mirzapur

Jun 14 2024, 18:47

प्रदेश के मुख्य सचिव ने विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का किया दर्शन पूजन

मीरजापुर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शुक्रवार को अपने जनपद भ्रमण के दौरान विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी, मां कालीखोह व मां अष्टभुजा देवी त्रिकोण दर्शन पूजन किया। इस दौरान मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मुख्य सचिव को पुष्प गुच्छ, देवी चित्र व चुनरी भेंटरकर स्वागत व अभिनन्दन किया।

दर्शनोपरान्त मुख्य सचिव द्वारा निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर में भ्रमण कर कार्य प्रगति का निरीक्षण भी किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विन्ध्य कारीडोर के कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि आज मां विन्ध्यवासिनी देवी के मन्दिर में भव्य कारीडोर बनने से पर्यटको व श्रद्धालुओ की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। जिस तरह से काशी विश्वनाथ मन्दिर के निर्माण से दर्शनार्थियो की भीड़ बढ़ी है उसी तरह से अनवरत काशी आने वाले काफी संख्या में श्रद्धालु विन्ध्याचल भी आ रहे है, श्रद्धालुओं, पर्यटको के आने से जहां पर्यटन के दृष्टिकोण से बढ़ावा मिल रहा है वहीं स्थानीय लोगों के रोजगार में भी इजाफा हुआ हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी कुम्भ के दौरान भी विन्ध्याचल में भारी संख्या में श्रद्धालुओ के आने की सम्भावना हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, उप जिलाधिकारी लालगंज गुलाब चन्द्र उपस्थित रहें।

mirzapur

Jun 14 2024, 18:39

दुष्कर्म के दोषी पवन कुमार को उम्रकैद

सोनभद्र। सवा दो वर्ष पूर्व 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट सोनभद्र अमित वीर सिंह की अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी पवन कुमार को उम्रकैद एवं 35 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

अर्थदंड न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से 28 हजार रूपये पीड़िता को मिलेगी।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक दुद्धी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने दुद्धी थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी जो कक्षा 9 में पढ़ती थी को 17 मार्च 2022 की रात में जब वह रोज की तरह अपने कमरे में पढ़ रही थी और घर के सभी सदस्य खा पीकर सो रहे थे तभी रात्रि में राजन कुमार पुत्र भूपेंद्र कुमार उर्फ बबलू भारती निवासी अमावट, थाना दुद्धी, जिला सोनभद्र, पवन कुमार पुत्र देवनाथ निवासी बैरखड़,थाना विंढमगंज, जिला सोनभद्र और दो- तीन लोग अज्ञात उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गए और उसके साथ बलात्कार करके रात में बेटी को दरवाजे के बाहर बेहोशी हाल में छोड़ कर भाग गए।

बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में दवा इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस तहरीर पर पुलिस ने 18 मार्च 2022 को अपहरण, बलात्कार और पाक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया। दौरान विवेचना विवेचक ने बयान लेने के बाद पर्याप्त सबूत मिलने पर राजन कुमार और पवन कुमार जो आपस में ममेरा - फुफेरा भाई हैं के विरुद्ध कोर्ट में अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। किंतु राजन कुमार की उम्र 18 वर्ष से कम होने की वजह से उसकी पत्रावली किशोर न्याय बोर्ड भेज दी गई।

मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी पवन कुमार को उम्रकैद एवं 35 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से 28 हजार रूपये पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष की तरफ से सरकारी वकील दिनेश कुमार अग्रहरी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं नीरज कुमार सिंह ने बहस की।

mirzapur

Jun 14 2024, 15:18

गंगा नदी और किनारों को स्वच्छ रखने के लिए कवायद

मीरजापुर। नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, ईओ जी लाल ने घाटों पर चल रहे स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन नगर के बरियाघाट एवं फतहां घाट पर साफ-सफाई, शिल्ट हटाकर श्रमदान किया। नपाध्यक्ष ने कहा की नगर के फतहा घाट पर काफी भीड़ उमड़ती है।इसीलिए यहां आने वाले लोगो को सफाई का भी विशेष ध्यान रखना होगा।पालिका द्वारा रखे गए डस्टबिन में ही कूड़ा करकट डाले,जिससे घाट स्वच्छ और सुंदर दिखाई दे।

हम लोग बहुत भाग्यशाली है की हम लोग गंगा किनारे के वासी है और ऐसा कहा जाता है की गंगा के दर्शन मात्र से मुक्ति मिल जाती है।इसीलिए इस जीवनदायिनी और पवित्र गंगा को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। घाटों के किनारे रहने वाले लोगो को जागरूक होने के साथ ही सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना होगा।जिससे पीएम मोदी के निर्मल गंगा के सपने को साकार किया जा सके।इस मौके पर शशिधर साहू,सनथ केशरी,अभिषेक केसरवानी,ईओ जी लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

mirzapur

Jun 14 2024, 15:17

त्यौहारो के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण, बलवा ड्रील का कराया गया अभ्यास

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन के नेतृत्व में राजकीय इण्टर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में आगामी त्यौहार ईद-उल-अज़हा व गंगा दशहरा आदि को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं जनपद में कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बलवाइयों, अराजतत्वों व गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण, बलवा ड्रील कर शस्त्रों, उपकरणों की क्रियाशीलता को चेक किया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगों से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस के अधिकारीगण सहित निरीक्षण, उपनिरीक्षक, आरक्षी तथा महिला आरक्षियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग कराकर अभ्यास कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सम्बन्धित सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

mirzapur

Jun 13 2024, 18:51

बाइक सवार दो युवक खड़े ट्रेलर में घुसे, हालत गंभीर

मीरजापुर। सड़कों पर अत्यधिक रफ्तार लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है बावजूद इसके लोगों कि इससे नाता नहीं छूट रहा है। गुरुवार को दोपहर 11 बजे को अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर घाटमपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में बाइक समेत जा घुसे जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें पुलिस की मदद से उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार गोलू सिंह पुत्र सागर सिंह 24 वर्ष निवासी कोतवाली कानपुर व गोविंद कुमार दुबे पुत्र सुरेंद्र कुमार दुबे 27 वर्ष निवासी अस्सी घाट वाराणसी से अहरौरा ग्राम सभा छातो एक्वा जंगल वाटर पार्क में युवक द्वारा झूला लगाया गया है जहां दोनों बाइक से जा रहें थे कि घाटमपुर पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रेलर में पीछे से उनकी बाइक जा घुसी जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अहरौरा सीएससी पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के उपरांत दोनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

mirzapur

Jun 13 2024, 18:50

अपहरण व हत्या कर शव छुपाने के 3 आरोपियों को हुई आजीवन कारावास की सजा

मीरजापुर। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एसपी के नेतृत्व में अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एक युवक का अपहरण कर हत्या तथा शव को छुपाने के मामले में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसी के साथ ही 45-45 हजार के अर्थदण्ड की अतरिक्त सजा भी सुनाई गई है।

हलिया थाना पर युवक का अपहरण कर हत्या एवं शव छुपाने से सम्बन्धित अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही करायी गयी थी। जिसके परिणाम स्वरूप न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-1 मीरजापुर द्वारा दोषसिद्ध 3 आरोपियों, प्रत्येक को आजीवन कारावास एवं ₹ 45-45 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।

बताते चलें कि 23 फरवरी 2012 को प्रेमचन्द पुत्र तिलकधारी निवासी तन्दरिया थाना मेजा जनपद प्रयागराज द्वारा थाना हलिया पर नामजद आरोपियों के विरूद्ध वादी के पुत्र अनिल कुमार निषाद 22 वर्ष का अपहरण कर हत्या एवं शव छुपा देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करायी गई। अभियोजन अधिकारी एडीजीसी सच्चिदानन्द तिवारी, विवेचक निरीक्षक चैम्पियन लाल, पैरोकार आरक्षी सोनू राव तथा कोर्ट मुहर्रिर मुख्य आरक्षी पवन कुमार द्वारा प्रभावी पैरवी की गयी।

जिसके फलस्वरूप न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 1 मीरजापुर बलजोर सिंह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में दोषसिद्ध 3 आरोपियों डेविड जोशव पुत्र शिवशंकर हरिजन निवासी नई बाजार देवरी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, अमित कुमार पाल पुत्र वीरेन्द्र पाल निवासी रामपुर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज, गुलाबचन्द्र पुत्र देवतादीन निवासी महेवा कलां थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को आजीवन कारावास एवं ₹ 45-45 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी। अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 1-1 वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

mirzapur

Jun 13 2024, 18:34

सोशल मीडिया पर न डाले भ्रामक फोटो व वीडियो, सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई :पुलिस अधीक्षक

मीरजापुर। आगामी गंगा दशहरा व ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार को जनपद में शान्तिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में दोनो समुदायो के धार्मिक गुरू व गणमान्य लोगो के अलावा पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में प्रत्येक थानाध्यक्ष के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के बारे में सम्पन्न होने वाले त्यौहारो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर विभिन्न थानो से आए मुस्लिम व हिन्दू धर्म गुरूओ व गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बताए गए सुझावो व समस्याओं को अमल करते हुये जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि जनपद मीरजापुर हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब के रूप में जाना जाता है, आगे भी सभी से अपील की जाती है कि शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार को सम्पन्न कराने के लिये आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए। उन्होंने सभी उप जिला मजिस्ट्रेटों व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर नमाज अदा करने के स्थल व ईदगाह के आस पास बेहतर साफ सफाई, पेयजल, नगरीय क्षेत्रो में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतो के द्वारा नालियों की सफाई सुनिश्चित कराया जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों को भी चिन्हित कर विशेष निगरानी रखी जाए, जहां पर सामूहिक रूप से कुर्बानी दी जाती हो, कुर्बानी दिये जाने वाले स्थलों पर गढ्डा खोदकर अपशिष्ट को वहीं ढक दिया जाए, ताकि इधर-उधर बिखरने न पाए। उन्होनें यह भी कहा कि प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी किसी भी दशा में न की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि परम्परागत ढंग से चली आ रही व्यवस्थाओं के अतिरिक्त नई स्थलो पर कोई भी कार्य करने से पूर्व सम्बन्धित थाना व तहसील से सूचित करते हुये अनुमति अवश्य ली जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चुनार, अहरौरा, नगर पंचायत कछंवा तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई, प्रकाश एवं पेयजल का दायित्व सुनिश्चित करेंगे।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि त्यौहारों पर विद्युत आपूर्ति बनाए रखे। उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने चिन्हित स्थलों पर तहसीलदार, नायाब तहसीलदार आदि की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के साथ ही एम्बुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने गंगा दशहरा त्यौहार की चर्चा करते हुये कहा कि गंगा घाटो, अन्य घाटों पर जहां स्नान होते है, पर्याप्त मात्रा में बैरीकेटिंग तथा आवश्यकतानुसार जाली भी लगाया जाए तथा बच्चों व अन्य स्नानार्थियों को गहरे पानी में न जाए जागरूकता हेतु साइन बोर्ड भी लगाए जाए। उपरोक्त दोनों त्यौहारों के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था हेतु आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि जनपद का गौरवशाली इतिहास रहा है कि अमन चैन भाई चारे के साथ हमेशा सभी के द्वारा मिल जुलकर त्यौहार मानाया जाता रहा हैं। उन्होेंने सभी गणमान्य व्यक्तियों व अधिकारियों से भी अपील करते हुये कहा कि किसी भी छोटे से छोट विवाद को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये उसका तत्काल निदान कराया जाए। प्रायः कतिपय अराजक तत्वो के द्वारा सोशल मीडिया पर अनावश्यक अफवाह फैलाया जाता है किसी के द्वारा बिना जाने समझे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अथवा अन्य कोई सामाग्री को आगे न बढ़ाया जाए यदि ऐसा कही किसी व्हाटसएप आता है तो सम्बन्धित थाने पर सूचित कराया जाए अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि खुले में कुर्बानी न हो किसी भी पब्लिक स्थल पर कोई भी धार्मिका कार्य न किया जाए। कुर्बानी के उपरान्त अवशेष अपशिष्ट को सुरक्षित ले जाया जाए, ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए, अफवाहो से दूर रहे, शान्ति भंग करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इव अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज गुलाब चन्द्र, सभी क्षेत्राधिकारी के अलावा धार्मिक गुरू उपस्थित रहें।

mirzapur

Jun 13 2024, 18:33

सीएचसी लालगंज में गजब ढिलाई पर्चे के साथ पर्ची पर लिखी जा रहीं दवाई

मीरजापुर। सीएचसी लालगंज में अधीक्षक संजय सिंह के लाख सख्ती के बावजूद डॉक्टर अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहें है। कमीशन के चक्कर में डाक्टर मरीजों को बाहर की दवा लिखकर बकायदा मेडिकल स्टोर का नाम बताकर खरीदने के लिए बोल रहें है साथ ही स्वास्थ विभाग की आंख में धूल झोंकने तथा जांच व कार्यवाही से बचने के लिय डॉक्टर छोटी पर्ची पर दवा लिख रहें है।

शासन के निर्देश के अनुसार मरीजों को बाहर की दवा लिखने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है, सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सभी प्रकार की दवा मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर मरीजों को अत्याधिक कम दर पर दवा उपलब्ध हो सकें इसके लिए जन औषधि केन्द्र की स्थापना भी सरकार द्वारा कराई गई है। किंतु अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक कमीसन के चक्कर में जन औषधी केन्द्र की दवा न लिखकर बाहर मिलने वाली महंगी प्राइवेट दवा लिखते है।

यदि कोई मरीज स्वेक्षा से जन औषधि केन्द्र या अन्य मेडिकल से दवा खरीदता है तो डॉक्टर द्वारा उस दवा को नकली बेकार बताकर वापस करा कर शासन की नीतियों को खुली चुनौती दे दी जाती है। रोज़ की भांति यह नजारा गुरुवार को भी देखने को मिला जब लीलावती नाम की मरीज को डॉक्टर साहब ने दवा लिखकर बाहर से खरीदने के लिए बोला तो मरीज के साथ मौजूद तीमारदार ने विरोध कर दिया और उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात करने लगा।मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी एल वर्मा ने कहा की बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर जल्द ही जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

mirzapur

Jun 13 2024, 16:41

लू की चपेट में आकर महिला श्रमिक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरिया गांव निवासी महिला श्रमिक की लूं की चपेट में आने से मौत हो गई।

गलरिया गांव निवासी 48 वर्षीया फुलवंती देवी पत्नी स्वर्गीय राम प्रसाद की बुधवार शाम मनरेगा योजना के तहत अन्य श्रमिकों के साथ ग्राम पंचायत में नाले की सफाई करने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। जबतक उसे बचाने के प्रयास होते कि कुछ देर में महिला ने कार्य स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्राम प्रधान गुलाब बहादुर पटेल ने मृतका के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। मृतका के पति की छः माह पूर्व ही मौत हो चुकी है।

mirzapur

Jun 13 2024, 16:40

नीट यूजी परीक्षा की जांच को लेकर सपा छात्रसभा का प्रदर्शन, नीट परीक्षा में धांधली का लगाया आरोप

मीरजापुर। समाजवादी छात्रसभा ने एनटीए पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस समय पूरे देश में आम चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे थे तब नीट एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया। जबकि इसका नतीजा 14 जून को आने वाला था। आखिर इतनी जल्दी इसके नतीजे क्यों घोषित किए गए। नीट 2024 का पेपर कई जगहों पर लीक हुआ लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। यह बातें समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान कही। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित माॅगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया और कहा गया कि सीबीआई से जाॅच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा में धांधली विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। लाखों विद्यार्थी दिन-रात मेहनत करके परीक्षा देते हैं। उनके माता-पिता की आंखों में भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर एक सपना होता है, लेकिन परीक्षा करवाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और सरकारों को उससे कोई सरोकार नहीं है। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष श्याम अचल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की नीट यूजी परीक्षा में धांधलियां सामने आ रही हैं। इससे डॉक्टर बनने का सपना संजोए लाखों छात्रों का विश्वास टूटा है। उन्होंने कहा कि एक ही सेंटर से एक साथ कई छात्रों के 720 में से 720 अंक आना किसी बड़ी गड़बड़ी का संकेत दे रहा है।

एनटीए के दिए ग्रेस अंक से छात्रों के सेकेंड पोजीशन में 716 अंक होने चाहिए, जबकि कई छात्रों के 719 व 718 अंक आए हैं, जो संभव ही नहीं है। परीक्षा में बैठे 23 लाख से अधिक विद्यार्थीयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से नीट यूजी परीक्षा के स्कैम की एसआईटी या सीबीआई से जांच और नए सिरे से परीक्षा करवाने की छात्रों की मांग उचित है। हम सभी संघर्ष में छात्रों और उनके परिवार जनों के साथ खड़े हैं। प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु, अंकित यादव, संतोष यादव, सतीश, राजू पाल, कृष्णा यादव, आयुष यादव, आशीष यादव आदि छात्रसभा कार्यकर्ता मौजूद रहे।