रो. मिर्जा शाह
अयोध्या धाम। मां शांति सेवा फाउंडेशन के कार्य कतार्ओं द्वारा अंगूरी बाग रामपथ रोड बस स्टॉप पर प्रचंड गर्मी को देखते हुए ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर लगभग 5000 राहगीरों को ठंडा शरबत एवं बिस्किट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिर्जा शहाब शाह वाणिज्य संकायाध्यक्ष, साकेत महाविद्यालय अयोध्या ने शरबत वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रोफेसर शाह को संस्था संरक्षक बसंत राम, अध्यक्ष नेहा कुमारी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रज्ञा श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सदस्य विनय प्रकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं पट्टिका भेंटकर सम्मान किया। प्
ा्रोफेसर शाह ने कहा कि समाज सेवा हर व्यक्ति को करना कोई जरूरी नहीं कि केवल समाज सेवी ही सेवा करे हर व्यक्ति को सेवा में भाग लेना चाहिए पानी अमृत के सामान है प्रचंड गर्मी में शरबत या पानी वितरण करना सबसे बड़ा पुण्य है यकीनन यह कार्य सराहनीय है मैं संस्था टीम को सराहनीय योगदान के लिए शुभकामना देता हूं। संरक्षक बसंतराम ने बताया कि संस्था प्रत्येक वर्ष बड़ा मंगल के पखवाड़े में सेवा कार्य करती है। करीब 5000 राहगीरो ने शरबत पिया और इस गर्मी में अपनी प्यास बुझाई संस्था आगे भी सेवा कार्य में तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम में मनोरमा साहू अर्चना गोस्वामी रोली श्रीवास्तव एकता रस्तोगी रामकिशन सुबोध श्रीवास्तव सुषमा गौतम सूरज चौधरी शारदा सिन्हा राज सिंहा अमरेश श्रीवास्तव शाश्वत सिन्हा शिखा श्रीवास्तव, पियूष रंजन, शोभित मिश्रा,ज्योति कुमारी, संजय, श्रीवास्तव राजेश चौबे आकाश गुप्ता अमरेश चंद्र मिश्र , विकास श्रीवास्तव, शिव शंकर भारती , बुशरा अंजुम, काजल प्रजापति , सूरज चौधरी राम शंकर , एकता रस्तोगी , शाश्वत सिंह, अमरेश सिन्हा , सीमा श्रीवास्तव आदि ने इस अवसर पर प्रतिभाग किया ।
Jun 14 2024, 19:22