Hazaribagh

Jun 14 2024, 17:29

हजारीबाग सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति ने कराई झाड़ियों की सफाई


पंचायत समिति द्वारा सराहनीय पहल करते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में झाड़ियों की सफाई का अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य कार्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाना था। 

झाड़ियों के कारण परिसर में गंदगी फैल रही थी और आने-जाने में भी दिक्कत हो रही थी। सफाई अभियान के दौरान सभी लोगों ने मिलकर झाड़ियों को साफ किया और कचरा भी हटाया। इस अभियान में पंचायत समिति प्रमुख प्रतिनिधि गणेश मेहता, पूर्व उप प्रमुख रविकांत सिंह, पूर्व प्रमुख बृजेश सिंह, प्रतिनिधि मास्टर साहब, मुकेश कुमार और दिनेश यादव सहित कई गणमान्य लोग और स्थानीय जनता उपस्थित थी।

Hazaribagh

Jun 14 2024, 17:26

दामोदर घाटी निगम कोनार डैम में रक्तदान शिविर का आयोजन, 33 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।


विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर हजारीबाग के दामोदर घाटी निगम कोनार डैम में आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में 33 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। दामोदर घाटी निगम के उच्च अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान मानवता का सबसे बड़ा परिचय देता है और लोगों को रक्तदान करना चाहिए।अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है और हर किसी को मानवता के प्रति अपना योगदान देना चाहिए। रक्तदान करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

शिविर में डॉ.एस.के.सिंह, मोहम्मद नदीम (ब्लड बैंक प्रभारी), ओम प्रकाश सिंह तकनीशियन, मुन्ना वर्मा तकनीशियन, पंकज कुमार तकनीशियन, किरण कुमारी काउंसलर, राजकुमार ऑफिस बॉय सहित कई लोग मौजूद थे।

Hazaribagh

Jun 13 2024, 15:12

चरही घाटी में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर, महिला गंभीर

चरही घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार एक महिला को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ स्कूटी पर जा रही थी जब सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चरही पुलिस ने घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, उनके तीनों बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

Hazaribagh

Jun 12 2024, 21:45

लंबित मयूटेशन को लेकर सीएम ने जारी किये निर्देश, कहा सभी लंबित मामले का हो जल्द निष्पादन


हज़ारीबाग़ : म्यूटेशन तय समय सीमा के अंदर हो, इसे सुनिश्चित करें । म्युटेशन के मामले बिना किसी वजह से लंबित नहीं रहने चाहिए।

अंचल ऑफिस में म्यूटेशन के कई मामले बिना किसी ऑब्जेक्शन के काफी समय तक लंबित रहता है। म्यूटेशन केसेज का ना तो निष्पादन होता है और ना ही रिजेक्ट किया जाता है। इसकी जांच हो।

हजारीबाग, रांची , गिरिडीह और पलामू के कई अंचलों में म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया काफी खराब है। ऐसे में इन जिलों के खराब परफॉर्म करने वाले अंचलों को चिन्हित कर वहां के अंचल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजें।

सभी डीसी अपने जिले के अंतर्गत आने वाले उन अंचलों को चिन्हित करें, जहां बिना किसी वजह के म्यूटेशन के मामले 90 दिनों से ज्यादा समय से लंबित हैं, उन्हें शो कॉज जारी करें और कार्रवाई का प्रस्ताव भेजे। 

राज्य के कई इलाकों में जमीन की गलत तरीके से खरीद- बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं । इसपर हर हाल में रोक लगे । इसमें जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

सभी डीसी अपने जिलों के अंतर्गत आनेवाले अंचलों का नियमित निरीक्षण करें और वहां म्युटेशन के मामलों की समीक्षा करें। जमीन से संबंधित दस्तावेजों का भी वेरिफिकेशन करें ।

Hazaribagh

Jun 12 2024, 18:24

हजारीबाग:सेवा सहयोग समिति के द्वारा पहले चरण में कटकमदाग प्रखंड में स्वास्थ्य शिविर का हुआ शुभारंभ।


हजारीबाग:- सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग स्थित शिव मंदिर पुराना प्रखंड में सेवा सहयोग समिति के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया पहले चरण में कटकमदाग के विभिन्न पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह आयोजन 12 जून से प्रारंभ होकर 30 जून तक निरंतर कटकमदाग के विभिन्न पंचायत में लगाया जाएगा दूसरे चरण,तीसरे चरण एवं चौथे चरण में सदर विधानसभा क्षेत्र के अन्य प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष व युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने विधिवत रूप से किया शिविर के माध्यम से कई ग्रामीणों ने इसका लाभ लिया शिविर में मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध चिकित्सक जनरल फिजिशियन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे शिविर के दौरान मरीज को निशुल्क दवाई उपलब्धि कराई गई, साथ ही ब्लड बीपी शुगर,पल्स एवं वजन निशुल्क जांच किया गया।

शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर करीब 3:00 बजे तक निरंतर रूप से चलते रहा। इस शिविर में करीब 600 से भी अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर जांच करवाया, शिविर के उद्घाटन समारोह में पंचायत के प्रमुख गण मौजूद रहे सभी को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।

सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा का लक्ष्य है समाज में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार से संपूर्ण विकास करना। स्वास्थ्य शिविर हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से लगाया गया था। 

शिविर के दौरान युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा ग्रामीण बच्चों एवं शिविर में पहुंचे सभी लोगों के बीच बिस्कुट का वितरण किया।

मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी सुविधा काफी सराहनीय है हम लोगों को काफी मदद मिल रही है मुफ्त में दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई हम विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं यह शिविर लगाने वाले हर्ष अजमेरा एवं उनकी पूरी टीम को जिनके बदौलत आज हम अपना स्वास्थ्य जांच कर सके हैं नहीं तो अपने घर से शहर जाने में ही करीब 50 रू का खर्चा हो जायेगा और जांच करने में अलग पैसा लगेगा यहां पर लोगों को निशुल्क जांच भी हुआ और दवाइयां भी मिली।

Hazaribagh

Jun 12 2024, 18:22

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज परिसर से सभी वाहनों का पार्किंग शुल्क हटा दिया जाएगा - नगर आयुक्त

हजारीबाग:- भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल से मुलाकात कर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज परिसर में लगने वाले पार्किंग शुल्क को लेकर ज्ञापन सौंपा।

नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि संबंधित एजेंसी से तत्काल जांच के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज परिसर से सभी वाहनों का पार्किंग शुल्क हटा दिया जाएगा।

Hazaribagh

Jun 12 2024, 11:34

हजारीबाग:अज्ञात युवक का शव हज़ारीबाग रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर मिला, हत्या की आशंका


हजारीबाग:-हज़ारीबाग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली। पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गई है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को सुबह 4 बजे के आसपास शव मिला था। 

शव प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 के बीच ट्रैक पर पड़ा था। मृतक की उम्र करीब 25 साल है और वह नीले रंग की शर्ट और काले रंग की जींस पहने हुए था। उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। 

आरपीएफ ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की पहचान और घटना के कारणों की जांच कर रही है। 

मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस को हत्या का संदेह है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Hazaribagh

Jun 11 2024, 22:15

हजारीबाग:बिजली विभाग की लापरवाही से मिस्त्री की हुई मौत।


हजारीबाग:- मंडई में बिजली के काम के दौरान करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक का नाम किशोरी प्रसाद कुशवाहा है और वे कटकमदाग के ग्राम बानादाग के रहने वाले थे।

इस घटना के बाद भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है और विभाग को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। 

प्रदीप प्रसाद ने बताया कि किशोरी प्रसाद कुशवाहा मंडई में बिजली विभाग के लिए काम कर रहे थे। बिजली के तारों की मरम्मत का काम कर रहे थे, तभी उन्हें करंट लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि किशोरी प्रसाद कुशवाहा के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। 

परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। प्रदीप प्रसाद ने यह भी कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं, जिसके कारण अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। 

उन्होंने विभाग से मांग की है कि सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण दिए जाएं और नियमित रूप से सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाए।

Hazaribagh

Jun 11 2024, 18:02

स्कूल बंद! भीषण गर्मी के कारण कक्षाएं 12 जून से 15 जून तक रहेंगी बंद।

 हज़ारीबाग: राज्य में तेजी से बढ़ते गर्मी और लू के चलते सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कक्षा केजी से 12वीं तक के छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी विद्यालयों में 12 जून से 15 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

 यह अवकाश गर्मी से बचाव के उपायों को बढ़ावा देने और छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है।

विद्यालयों को गर्मी से बचाव के बारे में छात्रों को जागरूक करना चाहिए, जिसमें पर्याप्त पानी पीना और धूप से बचना शामिल है। साथ ही, यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में पंखे और कूलर चालू रहें।

यह कदम उम्मीद है कि गर्मी से जुड़ी बीमारियों से छात्रों को बचाने में कारगर साबित होगा। अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय या शिक्षा विभाग से संपर्क करें।

Hazaribagh

Jun 11 2024, 16:15

हजारीबाग में लू का प्रकोप, उपायुक्त ने जारी की गर्मी से बचाव की एडवाइजरी।


हजारीबाग जिले में तेजी से बढ़ रहे लू के प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जिले में हिट वेव और गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

 उपायुक्त ने लोगों से कड़ी धूप में निकलने से बचने और ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने बार-बार पानी पीने, घर से बाहर निकलते वक्त टोपी लगाने और धूप से बचने के लिए छाता या गमछे का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है।