आजमगढ़::बकरीद कुर्बानी के पहले विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। बकरीद के चंद रोज पहले शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद् गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित एक पत्रक सौंपकर गोरक्षा संवधर्न एवं संरक्षण के लिए जिला प्रशासन को आगाह किया है और चेतावनी दिया है कि कुर्बानी के नाम पर बेसहारा गौवंश व दुधारू जानवर का वध कर माहौल बिगाड़ा जाए उससे पहले इन्हें संरक्षित किया जाएं।

बावजूद इसके अगर इस तरह की घटना घटित हुई तो जिला प्रशासन दोषी होगा और गोरक्षा विभाग चुप नहीं बैठेगा।

डीएम को सौंपे गए पत्रक में विहिप प्रांत सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहाकि संगठन को जानकारी प्राप्त हुई है कि जनपद के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बकरीद के मौके पर भारी संख्या में बेसहारा गौवंश तथा दुधारू जानवर एवं प्रकृति का सहयोग करने वाले जीव जंतुओं की सामूहिक सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी के नाम पर हत्या कर सामाजिक समरसता एवं सौहार्द को बिगाड़ने का षड्यंत्र कुछ अराजक तत्वों द्वारा किया जा सकता है।

ऐसे में समय रहते जनपद के सभी एसडीएम व थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाए कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग हो और असामाजिक तत्वों एवं गौ-तस्करों को चिन्हित करके विधि संगत कठोर कार्यवाही किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो विश्व हिन्दू परिषद् की गोरक्षा विभाग अपने स्तर से गोरक्षा संवधर्न एवं संरक्षण को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी आपकी की होगी।

विहिप गोरक्षा प्रांत संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने कहाकि पशुपालन, वन एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा बेसहारा गौवंश को सार्वजनिक स्थानों से पकड़कर गौआश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए तथा साथ ही साथ गौ-आश्रय स्थलों की लचर व्यवस्था को भी सही कराया जाए। ऐसी परिस्थिति में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध विधि संगत कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिए जाने की मांग की।

उन्होंने कहाकि जिला प्रशासन इन बिन्दुओं को लेकर गंभीर रहे अन्यथा सामाजिक समरसता एवं सौहार्द बनाने के लिए गोरक्षा विभाग स्वयं कदम उठाने को बाध्य होगा।

प्रतिनिधिमंडल में आरपी राय सोनू प्रांत अध्यक्ष, दीनानाथ जी प्रांत उपाध्यक्ष, पवन जी लोकदायित्व, मनोज सिंह जिलाध्यक्ष, शशांक तिवारी जिलामंत्री, दिनेश सिंह, अरविन्द मोदनवाल नगर अध्यक्ष, शिशिर अस्थाना, सूरज पांडेय, उत्कर्ष सिंह, हरेन्द्र मौर्य भाजपा, किशन मोदनवाल, सूरज निषाद, अमन मोदी, हिमांशु राज, अंकुर गुप्ता, अनूप पांडेय, मकरध्वज यादव, गौरव गुप्ता, सोनू विश्वकर्मा, राजा बाबू प्रजापति आदि मौजूद रहे।

आजमगढ़:-लाहीडीह पुलिया से दुष्कर्म का अश्लील वीडियों प्रसारित करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली के लाहीडीह पुलिया से दुष्कर्म का अश्लील वीडियों प्रसारित करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को फूलपुर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।

12 जून को वादिनी ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी अरूण कुमार भारती पुत्र नागेन्द्र उर्फ नगीना ग्राम ढढनी, थाना तहबरपुर जनपद वादिनी की लड़की से फोन से बात करके बहला फुसलाकर अपनी बहन के घर ग्राम गहनी खुर्द थाना फूलपुर ले जाकर शारीरीक सम्बन्ध बनाकर अश्लील वीडियों बनाया तथा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । पीड़िता की मां तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।

अभियुक्त अरूण कुमार भारती पुत्र नागेन्द्र उर्फ नगीना ग्राम ढढनी थाना तहबरपुर को फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशीचन्द चौधरी ने लाहीडीह पुलिया से गिरफ्तार कर लिया ।

फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

आजमगढ़:- जिला खनन अधिकारी ने फूलपुर में किसी भी अनुमति से किया इंकार, रातभर क्षेत्र में चल रहे जेसीबी और लोडर

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र मिट्टी के अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है ।पर प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है । जबकि मिट्टी खनन का कोई अनुमति नही है। बिना अनुमति के अवैध मिट्टी खनन फल फूल रहा है ।

फूलपुर तहसील के अंबारी , माहुल ,खंजहापुर ,बिलारमऊ ,पल्थी ,हब्बी गंज ,पवई ,मिल्कीपुर मित्तूपुर फुलवरिया ,सदरपुर बरौली , खोरासो आदि क्षेत्रों में जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है । वही कुँवर नदी ,मझुई ,तमसा आदि नदियों और ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध खनन देखा जा सकता है । खासकर अधिकारियों की मिली भगत से अवैध खनन होता है । वही अधिकारी कोरम पूरा करने के नाम पर एक दो जगहों पर कार्यवाही करके इति श्री कर लेते हैं । तहसील से जब मिट्टी खनन के अनुमति के बारे में पूछा जाता है ,तो मिट्टी खनन की कोई रिपोर्ट नही रहती है। हालात ऐसे हैं कि खनन माफियाओं द्वारा रात में लोगों के खेतों और ग्राम समाज की जमीन से मिट्टी उठा ली जाती है।

उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का कहना है कि मानक और नियम के तहत मिट्टी खनन होता है ,तो कोई कोई कार्यवाही नही बनती है । अगर मानक के विपरीत खनन नियम विरूध्द मिट्टी खनन की शिकायत मिलती है ,तो कार्यवाही की जाती है । अब तक फूलपुर कोतवाली और पवई थाना में अवैध मिट्टी खनन के मामले में दो अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ।

जिला खनन अधिकारी राजकुमार का कहना है कि इस महीने मिट्टी खनन के लिए कोई अनुमति नही हुई है । तहसील से दबाब बनता है तो लोग मिट्टी खनन के लिए अनुमति लेते हैं । अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होती है ।

कुशलगांव में दो बाइको के आमने सामने हुई टक्कर के मामले में घायल के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

एस के यादव, मार्टीनगंज- आजमगढ़। दीदारगंज थाना के कुशलगांव में हुई दो बाइको के आमने सामने टक्कर में घायल बाइक सवार के पिता ने अनियंत्रित बाइक चालक के खिलाफ दीदारगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है ।

दीदारगंज थाना के कुशलगांव निवासी राम केवल मौर्य पुत्र गणेश मौर्य ने दीदारगंज थाना में तहरीर दिया कि 5 जून को मेरा लड़का सुक्खीराम मौर्य अपनी बाइक से पिपरौला गांव से घर कुशलगांव आ रहा था , जो कुशलगांव में तेज रप्तार आए आ रही अनियंत्रित बाइक चालक त्रिभुवन बिन्द पुत्र चुन्नीलाल बिंद निवासी तारगहना ,थाना खेतासराय ,जौनपुर ने टक्कर मार दिया। और मौके से बाइक सहित फरार गया था। दुर्घटना में सुक्खीराम मौर्य गम्भीररूप से घायल हो गया ।

जिसका इलाज जौनपुर स्थित निजी ट्रामा सेंटर में चल रहा है । घायल के पिता की तहरीर पर दीदारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी हैं । दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि पीड़ित के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जिसकी जांच पड़ताल जारी है।

आजमगढ़ :लग्गूपुर पुलिया के पास से चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़। जिले के पवई थाना के लग्गूपुर पुलिया के पास से चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त को पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल दिया है ।

30 दिसम्बर 2023 को अतुल कुमार सिंह पुत्र दानबहादुर सिंह ग्राम प्रतापपुर ने थाना पवई पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 29 दिसम्बर 2023 को शाम के समय मिल्कीपुर बाजार से अज्ञात चोर द्वारा हमारी डीलक्स बाइक चोरी की गयी है । इस सम्बंध में पीड़ित की तहरीर पर पवई पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।

पवई उपनिरीक्षक उमेशचन्द्र ने पुलिस बल के साथ चोरी गयी बाइक सहित अभियुक्त सोहन राजभर पुत्र धर्मेन्द्र राजभर निवासी ग्राम मैनुद्दीनपुर थाना पवई को लग्गूपुर पुलिया के पास से गुरुवार की शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया ।थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि बाइक के साथ गिरफ्तार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

आजमगढ़: सांसद का जगह-जगह हुआ स्वागत

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। लोकसभा लालगंज के नवनिर्वाचित सांसद का जगह-जगह स्वागत किया गया।लोकसभा लालगंज के नवनिर्वाचित सांसद दरोगा प्रसाद सरोज का तहबरपुुुुर, नेवादा, रैसिंहपुर, सेमरी, मंझारी, कंतूगंज, गढ़वा आदि बाजारों में माला पहनाकर स्वागत किया। लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। अपने स्वागत से अभिभूत सांसद दारोगा सरोज ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो सम्मान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सतत् प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि सदन के आलावा जो भी समय मिलेगा उसमें लोगों के बीच में रहने का काम करुंगा।इस दौरान लालचंद यादव पहलवान, कमलेश यादव, पूर्व प्रमुख महेंद्र यादव, इसरार अहमद, अशोक यादव, श्याम प्रीति यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़:-घर में लगा बिजली का मीटर तोड़ कर फेकने की जांच करेंगे अवर अभियंता

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। पीड़ित द्वारा घर में लगे बिजली के मीटर को तोड़कर फेंक दिए जाने की शिकायत अधिशासी अभियंता फूलपुर से की गई थी। अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता सुदनीपुर को इसकी जांचकर रिपॉर्ट देने का आदेश दिया है।

फूलपुर कोतवाली के पास शाबान रोड निवासी जमशेद पुत्र गुफरान ने अधिशासी अभियंता फूलपुर को 12 जून को शिकायती पत्र दिया था। दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि फूलपुर के शबाना रोड पर उसका घर है। प्रार्थी की माता शहरुन्निशा के नाम पर विद्युत कनेक्शन है। जिसमें 38211299 नम्बर का मीटर लगा हुआ था।

शमा परवीन पुत्र औरंजेब, गुफरान पुत्र रफीक,शाहजेब और लारैब पुत्रगण औरंजेब निवासी ग्राम सजनी द्वारा जबरन तोड़कर फेंक दिया गया। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से उसी जगह पर दूसरा कनेक्शन लेकर मीटर लगा दिया गया। जबकि उस घर में हमारा कनेक्शन पहले से था। अधिशासी अभियंता अजय मौर्य ने अवर अभियन्ता को जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। बताया कि जांच में जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी।

आजमगढ़:- रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले जाकिर हुसैन बेसहारा मरीजों के लिए एक उम्मीद

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़:- दुर्भाग्य या जागरूकता की कमी कहें कि हमारे देश में समय पर खून की कमी के कारण हर साल हजारों लोग मर जाते हैं۔उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्मे जाकिर हुसैन देश में खून की कमी की इस गंभीर समस्या को न सिर्फ समझते हैं बल्कि इससे निपटने के लिए जमीनी स्तर पर भी काम कर रहे हैं।

उन्होंने अब तक 700 से अधिक मरीजों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराया है।पेशे से पत्रकार जाकिर हुसैन पिछले पांच साल से रक्तदान पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं और उनके संगठन अल फलाह फाउंडेशन के मंच से 700 से अधिक लोगों तक हजारों यूनिट रक्त मुफ्त में पहुंचाया जा चुका है۔ जाकिर कहते हैं, "मेरे एक परिचित की पत्नी को 'ओ' नकारात्मक खून की जरूरत थी۔हम सभी ने बहुत कोशिश की, लेकिन खून का इंतजाम नहीं हो सका,अंत में खून की कमी के कारण उसकी सांसें थम गईं।

इस घटना ने मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया,मैंने तय किया कि अब न केवल मैं खुद जरूरतमंदों को रक्तदान करूंगा, बल्कि दूसरों को भी इसका रास्ता दिखाऊंगा।जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली के छात्र जाकिर हुसैन ने दिल्ली में रहते हुए 28 सितंबर 2019 को अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) की शुरुआत की थी।

वे अपने अभियान से और लोगों को जोड़ना चाहते हैं, ताकि देश में खून की कमी खत्म हो और खून की कमी के कारण किसी को भी अपनी जान न गंवानी पड़े।आज जाकिर हुसैन और अल फलाह फाउंडेशन के प्रयासों से आजमगढ़ और आसपास के जिलों में रक्त प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है और लोग रक्तदान करने के लिए तेजी से जागरुक हो रहे हैं।जाकिर हुसैन की सेवाओं को स्वीकार करते हुए कई संगठनों ने उन्हें अवार्ड्स से भी सम्मानित किया है।

आजमगढ़: किसान यूनियन ने बिजली से संबंधित चार सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। क्रान्तिकारी किसान यूनियन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में आज क्रान्तिकारी किसान यूनियन आजमगढ़ ने बिजली की समस्याओं से सम्बन्धित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ को सौंपा।

क्रान्तिकारी किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप दिनांक 04 मार्च 24 के आधार पर प्रत्येक जिला ईकाइयों को, जिलाधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में आज क्रान्तिकारी किसान यूनियन आजमगढ़ ईकाई ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 07.03.24 की तरफ ध्यान आकर्शित किया।

ज्ञापन में राज्य के सभी जिलों में बिना शर्त सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, सभी परिवारों को 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने, सिंचाई के लिए ग्रामीण इलाकों में कम से कम 18 घण्टे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने और सिंचाई के कनेक्शनों पर ट्रान्सफार्मर, खम्भे, तार के मदों के खर्च से किसानों को मुक्त करने की मांग की गयी हैं।

रामनयन यादव मण्डल प्रभारी क्रान्तिकारी किसान यूनियन मण्डल आजमगढ़ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सहानुभूति रखने वाले किसान संग्राम समिति के दुखहरन राम, रामकुमार यादव, जनवादी लोकमंच के दानबहादुर मौर्य, संयुक्त किसान खेत मजदूर संघ के रामराज भी ज्ञापन सौंपते समय साथ में थे।

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील में आईजी आर एस के कार्य जोरों पर
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार आईजीआर एस निस्तारण में निजामाबाद में अथक  प्रयास किया जा रहा है।
शासन की प्राथमिकता है कि आईं जी आर एस का काम प्राथमिकता के तौर पर किया जाना है।

उपजिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा प्रत्येक शिकायतकर्ताओं को बारी-बारी  स्वयं फोन किया जाता है। उपजिलाधिकारी संत रंजन लेखपाल को कांफ्रेंस में लेकर के तत्काल थाना प्रभारी से बात करके सभी लोगों के विवाद का नियमानुसार गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। जिससे  मुख्यमंत्री  की सर्वोच्च प्राथमिकता आईजीआईएस में तत्परता से कार्रवाई हो सके। बता दें कि इसके पूर्व आई जी आर एस में निजामाबाद तहसील सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।