खौंफ नहीं है इन्हें कानून की सख़्ती और पुलिस के हनक का,मौसम के पारा के साथ-साथ अपराधों का भी बढ़ रहा है ग्राफ
मीरजापुर। जिले में कानून व्यवस्था के साथ ही साथ पुलिस के सख्ती और हनक का भी नहीं दिख रहा है तनिक असर जिसका असर यह है कि अपराधी से लेकर अराजकतत्व व मनबढ़ क़िस्म के लोग जन-मानस में खौफ का कारण बनते हुए नजर आ रहे हैं।
विंध्याचल की ताजा घटनाक्रम को नजीर के तौर पर लिया जा सकता है। जिस विंध्याचल देवी धाम को चमकाने संवारने से लेकर विश्वपटल पर स्थापित किए जाने की कवायद मूर्त रूप लेने को आतुर हो उसी देवी धाम क्षेत्र में यदि को अपराधी तत्व देवी स्वरूप नाबालिग लड़की को तमंचे के बल पर धर्म परिवर्तन करने और धर्म विशेष का नारा लगाने को बोले तो इसे भला क्या कहा जाएगा। जाहिर सी बात है कि ऐसे लोगों को न तो कानून व्यवस्था का डर है और ना ही पुलिस के हनक का रंच मात्र भय है, सो यह जनता में खौफ पैदा कर शांति के लिए खतरा बन रहें हैं।
हालांकि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना कर जो तेजी दिखलाई है उसी का परिणाम रहा है कि इस मामले में कुछ की गिरफ्तारी हो गई है,जबकि अभी भी कुछ फरार हैं। विंध्याचल कस्बे में इस घटना को लेकर दूसरे दिन भी चर्चा होती रही है, लोगों में आक्रोश भी रहा है तो वहीं पीड़ित बालिका के परिजन खौफजदा नज़र आएं हैं। लोगों का कहना रहा है कि बेटियों को छेड़ने वाले लोगों को बख्शा न जाएं।
सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है, लेकिन बदमाशों और मनचलों की हरकतों से बेटियों का राह चलना मुश्किल होने लगा है। आपरेशन मजनू सहित एंटी रोमियो दस्ता सहित अन्य दुबके हुए नज़र आते हैं। स्कूल,कालेज से लेकर कोचिंग क्लास तक बेटियों के सुरक्षित जाने और आने को लेकर अभिभावकों को परेशान होते हुए देखा जा सकता है।
सख्ती के बाद भी सक्रिय हैं मादक पदार्थों के माफिया
बेशक, जिले में जबसे पुलिस अधीक्षक के तौर पर अभिनंदन की तैनाती हुई है उन्होंने अवैध शराब गांजा से लेकर मादक पदार्थों के खरीद फरोख्त में संलिप्त लोगों की कमर तोड़ने में कोई कोरकसर बाकी नहीं रखी है, बावजूद इसके नगर क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न अंचलों में मादक पदार्थों के बिक्री में संलिप्त लोगों की सक्रियता कम होने कि नाम नहीं ले रही है।
विख्यात देवी धाम विंध्याचल क्षेत्र से लेकर नगर के शुक्लहां महुवरियां, रेलवे कालोनी, मुहंकुचवां, नटवां, इमामबाड़ा, भुजवा की चौकी, पांडेयपुर इत्यादि कई ऐसे इलाके हैं जहां अवैध शराब से लेकर गांजा हेरोइन धड़ल्ले से बेचें जा रहें हैं। मजे की बात है कि राष्ट्रीय पर्व त्यौहार से लेकर कई अन्य अवसरों पर जब शराब भांग की दुकानें बंद रहती है तब भी धड़ल्ले से इनकी बिक्री होते हुए देखा जा सकता है। फर्क सिर्फ इतना होता है कि दुकान के बजाए सड़कों और गली-मोहल्ले में इनकी बिक्री कुछ युवकों को आगे कर की जाती है।
जिसकी ओर न तो इलाकाई पुलिस का ध्यान जाता है और ना ही अन्य खुफिया एजेंसियों का जिससे चाहकर आसपास के लोग भी पुलिस के पचड़े में पड़ने से कतराकर कन्नी काट जाते हैं। विंध्याचल क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के साथ ही जुएं का अड्डा भी धड़ल्ले से संचालित होता है।
विभाग की साख अपने ही लगा रहे बट्टा
जिले के पुलिस कप्तान की सक्रियता और तेज तर्रार कार्य शैली सहित पुलिस विभाग की साख पर बट्टा लगाने का काम कुछ पुलिसकर्मियों और साहबान द्वारा किया जा रहा है।
अदलहाट थाने के एक दरोगा द्वारा गोली मार देने का वायरल वीडियो, बच्चों से पुलिस चौकी में मसाज करवाने सहित कई ऐसे मामले हाल के दिनों और पूर्व में प्रकाश में आ चुके हैं जिनसे न केवल महकमे की खूब किरकिरी हुई है बल्कि जिम्मेदारों को कुछ कहते नहीं बना है। भले ही निलंबन निष्कासन और प्रतिकूल प्रविष्टि का दंड दिया गया है, लेकिन इतने सब के बाद भी फरियादियों और पीड़ितों के प्रति सद्व्यवहार की बात तो दूर उनसे सीधे मुंह बात भी नहीं किया जाता है।
Jun 13 2024, 18:34