आजमगढ़: किसान यूनियन ने बिजली से संबंधित चार सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। क्रान्तिकारी किसान यूनियन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में आज क्रान्तिकारी किसान यूनियन आजमगढ़ ने बिजली की समस्याओं से सम्बन्धित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ को सौंपा।

क्रान्तिकारी किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप दिनांक 04 मार्च 24 के आधार पर प्रत्येक जिला ईकाइयों को, जिलाधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में आज क्रान्तिकारी किसान यूनियन आजमगढ़ ईकाई ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 07.03.24 की तरफ ध्यान आकर्शित किया।

ज्ञापन में राज्य के सभी जिलों में बिना शर्त सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, सभी परिवारों को 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने, सिंचाई के लिए ग्रामीण इलाकों में कम से कम 18 घण्टे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने और सिंचाई के कनेक्शनों पर ट्रान्सफार्मर, खम्भे, तार के मदों के खर्च से किसानों को मुक्त करने की मांग की गयी हैं।

रामनयन यादव मण्डल प्रभारी क्रान्तिकारी किसान यूनियन मण्डल आजमगढ़ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सहानुभूति रखने वाले किसान संग्राम समिति के दुखहरन राम, रामकुमार यादव, जनवादी लोकमंच के दानबहादुर मौर्य, संयुक्त किसान खेत मजदूर संघ के रामराज भी ज्ञापन सौंपते समय साथ में थे।

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील में आईजी आर एस के कार्य जोरों पर
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार आईजीआर एस निस्तारण में निजामाबाद में अथक  प्रयास किया जा रहा है।
शासन की प्राथमिकता है कि आईं जी आर एस का काम प्राथमिकता के तौर पर किया जाना है।

उपजिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा प्रत्येक शिकायतकर्ताओं को बारी-बारी  स्वयं फोन किया जाता है। उपजिलाधिकारी संत रंजन लेखपाल को कांफ्रेंस में लेकर के तत्काल थाना प्रभारी से बात करके सभी लोगों के विवाद का नियमानुसार गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। जिससे  मुख्यमंत्री  की सर्वोच्च प्राथमिकता आईजीआईएस में तत्परता से कार्रवाई हो सके। बता दें कि इसके पूर्व आई जी आर एस में निजामाबाद तहसील सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।
आजमगढ़::पक्षी के लिए रखे पानी और अन्न पूर्ण होगी मनोकामना


उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। ज्येष्ठ मास के बाद में बढ़ती भीषण गर्मी से पशु पक्षी मानव के  जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिसका परिणाम है कि तापमान कि मुश्किलें भी बढ़ गई है। घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरा शरीर को ढककर चल रहे है। जिससे धूप से शरीर की सुरक्षा होती रहे। तेज धूप व गर्मी बढ़ गई है। लिहाजा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे है। लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है वहीं लू के थपेड़ों ने झुलसा दिया है।

तपिश के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है दिन भर गर्म हवा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तेज धूप के साथ पुरवइया हवा भी चलना बंद हो जाने के कारण गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर में गर्मी अधिक होने से लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। लोग ठंड पेय पदार्थ गटक रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पं  ऋषिकेश शुक्ला ने बताया की इन दिनों भीषण गर्मी में  लोग घर-बाहर  तथा  छत पर पक्षियों के लिए पानी एवं दाना रखें तथा चौराहों पर पानी एवं शरबत की व्यवस्था समाजसेवी लोग कर रहे हैं जिससे उनको बहुत ही पुण्य फल की प्राप्ति हो रही है, बिजली गुम हो जाने के बाद गर्मी के मारे लोग घरों में भी तिलमिला रहे हैं देर शाम मौसम के ठंडा होने पर लोगों की राहत मिल रही है


ज्योतिषाचार्य
पंडित ऋषिकेश शुक्ला
आजमगढ़: सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर किया चालान

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।सरायमीर पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त के सहयोगी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

30 मई को ने सरायमीर थाने पर शिकायत किया था  कि वादी की पुत्री शौच के लिए गयी थी। वापस आते समय रास्ते में सुनील पुत्र मनरीका यादव , ऋषिकेश पाल पुत्र बलिराम पाल निवासी टुण्डवा, शिवम उर्फ भोला पुत्र प्यारेलाल यादव ग्राम कोलपुर कुशहां तथा आयूष पुत्र जयप्रकाश ग्राम कठिया जिला आजमगढ़ मौजूद थे।

जिसमें से सुनील यादव ने वादी की पुत्री के साथ छेडखानी किया तथा शोर मचाने पर सुनील के साथी लड़को ने गाली देते हुए किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दिये।

विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त सुनील ने साथियों संग मिलकर वादी की लडकी को भगाया तथा  दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर पहले जेल भेज चूकी है। तथा अभियुक्त ऋषिकेश पाल फरार चल रहा है ।
म0उ0नि0 कबिता कुमारी , व उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह को सूचना मिली कि अभियुक्त ऋषिकेश पाल बीनापारा पुलिया पर खड़ा कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर म0उ0नि0 कबिता कुमारी मय हमराह व उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह द्वारा बीनापारा पुलिया से अभियुक्त  को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
आजमगढ़:-साढ़े तीन घंटे विलंभ से चली कैफियात ट्रेन, भीषण गर्मी में यात्री रहे परेशान


वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़) । गर्मियों के दिनो मे ट्रेनों के विलंब से चलने  के कारण ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री काफी परेशान दिख रहे है। बुधवार को दिल्ली से आजमगढ़  के बीच चलने वाली   कैफियत डाउन  (12226) साढे तीन घंटा विलंब से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची।


इसके चलते आजमगढ़ से बनकर चलने वाली कैफियत अप( 12225) एक घंटा विलंब से  दिल्ली के लिए रवाना हुई। कैफियत के आजमगढ़ पहुंचने का सही समय  दस बजकर पचपन मिनट है। इसके चलते इस तेज धूप और गर्मी के चलते यात्रियों को काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ा।


कैफियत डाउन (12226) दिल्ली से मंगलवार को  अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई । लखनऊ पहुंचने के बाद वहां  से काफी विलंब से छूटी इसके चलते कैफियत रास्ते में समय को कवर नही कर सकी। और स्टेशनों पर   विलंब  से पहुंची।   वर्तमान समय में स्कूलों  में गर्मियों की छुट्टी हो गई है। जिसके चलते ट्रेनों में तनिक भी पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है।  भीषण गर्मी के चलते ट्रेनों में यात्री का बुरा हाल है।


कैफियत  डाउन ट्रेन के लेट लतीफ होने के चलते खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतें हुई। इसके चलते  खुरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़ और समीपवर्ती रेलवे स्टेशन शाहगंज  में  दिल्ली से आने वाले यात्रियों को तेज धूप के चलते काफी दिक्कतें हुई।
आजमगढ़: निजामाबाद में कलश शोभायात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू , भक्ति रस में सराबोर हुए लोग

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।  निजामाबाद कस्बा स्थित महादेव घाट पर बुधवार को श्री रुद्र महा यज्ञ शुभारम्भ हुआ । सुबह विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें लोगों द्वारा 151 कलश में  शिवाला घाट पर जल लेकर यज्ञ मंडप में रखकर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ हजारों लोग हर हर महादेव जय श्री राम का नारा लगाकर चल रहे थे । कलश  यात्रा महादेव घाट से निकल कर निजामाबाद में नगर भर्मण करते हुए नई सड़क बाई पास से जाकर शिवाला घाट से तमसा नदी का जल लेकर यज्ञ स्थल पर जल चढ़ाया गया है। जयकारों से दिशाएं गुंजायमान हो उठा।

यज्ञाचार्य कृपा शंकर मिश्र ने बताया कि  आज़ शाम से  संगीत मय भजन और कथा कथावाचक प्रज्ञा मिश्रा कानपुर और प्रवचन कर्ता गंगा सागर पाठक द्वारा किया जाएगा।  दिन में यज्ञ रुद्राभिषेक और हवन पूजन का कार्यक्रम रोज चलता रहेगा। शाम  कथा और संगीत मय भजन कीर्तन  22 जून तक होगा । उसी दिन पूर्णा आहुति और शाम को भव्य भंडारा होगा।  सह आचार्य पंडित शुभम्  मिश्रा बी एच यू  ने बताया श्री रुद्र महायज्ञ में भक्तों द्वारा रातों दिन यज्ञ स्थल पर हवन पूजन और परिक्रमा होती रहेगी। यज्ञ में मुख्य यजमान रामधारी प्रजापति और ल्क्षमीना प्रजापति अमित सोनी शिव प्रसाद वर्णवाल बबलू गुप्ता सुरेश गुप्ता रमेश कसोधन गोलू गौड़ राजू सोनी आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़:-नहीं काम आयी अधिकरियों की व्यवस्था, जल गया 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर उपकेंद्र पर लगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने से दर्जनों गांवो के लोगों का भीषण गर्मी में झेलना पड़ा है। सोमवार की रात से ही विभाग के इंजीनियर ट्रांसफार्मर की मरम्मत में लगे रहे। मंगलवार दोपहर बाद तक इंजीनियरों को सफलता नहीं मिल सकी थी। हजारों उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति के इंतजार में रहे।

फूलपुर स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र के एक नम्बर ट्रांसफार्मर से अम्बारी, नार्थ ईस्ट सहित लगभग 35 गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसके लिए 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। पिछले कुछ दिन पहले से इस ट्रांसफार्मर को सुरक्षित रखने के लिए कूलर भी लगाया गया। इंजीनियर कूलर से ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने का प्रयास करते रहे। लेकिन सोमवार की रात में ट्रांसफार्मर भीषण गर्मी और अधिक लोड नहीं सह सका और खराब हो गया। रात से ही जेइ, एक्सइएन की निगरानी में मरम्मत का कार्य चल रहा है। जनपद मुख्यालय से टेक्निकल टीम भी पहुँची। सोमवार की रात रात 11बजे से आयी खराबी मंगलवार तक ठीक नहीं हो सकी। जेई मनीष कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में टेक्निकल कमी आयी है।

टेक्निकल टीम त्रुटि की जांच कर रही है ।अधिशासी अभियन्ता विद्युत फूलपुर अजय कुमार मौर्य से पूछने पर बताया गया रात्रि 11बजे के करीब दस एमवीए ट्रांसफार्मर में तकनीकी कमी आ गयी जिसके कारण नार्थ ईस्ट फीडर शहीत अन्य गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई सूचना पर अभियन्ता सहित मैं स्वयं मोके पर उपस्थित हूं। उच्चाधिकारियों को सूचना के बाद सुबह टेक्निकल टीम आ गयी है जो सुबह से ट्रांसफार्मर सही करने में लगी है। जल्द ही ट्रांसफार्मर की त्रुटि सही कर ली जाएगी ।और विद्युत आपूर्ति पुनः संचालित की जाएगी।

श्री राम प्रभु के पुरुषार्थ के बारे में कथावाचक ने प्रकाश डालते हुए श्रद्धालु का मन मोह लिया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ :: आजमगढ़ के टहर किशुनदेवपुर के गायत्री नगर में श्रीराम कथा सप्ताह और श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है। गया जगन्नाथ जी और चार धाम यात्रा सकुशल पूर्ण होने के उपलक्ष में चौरसिया परिवार के द्वारा आयोजित श्री राम कथा और श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह दिनांक 8 जून से लेकर 14 जून तक चलेगा। श्री रामकथा शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रतिदिन चलेगा।

कार्यक्रम की आयोजक शैलेश चौरसिया ने बताया कि यह कथा गायत्री नगर में आयोजित किया गया है। कथावाचक श्री राम कथा व्यास श्री स्वामी रामानंद गिरी महाराज (कैलाश मठ आश्रम वाराणसी) के मुखारविंद से प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक श्रीराम कथा चलेगा। यज्ञआचार्य पंडित चंद्रशेखर चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा से संपूर्ण प्राणियों को लाभ होता है और सांसारिक जीवन के प्रति उधार और प्रभुता देखने को मिलती है इसीलिए सभी मनुष्य को श्रीमद् भागवत कथा सुननी चाहिए। इस अवसर पर मोनू कांत चौबे (जनसेवा केंद्र वाजितपुर), मनीष सिंह, घनश्याम चौरसिया, दुर्गविजय सिंह गुड्डू सिंह(प्रधान ),समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी मौजूद थे।

आजमगढ़ : पवई ब्लाक के सामने से पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार,न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस ने भेजा जेल

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ । जिले के पवई थाना के पवई ब्लाक के सामने से पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया ।

9 जून को पीड़िता द्वारा पवई थाना पर पर तहरीर देकर शिकायत किया गया कि 7 जून को पीड़िता की नातिनि को अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया । पीड़िता की तहरीर के अनुसार अनुज कुमार पुत्र रामसिजोर ग्राम नन्देसर थाना पवई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

उपनिरीक्षक पवई अमित कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र रामसिजोर ग्राम नन्देसर थाना पवई को पवई ब्लाक के सामने से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया । पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि किशोरी को शादी का झांसा देकर भागने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

आजमगढ़: तहबरपुुर में मनरेगा मजदूरों ने काम की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

के एम उपाध्याय ।निजामाबाद (आजमगढ़)। मनरेगा मजदूर संघ ने काम की मांग को लेकर तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। तथा खण्ड विकास अधिकारी को अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।सोमवार को मनरेगा मजदूर संघ की जिलाध्यक्ष नविता के नेतृत्व में दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने ब्लाक परिसर में बैठक हुई । जिसमें मनरेगा मजदूरों के समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए मनरेगा मजदूर संघ की जिलाध्यक्ष नविता ने बताया कि जिला स्तर पर निगरानी समिति गठित कर मनरेगा मजदूर संघ को सदस्य बनाए जाने, नियमित काम मिलने, हफ्ते भर के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराये जाने, मनरेगा मजदूरों का जाब कार्ड उनके पास रखे जाने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ आंदोलनरत हैं। लेकिन हमारे मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि उनका हक और अधिकार दिलाकर दम लिया जायेगा। मनरेगा मजदूरों ने ब्लाक मुख्यालय के सामने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। और खण्ड विकास अधिकारी को मजदूरी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। और चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के अंदर उनको काम नहीं मिला तो वे बड़ा प्रर्दशन करेंगे।

प्रर्दशन करने वालो में उमाशंकर, अर्जुन, अरुण, चन्द्रभान, श्री राम, प्रदीप,जय वर्धन, हरीराम, जगदीश,बिन्दू मती, निर्मला, सीतल, बिन्दू, सारदा, सविता, सरिता, नीलम, कंचन , मनीला, रेखा, उर्मिला, सविता, संगीता, सुषमा ,सीमा, आरती, रम्भा, सुदामी, सुनीता, सहित दर्जनों मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।