Ayodhya

Jun 13 2024, 20:00

अशफाक उल्ला ख़ां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान 15 जून को मनाएगा शहादत दिवस

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान आगामी 15 जून को मौलवी अहमद उल्ला शाह का 166वां शहादत दिवस मनाएगा।इस अवसर पर सुबह 10 बजें शहीद के चित्र पर माल्यार्पण करके गोष्ठी आयोजित की जाएगी।संस्थान के सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित होटल अवंतिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारियों के अलावा शहर के विभिन्न नेताओं, समाजसेवियों तथा अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।

Ayodhya

Jun 13 2024, 19:58

भीषण गर्मी में निशुल्क समाजवादी बेल का शरबत राहगीरों तथा श्रद्धालुओं का बना सहारा

अयोध्या। भीषण गर्मी में राहगीरों तथा श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए समाजवादी संस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने रोडवेज ईदगाह के पास श्रद्धालुओं तथा राहगीरों को बेल का शरबत वितरित किया । इस अवसर पर दिव्यांग पंडित समरजीत ने कहा कि हमारे सपा मुखिया आदरणीय अखिलेश भैया जी का सख्त निर्देश है कि इस भीषण गर्मी में प्रभु श्री राम का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं तथा राहगीरों को सपा कार्यकर्ता पेय पदार्थ तथा ठंडा पानी की व्यवस्था सदैव करते रहे ।

उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर हमने समाजवादी बेल का शरबत वितरित करने का काम किया और यह भीषण गर्मी तक अनवरत अलग-अलग चौराहों पर चलता रहेगा । उन्होने कहा कि हम सरकार तथा प्रशासन से मांग करते हैं अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत जगह-जगह ठंड पानी की व्यवस्था कराई जाए जिससे देश के कोने-कोने से आ रहे श्रद्धालुओं तथा राहगीरों को इस भीषण गर्मी में पानी की दिक्कत न होने पाए।कार्यक्रम में अनिरुद्ध सिंह अजय वर्मा विजय यादव उर्फ बाबा दिनेश विजय प्रताप शर्मा पवन यादव राजित राम पाल जोखू कनौजिया सत्यम सुंदरम शंकर निषाद आदि समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jun 13 2024, 19:58

पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के मीरापुर डेराबीबी में किराये के मकान में रह रही सिपाही की नवविवाहिता पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतका का पति औरैया निवासी पुलिस कर्मी प्रशांत अवस्थी अयोध्या में ही तैनात है । मृतका के परिजनों ने सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची कोतवाली अयोध्या पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और मृतका के मायके वालों को जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों को बुलाया गया है। उनके पहुंचने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Ayodhya

Jun 13 2024, 19:56

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण संसद में उठायेंगे पुलिस की ड्यूटी का मुद्दा

अयोध्या। नगीना लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण का अयोध्या में आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान धूप में 24 घंटे काम कर रहे है इस लिए उन्हें पुलिस बल की चिंता है इसलिए पुलिस वालों से 8 घंटे ड्यूटी कराई जाए और सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाए । उन्होंने कहा कि बॉर्डर स्कीम भी समाप्त की जाए । सांसद ने अयोध्या में भाजपा की हार पर अयोध्या वासियों को बधाई दी और कहा कि नीट की परीक्षा में अगर गड़बड़ हुई तो सड़कों पर आंदोलन होगा ।

सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि अयोध्या लोकसभा चुनाव में अयोध्यावासियों ने बहुत बड़ा काम किया है, यह स्पष्ट हो गया धर्म अब राजनीति से दूर रहे तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि अब बुनियादी मुद्दों पर बात होनी चाहिए, रोजगार महंगाई पर बात होनी चाहिए, धर्म आदमी का व्यक्तिगत अधिकार है, कोई किसी धर्म में आस्था रखे, कोई हिंदू धर्म में कोई इस्लाम धर्म में कोई ईसाई धर्म में कोई सिख धर्म में कोई जैन धर्म में, धर्म राजनीति में न लाया जाए तो बहुत अच्छा होगा, इससे जनता के मुद्दों पर बात हो सकेगी ।

उन्होने कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बल बहुत बुरी स्थिति में है, मैं उनके लिए बहुत चिंतित हूं, जब हम अच्छे कूलर में बैठते हैं तो वह गर्मी में खड़े रहते हैं, खूब पसीना बहाते हैं, उनको छुट्टियों के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । उन्होने कहा कि मैं पार्लियामेंट में इस मुद्दे को उठाऊंगा, इनसे 8 घंटे की ड्यूटी करवाई जाए, इनकी वेतन विसंगतिया दूर की जाए, सप्ताह में 1 दिन छुट्टी दी जाए, बॉर्डर स्कीम से इनको छुटकारा दिया जाए । अग्निवीर योजना पर सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि अग्निवीर योजना के खिलाफ हम लोग शुरू से हैं, अग्निवीर योजना के जरिए सेना का मनोबल डाउन हुआ है, कोई क्यों 4 साल की नौकरी करेगा, सब कुछ ठेकेदारी पर नहीं चलेगा,सरकार इस मुद्दे पर गंभीर हो तो अच्छा है ।

नीट परीक्षा को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार मान जाए तो अच्छा है नहीं तो दिल्ली में बहुत बड़ा आंदोलन होगा, हम बच्चों के साथ खड़े हैं, किसी भी परीक्षा में कोई भी धोखा नहीं होना चाहिए । केंद्र सरकार के बारे में उन्होने कहा कि यह लंगड़ी सरकार है कभी भी गिर सकती है, उसके हालात सब लोग जानते हैं कि कैसे सरकार बनाई गई है, 400 पार का नारा दिया था 250 भी क्रॉस नहीं कर पाए, जनता भाजपा के खिलाफ है, यह पूरा चुनाव जनता ने लड़ा है, अयोध्या इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

Ayodhya

Jun 13 2024, 19:55

पुलिस विभाग में हुआ फेरबदल

अयोध्या।तीन निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में फेरबदल हुआ है । इसी कड़ी में प्रभारी चौकी इंचार्ज शाहगंज संजय यादव लाइन हाजिर हुए ।

इनायतनगर थाना प्रभारी संदीप कुमार हटाए गए । आदर्श आचार संहिता हटाने के बाद एसएसपी राज करन नैय्यर ने तीन निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है । प्रभारी निरीक्षक थाना इनायत नगर संदीप कुमार सिंह भेजे गए राम जन्म भूमि सुरक्षा, निरीक्षक बृजेश कुमार यादव निरीक्षक अपराध थाना राम जन्मभूमि से बने प्रभारी विधिक सेल, निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला यातायात निरीक्षक से भेजे गए प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर, उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव प्रभारी चौकी शाहगंज थाना इनायतनगर से पुलिस लाइन।

Ayodhya

Jun 13 2024, 19:54

अयोध्या में व्यापारियों ने जताया गहरा आक्रोश,वरिष्ठ व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता नंदू ने जताया विरोध

अयोध्या। अयोध्या विस्थापितों को न्याय दिलाने एवं सड़क चौड़ीकरण के संदर्भ मे जिला प्रशासन द्वारा जारी श्वेत पत्र की समीझा के लिए 12जून रात 8बजे बुलाई गयी व्यापारियों की बैठक के संदर्भ मे पुलि आरसीस प्रशासन सुबह ही नियम कानून(धारा 144) की दुहाई देकर बैठक ना करने देने का दबाव बनाता रहा। यहॉ तक कि बैठक शुरू होने से कुछ पहले बैठक स्थल पर प्रभारी निरीक्षक महोदय मय अमला पहुँच गये और अंततः पुलिस प्रशासन के दबाव मे बैठक नही हो सकी।

अयोध्या उधोग व्यापार मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता ने आरोप भाजपा सरकार के इशारे पर व्यापारियों की आवाज को दबाया जा रहा है।चौड़ीकरण के संदर्भ मे जिला प्रशासन द्वारा जारी श्वेत पत्र यदि सच है तो इस पर समीझा से डर कैसा समीझा ना करने देने का मतलब साफ है दिये गये विस्थापन के आकड़े मे झोल है।विस्थापित व्यापारी अपनी रोजी रोटी से परेशान है इतना कम मुवाअजा मिला कि विस्थापित व्यापारी दुकान नही खरीद पा रहे है।

कई जगह पर मानक से ज्यादा जमीन अधिग्रहण कर सैकड़ों व्यापारियों जानबूझकर विस्थापित किया गया है।श्री गुप्ता ने बताया विस्थापितों को न्याय दिलाने के संघर्ष जारी रहेगा। श्री गुप्ता ने आरोप लगाया पीड़ित व्यापारियों पर भाजपा सरकार मरहम लगाने के बजाय नमक छिड़क रही है यदि ऐसा ही रहा तो लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव मे भी व्यापारी समाज भाजपा को हराने का काम करेगी।

Ayodhya

Jun 12 2024, 19:01

टीम ने ग्राम पंचायत महोली में कराये गये कार्यो का किया निरीक्षण

सोहावल अयोध्या । भारत सरकार की टीम के सदस्य श्री वेद प्रकाश मिश्र विशेष सचिव/ निदेशक पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, श्री तीर्थ राम उपनिदेशक रक्षा मंत्रालय भारत सरकार व श्री ऋषि राज सिंह मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या के द्वारा ग्राम पंचायत महोली में भारत सरकार की विभिन्न स्कीमों के तहत कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं उनसे संबंधित लाभार्थियों से बातचीत की कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद द्वारा की गई।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक अयोध्या, खंड विकास अधिकारी सोहावल तथा 16 विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव महोली व सैकड़ो की संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सर्वेश सिंह चौहान (बड़े बाबू) ने बताया ग्राम पंचायत के विकास को देखकर भारत सरकार की टीम ने ग्राम पंचायत को प्रदेश व केंद्र स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत कराए जाने का आश्वासन दिया।

Ayodhya

Jun 12 2024, 19:01

विश्व योग दिवस पर विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए ऑनलाइन शपथ ले: कुलपति


अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में योग आनलाइन शपथ ग्रहण का विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षो, समन्वयकों, प्रभारियों के साथ बैठक हुई। कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देश में योग शपथ ग्रहण का विश्व कीर्तिमान बनाया जायेगा। इसके लिए आॅनलाइन अभियान 18 जून तक चलाया जा रहा है।

इस अभियान में 5 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक, पुरातन छात्र, अधिकारी, कर्मचारी व अभिभावक बढ़चढ कर योग की शपथ लेंगे। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी को आगे आना होगा। जिससे उत्तर प्रदेश का नाम विश्व कीर्तिमान में सबसे ऊपर हो। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स के अलावा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्रामवासियों को भी योग की आनलाइन शपथ दिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि टूरस्टि गाइड के माध्यम से अयोध्या आने वाले टूरिस्ट को भी योग की शपथ दिलाने का कार्य करेंगे। अंत में कुलपति ने समस्त से कहा कि योग का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। क्योकि यह हमें स्वस्थ्य रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए इस अभियान में अधिक से अधिक शामिल होकर योग शपथ ग्रहण को सफल बनाये।

बैठक में योग नोडल अधिकारी प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि इस योग शपथ ग्रहण को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा शपथ प्रारम्भ हो चुकी है। जो राजभवन व विश्वविद्यालय के पोर्टल पर योगा प्लेज डॉट इन पर उपलब्ध है। इसमें योग की आनलाइन शपथ के लिए लिंक पर जाकर इस अभियान में शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि इसके योगा प्लेज पर जाकर विश्वविद्यालय के सही नाम चयन के उपरांत मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा।

ओटीपी अपलोड के बाद प्रमाण-पत्र जनरेट हो जायेगा। सभी की सहभागिता हो सके इसके लिए लिंक पर जाकर शपथ लेनी होगी। बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 आलोक सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 आशीष पटेल,डॉ0 पीके द्विवेदी, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी सहित अन्य विभागों के प्रभारी मौजूद रहे।

Ayodhya

Jun 12 2024, 18:59

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक


अयोध्या। मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मानसूनी बारिश के पूर्व शहरी क्षेत्र में स्थित नाले/नालियों के साफ सफाई के अद्यतन स्थित एवं अन्य प्रमुख स्थलों की ड्रेनेज व्यवस्था के संबंध में एक आवश्यक बैठक आयुक्त कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की गई।
मंडलायुक्त ने कहा कि जितने भी मार्गो का निर्माण कार्य पिछले एक साल के अंदर किया गया है उन सभी मार्गो की ड्रेनेज व्यवस्था का निरीक्षण बारिश के पूर्व एक बार सभी संबंधित अधिकारी कर ले जिससे कि बारिश के दौरान मलवा आदि से ड्रेनेज ब्लॉक न होने पाए साथ ही जितने भी मार्गो यथा पंच कोसी व चौदहकोसी सहित अन्य का निर्माण कार्य चल रहा उनमे निकलने वाले मलबे को तत्काल उठाने की निरंतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने पी0डब्लू0डी के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि किसी भी मार्ग के निर्माण के दौरान उसमे पूर्व से मौजूद नाले/नालियों को बिना जिलाधिकारी की अनुमति के न तोड़ा जाए अगर बिना पूर्व अनुमति के इन नाले /नालियों को तोड़ा जाता है तो सम्बन्धित अधिशाषी अभियंता का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा से शहर के प्रमुख नालो की सफाई के अद्यतन स्थित की जानकारी प्राप्त की नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में कुल छोटे बड़े 72 नालो को बारिश के पूर्व सफाई के लिए चिन्हित किया गया है जिसमे से 54 नालो की सफाई पूर्ण हो चुकी है शेष की गतिमान है।

उन्होंने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडेय से कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाये गए फैसिलिटी सेंटर यथा पार्किंग स्थलों विभिन्न कुंडों सहित अन्य प्रमुख स्थलों की ड्रेनेज व्यवस्था का सर्वे करवा लें यदि कोई समस्या हो तो उसका निराकरण बारिश से पूर्व करवाना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में  उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण  अश्विनी कुमार पांडेय, नगर आयुक्त  संतोष कुमार शर्मा,अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेंद्र कुमार सिंह, पी0डब्लू0डी के अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंतागण सहित अन्य संबधित उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jun 12 2024, 18:53

अयोध्या सपा जिला संगठन के पदाधिकारियों ने सैफई पहुंच नेताजी के अंत्येष्टि स्थल पर किया पुष्प अर्पित



सोहावल अयोध्या । लोकसभा क्षेत्र 54 फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी समर्थित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जी की ऐतिहासिक जीत पर आज समाजवादी पार्टी जिÞला संगठन अयोध्या के पदाधिकारीयों ने सपा जिÞलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में अयोध्या से सैफई पहुंचकर नेताजी की अंत्येष्टि स्थल पर पुष्प अर्पित किया ।

जिÞला संगठन के पदाधिकारी अयोध्या से निकालने के उपरांत सबसे पहले समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंचे वहां पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से भेंट कर आशीर्वाद लिया और वहां से सैफई के लिए रवाना हो गए।सपा जिÞलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि संगठन पदाधिकारीयों की चुनाव के दौरान मान्यता थी कि यदि फैजाबाद लोकसभा (अयोध्या) से जीत होगी तो हम लोग नेताजी की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए नेता जी को श्रद्धांजलि देंगे।

अयोध्या धाम से सैफई धाम तक की यात्रा में लगभग पांच दर्जन लोग शामिल रहे सबने नेता जी की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर नम आंखों के साथ नेताजी अमर रहे का नारा लगाते हुए पुष्प अर्पित किया, अयोध्या की जीत के बाद पूरे देश और विदेश तक भाजपा की हर की चर्चा सोशल मीडिया पर निरंतर देखी जा रही है, सपा जिÞला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि अयोध्या की महान जनता ने सपा प्रत्याशी को जिताकर पूरे देश को संदेश देने का काम किया है कि जनता को बहुत दिनों तक धार्मिक मुद्दों के आधार पर भडटकाया नहीं जा सकता है, एक ओर जहां जनता मंहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है वहीं दूसरी ओर जनपद अयोध्या में विकास के नाम पर किसानों की कीमती जमीन को अधिकृत करके उद्योगपतियों को महंगे रेट पर बेचा गया है।

पारसनाथ ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जी के कुशल नेतृत्व में नेताजी की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए लोकसभा चुनाव में सभी वर्गों को प्रत्याशी के बना कर जहां एक ओर सबको भागीदारी दी वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र की रक्षा एवं संविधान की सुरक्षा के लिए जनता पूरी तरह अखिलेश यादव पर विश्वास किया।

इस यात्रा में जिÞला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, औरौनी पासवान, राजेश पटेल, ललित यादव, आकिब खान, अनित शुक्ला, जे०पी०यादव, राम जी पाल, छोटे लाल यादव, कृष्ण कुमार पटेल, बलराम मौर्य, जय सिंह यादव, राशिद जमील, सावेज जाफरी, शाहिद हुसैन रूमी, विद्या भूषण पासी, नरेंद्र यादव अजय, अजय वर्मा राजू, राजेश यादव , गया प्रसाद यादव, रेहान खान, विंध्याचल सिंह, मोहम्मद अली, चौधरी शहर यार, आमिर खान, अनुभव रावत, तरजीत गौड़, राम बहादुर यादव, विपिन यादव, अजीत यादव, जगजीवन पटेल, दिनेश पटेल, श्री प्रकाश वर्मा, राजकुमार निषाद, संजय चौधरी, पंकज आजाद कोरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।