आजमगढ़:- जिला खनन अधिकारी ने फूलपुर में किसी भी अनुमति से किया इंकार, रातभर क्षेत्र में चल रहे जेसीबी और लोडर
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र मिट्टी के अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है ।पर प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है । जबकि मिट्टी खनन का कोई अनुमति नही है। बिना अनुमति के अवैध मिट्टी खनन फल फूल रहा है ।
फूलपुर तहसील के अंबारी , माहुल ,खंजहापुर ,बिलारमऊ ,पल्थी ,हब्बी गंज ,पवई ,मिल्कीपुर मित्तूपुर फुलवरिया ,सदरपुर बरौली , खोरासो आदि क्षेत्रों में जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है । वही कुँवर नदी ,मझुई ,तमसा आदि नदियों और ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध खनन देखा जा सकता है । खासकर अधिकारियों की मिली भगत से अवैध खनन होता है । वही अधिकारी कोरम पूरा करने के नाम पर एक दो जगहों पर कार्यवाही करके इति श्री कर लेते हैं । तहसील से जब मिट्टी खनन के अनुमति के बारे में पूछा जाता है ,तो मिट्टी खनन की कोई रिपोर्ट नही रहती है। हालात ऐसे हैं कि खनन माफियाओं द्वारा रात में लोगों के खेतों और ग्राम समाज की जमीन से मिट्टी उठा ली जाती है।
उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह का कहना है कि मानक और नियम के तहत मिट्टी खनन होता है ,तो कोई कोई कार्यवाही नही बनती है । अगर मानक के विपरीत खनन नियम विरूध्द मिट्टी खनन की शिकायत मिलती है ,तो कार्यवाही की जाती है । अब तक फूलपुर कोतवाली और पवई थाना में अवैध मिट्टी खनन के मामले में दो अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
जिला खनन अधिकारी राजकुमार का कहना है कि इस महीने मिट्टी खनन के लिए कोई अनुमति नही हुई है । तहसील से दबाब बनता है तो लोग मिट्टी खनन के लिए अनुमति लेते हैं । अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होती है ।
Jun 14 2024, 17:32