sultanpur

Jun 14 2024, 11:41

*मरीजो,तीमारदारों,यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को मुफ्त खाना खिला कर मिसाल पेश कर रहा राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ*
राज्य मेडिकल कालेज में 270 और रेलवे स्टेशन पर 133 जरूरतमन्दों भोजन कराया गया। साहस,सहयोग,संकल्प और समर्पण की भावना से परिपूर्ण निःस्वार्थ सेवा भाव से राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के वॉलिंटियर्स द्वारा मरीजो तीमारदारों यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा कर मिसाल पेश कर रहे है। किसी भूखे इंसान को भोजन कराने पर आप कैसा महसूस करते है क्या आपने कभी किसी भूखे को भोजन खिलाया है उस का अनुभव कैसा होता है अगर किसी इंसान को भूख के समय आपने भोजन दिया है तो उसकी आत्मा की तृप्ति आपको अपने आप ही आनन्दित करेगी।मनुष्य की कुछ जरूरतें ऐसी होती है,जो पूरी न हो तो इंसान व्याकुल हो जाता है जैसे भूख और प्यास अगर किसी भूखें को भोजन कराते है तो गर्व का अनुभव होता है और हमे हृदय से यह अनुभूति होता है कि हमने कुछ किया ।इसी मानवीय जीवन पर आधारित संवेदनाओं को कृतार्थ करने की सोच को लेकर रास्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के वॉलिंटियर्स द्वारा सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को स्वशाषी राज्य चिकित्सा कालेज एव जिला चिकित्सालय /जिला महिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर गेट के सामने फरवरी 2023 से निःस्वार्थ जन सहयोग के माध्यम से जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का कार्य निरन्तर संपादित किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 जून को बृहस्पतिवार देर शाम राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष मेराज अहमद खान के अगुवाई में स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ कुसुम लता ने भोजन की थाली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उधर रेलवे स्टेशन गेट के सामने शिक्षक ए आर पी अजीत सिंह यादव ने यात्रियों जरूरतमन्दों को भोजन की थाल वितरित किया।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि इस भीषण झुलसा देने वाली गर्मी में संघ के कार्यकर्ताओं ने 403 भोजन की थाल तैयार किया गया था आज के मेन्यू में अरहर की दाल ,आलू सोयाबीन की सब्जी ,रोटी और चावल शामिल किया गया था। राजकीय मेडिकल कालेज में 270 और रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर गेट के सामने 133 जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन कराया गया।भोजन वितरण के प्रमुख सहयोगियों में प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानों,सत्य प्रकाश वर्मा,हसन खान,विजय निगम,डॉ शादाब खान,सरदार गुरप्रीत सिंह,राशिद खान, राशिद वर्दी टेलर,आसिफ खान,इंजीनियर दानिश खान,आदिल,समीर,बैजनाथ प्रजापति,जाकिर,सुल्तान सलाहुद्दीन खान, सुफियान खान इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

sultanpur

Jun 14 2024, 07:29

*बजट के अभाव में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना का निर्माण कार्य अंधर में अटका*
सुल्तानपुर,केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण में ही बजट का ग्रहण लग गया है। करीब डेढ़ करोड़ खर्च होने के बाद अब अग्रिम बजट के इंतजार में सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन का विकास कार्य रुक गया है। सर्कुलेटिंग एरिया में अभी पिलर के फाउंडेशन का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। वही स्थानीय रेल अधिकारी इस विषय पर गोलमोल जवाब दे रहे हैं। सूत्रों की माने तो अभी सप्ताह भर पहले अधिकारियों स्टेशन का जायजा भी लिया था।

sultanpur

Jun 14 2024, 06:38

*लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम मिलने पर कांग्रेसियों ने निकाली धन्यवाद यात्रा*
*देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को दिया अपार समर्थन : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर. आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम आने से कांग्रेसियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में विधानसभा 189 सदर (जयसिंहपुर) में कांग्रेसियों द्वारा "धन्यवाद यात्रा" निकाल कर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में सुबह 10 बजे के आस पास भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सदर विधानसभा के आयुपुर चौराहे पर एकत्रित हुए, जहां से धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा आयुपुर से बरौसा चौराहा, जयसिंहपुर नहर चौराहा, बगिया चौराहा, पीढ़ी होते हुए सेमरी बाजार, बिरसिंहपुर, पाल नगर से कालीगंज बाजार होते हुए गौसेसिंहपुर से चौहानपुर बाजार, मोतिगरपुर होते हुए पांडेयबाबा बाजार मे नुक्कड़ सभा कर धन्यवाद यात्रा का समापन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को अभूतपूर्व आशीर्वाद देते हुए भारी बहुमत से चुनाव जिताया है। इस समर्थन के लिए इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल से जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जनता के हित के लिए संघर्ष व सेवा में सदैव तत्पर रहेगा और जन समस्याओं के निदान के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा, उन्होंने सुल्तानपुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने के लिए जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी अनिल सिंह व डा रामशरण गौतम,वरिष्ठ नेता हर्ष नारायण मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक,ब्लाक अध्यक्ष राजेश ओझा, पीसीसी सदस्य योगेश पांडेय,दयाशंकर पाठक, जिला महासचिव डीसी पांडेय व सुनील शर्मा,ब्लॉक प्रभारी प्रदीप सिंह, अनिल पांडेय, पिंटू पांडेय, अरविंद यादव, राम भुआल राजभर, विश्वनाथ शुक्ला, अनिल तिवारी, सुरेश कुमार, रामकेवल तिवारी, विनोद पांडेय, इसरार खान, आले हसन, फिरतू राम, शमीम खान, शिवदयाल, शिव पूजन सिंह, इंद्र केश शर्मा, राकेश ओझा,राधेश्याम मिश्रा, महेश, जेठू पांडेय, नितिन मिश्र, सुरेश गौतम फेकू राम महेंद्र पांडे मोबीन अहमद अंजनी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर

sultanpur

Jun 14 2024, 06:33

*डॉ.सूरज ने सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण*
सुल्तानपुर,जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र मेहंदिया गांव में भीखूपुर बिझुरी सड़क मार्ग के किनारे प्रह्लाद बाबा सागर देवस्थल है। काफी दिनों से लोग देवस्थल पर एक अदद सामुदायिक शौचालय की मांग करते आ रहे थे।क्षेत्रीय लोगो की मांग पर वार्ड नम्बर-17 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ.सूरज कुमार ने हाल ही में देवस्थल पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया। जिला पंचायत निधि से करीब छः लाख रुपये की अधिक लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय में श्रद्धालुओं के सन्नानगार आदि की व्यवस्था भी है। निर्मित सामुदायिक शौचालय का गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ. सूरज कुमार ने फीता काटकर लोकार्पण किया।

लोकार्पण अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें इसका लोकार्पण करते हुए आत्मिक सुख के साथ -साथ बेहद खुशी मिल रही है।
आमजनता की मांग पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य सम्पन्न हो गया है।अब हम आप सभी इसका सदुपयोग करते हुए अपनी सम्पत्ति की तरह देखरेख करे।जिससे इसका लंबे समय तक उपयोग कर सके।
इस अवसर पर उमेश मिश्रा, जितेंद्र कुमार,लक्ष्मण पांडेय,राजेश कुमार,शिव कुमार,अशोक कुमार, बालाजी, उदल यादव ,राजेश कुमार गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे

sultanpur

Jun 13 2024, 13:34

*चोरों ने दीवानी चौराहे के पास से ई-रिक्शा उड़ाया,रिक्शा चालक परेशान*
सुल्तानपुर में चोरों के वाहन चोरों के हौसले बेहद बुलंद हैं। मोटरसाइकिलों के साथ साथ अब ये चोर ई रिक्शों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामला सुल्तानपुर में भी देखने को मिला जहां चोर ने ई रिक्शा तो चुरा लिया लेकिन उसकी ये करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज करने की गोहार लगाई है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक चोरी का मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है।
दरअसल शिवगढ़ थानाक्षेत्र के परसीपुर कन्हईपुर गांव का रहने वाला नाजिम अली नगर कोतवाली क्षेत्र में अपना ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण किया करता था। इसी दरम्यान गुरुवार को भी नाजिम रिक्शा चलाते हुए दीवानी चौराहे पहुंचा हुआ था। कि उसी दरम्यान दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तेज गर्मी से उसे चक्कर आने लगा तो उसने रिक्शा वहीं खड़ा कर दिया और पानी लेने चला गया। लौट के वापस नाजिम जब उस स्थान पर पहुंचा तो वहां से ई रिक्शा गायब देख उसके होश उड़ गए। इसी रिक्शे की कमाई से उसका घर बार चलता था। आनन फानन उसने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल ई रिक्शा चोरी की करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। फिलहाल 24 घंटे का समय बीत चुका है लेकिन नगर कोतवाली पुलिस ने अभी तक चोरी का केस नही दर्ज किया है और बेचारा नाजिम दर दर के ठोंकरे खा रहा है

sultanpur

Jun 13 2024, 12:31

*गोमती मित्रों का प्रयास रंग लाया,एक बिछड़े को उसके अपनों से मिलाया*
यूं तो गोमती मित्र मंडल परिवार का मूल उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है लेकिन इसके साथ ही साथ समाज की अन्य समस्याओं/आवश्यक्ताओं जैसे रक्तदान,गरीब कन्या के विवाह,भूखे को भोजन,निर्धन बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था आदि आदि के लिये भी प्रयासरत रहते हैँ,इसी क्रम में गोमती मित्रों ने अपने प्रयास से कई बिछड़े लोगों को भी उनके घर वालों से मिलवाने में विशेष सफलता प्राप्त की है,ऐसा ही एक मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति लगभग दस दिन पहले सीताकुंड धाम पहुंचा और जब प्रदेश अध्यक्ष मदन सिँह की निगाह उसे पर पड़ी तो एक-दो दिन देखने के बाद उन्होंने उससे उसके बारे में जानने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ था,ऐसे में सीता उपवन में उसके रहने खाने पहनने की व्यवस्था के साथ-साथ उसके बारे में जानने का प्रयास करते हुए सभी संभव माध्यमों से लोगों को उसके बारे में बताया गया और जानकारी करने का प्रयास किया गया।

अंततः सफलता प्राप्त हुई,उसके माता-पिता तक उसके सकुशल सीताकुंड धाम पे होने की सूचना भिजवाई गई, दिन बुधवार को उसके गांव सिंहवार थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से उसके माता पिता आये और गोमती मित्रों को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए उसे अपने साथ लिवा ले गए,इस पूरे प्रयास में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,राजेश पाठक, राजेंद्र शर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, आलोक तिवारी, विकास शर्मा, देवेंद्र विक्रम सिंह,तेजस्व पांडे,अर्जुन यादव, अभय मिश्रा आदि का योगदान रहा।

sultanpur

Jun 12 2024, 19:24

*कायराना हमले के विरोध में किया प्रदर्शन*
आज सुल्तानपुर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू सेक्टर के रियासी में शिवखोड़ी दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले के विरोध में प्रदर्शन किया तथा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी की ।विश्व हिंदू परिषद की जिला अध्यक्ष प्रोफेसर निशा सिंह ,जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ,बजरंग दल जिला संयोजक गौरव पांडेय ,सत्यम सिंह चौहान,तथा सह संयोजक प्रांजल सिंह, अनिल सिंह, आलोक दुबे ने सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में ,महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ,जिलाधिकारी महोदया को सौंपा एवं लगातार तीन दिन से जम्मू सेक्टर में किए जा रहे।

आतंकवादी हमलों पर गहरा अफसोस व्यक्त तथा देश से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की उम्मीद जताई। डॉo निशा सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह भी कहा कि हमारी सरकार को पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। हमारे देश की आस्था आतंकवादी हमलों से नहीं डिग सकती ,खीर भवानी मंदिर दर्शन तथा अमरनाथ यात्रा की भीड़ इस बात को प्रमाणित करती है ।

sultanpur

Jun 12 2024, 14:48

*पुलिस ने आलोक हत्याकांड का किया खुलासा,आरोपी हत्यारा और नाना गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में दो दिनों पूर्व हुई युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद किया है। बताया जा रहा है की हत्यारे की पत्नी से मृतक के प्रेम प्रसंग चल रहा था। दरअसल ये मामला है बीते 10 जून का। जहां  नगर कोतवाली के अफलेपुर के रहने वाले आलोक का शव धम्मौर थानाक्षेत्र के बिकना में बरामद हुआ था। हत्यारों ने आलोक का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया था और सिर झाड़ियों में छिपा दिया था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी सहित डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच हत्यारे की तलाश में जुटी गई थी। पुलिस इस मामले में सरगर्मी से हत्यारों की तलाश कर रही थी। इसी दरम्यान मुखबिर के जरिए पुलिस ने इसी अफलेपुर गांव के रहने वाले संदीप कोरी को धम्मौर थानाक्षेत्र के समनाभार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूंछतांछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। वहीं पुलिस की माने तो आरोपी संदीप का विवाह 2023 में हुआ था। विवाह के बाद ही मृतक आलोक का संदीप की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया। संदीप ने मना किया फिर भी आलोक नही माना। लिहाजा  बीते 9 जून की शाम संदीप ने पहले आलोक को बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई। फिर अपने नाना शिवप्रसाद के साथ मिलकर उसका गला काट दिया और धड़ से अलग कर सिर झाड़ियों में छिपा दिया था। फिलहाल पुलिस ने संदीप के साथ साथ उसके नाना शिव प्रसाद को गिरफ्तार करने के साथ साथ आलाकत्ल बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों को जेल भेज रही है।

sultanpur

Jun 12 2024, 14:39

*पुलिस ने हत्या का किया खुलासा,हत्यारा दोस्त और उसका नाना गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में दो दिनों पूर्व हुई युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद किया है। बताया जा रहा है की हत्यारे की पत्नी से मृतक के प्रेम प्रसंग चल रहा था। दरअसल ये मामला है बीते 10 जून का। जहां  नगर कोतवाली के अफलेपुर के रहने वाले आलोक का शव धम्मौर थानाक्षेत्र के बिकना में बरामद हुआ था। हत्यारों ने आलोक का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया था और सिर झाड़ियों में छिपा दिया था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी सहित डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच हत्यारे की तलाश में जुटी गई थी। पुलिस इस मामले में सरगर्मी से हत्यारों की तलाश कर रही थी। इसी दरम्यान मुखबिर के जरिए पुलिस ने इसी अफलेपुर गांव के रहने वाले संदीप कोरी को धम्मौर थानाक्षेत्र के समनाभार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूंछतांछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। वहीं पुलिस की माने तो आरोपी संदीप का विवाह 2023 में हुआ था। विवाह के बाद ही मृतक आलोक का संदीप की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया। संदीप ने मना किया फिर भी आलोक नही माना। लिहाजा  बीते 9 जून की शाम संदीप ने पहले आलोक को बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई। फिर अपने नाना शिवप्रसाद के साथ मिलकर उसका गला काट दिया और धड़ से अलग कर सिर झाड़ियों में छिपा दिया था। फिलहाल पुलिस ने संदीप के साथ साथ उसके नाना शिव प्रसाद को गिरफ्तार करने के साथ साथ आलाकत्ल बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों को जेल भेज रही है।

sultanpur

Jun 12 2024, 10:45

*झाडियों में मिला महिला का शव,मचा हड़कंप,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
सुल्तानपुर-झाडियों में मिला महिला का शव। कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली और उत्तरदहा ग्राम सभा के नाले में मिला युवती का अज्ञात शव। ग्रामीणों की मानें तो चेहरे से महिला की नहीं हो सकी पहचान। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी बोले घटना की जानकारी मिली है मौके पर पुलिस टीम भेजी जा रही है।