उत्तर प्रदेश एक नया कीर्तिमान बनाने की तरफ अग्रसरः कुलपति

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य क्रीड़ा परिसर में ऑनलाइन योग शपथ ग्रहण का विश्व कीर्तिमान बनाने को लेकर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसके बाद मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशन में विश्व के पटल पर एक नया कीर्तिमान बनाने के लक्ष्य से सभी को अवगत कराया।

कुलपति ने विवि के शिक्षकों वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। सभी ने एक स्वर में दोहराया “मैं अपने और अपने परिवार के साथ नियमित रूप से अभ्यास करके योग को जीवनशैली के रूप में अपनाने की प्रतिज्ञा करता हूं”। कुलपति ने कहा कि अपना उत्तर प्रदेश विश्व के पटल पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में अवश्य सफल होगा।

कुलपति ने विद्यार्थी, शिक्षक, पुरातन छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभावकों से बढ़-चढ़कर ऑनलाइन योग की शपथ लेने की अपील की। इस लक्ष्य को सफल बनाने में सभी को एक साथ मिलकर आगे आना होगा जिससे अपना उत्तर प्रदेश एक नया कीर्तिमान बनाने में सफल हो सके। उन्होंने सभी से अपील किया कि अपने मित्रों, परिजनों एवं आस-पास के लोगों को भी ऑनलाइन योग शपथ ग्रहण के लिए प्रेरित करें और इसका हिस्सा बनाएं।

कुलपति ने समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने- अपने क्षेत्र से लगभग दो हजार किसानों एवं उनके परिवार के लोगों को ऑनलाइन शपथ से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान से विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों को भी जोड़ा जाएगा और ऑनलाइन योग की शपथ दिलाई जाएगी । योग समन्वयक डा. देवनारायण पटेल ने बताया कि ऑनलाइन योग शपथ को सफल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग की ऑनलाइन शपथ के लिए लिंक पर जाकर इस अभियान से जुड़ सकते हैं जो राजभवन व विश्वविद्यालय के पोर्टल पर योगा प्लेज डाट इन पर उपलब्ध है। योग सप्ताह दिवस 15 से 21 जून तक मनाया जाएगा।

सोहावल तहसील में अंगद की तरह पांव जमाए है प्राइवेट कर्मचारी

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील में कई पटल पर कार्य कर रहे लगभग एक दर्जन प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने के लिए बार के अधिवक्ताओं ने कई बार तहसील के उच्च अधिकारियों के सामने आवाज उठाई लेकिन अधिकारियों के लिए दुधारू गाय साबित रहे प्राइवेट कर्मचारी अंगद की तरह पांव जमाऐ हुए है इसी को लेकर फैला आपसी मतभेद पूरी तरह से बढ़ चुका है। अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच फैले मतभेद के चलते अधिवक्ताओं की महीनो से हड़ताल निरंतर जारी है। जिसके चलते तहसील में आने वाले वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बार के अधिवक्ताओं ने बताया जनता की समस्याओं का सही समय पर निस्तारण ना होना जनता को न्याय न मिलने, शासन के आदेश के बावजूद तहसील में कार्यरत अनाधिकृत प्राइवेट कर्मियों को न हटाये जाने के साथ अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रयागदत्त तिवारी के सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण के मामले में तहसील

के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराजगी बढ़ती गई।जिसके चलते अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव देकर हड़ताल शुरू कर दिया।

बार बेंच के बीच बढ़ा मतभेद अधिकारियों की उदासीनता के चलते दूर नही हो सका।वहीं महीने भर से अधिक समय तक लगातार तहसील के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहने की वजह से वादकारियों को बैरंग तारीखे लेकर वापस घर लौटना पड़ रहा है। सोहावल तहसील बार अध्यक्ष लखणधर त्रिपाठी महामंत्री अनूप कुमार पांडे मुन्ना पूर्व बार अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा प्रथम उपाध्यक्ष अरुण दूबे ने बताया कि तहसील में कोई कार्य नियमानुसार समयबद्ध तरीके से नही हो रहा है।इन प्राइवेट कर्मचारियों को बिना सुविधा शुल्क के कार्य कराने में वादकारियों के पसीने छूट जाते है।जब तक अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होगा।तब तक अधिवक्ता न्याययिक कार्य से विरत रहेंगे।

महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

मिल्कीपुर अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस को दोषी ठहराते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया है कि वह 10 जून को मंदिर दर्शन करने गई थी। इसी पर कुमारगंज थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के एक गांववासी से रिश्तेदार मिले। रिश्तदार ने बातचीत करने के बाद घर छोड़ने के मकसद से अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया और खण्डासा क्षेत्र के टिकटी जंगल स्थित पूरन दास कुटी के पास ले गया और दुर्व्यवहार किया ।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस चौकी प्रभारी खण्डासा सुंदर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अयोध्या में धड़ाम से ढहने लगा है प्रॉपर्टी डीलरो का कारोबार

अयोध्या। पहले से ही लगातार गिर रहे अयोध्या के प्रॉपर्टी बाजार को और भी तगड़ा झटका लगा । भाजपा का लोकसभा का चुनाव हारने के कारण पूरे देश विदेश से निवेशकों खासकर सनातानियो ने अयोध्या से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है । रामभक्तो पर गोली चलाने वाली पार्टी के सांसद को चुन कर अयोध्या क्षेत्र वासियों ने खुद अपने व्यापार पर बड़ा वज्रपात कर लिया है जिसका दूरगामी परिणाम भी काफी नुकसानदायक है। यात्रियों की भीड़ कम हो रही है ।जिससे ना सिर्फ प्रॉपर्टी बाजार ढह रहा है वरन होटल रेस्टोरेंट आदि दुकानों पर भी ग्राहकों की संख्या गिर रही है ।

वैसे भी बेहिसाब फ्राड, कागज़ो में असंख्य पेचीदगियां, लचर तहसील तथा अव्यवस्थित प्रशासन और कोर्ट में बड़ी तादात में लंबित मुकदमों के कारण भी अब ज्यादातर निवेशको ने अयोध्या से दूरी बनानी शुरू कर दी है । जिससे अयोध्या का प्रॉपर्टी होटल रेस्टोरेंट आदि बाजार धड़ाम से गिर गया है जिसके आगे और भी तेजी से गिरने की सूचनाएं है । प्रॉपर्टी भी ज्यादातर बिकनी कम हो गई है,और जो निवेशक खरीद चुके है वो भी बेचकर निकलने में ही समझदारी समझ रहे हैं ।एक हफ्ते में ही दाम करीब 25% से ज्यादा गिर गए हैं ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया जरूरी जानकारी

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को भुगतान आधार बेस्ड प्रणाली के अन्तर्गत किया जायेगा। तत्कम में उक्त योजना के लाभार्थियों से अनुरोध है कि जिन लाभार्थियों के बैंक खातों में आधार लिंक (एन0पी0सी0आई0) अपडेट नहीं है वह सभी लाभार्थी यथाशीघ्र अपने बैंक खाते में आधार लिंक (एन0पी0सी0आई0) तत्काल अपडेट करने का कष्ट करें। ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही की किस्त जनपद के समस्त लाभार्थियों को प्राप्त हो सके। उक्त जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अयोध्या ने दी है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद अयोध्या में उतरौला फैजाबाद इलाहाबाद मार्ग (आबकारी गोदाम से नाका चुंगी चैराहा तक) के 02 लेन में चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है। उक्त मार्ग पर दिनांक 12 जून 2024 से गहरे नाले की खुदाई कराया जाना है, जिसके लिए एक लेन पर यातायात बंद किया जाना नितान्त आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने पाये। उक्त जानकारी अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अयोध्या ने दी है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित दुकान निर्माण/संचालन योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन को उनके पुनर्वास हेतु दुकान संचालन हेतु रूपये 10000/- (दस हजार मात्र) की धनराशि स्वीकृत की जाती है, इस धनराशि में से रू 2500/- की धनराशि अनुदान के रूप में तथा शेष धनराशि रु 7500/- ऋण के रूप में 4 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है। इसी प्रकार दुकान निर्माण हेतु प्रश्नगत योजनान्तर्गत रू 20000/- (बीस हजार मात्र) की धनराशि दुकान बनवाने के लिए स्वीकृत की जाती है। इस धनराशि में से रू 5000/- की धनराशि अनुदान के रूप में तथा शेष धनराशि 4 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर ऋण के रूप में उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है।

प्रश्नगत योजना के अन्तर्गत पात्रता की शर्तें हैं, जिसमें दुकान संचालन हेतु आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, आवेदन करते समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक की आय समय-समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो। दुकान निर्माण योजना हेतु-आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, आवेदन करते समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक की आय समय-समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो तथा दुकान निर्माण हेतु उसकी स्वयं के नाम से कम से कम 110 वर्ग फिट जमीन ऐसी जगह पर हो अथवा लीज पर लेने में समर्थ हो और जहां दुकान बनवाये जाने पर चलने की पूरी सम्भावना हो।

प्रश्नगत योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांगजन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आनलाइन http//divyangjandukan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक फोटो, आय व जाति प्रमाण पत्र, आधार, सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित बैंक खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र आदि अभिलेखों की स्व प्रमाणित प्रतियों के साथ उपरोक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए यथास्थान वांछित अभिलेख अपलोड करते हुए आवेदन करें, साथ ही ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति एवं अपलोड किये गये वांछित प्रपत्रों की स्वप्रमाणित हार्ड कॉपी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, भूतल, अयोध्या के कार्यालय में जमा करने का कष्ट करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

अवध विवि के विभिन्न कोर्साें में प्रवेश आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्साे के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालयों के समस्त कोर्सों व सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्साे में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। वहीं विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यवसायिक कोर्साे में एलएलबी, एलएलएम, एमएड एवं फार्मेसी में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06 जुलाई से कराया जाना प्रस्तावित है। परिसर के स्नातक व वोकेशनल स्नातक कोर्सो में प्रवेश काउंसिलिंग की सूचना 15 जून के बाद घोषित की जायेगी। दूसरी ओर बीटेक के विभिन्न ब्रांचो में जेई मेंस के स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

इसके अलावा बीटेक, एमटेक व एमसीए के अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर भी प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। वहीं एमबीए कोर्स में प्रवेश सीयूईटी के आधार पर होगा । विवि आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक, वोकेशनल स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के साथ संघटक राजकीय महाविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्साे में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन मांगे गए है। जिनकी अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। विभिन्न कोर्साे में अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है ।

अशफाक उल्ला ख़ां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान 15 जून को मनाएगा शहादत दिवस

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान आगामी 15 जून को मौलवी अहमद उल्ला शाह का 166वां शहादत दिवस मनाएगा।इस अवसर पर सुबह 10 बजें शहीद के चित्र पर माल्यार्पण करके गोष्ठी आयोजित की जाएगी।संस्थान के सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित होटल अवंतिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारियों के अलावा शहर के विभिन्न नेताओं, समाजसेवियों तथा अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।

भीषण गर्मी में निशुल्क समाजवादी बेल का शरबत राहगीरों तथा श्रद्धालुओं का बना सहारा

अयोध्या। भीषण गर्मी में राहगीरों तथा श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए समाजवादी संस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने रोडवेज ईदगाह के पास श्रद्धालुओं तथा राहगीरों को बेल का शरबत वितरित किया । इस अवसर पर दिव्यांग पंडित समरजीत ने कहा कि हमारे सपा मुखिया आदरणीय अखिलेश भैया जी का सख्त निर्देश है कि इस भीषण गर्मी में प्रभु श्री राम का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं तथा राहगीरों को सपा कार्यकर्ता पेय पदार्थ तथा ठंडा पानी की व्यवस्था सदैव करते रहे ।

उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर हमने समाजवादी बेल का शरबत वितरित करने का काम किया और यह भीषण गर्मी तक अनवरत अलग-अलग चौराहों पर चलता रहेगा । उन्होने कहा कि हम सरकार तथा प्रशासन से मांग करते हैं अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत जगह-जगह ठंड पानी की व्यवस्था कराई जाए जिससे देश के कोने-कोने से आ रहे श्रद्धालुओं तथा राहगीरों को इस भीषण गर्मी में पानी की दिक्कत न होने पाए।कार्यक्रम में अनिरुद्ध सिंह अजय वर्मा विजय यादव उर्फ बाबा दिनेश विजय प्रताप शर्मा पवन यादव राजित राम पाल जोखू कनौजिया सत्यम सुंदरम शंकर निषाद आदि समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे ।

पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के मीरापुर डेराबीबी में किराये के मकान में रह रही सिपाही की नवविवाहिता पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतका का पति औरैया निवासी पुलिस कर्मी प्रशांत अवस्थी अयोध्या में ही तैनात है । मृतका के परिजनों ने सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची कोतवाली अयोध्या पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और मृतका के मायके वालों को जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों को बुलाया गया है। उनके पहुंचने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण संसद में उठायेंगे पुलिस की ड्यूटी का मुद्दा

अयोध्या। नगीना लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण का अयोध्या में आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान धूप में 24 घंटे काम कर रहे है इस लिए उन्हें पुलिस बल की चिंता है इसलिए पुलिस वालों से 8 घंटे ड्यूटी कराई जाए और सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाए । उन्होंने कहा कि बॉर्डर स्कीम भी समाप्त की जाए । सांसद ने अयोध्या में भाजपा की हार पर अयोध्या वासियों को बधाई दी और कहा कि नीट की परीक्षा में अगर गड़बड़ हुई तो सड़कों पर आंदोलन होगा ।

सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि अयोध्या लोकसभा चुनाव में अयोध्यावासियों ने बहुत बड़ा काम किया है, यह स्पष्ट हो गया धर्म अब राजनीति से दूर रहे तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि अब बुनियादी मुद्दों पर बात होनी चाहिए, रोजगार महंगाई पर बात होनी चाहिए, धर्म आदमी का व्यक्तिगत अधिकार है, कोई किसी धर्म में आस्था रखे, कोई हिंदू धर्म में कोई इस्लाम धर्म में कोई ईसाई धर्म में कोई सिख धर्म में कोई जैन धर्म में, धर्म राजनीति में न लाया जाए तो बहुत अच्छा होगा, इससे जनता के मुद्दों पर बात हो सकेगी ।

उन्होने कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बल बहुत बुरी स्थिति में है, मैं उनके लिए बहुत चिंतित हूं, जब हम अच्छे कूलर में बैठते हैं तो वह गर्मी में खड़े रहते हैं, खूब पसीना बहाते हैं, उनको छुट्टियों के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । उन्होने कहा कि मैं पार्लियामेंट में इस मुद्दे को उठाऊंगा, इनसे 8 घंटे की ड्यूटी करवाई जाए, इनकी वेतन विसंगतिया दूर की जाए, सप्ताह में 1 दिन छुट्टी दी जाए, बॉर्डर स्कीम से इनको छुटकारा दिया जाए । अग्निवीर योजना पर सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि अग्निवीर योजना के खिलाफ हम लोग शुरू से हैं, अग्निवीर योजना के जरिए सेना का मनोबल डाउन हुआ है, कोई क्यों 4 साल की नौकरी करेगा, सब कुछ ठेकेदारी पर नहीं चलेगा,सरकार इस मुद्दे पर गंभीर हो तो अच्छा है ।

नीट परीक्षा को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार मान जाए तो अच्छा है नहीं तो दिल्ली में बहुत बड़ा आंदोलन होगा, हम बच्चों के साथ खड़े हैं, किसी भी परीक्षा में कोई भी धोखा नहीं होना चाहिए । केंद्र सरकार के बारे में उन्होने कहा कि यह लंगड़ी सरकार है कभी भी गिर सकती है, उसके हालात सब लोग जानते हैं कि कैसे सरकार बनाई गई है, 400 पार का नारा दिया था 250 भी क्रॉस नहीं कर पाए, जनता भाजपा के खिलाफ है, यह पूरा चुनाव जनता ने लड़ा है, अयोध्या इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।