आजमगढ़: किसान यूनियन ने बिजली से संबंधित चार सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। क्रान्तिकारी किसान यूनियन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में आज क्रान्तिकारी किसान यूनियन आजमगढ़ ने बिजली की समस्याओं से सम्बन्धित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ को सौंपा।
क्रान्तिकारी किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप दिनांक 04 मार्च 24 के आधार पर प्रत्येक जिला ईकाइयों को, जिलाधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में आज क्रान्तिकारी किसान यूनियन आजमगढ़ ईकाई ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 07.03.24 की तरफ ध्यान आकर्शित किया।
ज्ञापन में राज्य के सभी जिलों में बिना शर्त सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, सभी परिवारों को 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने, सिंचाई के लिए ग्रामीण इलाकों में कम से कम 18 घण्टे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने और सिंचाई के कनेक्शनों पर ट्रान्सफार्मर, खम्भे, तार के मदों के खर्च से किसानों को मुक्त करने की मांग की गयी हैं।
रामनयन यादव मण्डल प्रभारी क्रान्तिकारी किसान यूनियन मण्डल आजमगढ़ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सहानुभूति रखने वाले किसान संग्राम समिति के दुखहरन राम, रामकुमार यादव, जनवादी लोकमंच के दानबहादुर मौर्य, संयुक्त किसान खेत मजदूर संघ के रामराज भी ज्ञापन सौंपते समय साथ में थे।
Jun 13 2024, 17:31